विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 5 October 2018

जौनपुर : जयप्रकाश गुप्ता की पुस्तक 'दिंगत दीप' का कैबिनेट मंत्री ने किया विमोचन

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के मेढ़ा गांव निवासी अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता द्वारा रचित पुस्तक दिंगत दीप का विमोचन कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने प्रतापगढ़ जिले के शिवसत गांव में एक समारोह में किया। इस मौके पर श्री गुप्ता ने बताया कि वह पुस्तक कारगिल युद्ध में शहीद रामेन्द्र प्रताप सिंह की याद में तोरणद्वार विषय पर आधारित है।
 भारतीय वायु सेना में चयन होने पर वर्ष 1979 में प्रशिक्षण प्राप्त कर सेवारत हुए। सेवा काल में प्राइवेट बी-काम (दिल्ली विवि) एवं एम.ए. अर्थशास्त्र (मद्रास विवि) की डिग्री प्राप्त की। सन् 2006 में चयन बोर्ड इलाहाबाद द्वारा अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता के रूप में सेवा श्रम इण्टर कालेज  ढिंढुई प्रतापगढ़ के लिए चयनित हुए।

 गौरतलब हो कि ‘दिगंत दीप’ के रचनाकार जय प्रकाश गुप्ता का जन्म 01 अप्रैल सन् 1961 को ग्राम मेढ़ा जौनपुर (उ.प्र.) में हुआ। स्थानीय विद्यालय में प्राथामिक शिक्षा के बाद श्री कृष्ण इण्टर कालिज गजेन्द्रपुर से हाईस्कूल एवं राम चरन सिंह इण्टर कालिज रवनियां सुलतानपुर उ.प्र से इण्टर पास करने के बाद सन् 1978 में पिता कर्मचन्द्र गुप्ता एवं माता श्रीमती धनराजी देवी के निर्देश पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया।