विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 6 February 2015

खूनी संघर्ष:मिली जमीन के लिए चटकी लाठियां

    • दूसरे दिन भी बहा खून, दर्जनों घायल

खुटहन। स्थानीय थाना क्षेत्र का उसरौली गांव दूसरे दिन भी युद्घ का मैदान बना रहा है। एक लंबे समय के बाद जनपद के इस सीमावर्ती गांव के पक्ष में आई लगभग दो एकड़ जमीन का कब्जा अब विवाद का कारण बन गया। शुक्रवार को दूसरे दिन जब उसरौली निवासी ब्राह्मïण वर्ग के लोग गांव हक में आई दो एकड़ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो गांव के यादव वर्ग के ग्रामीणों ने विरोध जताया। विवाद बढ़ा तो फिर लाठियां चटकी औैर दोनों पक्ष से दर्जनों लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल सभानन्द यादव, गणेश सोनू, मोनू, प्रेमनारायण और विरेन्द्र को बेहतर उपचार के लिये पुरूष चिकित्सालय शाहगंज रेफर कर दिया। जबकि बद्री नारायण, ईशनारायण, अजय, विनय, जयप्रकाश, मेवाती देवी, शैलेष, पप्पू आदि का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटहन पर किया गया। मारपीट के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
गौरतलब हो कि उसरौली शहाबुद्दीनपुर का जनपदीय सीमांकन को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। दो जिलों के समक्ष अधिकारियों द्वारा सीमांकन कराए जाने के बाद गुरुवार को कब्जा जमाने पहुंचे दसगरपारा गांव के लोगों पर दूसरे पक्ष ने जमकर ईंट-पत्थर बरसाए गये। बाद में दोनों जिलों के आधा दर्जन से अधिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर बवाल टला था। एहतियातन मौके पर एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई है। जौनपुर के उसरौली शहाबुद्दीनपुर और सुल्तानपुर जनपद के दसगरपारा गांव की भूमि का बीते 11 दिसंबर को तहसीलदार शाहगंज और कादीपुर के तहसीलदार की मौजूदगी में सीमांकन किया गया था।
गुरुवार को उसरौली गांव के संगम पांडेय, लालमनि, सुबाष चंद्र, ङ्क्षचतामणि, मुन्ना सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने उक्त सीमांकन के आधार पर भूमि पर कब्जा करना शुरू किया। सीमा पर दीवार और छप्पर रख रहे थे कि सुल्तानपुर जिले के दसगरपारा गांव के ग्रामीण विरोध शुरू कर दिए।
थोड़ी देर में सैकड़ों की भीड़ जुट गई। एक पक्ष छप्पर हटाने पर अड़ा था, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया। बाद में पत्थरबाजी होने लगी। संयोग अच्छा था कि कोई घायल नहीं हुआ। स्थिति की गंभीरता को देख एएसपी सुल्तानपुर कमलेश दीक्षित, एसडीएम कादीपुर राम अभिलास यादव, सीओ राकेश कुमार ङ्क्षसह, कोतवाल एके ङ्क्षसह, थानाध्यक्ष मोतिगरपुर, करौंदी, अखंडनगर, बांदा, दोसपुर और जौनपुर की खुटहन, सरपतहां की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब जाकर मामला शांत हुआ था।

लूट हत्या का नही हुआ खुलासा

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार मे विगत दिनो हुई लूट हत्या का खुलासा न किये जाने के कारण ब्यापारियो मे भय तथा आक्रोश ब्याप्त है।
बताते है कि 19 जनवरी को त्रिलोचन बाजार मे बदमासो द्वारा मोती लाल ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 5 लाख मूल्य के आभुषण एंव नगदी सहीत योगेन्द्र गिरी पुत्र पारस नाथ गिरी की निर्मम हत्या तथा रामवली सेठ एंव इदरीश के उपर हुए जान लेवा हमले का खुलासा न होने के कारण व्यापारियो मे भय तथा आक्रोश व्याप्त है । जबकी व्यापारियो द्वारा लूट हत्या के विरोध मे 3 घंटे तक वाराणसी -जौनपुर राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर दिया गया था। पुलिस अधिक्षक ने एक सप्ताह के अन्दर लूट हत्या के खुलासा करने के अश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था। इसके पूर्व भी बदमाशो द्वारा दवा ब्यवसायी कैलाश नाथ रस्तोगी की हत्या तथा कन्हैया हार्डवेयर के मालिक लवकुश गुप्ता की हत्या तथा काशीनाथ एंव राजेश गुप्ता लूट एंव हत्या कान्ड की घटनाओ की तरह इस हत्या एंव लूट कान्ड का खूलासा होगा या पूर्व की घटनाओ की तरह फाइलो मे दब कर रह जायेगी। यह अपने आप मे यक्ष की तरह प्रश्न बना हुआ है।

एसपी ने दर्जनों उपनिरीक्षकों को बनाया चौकी प्रभारी

    • कानून व्यवस्था  चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिये कार्यक्षेत्र परिवर्तित

जौनपुर। जनपद के नवागत आरक्षी अधीक्षक विरेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने जनपद की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिये पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दर्जनों उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाने के साथ ही इतने ही चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र को परिवर्तित कर दिया।
आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक विनोद यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, उपनिरीक्षक संतोष दीक्षित को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पुरानी बाजार, उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मियांपुर, उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी शकरमण्डी, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता धर्मेन्द्र सिंह को पूर्वांचल विश्वविद्यालय, उपनिरीक्षक अरविन्द पाण्डेय को पुलिस लाइन से जलालपुर, रहीमुद्दीन को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जफराबाद, उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय को पुलिस लाइन से सिकरारा, उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बीबीगंज बनाया गया है।
 इसके अलावा उपनिरीक्षक अजय राय को पुलिस लाइन से सुरेरी, उपनिरीक्षक चक्रधारी ओझा को पुलिस लाइन से नेवढिय़ा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार को पुलिस लाइन से पंवारा, उपनिरीक्षक नकी हैदर रिजवी को पुलिस लाइन से खेतासराय, चौकी प्रभारी पुरानी बाजार गोपाल तिवारी को शहर कोतवाली से सम्बद्ध किया गया है।
 इसी तरह लाइन बाजार के उपनिरीक्षक बालमीत सिंह को रामपुर, उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से लाइन बाजार, उपनिरीक्षक विद्यासागर मिश्र को पुलस लाइन से मछलीशहर, चौकी प्रभारी जफराबाद लालमणि सरोज को जफराबाद थाना, प्रेमशंकर सिंह को पुलिस लाइन से केराकत, उपनिरीक्षक रामबाबू मिश्रा को पुलिस लाइन से जलालपुर और पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता को शहर कोतवाली पर तैनात किया गया है।

धीमी गति से चल रहे कार्य से बाजारवासी परेशान

जौनपुर। अतिक्रमण हटाने के बाद लाइन बाजार में पहले लोहे के ग्रिल लगाकर सीमा निर्धारण किया गया। फिर बाद में एक साथ पूरे बाजार में नाली निर्माण के लिए सड़क की पटरी पर खुदाई शुरू हो गई। महीनों से चल रहे धीमी गति से निर्माण कार्य के कारण व्यापारी और ग्राहक हलकान हो रहे है। यही कार्य यदि थोड़ा थोड़ा करके कराया गया तो व्यापारी और ग्राहक दोनों को सुविधा रहती।

टीडी कालेज में व्याख्यान माला संपन्न

जौनपुर। टीडी डिग्री कालेज के बलरामपुर हाल में शुक्रवार को एक व्याख्यान माला आयोजित किया गया। जिसका विषय था बदलते वैश्विक परिवेश में भारत के लिये आर्थिक संभावना। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता डा. विवेक कुमार निगम थे। जिन्होंने 1901-1947 के कार्यकाल को भारत का शोषण काल बताया। 

लैम्प लाइटिंग एंव कैपिंग सेरेमनी का आयोजन धूमधाम से संपन्न

      जौनपुर। शहर के विषेषरपुर पचहटियां में  शुक्रवार को अवध पैरामेडिकल कालेज, जौनपुर में लैम्प लाइटिंग एंव कैपिंग सेरेमनी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध पैरामेडिकल कालेज, जौनपुर की प्रबन्ध निदेशिका डा0 शकुन्तला यादव ने किया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), जौनपुर एवं विशेष अतिथि डा0 लिली श्रीवास्तव (सी0एम0एस0), महिला चिकित्सालय एंव डा0 रीता दूबे (पूर्व सी0एम0एस0 महिला चिकित्सालय) का स्वागत संस्था के संरक्षक डा0 राम अवध यादव (पूर्व सी0एम0ओ0) ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार ने सरस्वती बन्दना के साथ द्वीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डा0 शकुन्तला यादव ने सभी नवागन्तुक छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको नर्सिंग क्षेत्र की आर्दश फलोरेंश नाइटि एंगल के दुखियो के प्रति किये गये सर्मपण के बारे मे बताया ।
       कैपिंग सेरेमनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 प्रसन्न कुमार ने अवध पैरामेडिकल कालेज की छात्रा को कैप पहना कर किया । इसके बाद मुख्य अतिथि ने अवध पैरामेडिकल कालेज के वार्षिक परीक्षा मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में पास छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का संचालन सुमन पाण्डेय एवं सुधा गरे ने किया, और अवध पैरा मेडिकल कालेज के निदेशक अखिलेश सिंह एंव प्रिन्सपल मिस्टर मनु ने कार्यक्रम के समाप्ति पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर डा0 विवेक श्रीवास्तव, रामजन्म यादव, डा0 गौरव सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शिवकान्त शर्मा, महाबल यादव, विक्टर तथा कुंवरदास सेवा आश्रम एवं अवध पैरामेडिकल कालेज के समस्त स्टाफ उपस्थिति रह

सामाजिक विज्ञान संकाय में हुई विषेश व्याख्यानमाला

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विष्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय में षुक्रवार को व्यक्तित्व विकास एवं सम्प्रेशण कौषल तथा मनोवैज्ञानिक समस्याएं एवं इसके परामर्ष की भूमिका विशयक विषेश व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इस विषेश व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता नूर मंजिल मनोचिकित्सा केंद्र की डा. अंजली गुप्ता ने कहा कि बहुत सारे मनोविकारों की चिकित्सा में मनोचिकित्सक के साथ-साथ परामर्ष मनोविज्ञानी की महत्वपूर्ण भूमिका है। परामर्ष मनोविज्ञानी विकारों की पहचान एवं मूल्यांकन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है एवं विकारों के मनोवैज्ञानिक समाधान प्रदान करने में मदद करते है। आज बहुत सारे मनोविकारों को परामर्ष के माध्यम से ही ठीक किया जा रहा है। बड़े षहरों में छोटे-छोटे समस्याओं के लिए भी जागरूकता के कारण लोग परामर्ष के प्रति सजग हो रहे है।