विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 1 February 2020

जौनपुर:शहर कोतवाली मे तैनात सिपाही सड़क दुर्घटना मे घायल



जौनपुर कोतवाली में तैनात सिपाही मैनुद्दीन पुत्र सफी मोहम्मद निवासी चंदौली नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित काशीराम आवास कॉलोनी के समीप किराए मकान में रहता है। शुक्रवार की रात ड्यूटी करके घर वापस जा रहा था कि कांशीराम आवास कॉलोनी के समीप रोडवेज बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। उपचार के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।:
 

सुइथाकला: घर से बाहर शौच को गई किशोरी से हुआ रेप,पुलिस दे रही दुसरा मौड़ जौनपुर




02/02/2020 Sunday
सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के परिजन द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना 27 जनवरी की बतायी जा रही है, जिसमें शाम को घर से शौच के लिए गई किशोरी के साथ गांव के हीं युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। घटना के पांच दिन बीत जाने पर पीड़िता के परिजनों द्वारा गांव के हीं जाबिर पुत्र मुस्ताक के ऊपर दुराचार का आरोप लगाते हुए थाने पर लिखित तहरीर दी गई। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।:
 

शाहगंज:सीएए को लेकर एक धर्म के अनुयायीयो पर फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल


शाहगंज:सीएए को लेकर एक धर्म के अनुयायीयो पर फेसबुक पर विवादित टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
जौनपुर आदिल रिज़वी
02/02/2020 Sunday
स्थानीय पुलिस ने एक पखवारे पूर्व सीएए व एनआसी को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले एक युवक को शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।

खुटहन थाना क्षेत्र के धेरवली लक्षण गांव निवासी रामचंद्र पुत्र मनराज ने फेसबुक पर एक धर्म समुदाय पर टिप्पणी किया था। जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी रही। शनिवार की सुबह उप निरीक्षक संतोष कुमार पाठक हमराही दुर्गेश कुमार के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक संतोष कुमार पाठक अपने हमराही के साथ आरोपित युवक को नगर के खुटहन पड़ाव से गिरफ्तार किया। जिस पर आवश्यक कार्यवाही करके चालान न्यायालय भेज दिया है।
 

भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहीः लाल बहादुर यादव


जौनपुर:भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रहीः लाल बहादुर यादव*
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शनिवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव अध्क्षयता में हुई जहां श्री यादव ने कहा जिस तरह भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का काम कर रही है, उससे यह जाहिर हो रहा है कि सरकार द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को भाजपा का एजेण्ट बनाकर काम करा रही है, वह निन्दनीय है लेकिन समाजवादी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में 2 लाख समाजवादी विचारधारा के लोगों का नाम सूची से काटा गया है जिनका नाम फिर से सूची में शामिल करने का काम किया गया है। निर्वाचन आयोग से अपेक्षा है कि हम लोगों द्वारा जो नाम का फार्म भरा गया है, उसे मतदाता सूची में अंकित कराने का काम करेंगे। यदि इसमें भी कुछ जातिय आधार पर कुछ होगा तो समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। इसी क्रम में विधायक शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि आज देश की दशा कहां जा रही है, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। जहां लोग रोजगार के लिये भटक रहे हैं, वहीं भाजपा सरकार जनता को हिन्दू-मुस्लिम में भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि गांव-गांव जाकर समाजवादी विचारधारा के लोगों से सम्पर्क करें और लोगों को जागरूक करें कि हमें नहीं चाहिये एनसीआर, क्योंकि हमें चाहिए रोजगार। आज भाजपा सरकार में पिछड़े व दलित वर्ग को निशाने पर रखा गया है। आये दिन शोषण हो रहा है लेकिन सरकार में बैठे लोग उन्हें न्याय नहीं देने देते हैं। इस अवसर परपूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, श्रीराम यादव, अफजाल अहमद, श्रद्धा यादव, लौटन राम निषाद, यशवंता यादव, राजनाथ यादव, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रूखसार अहमद, डा. लक्ष्मीकान्त यादव, राकेश मौर्य, कैलाश यादव, रामलाल पाल, पप्पू रघुवंशी, श्याम नरायन बिन्द, आरिफ हबीब, जयहिन्द यादव, रमापति यादव, रामजतन यादव, पूनम मौर्या, ऋषि यादव, संघर्ष यादव, धर्मेन्द्र सोनकर, मो. मुस्लिम हीरा, रिजवान हैदर, बाबा यादव, दीपक गोस्वामी सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।:
ریاز الحق

टिल टॉक बना युवक की जान का दुश्मन


जौनपुर
टिक टाक बना युवक का जान का दुश्मन
टिक टाक बनाने वाले युवक को पुलिस ने मारपीट कर मोबाइल लिया कब्जे में
युवक के परिजनों ने यूपी 112 के सिपाहियों पर लगाया बीस हजार रुपया मांगने का आरोप

युवक ने पैसा न होने के कारण लगाया घर में फांसी

परिजन ने पोस्टमार्टम करने से किया इनकार, डीएम एसपी को बुलाने की कर रहे हैं मांग भारी पुलिस बल मौके पर मनाने का कर रहे हैं प्रयास

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ला का मामला