विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 8 January 2015

चार्ली हैब्दो पर हुए हमले की दुनियाभर में निंदा

जौनपुर समाचार के ताजे अंक में नहीं लिखी गई सम्पादकीय  विरोध स्वरुप अस्थान को किआ कला | 




चार्ली हैब्दो पर हुए हमले की दुनियाभर में निंदा
  • हमलावरों की हुई पहचान, ओलांद ने की एकजुटता की अपील

पेरिस। संयुक्त राष्ट्र  संघ और अमेरिका समेत पूरं विश्व ने बुधवार को फ्रांस की साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका चार्ली हेब्दो पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का हनन करार दिया। इस हमले में पत्रिका के संपादक, तीन मशहूर कार्टूनिस्ट सहित 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए।
हमले से बचे लोगों ने बताया कि हमलावर चिल्ला रहे थे, अल्लाह महान है, हमने पैगंबर के अपमान का बदला ले लिया। हमलावर शायद चार्ली हेब्दो द्वारा पूर्व में पैगंबर के कार्टून छापने के संदर्भ में यह बोल रहे थे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा, मैं पेरिस में इस सुबह चार्ली हेब्दो पर हुए हमले से सदमे में और हैरान हूं। जबान ने कहा, इस तरह के हमलों के जरिये वे दुनिया को बांटना चाहते हैं। लेकिन हमें उनके जाल में नहीं आना चाहिए। यह वक्त एकजुटता दिखाने का है। पूरी दुनिया में हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा सहिष्णुता के पक्ष में खड़ा होना चाहिए, जबकि विभाजनकारी और घृणा फैलाने वाली शक्तियों के खिलाफ मजबूती से खड़े होना चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामाने इस हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों को सजा दिलाने के लिए फ्रांस को मदद देने की पेशकश की। कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मेनुएल सेंटोस ने कहा कि यह हमला सार्वभौमिक अधिकारों का हनन है। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ ने हमले की निंदा करते हुए कहा, यह लोकतांत्रिक समाजों के बुनियादी मूल्यों और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घातक आतंकवादी हमले पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इसे मानवता के खिलाफ हमला करार दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तयिप एरडोगन ने बुधवार को कहा, हम आज पेरिस में चार्ली हेब्दो पत्रिका पर हुए नृशंस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, हमें कभी अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और बोलने की स्वतंत्रता को इन आतंकवादियों के हाथों ध्वस्त नहीं होने देना चाहिए।

काउन्सिलिंग के नाम पर बदइन्तजामी


  • डायट परिसर में दूर दराज से आये अभ्यर्थी परेशान

जौनपुर। नगर डायट परिसर में बृहस्पतिवार को जूनियर कक्षाओं में  शिक्षक पद पर नियुक्ति के सिलसिले में शिक्षक पद पर नियुक्ति  के सिलसिले में ओबीसी के मैथ की काउंसिलिंग में दुव्र्यस्था के चलते  दूर दराज से आये अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। बदइन्तजामी का आलम यह था कि काउंसलिंग के लिये  प्रात: काल निर्धारित समय दस बजे से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी तथा समाचार लिखे जाने के समय 12 बजे तक अभ्यर्थी ठंडक तथा सर्द हवा में लाइन लगाकर   अपनी पारी की प्रतीक्षा में खड़े परेशान थे। अभ्यर्थी में सम्मिलित होने के लिये मुरादाबाद, अमरोहा, कानपुर, कानपुर  देहात, अलीगढ़, बरेली, ललितपुर तथा अन्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसिलिंग में सम्मिलित होने के उद्ïदेश्य से आये थे।  इनमें मुरादाबाद के कमल सिंह, चंदौली के देेवेन्द्र, अमरोहा के सोनू पाल, मेरठ के कौशल कुमार,  बलिया के जनमेजय कुशवाहा, बुलन्दशहर  के पुनीत,  सहारनपुर के विकास तथा वाराणसी  के महेश कुमार सहित तमाम छात्र छात्राओं को यह आम शिकायत  थी कि अन्य स्थानों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उनके शैक्षणिक अभिलेखों की छाया प्रति के जरिये काउंसिलिंग की सुविधा प्रदान की गयी है    मगर इस डायट परिसर में काउंसलिंग के नाम पर उनके मूल अभिलेखों को जमा कराया जा रहा है जो न्यायिक आदेश का उल्लंघन तथा अनुचित है।     दूसरी तरफ  विभिन्न  जनपदों से आये 628 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हेतु दो काउंटरों की व्यवस्था की गयी थी। बदइन्तजामी से क्षुब्ध  अभ्यर्थी कभी डायट के जिम्मेदार अधिकारियों तथा कभी प्रशासन को कोस रहे थे।

