विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 16 October 2015

GOOGLE सर्च: नरेंद्र मोदी हैं देश के पहले प्रधानमंत्री!


नई दिल्ली। दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने कुछ ऐसा किया है कि जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे।
आप को बस इतना करना है कि गूगल के होम पेज पर जाकर India's First Prime Minister सर्च कीजिए तो आपके सामने कुछ ऐसा आता है। गूगल सर्च इंजन पर देश के पहले प्रधानमंत्री की खोज करने पर सामने आती है देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर। सर्च करने पर जो परिणाम सामने आता है उसमें सिर्फ तस्वीर ही नरेंद्र मोदी की है जवकि साथ में दी गई जानकारी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की ही है। गूगल की तरफ से ऐसी पहली घटना नहीं हैं।

 इससे पहले गूगल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टॉप टेन क्रिमिनल्स ऑफ इंडिया की लिस्ट में भी शामिल कर चुका है।

मस्जिद में हुए दो आत्मघाती बम विस्फोट

  • 42 लोगों की मौत और कई घायल
  • धमाके के बाद पहुंची भीड़ के बीच फटा दूसरा बम

अबुजा। नाइजीरिया की ईस्टर्न सिटी मैदुगुरी के पास एक मस्जिद में हुए दो बड़े धमाके में 42 लोगों की मौत होने की खबर है। हादसा गुरुवार को हुआ। मारे गए सभी लोग शाम की नमाज के लिए इका हुए थे। चश्मदीदों के जानकारी के अनुसार एक आतंकी मस्जिद में घुस गया और भीड़ के बीच में खुद को उडा लिया।
इसमें मारे गए और घायल लोगों की मदद को आए लोगों के बीच दूसरे सुसाइड अटैकर ने ब्लास्ट कर दिया। धमाके के बाद मस्जिद ढह गई और कई लोग घायल हो गए। इस हमले में नाइजीरिया के आतंकी संगठन बोको हरम का हाथ हो सकता है। बोर्नो के पुलिस प्रमुख अडेरेमी ओपाडोकन ने बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा अशांत माइदुगुरि के मोलाइ क्षेत्र की मस्जिद में विस्फोट करने से कई अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि दो आत्मघाती हमलावरों ने मस्जिद के अंदर और बाहर विस्फोट किए, जिससे मस्जिद की इमारत ढह गई। इन विस्फोटों में दोनों आत्मघाती हमलावरों की भी मौत हो गई। घायलों को मैदुगुरि शिक्षण अस्पताल विश्वविद्यालय और माइदुगुरि महानगर के अन्य विशेषज्ञ अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं मिली

दुर्गंघ आने से कुएं की और पहुंचे थे बच्चे 

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव में शुक्रवार की सुबह संदिग्धपरिस्थितियों में कुए में युवक का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि सुबह कुछ बच्चे गांव के बाहर भट्ठे के समीप बगीचे में खेल रहे थे। पास में स्थित कुवें से दुर्गंध आ रही थी बच्चो ने कुए के अन्दर देखा तो कुवें में पड़ा शव देखकर शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागने लगे देखते ही देखते कुवें के पास ग्रामीणो की कतार लग गयी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दिया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अनिल सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को  कालने का प्रयास करने लगे प्ररन्तु कुवां सकरा होने के कारण कोई सफलता नही मिली। उन्होंने ने अग्नि सवन को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची अग्नि शमन की गाडिय़ा पास में स्थित पम्पिंगसेट द्वारा पानी कुवे में डाला गया तब जाकर किसी तरह से शव को बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालते ही छोटे लाल पटेल अपने बड़े भाई का शव देखकर दहाण मारकर रोने लगा शव
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था मृतक अपनी कमर में बनियान बांधा था काले रंग का पैंट पहने हुए था। मृतक बड़े लाल पटेल पुत्र रामअचल निवासी मेघपुर नौ अटूबर की शाम से ही गायब था परिजनो ने बगैर सूचना दिए रिश्ते दारो में खोजते रहे परन्तु उसका कही भी पता नही चल सका कुवे में शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हज़रात इमाम हुसैन अल्लाह की रह में शहीद हुए

