विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 10 November 2014

विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में रिकार्ड जीत पर सपाइयों ने जतायी खुशी

 जौनपुर। समाजवादी छात्रसभा के नेता अतुल सिंह के नेतृत्व में नगर के टीडीपीजी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर सोमवार को छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनायी। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में छात्रसभा ने 2 सीटें क्रमशः अध्यक्ष संदीप सिंह व पुस्तकालय मंत्री सूरज कुमार ने जीत दर्ज कराकर 14 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया। इसी क्रम में युवा नेता पवन यादव ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये गये अच्छे कार्यों का यह प्रतिफल है। इस अवसर पर ललित यादव, मनीष यादव, संतोष यादव, अमित यादव, अंकित यादव, सुजीत यादव, सूरज दूबे, अर्णव श्रीवास्तव, विनोद शर्मा, सूरज सरकार, एजाज अख्तर, मुस्तकीन खान, अभिनव गुप्ता, अजय यादव, कपिल उपाध्याय उपस्थित रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

जेसीआई के तीन दिवसीय मण्डल

अधिवेशन का हुआ समापन

 जौनपुर। जेसीआई के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय मण्डल अधिवेशन स्वर्णिम अनन्त का समापन हो गया जो मण्डल अध्यक्ष जेसी संतोष सिंह ने किया। कार्यक्रम में 3 दिनों तक चली प्रतियोगिता के लिये पुरस्कार वितरित किया गया तथा वर्षपर्यन्त मण्डल सदन के सदस्यों के प्रति आभार व सम्मान प्रतीक दिये गये। साथ ही वर्ष भर मण्डल 3 के सुचारू रूप से कार्यों में प्रतिभाग करने हेतु विभिन्न अध्यायों के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रभावशाली वक्तव्य कला में जेसी मंजूषा जायसवाल रांची प्रथम व ऋचा गुप्ता जौनपुर द्वितीय रहीं तथा जेसीरेट में संगीता सेठ जौनपुर प्रथम व प्रीति गुप्ता जौनपुर द्वितीय रहीं। फोटो डिस्प्ले में रांची प्रथम व जौनपुर द्वितीय रहा व बैनर कम्पटीशन में शाहजहांपुर प्रथम व रांची द्वितीय रहा। अध्याय अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह ‘रानू‘ ने विशेष सहयोग हेतु राममोहन अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रूपेश जायसवाल, संजीव पोद्दार, एके पप्पू, संजीव अग्रवाल व अरूण अग्रवाल को सम्मानित किया। साथ ही चुनाव अधिकारी रश्मि जैन को विशेष सम्मान देते हुये कहा कि जेसीआई जौनपुर के स्वर्णिम वर्ष को अतिस्वर्णिम बनाने में मण्डल अधिवेशन का विशेष स्थान है। अन्त में चुनाव अधिकारी ने मण्डल उपाध्यक्ष के लिये नितिक कौशिक पिलीभीत, दीपक जायसवाल शाहगंज, राखी जैन रांची उड़ान व जेड पी के लिये राधेरमण जायसवाल को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, मोती लाल यादव, डा. संजय पाण्डेय, रत्नेश सिंह, नीरज उपाध्याय, विनय बरौतिया, मनोज मिश्रा, विनोद अग्रहरि, मनोज मिश्रा, निखिलेश सिंह, प्रदीप सेठ, अविनाश गोयल, नीरज श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, संतोष अग्रहरि, अतुल गुप्ता, अजय गुप्ता, डा. विकास रस्तोगी, ऋचा गुप्ता, संगीता सेठ, मेघना रस्तोगी, नीतु गुप्ता, अलका उपाध्याय, प्रीति गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