बीएसएनएल कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन


जौनपुर। बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियनए एनएफ टीई बीएसएनएलए एसएनईए व अन्य घटक दलों ने सरकार व प्रबंधन की गलत नीतियों का विरोध तीसरे दिन गुरूवार को भी जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया। कामरेड सोमारू की अध्यक्षता में बुधवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए विरोध.प्रदर्शन के दौरान नेटवर्क विस्तार को बीएसएनएल को वित्तीय सहायता प्रदान करनेए दूर संचार विभाग से बीएसएनएल की संपत्ति का हस्तांतरण किए जाने की मांग की गई। वक्ताओं ने रिक्त सीएमडी सहित बोर्ड के दो निदेशकों के पद शीघ्र भरे जानेए सहायक टावर कंपनी का निर्माण बंद किए जानेए ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान पर चल रहे लैंड लाइन कनेक्शन हेतु बीएसएनएल को पर्याप्त क्षतिपूर्ति दिए जानेए बीएसएनएल व एमटीएनएल के विलय के प्रस्ताव को रोके जाने की मांग की गई। बीएसएनएल द्वारा सरेंडर किए गए बीडब्लूए स्पेक्ट्रम का चार्ज छह हजार करोड़ रुपये भारत सरकार द्वारा बीएसएनएल को वापस किए जाने पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव कामरेड सुरेश चंद यादवए सुबाष चंद सिंह रामसजीवन रामलोचन यादव सूर्य नारायण यादव बांकेलाल यादव अजय श्रीवास्तव आदि रहे।

सेवा निवृत्त राज्य कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न


जौनपुर। सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन  की बैठक कोषागार कार्यालय के समक्ष हुई जिसमें पेंशनर्स की बीस सूत्रीय समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिलाध्यक्ष ओपी राय, संरक्षक आरपी पांडेय वरिष्ठï उपाध्यक्ष आरपी सिंह, जिलामंत्री राजबली यादव, जितेन्द्र  कुमार तिवारी   एवं एसके मिश्र ने प्रतिनिधिमंडल के रू प में वरिष्ठï कोषाधिकारी से पेंशनर्स की समस्याओं के संबंध में वार्ता किया। वरिष्ठï कोषाधिकारी ने समस्याओं के त्वरित समाधान करने एवं सभी पेंशनर्स से परिचय पत्र बनवाने का अनुरोध भी किया।
बैठक में वरिष्ठï क्षेत्राधिकारी केे पेंशनर्स के सम्बद्घ में प्रदेश स्तर पर प्रमुख सचिव रंजन अग्रवाल  की अध्यक्षता में संपन्न वार्ता बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दी गयी। बैठक में शोभनाथ श्रीवास्तव,   केसरी प्रसाद श्रीवास्तव, हीरालाल मौर्य,  विक्रमाजीत यादव, नागेन्द्र प्रताप सिंह,  फतेह बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह , केदारपाल आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ओपी राय ने तथा संचालन जिलामंत्री राजबली यादव ने किया। 

ट्रेन में लुटेरों ने दो महिलाओं से की लूटपाट


  • वाराणसी से दिल्ली जा रही थी ट्रेन


जौनपुर। वाराणसी से चलकर दिल्ली जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में दो लुटेरों ने एसी व रिजर्वेशन कोच में घुसकर महिलाओं का नगदी रूपया व जेवरात लूट लिया।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 04931 बुधार की रात्रि स्टेशन से दिल्ली के लिये रवाना हुई।   ट्रेन के डिब्बे में दो नवयुवक वाराणसी से ही सवार हुए। ट्रेन को जलालगंज रेलवे स्टेशन पर रोककर एक दूसरी ट्रेन को पास दिया गया और कुछ देर बाद ट्रेन जैसे ही चली उसी समय कोच नंबर एस सिक्स में यात्रा कर रही खजुरी जनपद वाराणसी निवासिनी निलिमा सिंह पत्नी राता प्रताप सिंह के हाथ से एक लुटेरा बैग छीनकर चलती ट्रेन से उतर गया। बताया जाता है कि उस समय ट्रेन   की रफ्तार धीमी रही। बैग में मोबाइल फोन पेन कार्ड चौदह हजार रूपये नगद सोने की अंगूठी रही। ठीक उसी समय                गाजियाबाद की रहने वाली प्रीतम शरीफ पत्नी उमर शरीफ का भी बैग छीनकर एक लुटेरा फरार हो गया। बैग में तीन हजार नगद सोने की बालियां व अन्य जेवरात रहे। प्रीतमा शरीफ इी ट्रेन के एसी कोच के बी वन में यात्रा कर रही थी। निलीमा सिंह की घटना का मामला थाना जीआरपी भंडारी में दर्ज किया गया और प्रीतमा शरीफ का मुकदमा जीआरपी सुल्तानपुर में दर्ज किया गया है। घटना का मामला दर्ज होते ही जीआरपी जौनपुर वाराणसी सुल्तानपुर की पुलिस हरकत में आकर लुटेरों की तलाश में जुट गयी। इस संबंध में सीओ रेलवे  वाराणसी चिरंजीव से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में जीआरपी  का कोई सुरक्षा कर्मी नहीं लगाया जाता है। अब सवाल इस बात का उठता है कि लंबी दूरी की यह गाड़ी जिसमें व्यापारी व महिला आदि मुसाफिर यात्रा करते है वह गाड़ी बिना सुरक्षा कर्मी के चलायी जाती है।

सड़क की दुश्मन बन रही ओवरलोड गाडिय़ां

  • पुलिस वालों के नोट थामते ही मिलता है गाडिय़ों को प्राइवेट परमिट

जौनपुर। सरकार द्वारा विकास के लिए खर्च किये जाने वाले हजारों करोड़ों रूपये के रिश्वत के दस रूपये से कैसे कम हो जाते है। इसकी बानगी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रही है। यहां हर वर्ष सड़कों के सुन्दरीकरण व मरम्मत के नाम पर करोड़ों रूपया लगातार सड़कों को गड्ढïामुक्त बनाने का प्रयास किया जाता है लेकिन इन सड़कों पर मानक से कई गुना अधिक माल लोडकर चलने वाली गाडिय़ां महज कुछ महीनों में ही सड़कों को उखाड़ फेंकती है। इन ओवरलोड गाडिय़ों द्वारा करोड़ों की सड़क पर चलने तथा उसे उखाडऩे का अघोषित परमिट जिलो के चौराहों तथा सीमाओ पर खड़ी पुलिस महज दस रूपये में ही  दे देती है। आमजन मानस के आवश्यकता की वस्तुओं को पूरे देश में पहुंचाने के लिए सड़क मार्ग ही सबसे प्रमुख माध्यम है। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना हो चाहे उप्र हो के जिलों में माल सप्लाई करना हो किसी  जिले के दूरस्थ स्थानों तक रोजमर्रा की वस्तुओं को पहुंचाना हो हर परिस्थिति में  कंपनियों को सड़क मार्ग का ही सहारा अपने माल को पहुंचाने के लिये करना प ड़ता है। सड़क मार्ग द्वारा माल पहुंचाने में रेलन की अपेक्षा खर्च तो अधिक आता है परंतु कई स्थानों तक पहुंचने की संभावना नहीं हो पाती है। ऐसे में ट्रक से लेकर पिकअप व अन्य छोटे वाहनों को माल वाहक के रूप में प्रयोग किया जाता है लेकिन डीजल के महंगा होने के कारण इन माल वाहनों से माल पहुंचाना एक ओर  महंगा पड़ता है वहीं सड़कों की खराब स्थिति के चलते वाहनों की दुर्दशा हो जाती है।  सड़कों पर बड़े बड़े गड्ïढों को देखकर एहसास ही नहीं होता कि सड़क में गड्ïढा है कि गड्ïढ़े में सड़क है।  इस परिस्थिति में छोटे के साथ ही बड़े ट्रक भी  अक्सर खराब होते रहते है। जिसके चलते एक ट्रांसपोर्टर मानक से अधिक माल लोड करने से गुरेज नहीं करते है।
  एक आंकड़े के मुताबिक जहां 6 चक्का  ट्रक में 8 से 10 टन तथा 10 चक्का ट्रक में 12 से 15 टन   माल लोड किया जाना चाहिये वहीं चक्कर बचाने    तथा मुनाफा अधिक कमाने के फेर में ट्रक वाले 6 चक्का पर 40 टन तथा 10 चक्का ट्रक पर 60 टन तक माल लोड करने से भी गुरेज नहीं करते है। वहीं दूसरी तरफ सड़कों के निर्माण के समय ही उसकी क्षमता निर्धारित कर दी जाती है। गांव की सड़कों से लेकर सड़क  की हाइवे की सड़कों का निर्माण उस पर  चलने वाले वाहनों  के अनुसार ही किया जाता है।  इसके साथ ही सड़कों पर कितने भार का  वाहन गुजरेगा इस बात का निर्देश पहले से ही  हो जाता है।   ऐसे में मानकों के अधिक भार वाले वाहनों के सड़क से गुजरने से जहां सड़क नीचे को धंस जाती है तो वहीं टायरों के मार से सड़क से टायर व गिट्ïटी भी उखडऩे लगती है जिसके चलते सड़कों में टूटफूट धीरे धीरे बड़े गड्ïढों में बदल जाती है। ट्रको में ओवरलोडिंग सड़कों को उखाडऩे के साथ ही दुर्घटना के लिये  खतरनाक है जिसे रोकने के लिये प्रदेश के जिलों तथा जिलों के विभिन्न थानों पर पुलिस की ड्ïयूटी लगती रहती है। साथ ही ओवरलोडिंग को रोकने के लिये आरटीओ विभाग की भी जिम्मेदारी   होती है। बाजवूद इसके ओवरलोडिंग गाडिय़ों को देखकर  गाड़ी जमा करने व चालान काटने के बजाय इन पुलिस वालों की बांछे खिल जाती है। और गुजरने वाली गाड़ी के पास  पहुंचकर रोकते तो है लेकिन अभ्यस्थ हो चुके ट्रक के ड्राइवर व खलासी दस रूपये का नोट थमाकर आगे बढ़ जाते है। जिसे पुलिस वालों द्वारा थामते ही ओवरलोडिंग के लिये प्राइवेट परमिट  मिल जाता है। 

छात्रवृत्ति आवेदन की शिकायत पर कार्यवाही का आदेश

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उपायुक्त श्रम रोजगार रामबाबू त्रिपाठी ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्र वर्ष 2014-15 प्रियम्बदा प्रियदर्शी पुत्री सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम पूराबघेला जौनपुर शिक्षण संस्थान आर0राज महाविद्यालय लाजीपार सिकरारा (अपात्र), कु0 चन्दा पाल पुत्री पारसनाथ पाल निवासी ग्राम व पो0 गढ़ाबााघराय तहसील सदर, जौनपुर शिक्षण संस्थान धर्मादेवी महाविद्यालय बेलापार हयातगंज बक्सा जौनपुर(पात्र) के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर सम्पूर्ण प्रकरण की जॉच करके 2 जनवरी 2015 को उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा उपलब्ध करायी गयी जिसमें महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रचार्य के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाना उचित बताया गया है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा वाराणसी को प्रश्नगत प्रकरण में उपयायुक्त श्रम रोजगार जौनपुर की आख्या मूलरूप में संलग्नकर इस आशय से प्रषित किया जा रहा है कि अपने स्तर से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।

 टैंकर-टै्रक्टर में भिड़न्त, खलासी गंभीर

सरपतहां। स्थानीय थानान्र्तगत जहीरूद्ïदीनपुर के पास एक टैंकर व ट्रैक्टर में सीधी भिड़न्त के बाद ट्रैक्टर पलट गया।  जिससे ट्रैक्टर का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार विनय 20 पुत्र महादेव निवासी बिलारमऊ टैंकर पर खलासी है। गुरूवार को वह टैंकर के साथ सुल्तानपुर जा रहा था जहीरूद्ïदीनपुर के पास सामने से आ रहे टैंकर से भिड़न्त हो गई और टैंकर पलट गया। दुर्घटना के बाद टैंकर फरार हो गया।  घायल खलासी को पुरूष चिकित्सालय शाहगंज पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। 

बाइक से गिरकर दो घायल

सरपतहां। स्थानीय थाना अन्र्तगत रूदौली बाजार में सेंट्रल बैंक के समीप बाइक सवार दो युवक गिरकर घायल हो गये। जानकारी के अनुसार ईसापुर निवासी दिनेश व राजेश रू धौली बाजार स्थित विद्युत केन्द्र पर बिल जमा करने गये थे। लौटते समय कुत्ता बचाने के चक्कर में बाईक से  गिरकर चोटिल हो गये।

अपहरण कर नाबालिग से दुष्कर्म

जौनपुर।  जलालपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शौच करने गयी बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी दलित वर्ग की एक नाबालिग पांच जनवरी को सांय शौच के लिये घर से निकली काफी देर बाद जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने इधर उधर काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजन स्थानीय थाने पर जाकर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्जकर लिया। बलात्कारी के चंगुल से छूटकर आयी लड़की ने अपने परिवार को पूरी बात बताया। परिजन उसे थाने ले गये। पुलिस ने लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

11 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शीतलहर को देखते हुए जिले के कक्षा एल0के0जी0 से कक्षा 5 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय 11 जनवरी 2015 तक बन्द करने का निर्देश दिया है। इस अवधि में विद्यालय खुले पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत दूसरा घायल हो गया। वीरभानपुर गांव निवासी राजेश कुमार 35 उर्फ खल्लू पुत्र मोती लाल अपनी बाइक से अपने एक साथी के साथ कहीं जा रहा था कि उक्त बाजार में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। 

जेसीआई का शपथ ग्रहण 10 को

जौनपुर। आगामी 10 जनवरी को जेसीआई का 51 पद ग्रहण समारोह संपन्न होगा। जेसी राकेश जायसवाल व उनकी टीम कार्यभार ग्रहण करेगी। नगर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव होंगे।

शरारती तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा

जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने संविधान रचयिता बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया।   सुबह होने पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ मौके पर जुट गयी। लोगों में मूर्ति तोड़े जाने से जहां दुख देखा गया वहीं उनके अंदर आक्रोश भी रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से जानकारी करते हुए मामला दर्ज कर लिया। इस संबंध में पुलिस द्वारा मूर्ति को पुन: स्थापित करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। 

11 जनवरी तक बंद रहेंगे विद्यालय


जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शीतलहर को देखते हुए जिले के कक्षा एल0के0जी0 से कक्षा 5 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय 11 जनवरी 2015 तक बन्द करने का निर्देश दिया है। इस अवधि में विद्यालय खुले पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत दूसरा घायल हो गया। वीरभानपुर गांव निवासी राजेश कुमार 35 उर्फ खल्लू पुत्र मोती लाल अपनी बाइक से अपने एक साथी के साथ कहीं जा रहा था कि उक्त बाजार में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। 

जेसीआई का शपथ ग्रहण 10 को

जौनपुर। आगामी 10 जनवरी को जेसीआई का 51 पद ग्रहण समारोह संपन्न होगा। जेसी राकेश जायसवाल व उनकी टीम कार्यभार ग्रहण करेगी। नगर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव होंगे।

शरारती तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा


जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने संविधान रचयिता बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया।   सुबह होने पर ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ मौके पर जुट गयी। लोगों में मूर्ति तोड़े जाने से जहां दुख देखा गया वहीं उनके अंदर आक्रोश भी रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लोगों से जानकारी करते हुए मामला दर्ज कर लिया। इस संबंध में पुलिस द्वारा मूर्ति को पुन: स्थापित करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।