विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 29 January 2022

आई ई ए कैंसर रिसर्च एवं एन सी डी कण्ट्रोल सोसाइटी की ओर से ग़रीबों को दिया गया कम्बल*


*आई ई ए कैंसर रिसर्च एवं एन सी डी कण्ट्रोल सोसाइटी की ओर से ग़रीबों को दिया गया कम्बल*
जौनपुर अजमेरी मोहल्ले में ठण्ड को देखते हुए आई ई ए कैंसर रिसर्च सोसाइटी के अध्यक्ष अजगर अब्बास ने दिसम्बर माह से लगातार कई ग़रीब लोगों को कम्बल वितरित किया।  ठण्ड को देखते हुए सोसाइटी ने हर की तरह इस साल भी कम्बल बाँटने का निर्णय लिया और संस्था के संस्थापक डॉ असग़र अब्बास ने बताया की जहा तक हो सकेगा हम ग़रीबो की सहायता निष्पक्ष भाव से करते रहेंगे ।

Monday 17 January 2022

जौनपुर के मड़ियाहूं में पति का आत्मघाती कदम:पत्नी के मायके से नहीं आने पर युवक ने की आत्महत्या, गांव में पेड़ के सहारे लटकता हुआ मिला शव मड़ियाहूं, जौनपुर37 मिनट पहले


जौनपुर के मड़ियाहूं में पति का आत्मघाती कदम:पत्नी के मायके से नहीं आने पर युवक ने की आत्महत्या, गांव में पेड़ के सहारे लटकता हुआ मिला शव
मड़ियाहूं, जौनपुर37 मिनट पहले


जौनपुर के मड़ियाहूं के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भटवार गांव में पेड़ पर साड़ी के सहारे एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डौढ़ी गाँव का रवींद्र वनवासी के पुत्र डबलू वनवासी का चार माह पूर्व पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके कारण पूजा मायके इसी थाना के जयसिंहपुर गांव चली गई। युवक रविवार को विदाई कराने ससुराल गया लेकिन पत्नी ने आने से मना कर दिया।

इससे आहत युवक ने घर पहुंच कर पत्नी की साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। युवक नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भटवार गांव स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करता था। वही पास के बगीचे में शीशम के पेड़ पर साड़ी के सहारे फंदा बनाकर जान दे दी।

थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पत्नी से विवाद होने पर और पत्नी के मायके चले जाने के कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


खबरें और भी हैं...

Thursday 13 January 2022

जौनपुर।भाजपा वरिष्ठ नेता शहेनशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट ने भी 366 जौनपुर सदर* विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी


*जौनपुर।भाजपा  वरिष्ठ नेता शहेनशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट ने भी 366 जौनपुर सदर* विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश किया है रिजवी साहब ने कहा कि शिया समुदाय का लगभग 20 हजार मतदाता हैं जो मोदी योगी में आस्था रखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही अल्पसंख्यक समुदाय का विकास हुआ है और शांति से जीवन व्यतीत किया है अल्पसंख्यक समुदाय इस बार खुलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी जौनपुर सदर क्षेत्र से विधायक के लिए प्रत्याशी बनाती हैं तो पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी यदि टिकट नहीं भी मिला तो भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटेंगे और इस बार भी सदर विधानसभा में भाजपा का कमल खिलेगा ।