विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 21 January 2019

जौनपुर : सछास ने फूंका बीजेपी विधायिका का पुतला


 तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रतीकात्मक पुतला दहन कर बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। भाजपा विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मायावती जी के खिलाफ विवादित बयान की छात्रनेताओं ने निंदा व भर्त्सना की। उन्होंने कहा भाजपा एक दलितविरोधी विचारधारा वाली पार्टी है सपा-बसपा गठबंधन से भाजपा के शीर्ष नेतृत्‍व से लगायत विधायक, सांसद तक घबरा गये हैं और विचलित होकर अनाप सनाप विवादित बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा विधायक का बयान उनके मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। सपा-बसपा के गठबंधन की सुनामी से लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जायेगा। भाजपा का राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व अगर विधायक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नही करेगा तो समाजवादी छात्रसभा का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करेगा। फिर कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है। एक तरफ उनके नेता महिला सम्‍मान की बात करते हैं और दूसरी तरफ उनके दलितविरोधी, महिलाविरोधी विचारधारा के लोग महिला को अपशब्‍द कहते हैं। भाजपा के लोगों का झूठ और जुमलेबाजी का पोल खुल गया है। जनता इनके झूठ और फरेब को समझ गयी है, जनता अब उसका 2019 के लोकसभा चुनाव में जवाब देगी। यदि तत्काल प्रभाव से बीजेपी शीर्ष नेतृत्व साधना सिंह जी को बर्खास्त नही करेगी तो हम युवा बड़े जनांदोलन के लिए बाध्य होंगे।