माहे मोहरम आपने आगोश में समेटे है फजीलतो और रहमतो को 

जौनपुर। इस्लामी नये साल माहे मोहर्रम की आमद हो गयी। यह महीना अपनी आगोश में फजीलतो और रहमतो को समेटे है। माहे मोहर्रम इबादत का महीना है इस का एहतेराम हर मोमिन मुसलमान के लिये जरूरी है। इसी महीने में हजरत आदम जो पहले इंसान और पहले पैगबर थे इस रूये जमीन पर आये उनकी तौबा भी कुबूल हुई हजरत नूह की कश्ती को साहिल मिला हजरत इब्राहिम पर नमरूद की आग सर्द हुई हजरत मूसा को जाबिर जालिम फिरऔन बादशाह के जुल्मसितम पर फतह हासिल हुई।

हजरत यूनुस को शिकमें माही से रिहाई मिली ईसा मसीह को सूली से जिन्दा आसमान पर अल्लाह ने उठा लिया और हजरत इब्राहिम हजरत इस्माईल के जरिया खाना काबा की तामीर भी अमल में आई मुतसर यह कि बेशुमार रहमतों का नुजूल इंसान और इंसानियत पर रब ने फरमाया और यह सब रौशन कारनामे मोहर्रम की दसवी तारीख यौम्रे आशूरा के मौका पर अंजाम पजीर हुये मोहर्रम माह के आगाज होते ही इजरत इमाम हुसैन और आले रसूल की अजीम शहादत की याद से दिलो जेहन गमगीन हो जाता है हजरत इमाम हुसैन हजरत अली के फरजन्द हजरत फातेमा जहरा के नूरे नजर और नवासये रसूल थे।

बड़े पाक दान हक परस्त रास्तबाज नेक दिल नेक सीरत इंसान थे आप की पैदाइश 3 शाबान सन् 4 हिज्जी को हुई गालेबन सन साठ, या इकसठ हिज्जी में हजरत करबला में यजीदियों से लड़ते हुये शहीद हो गये थे। हजरत इमाम हुसैन से रसूले खुदा बड़ी मुह बत फरमाते थे।

नबी ने फरमाया हुसैन मुझसे और हम हुसैन से है जो हुसैन का है वह मेरा है जब हुसैन ने देखा इंसान खास तौर पर मुसलमान दीनों ईमाम के रास्ते से भटक रहे हैं।

तब आपने दीनों ईमाम इंसानियत की आबरू बचाने के वास्ते बीड़ा उठाया और दुनिया वालों को इंसानियतों ईमाम का सबक दिया जिसमें उस दौर का मु मेरा यजीज हुसैन का सत मुखालिफ और जानी दुश्मन बन गया तारीख इस बात की गवाह है कि इमाम साहब हक पर थे पर और यजीद गुमराह दुनियादार इंसान था। उसने इमाम साहब से अपनी बैयत कुबूल करने को कहा इमाम साहब ने गुमराह इंसान की बैयत से इंकार किया यजीदी जुल्मो सितम पर आमादा हो गये और जंग का ऐलान कर दिया।

इमाम साहब ने बहुत समझाया कि जंग मत करों लेकिन यजीदी ने माने और जंग हुई जिसमे एक एक करके इमाम साहब के साथी शहीद होते गये और आखिर में इमाम साहब भी लड़ते हुये शहीद हुये हुसैन का कातिल शिमरबिन जौशन है उसने सजेद की हालत में हुसैन को कत्ल किया हुसैन इन्सानियत इमाम के लिऐ कुर्बान हुये उन की कुरबानी अजीम कुरबानी है और इमाम व दीन और पूरी इंसानियत की आबरू है अल्लाह की रजा नबी की खुशी के लिये इंसानियत की सलामती के लिये इंसानों को जीन और मरना चाहिये यही है पैगामे हुसैन अल्लाह सब को नेक अल की तौफीक दे आमीन। कारीजिया जौनपुर इमाम शेर मस्जिद शाही पुल जौनपुर।

पुत्री ने लगाईनदी में छलांग पिता ने बचाया

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के केराबीर निवासी एक युवती ने नदी में कूदकर आत्म हत्या का प्रयास किया जिसे उसके पिता ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया। विवरण के अनुसार उत मोहल्ला निवासी एक व्यति की १८ वर्षीय पुत्री गुरूवार की रात लगभग एक बजे अपने घर वालो से झगड़ा करके पुल पर पहुंची। युवती के पीछे पीछे उसका पिता भी घर से निकल पड़ा। एक तरफ जैसे ही युवती ने नदी में छलांग लगाया ठीक उसके पीछे उसके पिता ने भी नदी में छलांग लगाकर पुत्री को बचा लिया। चर्चा के अनुसार उत युवती एक युवक से प्रेम करती थी और उसके साथ शादी करने के जिद पर अड़ी हुई थी। युवती की जिद का परिजन बहिष्कार कर रहे थे इसी लिए युवती ने नदी में कूदकर आत्म हत्या का प्रयास किया।

मरपीट में दुकान दर घायल

शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कस्बा नई सजी मंडी आजमगढ़ रोड पर स्थित लकड़ी के टाल के स्वामी को कुछ लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि टाल का मालिक बरमा पुत्र मुन्नू लाल निवासी कतौली रोज की भांति अपनी दूकान पर आकर बैठा और इसके बाद उसके पड़ोसी प्रदीप व गुड्डू यादव वहां पर पहुंच गए और दोनो में नोक झोक होने लगी। इसके बाद उत युवको ने मारपीट कर दूकान दार को घायल कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में जाकर शिकायत किया जिस पर पुलिस ने एन०सी०आर०दर्ज कर दोनो युवको गिर तार कर लिया। बाद में शांति भंग में दोनो का चालान किया गया।

हर तरफ गूंज उठी या हुसैन की सदाएं...

खुल गए इमाम बड़े, नियाज नज़र का सिलसिला शुरू, जुलूस भी निकले 

आदिल हुसैन रिजवी
जौनपुर। मोहर्रम के शुरू होते ही हर तरफ या हुसैन की सदाएं गूंज उठी हैं। इमामबाड़े खोल दिए गए हैं। घर से लेकर इमामबाड़ों तक नियाज नजर का सिलसिला शुरू हो गया है। कहीं जुलूस निकाले गए तो कही जलसों का आयोजन किया गया। पहला मोहर्रम नौचंदी जुमरात को पड़ा इस दिन कादीमी रिवाज के मुताबिक इमामवारगा शाह का पजा हैडिल के पास सुबह से औरतो व मर्दाे का हुजूम जियारत के लिए आ जा रहा था। औरतो ने उसी जगह मसूर की दाल की खिचड़ी व जरदा बनवाकर नजर फतेहा करवाया इसी कड़ी में मोहल्ला कल्लू खॉ के इमामबारगाह में एक मजलीस हुई जिसमे सोज रवानी मेहदी रजा एडवोकेट ने किया और अन्जुम जाफरी ने नौहा मातम किया पहले मोहर्रम का जुलूस इमामबारगाह एतेदार हुसैन से रवाना हुआ और अंजुम जुल्फे कारिया बड़ी मस्जिद गुलशने इस्लाम बाजार लूआ ने नौहा पालन किया जो इमामबाड़ा पर जाकर खत्म हुआ उत जुलूस जानकारी फजल अबास साहब ने किया तमाम प्रोग्राम में मरकजी मोहर्रम कमेठी के अध्यक्ष शहेन्शाह हुसैन रिजवी,सलमान अबाज,एजाज अली,अनवर हुसैन,रेयाज हैदर,आदि लोग उपस्थित थे। सफ