लायंस क्लब ने मनाया नेशनल एजूकेशन डे 


   जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा सोमवार को नेशनल एजूकेशन डे शिक्षा दिवस मनाया गया जहां आये अतिथियांे का स्वागत करते हुये संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा ने बताया कि देश में प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन 11 नवम्बर को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. पीसी विश्वकर्मा पूर्व डीन विधि संकाय पूविवि ने कहा कि औपचारिक रूप से जो ज्ञान प्राप्त किया जाता है, उसे शिक्षा कहते हैं तथा अनौपचारिक व्यवहारिक रूप से ज्ञान प्राप्त करना साक्षरता होता है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था में शिक्षकों की बहुत कमी है। अन्त में सेंट जेफर्स स्कूल के प्रबंधक डा. अमलदार नजर ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अंधेरा दूर करने के लिये जिस प्रकार मोमबत्ती का प्रकाश जलाया जाता है, उसी प्रकार बच्चों के जीवन में उजाला लाने के लिये शिक्षा जरूरी है। इस मौके पर पिछले वर्ष सर्वश्रेष्ठ स्थान पाये वाले नौशीन, इरफान, सुमेश यादव, अभिषेक मौर्य, जारा फात्मा, श्वेता यादव, सना मरियम, शिवांगी मौर्य, नीरज विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अशोक मौर्य ने किया। इस अवसर पर मनोज चतुर्वेदी, अरूण त्रिपाठी, डा. एमएम वर्मा, विक्रम गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, डा. सौरभ उपाध्याय, सोमेश्वर केसरवानी, रवि श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



 
जौनपुर समाचार  
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

जनपदवासियों से की अपील, पुलिस अधीक्षक

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार ने जनपद के सभी नागरिकों से कहा कि इस माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। जनपदवासियों से अपील है कि अपने मोटरसाइकिल, कार, जीप (दो/चार पहिया) चलाते समय अपने साथ वाहनों का रजिस्ट्रेशन पेपर/इंश्योरेंस पेपर, ड्राइविंग लाइसंेस, प्रदूषण पेपर के अभिलेखों को लेकर चलें। दो पहिया वाहनों के चालक हेलमेट पहनकर व 4 पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट बांधकर चलंे। वाहनों पर आगे व पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर स्पष्ट व साफ अक्षरों में लिखा होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल पर 3 सवारी बैठकर न चलें। बगैर हेलमेट बिना सीट बेल्ट एवं शराब के नशे में वाहन न चलायंे। वाहन चलाते समय बिना कागजात के सड़क पर चलने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्री कुमार ने लोगांे से कहा कि आप यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो आपका जीवन सुरक्षित रहेगा। आशा करता हूं कि आप सभी लोगों के सहयोग से यातायात माह सफल होगा। उपरोक्त नियम के सम्बन्ध में आगामी 15 नवम्बर से नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व सघन अभियान चलाकर कार्यवाही होगी।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

एएसपी को भारी पड़ा धौंस देना


जौनपुर। सीओ मड़ियाहूं कार्यालय में एससी एसटी एक्ट में एक आरोपी की सिफारिश करने के नाम पर धौंस जमाना एएसपी बिजनौर को महंगा पड़ गया। पेशकार को अपशब्दों से नवाजा तो उनकी जमकर फजीहत हुई और उन्हें पेशकार से माफी तक मांगनी पड़ी।
सीओ कार्यालय के सामने रविवार को नीली बत्ती लगी बोलेरो गाड़ी से सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति उतरा। उसके साथ एके-47 लिए आरक्षी तथा रिवाल्वर धारी ड्राइवर भी था। उसने खुद को एएसपी बिजनौर बताया। इसके बाद सुरेरी थाने के एक मामले में एक आरोपित का नाम निकालने का दबाव बनाना शुरू किया। पेशकार योगेंद्र सिंह ने उच्चाधिकारी से बात करने को कहा। इतना सुनते ही साहब भड़क गए और अपशब्दों की झड़ी लगा दी। शोर-शराबा सुन तहसील परिसर में भीड़ जुट गई।
सीओ कार्यालय के कर्मियों सहित आस-पास के लोग विरोध में बोलने लगे। खुद को घिरता देख अधिकारी महोदय चलता बने। एएसपी ओपी पांडेय ने कहा कि मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

झारखंड में 400 किलो विस्फोटक,

1700 डेटोनेटर बरामद

रांची। झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में आज सुरक्षा बलों ने 400 किलोग्राम विस्फोटक और 1700 डेटोनेटर बरामद किए । राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह अभियान सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो बल ने झारखंड के 'जगुआरÓ पुलिस ईकाई के साथ मिलकर आज तड़के लातेहार जिले के बोकाखार-रानीडाह इलाके में किया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बरामद की गई सामग्री में 1745 डेटोनेटर, 50.50 किलोग्राम के तीन गैस सिलिंडर आधारित विस्फोटक उपकरण, पांच किलोग्राम का एक बम, 400 किलोग्राम यूरिया मिश्रित पेट्रोल, 10 किलोग्राम गन पाउडर, करीब एक किलोग्राम नाइट्रोजन सल्फाइड, काटने वाली दो मशीन, दो ड्रील मशीन, 400 सिरिंज, टूल बाक्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण और आईईडी तैयार करने में उपयोग के लिए 200 प्रेशर कूकर शामिल हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ' ऐसा संदेह है कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल नक्सली राज्य में आसन्न चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों और चुनाव दल को निशाना बनाने के लिए कर सकते थे।Ó अधिकारी ने कहा कि संयुक्त बलों ने नक्सलियों के ठिकाने के पास तलाशी अभियान शुरू किया। झारखंड में 25 नवंबर से पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 23 दिसंबर को होगी।

जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

चंदे में पारदर्शिता नहीं आ रही रास


नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा चुनावी चंदे में पारदर्शिता के मद्देनजर राजनीतिक दलों के लिए जो दिशानिर्देश जारी किए थे, उसके विरोध में राजनीतिक दल लामबंद होते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस, राजद, जदयू व वामदल जैसे ज्यादातर राजनीतिक दलों ने कानूनी तौर पर राजनीतिक अधिकारों में हस्तक्षेप और अस्पष्ट करार देते हुए इन दिशानिर्देशों को वापस लेने की मांग उठाई है। देश में राजनीतिक दलों को चुनावी चंदा देने के मामले में मुख्य सूचना आयोग ने भी पिछले सालों में राष्ट्रीय दलों को चंदे की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए उसे सार्वजनिक करने के आदेश दिये थे। इसके बाद से ही चुनावी चंदे को लेकर चुनाव आयोग भी दिशानिर्देश तैयार करने में जुट गया था। इसी कवायद में केंद्रीय चुनाव आयोग ने पिछले महीने ही 1 अक्टूबर को सभी राजनीतिक दलों को 'पार्टी फंड एवं चुनाव खर्च में पारदर्शिता और उत्तरदायित्वÓ नामक दिशानिर्देश लागू किए। इन दिशानिर्देशों में 20 हजार रुपए से ज्यादा का चंदा नकद रूप से लेने पर रोक लगाने की भी हिदायत थी, लेकिन इससे ज्यादा चैक के जरिए कोई राजनीतिक दल चंदा ले सकता है।

जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

शशांक को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार

  जौनपुर। सामाजिक संस्था जेसीआई के मंडल महाधिवेशन में पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष शशांक सिंह रानू को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह ने दिया। शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक होटल में किया गया था।
मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह और प्रीति सिंह के नेतृत्व में नगर के ओलंदगंज से गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई। बारात में हाथी और घोड़े भी शामिल थे। नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं ग्वालियर से आईं जेसीज की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रश्मि जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि इस साल राष्ट्रीय अधिवेशन ग्वालियर में होगा। इस मौके पर ऋचा गुप्ता को मंडल की सर्वश्रेष्ठ महिला विशाल गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ आउटर स्टैंडिंग जेसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, सलमान ग्रुप एवं भजन गायक पंकज सिन्हा और उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अरुण अग्रवाल, मीनाक्षी, किरन श्रीवास्तव, मनोज टंडन, राममोहन गुप्ता, सरिता मिंगलानी, डा. संजय पांडेय, उमेश श्रीवास्तव समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

व्यक्ति को इंसान बनाने के लिए शिक्षा जरूरी:

पीसी विश्वकर्मा

 


नेशनल एजूकेशन डे शिक्षा दिवस मनाया गया

जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा नेशनल एजूकेशन डे शिक्षा दिवस मनाया गया। स्थान सेंट जेफर्स स्कूल में शिक्षा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम संस्थाध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि देश में प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन 11 नवंबर को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अबुल कलाम आजाद का जन्म 11 नवंबर 1888 को हुआ था।
 पूर्व अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने बताया कि राष्टï्रपिता महात्मा गांधी जी मौलाना आजाद को इल्म का बादशाह कहा करते थे। कार्यक्रम के मुख्य  अतिथि डा. पीसी विश्वकर्मा विधि संकाय  पूर्वांचल विश्व विद्यालय रहे। डा. पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि औपचारिक रूप से जो ज्ञान प्राप्त किया जाता है उसे शिक्षा कहते है तथा अनौपचारिक व्यवहारिक रूप से ज्ञान प्राप्त करना साक्षरता होता है। अंत में स्कूल प्रबंधक डा. अलमदार ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंधेरा दूर करने के लिये जिस प्रकार मोमबत्ती का प्रकाश जलाया जाता है उसी प्रकार बच्चों के जीवन में उजाला लाने के लिए शिक्षा जरूरी है।
इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठï स्थान पर रहने वाले नौशीन, इरफान, सुमेश यादव, अभिषेक मौर्य,  जारा फात्मा,   श्वेता यादव, शिवांगी मौर्या, नीरज विश्वकर्मा को पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अरूण त्रिपाठी,  डा. एमएम वर्मा,  विक्रम गुप्ता,  राधेरमण जायसवाल, डा. सौरभ उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।


जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

टांट के पर्दे पर रेशम का पैबंद लगाने की कोशिशें

चौराहों की तस्वीर बदलने के लिए खर्च किए जा रहे1.58 करोड़ रुपये



 जौनपुर। कहावत है कि रेशम के पर्दे में टांट का पेबंद जब भी हमे किसी की हैसियत को कम कर दिखाना
राजमार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही चौराहों के सुंदरीकरण का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर स्थित लाइन बाजार तिराहा से लेकर नईगंज तक हाइवे के चौड़ीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं नगर के प्रमुख चौराहों का कायाकल्प करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे कर आकर्षक मॉडल तैयार कराए जा रहे हैं। दूसरी ओर प्रशासन ने लाइन बाजार तिराहे के चौड़ीकरण/सुंदरीकरण कराने के लिए 50 मीटर दूरी तक सड़क बनाने का निर्णय लिया है जिसके लिए 14.37 लाख रुपये खर्च करने की भी योजना तैयार की है। इसके बाद डाक बंगले के सामने चौराहे का चौड़ीकरण/सुंदरीकरण के लिए 14.21 लाख रुपये, वाजिदपुर तिराहा के चौड़ीकरण/सुंदरीकरण 25.87 लाख रुपये, पालीटेक्निक चौराहा चौड़ीकरण/सुंदरीकरण के लिए 32.89 लाख रुपये खर्च करने की योजना तैयार की है।
इतनी महत्वाकांक्षी योजना के ऊपर मेरी उलट कर प्रयोग की गयी कहावत एकदम फिट बैठती है। नगर के जिन-जिन चौराहों के निर्माण सौन्दर्यीकरण के लिए यह महत्वाकंाक्षी योजनाएं लायी  गयी है उनसे जुड़ी सड़कों की दयनीय हालत की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वैसे तो नगर या यूं कहें कि जनपद की सड़के बेहतद खस्ताहाल हैं वाहन और वाहन चालक दोनों इन खस्ताहाल सड़कों पर चलने में हाफने लगते है। सड़क के किनारे रहने वाले निवासी और दुकानदार धूंल से पैदा होने वाली श्वास संबंधी बीमारियों की गिरफ्तार में आ जाते हैं लेकिन प्रशासन और संंबंधित विभाग सन्नाटा खीचें हुए है लेकिन जिन चौराहों की सौन्दर्यीकरण की योजना चल रही है उनसे जुड़ी सड़कें अत्यन्त दयनीय स्थिति में है। पालिटेक् िनक चौराहे से नईगंज और वाजिदपुर तिराहे दोनों तरफ सड़कों पर कहीं कहीं एक एक फिट तक के गहरे गड्ïढ़े है।
जिनमें वाहन प्राय: फंसकर   क्षतिग्रस्त हो जाती है। दुर्घटनाएं तो रोज का काम है। यह हफ्ते पन्द्रह दिन का मामला नहीं है। एक लम्बे समय से वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित इन चौराहों के नजदीक की सड़कें ऐसी ही बनी हुयी है। लिहाजा यह कहना अतिश्योक्ति नहीं है कि प्रशासन टांट के पर्दे पर रेशम का पैबंद लगाने की कोशिश कर रहा है।
होता है तब हम इस कहावत का प्रयोग करते हैं लेकिन आज मेरी इच्छा हो रही है कि इस कहावत को उलट कर प्रयोग करें यानि टांट के पर्दें में रेशम का पेबंद। जी हां नगर के प्रमुख चौराहे चमकने जा रहे हैं। सामाजिक संस्थाओं की अगुवाई में चौराहों को नया लुक दिए जाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके अलावा तस्वीर बदलने के लिए जिला प्रशासन ने 1.85 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है।



जौनपुर समाचार 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार