विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 22 October 2015

पूरी हुई नौ दिन की साधना

घरीं, मंदिरों में पूजन-अनुष्ठान, पूर्णाहुति पांव पखार पूजी गईं कन्यां

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के समापन पर बुधवार को नगर के शक्तिपीठों में देवी के पूजन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। नौ दिनी नवरात्र उत्सव की पूर्णाहुति पर हवन के बाद कलश विस्थापित किया गया। घरों-मंदिरों में पांव पखारने के बाद कन्याओं को दही, जलेबी या हलुआ-पूड़ी का भोज कराया गया। नवरात्र का अंतिम दिन होने से जयकारों के बीच देर रात तक देवी के सिद्धिदात्री  स्वरूप के शृंगार दर्शन को शक्तिपीठों में

श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। घरों, मंदिरों में शतचंडी, दुर्गा सप्तशती पाठ भी पूरा हुआ। नौ दिनी नवरात्र उत्सव की पूर्णाहुति पर हवन के बाद कलश हटाया गया। घरों-मंदिरों में पांव पखारने के बाद कन्याओं को दही, जलेबी या हलुआ-पूड़ी का भोज कराया गया। मंदिर में देवी का बहुरंगी फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया। शक्तिपीठ चौकियां मंदिर में बच्चों का मुंडन, कर्णछेदन कराने को श्रद्धालु आए।


या हुसैन की सदाओं से गूंजता रहा शहर

जौनपुर। कर्बला के शहीद हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की याद में सातवीं मुहर्रम पर कई स्थानों पर मातमी जुलूस निकाला गया। इसमें अंजुमनों ने दर्द भरे नौहे पढऩे के साथ-साथ जंजीर और छुरियों से मातम कर नजराने अकीदत पेश किया। पूरा शहर या हुसैन की सदा से गूंजता रहा। 

आब ग़ांधी का भारत नहीं, मोदी का हिंदुस्तान है : रशीद

नई दिल्ली। ज मू कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने कहा है कि महात्मा गांधी के भारत में नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिन्दुस्तान में असहिष्णुता बढ़ रही है। यहां बता दें कि बीफ पार्टी देने की वजह से शेख अ दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद पर इस महीने 2 हमले हो चुके हैं. एक हमले में विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने उन्हें पीटा और दूसरे में दिल्ली में उनपर स्याही फेंकी गई . राशिद ने कहा, मुल्क में कुछ भी
हो सकता है, योंकि यह अब मोदी का हिन्दुस्तान है न कि सहिष्णु (महात्मा) गांधी का भारत राशिद से पूछा गया कि उन्होंने बीफ पार्टी देकर धार्मिक भावनाओं को यों चोट पहुंचाई? उन्होंने कहा, मैंने अपने क्षेत्र में कभी मांसाहारी खाना नहीं खाया, लेकिन इससे मुझे तकलीफ होती है कि साक्षी महाराज या हरियाणा के मुयमंत्री मुझे बताएं कि मैं या खाऊं और या न खाऊं। यहां ज मू एवं कश्मीर भवन में बातचीत के दौरान राशिद ने मुसलमानों के खिलाफ और बीफ के मसले पर विवादित बयान देने के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की। राशिद अन्य धर्मों के लोगों की भावनाओं का स मान करने की बात करते हैं, लेकिन उनके अपने कुछ सवाल हैं. उन्होंने कहा, गाय उनकी मां हो सकती है। 

छोड़ कार दल्ली हुई साइकिल पर सवार

गुरुवार बना कीर्तिमान  नहीं चली करें 

नई दिल्ली। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और जाम की समस्या से निजात पाने के वास्ते जन जागरुक अभियान के तहत आज दिल्ली में कार फ्री डे मनाया गया। मुयमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर अब बस करें के स्लोगन के साथ लाल किले से इंडिया गेट तक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केजरीवाल उप मुयमंत्री मनीष सिसौदिया के साथ खुद भी रैली में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कहीं आने जाने के लिए साइकिल की सवारी एक बेहतर विकल्प है। दिल्ली में रास्तों पर साइकिल के लिए एक अलग ट्रैक हो तो बेहतर हो सकता है लेकिन प्रदूषण के स्तर और यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों को देखते हुए फिलहाल दिल्ली की सड़कों पर साइकिल चलाना खतरनाक है। उन्होंने कहा कि लोगों में निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करने और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए ही कार फ्री डे अभियान की शुरुआत की गई है। केजरीवाल ने कहा कि नकी सरकार ने इसके लिए दिल्ली मेट्रो से अपने परिचालन को बढ़ाने का अनुरोध किया है। सिसौदिया ने कहा कि सार्वजनिक बस सेवा में सुधार आने से अब कार फ्री डे अभियान को सफल बनाने में बहुत मदद मिलेगी। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि लोगों में
जागरुकता लाने के लिए हर महीने की 22 तारीख को कार फ्री डे मनाया जाएगा। आज के कार फ्री डे अभियान में आम लोगों के साथ ही बड़ी संया में ऑटो चालकों ने भी हिस्सा लिया और लोगों को लाने ले जाने के लिए कई स्थानों पर अपनी मुत सेवाएं भी दी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे जिसके तहत लाल किले, चांदनी चौक और उच्चतम न्यायालय के पास रैली में हिस्सा लेने आने वालों के लिए निजी वाहनों की पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई थी। लाल किले से इंडिया गेट तक कार फ्री डे रूट पर निजी वाहनों पर रोक के कारण इस मार्ग पर 20 अतिरिक्त शटल बस सेवा चलाई गई।

भारत के खिलाफ शिकायत के बाद अमेरिका ने डांटा पाकिस्तान को

दिल्ली। ओबामा की तरफ से बुधवार को पाकिस्तान को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र से आतंकवाद को खत्म करने के लिए और अधिक कोशिशें करे। इसके साथ ही अमेरिका ने इस्लामाबाद की उस शिकायत को भी नकार दिया है, जिसमें कहा गया था कि भारत बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कुछ अन्य हिस्सों में दखलअंदाजी कर रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान को ये डांट लगाई गई है। 

सुनीता संग बेटी की मौत पर सास और पति गिफ्तार

उपजिलाधिकारी सदर तथा क्षेत्राधिकारी सदर ने किया मौका मुआयना

सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की दलित महिला २२ वर्षीया सुनिता पत्नी सुभाष गौतम एक वर्ष की बेटी के साथ जलने से हुई मौत के मामले में मायके वाले के तहरीर पर पुलिस ने सास केवला देवी और पति सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है।
जल कर हुई मौत के मामले में सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी आरके पांडेय रात्रि में उक्त गांव जाकर मौका मुआयना किया और दूसरे दिन उप जिला अधिकारी सदर आरके पटेल क्षेत्राधिकारी के साथ गांव में जाकर आवश्यक जानकारी लिये और थाने पर पहुंच गये। थाने पर पहुंचकर दिशा निर्देश दिया। ज्ञातब है कि श्री मती सुनिता देवी अपनी पुत्र के साथ मिट्टी का तेल छिडक़ लिया था और आग लगा लिया था जिससे वह सत्त प्रतिश जल गयी थी। उसकी चिख पुकार सुनकर अगल बगल के लोग घर की ओर दौड़ पड़े तो वहां की दृष्य देखकर लोगों की रूह काप गयी।
क्योंकि वह धधक कर जल रही थी। वहां पर मौजूद लोगो का प्रयास निरथक साबित हुआ क्योंकि तब तक उसकी मौत हो गयी थी। जिस समय वह आग लगाई थी उस समय घर पर कोई नही और वह अकेली थी। घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी भीलमपुर आरपी राय घटना स्थल पर पहुंच गऐ और शव को अपने कब्जे में लेकर मायके वाले को इस दर्दनाक घटना से अवगत कराया।

सूचना पाते ही थानाध्यक्ष के के चौबे अपनी उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त गांव मैयफोर्स के पहुंच गये। मायके वाले के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और क्षेत्राधिकारी एसडीएम के दौरे के बाद पुलिस त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित किया मृतका की मायका बरसठी थाना क्षेत्र में है। सुनीता आज इस दुनिया में नही है किन्तु इसने जो कठोर कदम उठाया है वह मानवीय दृष्टिï कोण से गंभीर जिसकी चर्चा जगह जगह हो रही है। 

दशहरा व मोहर्रम शान्ति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई बैठक

जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधनाबाजार तिराहे पर 10 बजे दिन   दशहरा व मुहर्रम सकुशल संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई।अध्यक्षता  करते हुए   रहमत उल्ला उफऱ् राधे लहरी ने जहां भाई चारे को बरकरार रखते हुए अल्पसंख्यकों को शांतिपूर्वक मुहारर्म मनाने की अपील की वहीँ  चक्रपाणि पाण्डेय ने दोनों वर्गों को शरारती तत्वों से सावधान रहने की हिदायत दी। मीरगंज के एस आई सच्चन् राम ने पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग देने का आस्वाशन दिया। इस अवसर पर  बच्चा सिंह संतोष सिंह  त्रिलोकी पाण्डेय कृपा शंकर पाण्डेय  विद्द्याधर शुक्ल  वीरेंद्र पाण्डेय  गफ्फार लियाकत इमरान कृष्ण कुमार शशिकांत राजबहादुर सिंह  सलीम आदि मौजूद रहे।

बुधवार के दिन दो महिला सहित दूधमुही बालिका की मौत

जौनपुर। नवरात्रि की महा अष्ठïमी जनपद के महिलाओं के लिए दुख:दायी जिला कारागार में तैनात आरक्षी मोहन सिंह अपने परिवार के साथ कारागार कालोनी में रहते है। और बुधवार को उनकी पुत्र बधु ३० वर्षीया मीना सिंह संदिग्ध परिस्थितियों  में झुलस गयी।
आनन फानन में जिला चिकित्सालय में ले जाया गया जहां पर बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। दूसरी ओर सिकरारा थाना क्षेत्र के दलित महिला ने अपनी दुध मुही बच्ची के साथ मिट्टी का तेल छिडक़र आग लगा लिया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर मायके वाले को घटना से अवगत कराया।  इस दुखद घटना की जानकारी मिलते मौके वाले थाना पर पहुंच गये और लिखित तहरीर पुलिस को दिया। इसी प्रकार से गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव निवासिनी नि:संतान ७० वर्षीया सूरसत्ती देवी पत्नी स्व० शिवशंकर शर्मा को शरारती ततौ ने लाठी और राड से पीट पीट कर अधमरा कर दिया और सुबह होने पर गांव की एक महिला सरपत काटने गयी तो वहां वृद्घा की हालत देखकर शोर मचाने लगी और शोर सुनकर गांव के लोग वहा पर एकत्रित हो गए। गांव वाले ने वहां पर देखा कि लाठी और राड बगल में रखा गया था।
इस दृष्य को देखकर ग्रामीण चुप्पी साध लिये किन्तु उन्ही मेसे एक नौजवान युवक ने थानाध्यक्ष के सीयूजी मोबाइल नं पर घटना से अवगत कराया। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव मैफोर्स घटना स्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना करने के बाद सरकारी एंबुलेंस १०८ को बुलाया इसके बाद उन्होंन ने उपचार के लिए घायल वृद्घा को चिकित्सालय भेजा जहां पर वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कई दृष्टि से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष का दावा है कि अविलम्ब इस हत्या का पर्दाफास कर लिया जायेगा। इस प्रकार देखा जाये तो महा अष्ठïमी के दिन वृद्घा और दूधमुही बालिका के साथ एक नव विवाहिता की मौत तथा चौथी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जली जो चिकित्सालय में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। 

दशहरा व मोहर्रम शान्ति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई बैठक

जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधनाबाजार तिराहे पर 10 बजे दिन दशहरा व मुहर्रम सकुशल संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई।अध्यक्षता करते हुए रहमत उल्ला उफऱ् राधे लहरी ने जहां भाई चारे को बरकरार रखते हुए अल्पसं यकों को शांतिपूर्वक मुहारर्म मनाने की अपील की वहीँ चक्रपाणि पाण्डेय ने दोनों वर्गों को शरारती तत्वों से सावधान रहने की हिदायत दी। मीरगंज के एस आई सच्चन् राम ने पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग देने का आस्वाशन दिया। इस अवसर पर बच्चा सिंह संतोष सिंह त्रिलोकी पाण्डेय कृपा शंकर पाण्डेय विद्द्याधर शुल
वीरेंद्र पाण्डेय ग फार लियाकत इमरान कृष्ण कुमार शशिकांत राजबहादुर सिंह सलीम आदि मौजूद रहे।