विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 25 March 2020

किराना वाले दुकानदार मनमाना वसूल रहे दाम


*किराना वाले दुकानदार मनमाना वसूल रहे दाम*



जौनपुर : नगर के मोहल्ला रामदासपुर नेवादा,शीतला चौकियां व  नईसब्ज़ी मंडी के आस पास किराना दुकानदार, सब्ज़ी वाले मनमाने ढंग से रेट बढ़ा कर सामान बेच रहे हैं जिसके कारण गरीब परिवार के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, और तो और कुछ लोग खाने पीने के सामान को अपने गोदाम में रखकर आने वाले समय में महंगे दामों में बेचेंगे यह योजना बनाकर रखे हुए हैं क्या जिलाधिकारी जौनपुर इन कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएंगे, और जो भी किराना दुकानदार अपने गोदाम में अनाज दबाए हुए हैं उनका भी निरीक्षण किया जाए मेरी यही जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है ।

Monday 23 March 2020

निशुल्क मास्क विवरण किया


जौनपुर मुफ्तिमोहल्ला में मिर्जा हुमायूं अली रजा पूर्व सभासद प्रत्याशी कोतवाली 
मुफ्तिमोहल्ला कोरोना वायरस की बीमारी को देखते हुए जौनपुर शहर के कई इलाकों में फ्री मास्क विवरण किया और कोरोना वायरस से बचाव का उपाय भी बताया 

निशुल्क मास्क विवरण किया

जौनपुर मुफ्तिमोहल्ला में मिर्जा हुमायूं अली रजा पूर्व सभासद प्रत्याशी कोतवाली 
मुफ्तिमोहल्ला कोरोना वायरस की बीमारी को देखते हुए जौनपुर शहर के कई इलाकों में फ्री मास्क विवरण किया और कोरोना वायरस से बचाव का उपाय भी बताया 

Saturday 21 March 2020

पत्रकार मोहित ने किया जनता कर्फ्यू का समर्थन

मोहित जायसवाल अधिवक्ता (पत्रकार)के माध्यम से सभी वार्ड बंधुओ , ग्रामवासियों एवं सभी सम्मानित जानो से विनम्र निवेदन है,कि 22/03/2020 को जनता कर्फ्यू में आप सभी लोगो को सहयोग करने की अपील की जाती है कि आप सभी लोग समूह बना कर एक स्थान पर एकजुट ना हो,तथा घर से बाहर ना निकले अन्य प्रकार की समस्या होने पर 108,112 पर संपर्क करे ।

Friday 20 March 2020

कोरोना की वजह से बंद हुआ प्रसिद्ध मंदिर



आज दिनांक 21.3.2020 को देश में बढ़ रहे कोरोना महामारी को देखते हुए अनिश्चित काल के लिए बंद हुआ पूर्वांचल का प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थल शीतला चौकिया धाम मन्दिर के कपाट।आरती पूजा परम्परा गत तरीके से तीनों समय होगी। पंडा समाज के प्रबंधक अजय पंडा जी ने सभी दर्शनार्थियों से अनुरोध किया है कि जब तक यह महामारी देश में पूर्ण रूप से खत्म नहीं हो जाती तब तक दर्शन पूजन करने के लिए अभी न आए यात्री। मन्दिर पुजारी शिवकुमार पंडा व आनन्द त्रिपाठी व पंडा समाज द्वारा निर्णय लिया गया है। बिपिन कुमार श्रीमाली शीतला चौकियां धाम जौनपुर उत्तर प्रदेश

Wednesday 11 March 2020

*प्राइमरी विद्यालय रामदासपुर नेवादा में भव्य वार्षिक महोत्सव मनाया गया*

*छोटे-छोटे बच्चों ने इस महोत्सव में दिखाया अपना जलवा*
 
*होली मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित*




जौनपुर में ! प्राइमरी विद्यालय रामदासपुर नेवादा में आयोजित भव्य वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने मंच पर अपनी कला को  बिखेर कर दर्शकों को मोहित कर लिया ,
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि अनुराग सिंह (क्षेत्राधिकारी लेखपाल), उमानाथ यादव (पूर्व प्रधान) जितेंद्र जायसवाल (समाज सेवी) हरिशंकर श्रीवास्तव एवं राकेश कुमार जायसवाल (प्रधानाध्यापक) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, नेहा साहू द्वारा स्वागतम गीत गाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम में छोटे-छोटे राहिल, लाडो,सहनवाज,अर्पिता,नैन्सी, स्वरा,अर्चना,गुड़िया,सृष्टि,आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया, कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक  राकेश कुमार जायसवाल जी एवं मोहित जायसवाल (अधिवक्ता)द्वारा आयोजित किया गया,कार्यक्रम को अमित साहू , आशीष साहू,राहुल सेठ,विशाल सेठ, अमन भारती (पत्रकार),नवीन प्रजापति,अनुराग, आशिक,हिमांशु,अनुज, फरदीन,आकाश,विनोद,अजय, नितिन,मनीष,आनंद,आदि ग्रामवासियों के बीच भव्य वार्षिकोत्सव एवं होली मिलन समारोह को आयोजित किया गया ।

Thursday 5 March 2020

एपीओ पर कार्रवाई का डीएम को,एसओ पर कार्यवाही का एसपी को आदेश



एपीओ पर कार्रवाई  का  डीएम को,एसओ पर कार्यवाही का एसपी को आदेश

दुष्कर्म के मामले में घटना झूठी पाते हुए विवेचक ने वादिनी पर दर्ज कराया एनसीआर

विवेचना की अनुमति मांगने के प्रार्थना पत्र  को कोर्ट ने अविधिक बताते हुए दिया आदेश
जौनपुर-सुरेरी थाना क्षेत्र के दुष्कर्म के मुकदमे में विधिक अनियमितता को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने  सहायक अभियोजन अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी व एसपीओ  को तथा थानाध्यक्ष सुरेरी के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया।प्रकीर्ण वाद भी दर्ज किया गया। 

सुरेरी थाना क्षेत्र में विवाहिता ने अपने जेठ पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने विवेचना में घटना झूठी पाते हुए आरोपी को क्लीन चिट दिया एवं फाइनल रिपोर्ट लगा दिया तथा वादिनी के खिलाफ झूठा साक्ष्य देने के कारण एनसीआर दर्ज  कराया।एनसीआर की विवेचना के लिए कोर्ट की अनुमति आवश्यक होती है। यह सोचकर विवेचक ने कोर्ट में विवेचना की अनुमति का प्रार्थना पत्र दिया।एपीओ ने प्रार्थना पत्र का समर्थन करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष की तरफ से पुलिस प्रपत्रों का न्यायालय के समक्ष समर्थित करते हुए प्रस्तुत कर देने का दायित्व है जिस पर विचार करना न्यायालय का कार्य है कि वह पोषणीय है अथवा नहीं।न्यायालय ने धारा195 व 340 का हवाला देते हुए आदेश दिया कि न्यायालय के समक्ष कार्यवाही या साक्ष्य के दरम्यान पाया जाने वाला ऐसा अपराध जो 195(1) बी सीआरपीसी से भी संबंधित है,के संबंध में फौजदारी परिवाद की कार्यवाही का उपबंध प्रदान करती है।प्रार्थना पत्र में प्रथम दृष्टया ऐसा कोई उपबंध नहीं दिखाई पड़ता कि पुलिस द्वारा स्वत: संज्ञान ले,ऐसे प्रकरण में एनसीआर दर्ज कर न्यायालय से विवेचना की अनुमति  प्राप्त करे।कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि एपीओ का विधिक कर्तव्य है कि वह प्रभारी निरीक्षक को अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए विधिक राय प्रदान करते लेकिन उन्होंने अपने पदीय कर्तव्य का निर्वहन न करते हुए प्रार्थना पत्र को समर्थित करते हुए प्रस्तुत किया जो विधि सम्मत नहीं है और एपीओ ने पदीय कर्तव्य में लापरवाही किया है।