विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 9 March 2015

शान्ति-खुशहाली व भाईचारा का पैगाम देता है होली मिलन


जौनपुर। लायन्स, लायनेस क्लब जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह सतरंगी होली का आयोजन मायालान मच्छरहट्टा में सम्पन्न हुआ। औरफ ूलो की वर्षाकर एक दूसरे को बधाई दीगई।
संस्थाध्यक्ष सै0 मो0 मुस्तफा व लायनेस अध्यक्ष मिदहत फात्मा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम-भाईचारे का त्योहार है। और इस तरह का आयोजन सौहार्द बढ़ाते हुए एक दूसरे को एक सूत्र में बांधते हुए सुख शान्ति व खुशहाली का पैगाम देता है।

लोटन बाबा कि लोटन यात्रा



 जलालपुर। श्री श्री 1008 श्री सन्त श्री गणेश गिरी जी खडेश्वरी जी महराज द्वारा लोटन यात्रा रविवार को जलालपुर चौमुहानी पर पहुॅची बताते है कि श्री गणेश गिरी जी महराज अमरपुरा आश्रम जिला उदयपुर राजस्थान से अपनी यात्रा 3 अगस्त 2003 रविवार से प्रारम्भ कर के बराहवे वर्ष मे काशी विश्वनाथ मन्दिर पर पहुॅचें गे लोटन बाबा को देखने के लिए जगह जगह भारी भीड जमा थी लोटन बाबा के शिष्य ने बताया कि बाबा जी श्री द्वारीका जी हरीद्वार उज्जैन श्री ओम कारेस्वर जी एंव काशी जी विस्वनाथ इन तिर्थ अस्थानो कि यात्रा बारह वर्षो मे पुरी करना है तथा उन्हो ने बताया कि बाबा जी ने सवा लाख कुवॉरी कन्याओ को भोजन खिलाने का प्रण कर रखा है जिसमे 90 हजार कन्याओ को भोजन प्रसादी दे दि गयी है तथा 35 हजाार कन्याओ को भोजन प्रसादी देना बा कि है उन्हो ने बताया कि भोजन बनाने वाली कन्याओ कि उम्र 15 से 20 वर्ष कि हो तो वे ही खाना बना सकती 15 वर्ष कि कम उम्र कि कन्याओ भोजन बनाना दोस लगता है और नरक भोगना पडता है कन्या माता जी का रुप होती है बाबा जी 12 वर्शो तक खउे रह कर तपस्या पुरी कि है अब 12 वर्श तक लोटन तपस्या के लिए संकल्पित है सात वर्श तक हाथ बधे हुए थे फिर हाथ खोले तो सवा लाख कन्याओ को भोजन कराने का प्रण किया है उनकी कठीन तपस्या देख कर हर कोई आष्चर्य चकित हो जा रहा है।

गंगा जमुनी संस्कृति है जनपद की मिशाल



जौनपुर। सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन उर्दू बाजार स्थित  घनश्याम दास बगीचा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जौनपुर के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पांडेय रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जौनपुर गंगा जमुनी तहजीब के लिये जाना जाता है। जौनपुर के लोग एकता की मिशाल है। जहां हिन्दू और मुस्लिम एक साथ मिलकर होली और ईद उत्सव मनाते है। उन्होंने एकजुट होकर सभी त्योहारों कशा मनाने की बात कहीं। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज होली मिलन के बहाने व्यापारी और व्यापार मंडल दिलों को मिलाने का प्रयास कर रहा है होली का पर्व एकसंदेश लेकर आता है। इस मौके पर अनवारूल हक, शिव कुमार साहू, अशोक साहू, विजय केडिया, अमर बहादुर सेठ, अमरनाथ मोदनवाल,मो. दानिश आदि लोग उपस्थित रहे।

11 मार्च को सदर तहसील के गांव मेंं होंगे उत्तराधिकार दर्ज



जौनपुर। अध्यक्ष राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार राजस्व ग्रामों की खतौनियों में निर्विवाद उत्तराधिकार दर्ज कराये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में 11 मार्च को तहसील सदर जौनपुर के ग्राम चकमुगलानी, धीराजपुर, कौली, उटरूखुर्द, टिकरी, पिपरी, देउपुर, लोहगाजर, सतलपुर, शब्बेपुर, चकमुरली, बाजार भुवा, शेखमोहामिद, वाजिदपुर, कोठवार, डारीडिहा, दुधौरा, समाधीपुर, खटौलिया, कबीरूद्दीनपुर, चक वाजिदपुर, बशीरपुर, गंगापट्टी खुर्द, कोडरी, मुख्तारपुर, समोगर, विरभानपुर में एवं तहसील मडिय़ाहूॅ के ग्राम रामनगर 2, राघोरामपट़टी माफी, खेमापुर ,बदौवा, खैरूद़दीनपुर, लाखापुर, सराय हरिहर, सरसरा खास, हसिया , ओझापुर में एवं तहसील मछलीशहर के ग्राम सरावा मडियाहूं, रामपुर मुंगरा, वाभनपुर मुंगरा, रखौली, करौरा गडवारा, करगैल, चौबेपुर, आमेपुर, स्मैइला, कौलीपुर, रामपुर ता0अलैया ,परसूपुर, रामडीह, जगदीशपुर , षाहपुर, बिलोई, धरमपुर, कोताव में एवं तहसील बदलापुर के ग्राम बरबसपुर, कस्तूरीपुर, बूढऩेपुर, जगदीशपुर, आराजी अनुसार, बहरीपुर कलां मल्लूपुर, नकहरा खानदेव, आहोपुर, बबुरा, डीहडड़ारी हरिदासपट्टी, शाहपुर, उदपुर घाटमपुर, मिरशादपुर, रूपचन्द्रपुर, बनगांवपट्टी, कम्मरपुर, गिरधरपुर, सुल्तानपुर, मसनपुर, चवरी अगरौरा, कलिजंरा, नरायनपुर, हिलाली, सेतापुर, मुहकुंचा, केवटली, कड़ेरेपुर, असुआपार, सीड़, पुरालाल, रामपुरघुसकुरी, बरहूपुर बहोरिकपुर, असरोपुर, मानापुर में एवं तहसील शाहगंज के ग्राम कबीरूद्दीनपुर भटपुरा अमावांकलां सुकरनाखुर्द बांधगांव खनुवाई अहियापुर नं0 1 सहावें टिकरीखुर्द लेदरही सलारपुर मेहरावां में तथा तहसील केराकत के ग्राम उमरी, जगदीशपुर, जगदीशपुर, गद्दीपुर, शहाबुद्दीनपुर, पित्तूपुर, इसमैला शीतलाप्रसाद, थान, लोहगाजार, मुरलीपुर, रसूलपुर, मुस्तफाबाद, हसनपुर, खालिसपुर खुर्द, टुसौरी, विशेनपुर, बम्बावन, हसनपुर भौरा, देवार, खेतरपाल, पिकौरा, उमरी, धनरखा, चकभूपाल, रुद्रपुर, चवरवर, तिवारीपुर में निर्धारित सार्वजनिक स्थान पर लेखपालों द्वारा खतौनियां पढ़ी जायेगी तथा मृतक खातेदारो के निर्विवाद उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी में दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।

धडल्ले से हो रहा है अवैध खनन



जलालपुर। थाना क्षेत्र के छितौना गॉव मे जल खाते के जमीन मे भू माफियो द्वारा अवैध  खनन कि जा रही है । जिसकी सूचना उच्च अधिकारीयो को भी है पर इस पे अंकुश लगाना अधिकारीयो के बस के बाहर दिखयी पड रहा है गॅाव वालो द्वारा कइ बार उच्च अधिकारीये को दूरभाष द्वारा सूचना दि गयी पर सभी अधिकारी कार्यवाही का अस्वासन देते है पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे भू माफिया जेसीबी लगाकर धडल्ले से खनन करवा रहे है खुदाई इतनी गहरी है कि अगर कोई बच्चा या जानवर गिर जाय तो उसकी मौत भी हो सकती है। हैरानी कि बात यह है कि पुलिस आती है पर भू माफियो से मिलकर चली जाती है बताते है कि यह खनन 20-25 दिन से चल रहा है इस बिच गॉव के लोग दूरभाश से इसकी सूचना उच्च अधिकारीयो को दि गयी कुछ देर बाद पुलिस पहुची और खनन करवाने वालो से कुछ बाते कि और चली गई खनन का काम आज तक जारी है इसके बाद गॉव वालो ने फिर खनन कि सूचना उच्च अधिकारी को दि तो अधिकारीय द्वारा कार्यवाही का अस्वासन ही मिल रहा है। गॉव वालो का कहना है कि अब सपा सरकार में अधिकारी भी लापरवाह हो गये है हम किसके पास जाये जहा हमे न्याय मिल सके।

जनपद में 21 हजार से अधिक वरासतें हुई दर्ज



जौनपुर। जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कुल 31610 मामले चिन्हित किये गये जिसके सापेक्ष 21128 मामलों में वरासत दर्ज की गयी। शेष मामलों में वरासत दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियान के साथ-साथ भूमि विवाद के 767 मामले चिन्हित किये गये है। उक्त अभियान 31.3.2015 तक चलाया जायेगा। यदि किसी व्यक्ति/खातेदार की वरासत न हुई हो तो सम्बन्धित व्यक्ति/खातेदार सम्बन्धित तहसील में खोले गये काउन्टर पर अविवादित वरासतों को दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है तथा निर्विवादित वरासतों को दर्ज करने हेतु तहसीलवार निर्धारित  हेल्पलाईन नम्बर सदर तहसील हेतु -05452-220025, मडिय़ाहूॅ-05451-233333, मो0नं0 9792849733, मछलीशहर- 05454 -272594, बदलापुर- मो0नं0 9839963935, शाहगंज-05453-222277 तथा केराकत तहसील हेतु मो0नं0 8400249250  पर भी वरासत सम्बन्धी सूचना अंकित करा सकता है।    
दबंगों के तांडव से आजिज ग्रामीणों ने
 थाने पर किया प्रदर्शन


बहू-बेटियों की आबरू, जान माल की रक्षा की लगाई गुहार


खुटहन। थाना क्षेत्र के परसादपुर गांव में सोमवार को दबंगों के तांडव से आजिज ग्रामीणों ने दर्जनों महिलाओं सहित स्थानीय थाने पर प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगायी। पुलिसस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अधा पांडेय तथा अंन्तू शर्मा व शोभावती देवी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर राधा पांडेय व उसके पुत्र तथा पोते आये दिन अंतू शर्मा व शोभा देवी को परेशान किया करते है। छेड़छाड़ व दुष्कर्म का मुकदमा भी चल रहा है। पुरानी रंजिश को लेकर खाली खेत में बकरी चरने को लेकर अधा पांडेय कापुत्र विकासस पांडेय तथा पौत्र पवन पांडेय देानेां मिलकर अन्तू शर्मा व शोभावती के परिवार की महिलाओंस व लड़कियों को गाली देकर जमकर उत्पात मचाया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर न्याय की गुहार लगायी। इस मौके पर अमरावती, धनपत्ती, रेनू, दुलारी, कमली, मुन्नादेवी, रीता, बेचन, नान्हू, गिरधारी आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदवक प्रतिनिधि के अनुसार रविवार की शाम अनुसूचित जनजाति के युवकों के साथ मारपीट और बीच बचाव करने वाले को मारकर घायल करने के मामले केे लेकर समुदाय के दर्जनों महिलाओं एवं ग्रामीणोंं ने स्थानीय थाने पर प्रदर्शन किया।
 गौरतलब हो कि स्थानयी बनुआ विजयीपुर गांव के दो युवको जो भट्ïठा मजदूर है अपने मोबाइल पर गाना सुनते हुए जा रहे थे। आरोप है कि उसी गांव के कुछ अन्य युवकों ने उनसे मोबाइल छीननेका प्रयास किया जिसे लेकर दोनों लोगों में कहासुनी हो गयी। आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवकों ने अपने साथियों के साथ हरेन्द्र बनवासी 22 व राजेश 16 को मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और बीच करने पहुंचे मेजर बनवासी को भी मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसका सर फट गया। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि मामला मित्रवत था मोबाइल लेकर गाना सुनने को लेकर उठा विवाद को झगड़े का रंग दिया जा रहा है।