सड़क दुर्घटना में डाक कर्मी की मौत

शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में एक डाक कर्मी का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र रामखेलावन डाक विभाग में कार्यरत है वह विभागी कार्य निपटाने के बाद घर आया और बाद में सामान लेने के लिए बाजार में गया जहां पर अपनी साइकिल एक दूकान पर खड़ी करके जब रोड पार करने लगे तो सामने से आ रहे टै्र टर ने ध का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने की सूचना पर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए और उसे राजकीयपुरूष चिकित्सालय में उपचार के लिए ले गए जहां पर चिकित्सको ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में जाते समय उसकी मौत हो गयी। बाद में परिजनो ने उसे घर पर लाए जहां पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कजे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रै टर चालक मौके से फरार हो गया था।

आरती के समय पंडाल में युवक झुलसा

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कदमरसूल हुसैनाबाद में स्थित दुर्गा पंडाल में आरती के समय एक युवक बुरी तरह से झुलस गया । युवक के झुलस जाने के कारण आरती के समय पंडाल में अफरा तफरी मच गयी। विवरण के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव निवासी लालबहादुर २५ वर्ष गुरूवार की रात दस बजे उत पंडाल में देवी की आरती करा रहा था कि उसी समय वह असावधानी के कारण झुलस गया। झुलसी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सको के अनुसार वह ४५ प्रतिशत झुलसा हुआ है।

डिबरी से महिला झुलसी

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ईकडला गांव निवासी प्रकाश पांडेय की २२ वर्षीया पत्नी रीना देवी गुरूवार की रात अपने कमरे में सोई हुई थी कि उसके उपर रखी हुई डिबरी उसके उपर गिर गयी जिससे वह झुलसने लगी। झुलसते समय उसकी चीख पुकार सुनकर उसका पति जाग गया और उसने उसे बचाया। बचाते समय महिला के पति का हाथ व शरीर का कुछ भाग झुलस गया। परिजनो द्वारा दोनो पति पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनो का उपचार चल रहा है।

विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भंडारी चौकी के पास स्थित दो प्राथमिक विद्यालयों मेंं बीती रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बताया जाता है कि भंडारी पुलिस चौकी के सामने स्थित प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज का बीती रात अज्ञात चोरो के गिरोह ने विद्यालय के मु य द्वार पर लगा ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गए और अंदर रखा हुआ बर्तन भगौना, कड़ाही, कलछुल, पौना, उठा ले गये। विद्यालय के प्रबंधक शकुंतला मौर्य द्वारा भंडारी पुलिस को लिखित सूचना दिया लेकिन पुलिस ने हिलाहवाली के बाद एफआईआर दर्ज किया। 

आज अधिकांश की पहली पसंद है नृत्यः प्रमिला गुप्ता

जौनपुर। नृत्य एक कला है जो पुरातन काल की खोज है। किसी जमाने में केवल चहारदीवारी में कैद रहने वाली यह कला आज अधिकांश लोगों की पहली पसन्द है। उक्त बातें नगर के कले टेऊट तिराहे पर खुले 'डी ए क्टिवेट डांस लासेज' की दूसरी शाखा का उद्घाटन करते हुये शिक्षिका श्रीमती प्रमिला गुप्ता ने कही। उन्होंने फीता काटकर लासेज का उद्घाटन करते हुये विधि-विधान से पूजा किया जहां लासेज के संचालक रोहित कुमार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश कुमार, चांद, राज, राशू, पूजा साहू, दीपा यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अनुपमा गुप्ता ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालक रोहित कुमार ने किया।

त्यौहार की वजह से बढ़ा मिलावट का कारोबार

जरा परख लें ये घी ही है क्या ? 

जौनपुर। दीवाली के त्योहार पर स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। जिन मिठाइयों और पकवान को बड़े स्वाद से खाते हैं, उनके बनाने में इस्तेमाल हो रहे वनस्पति घी में बड़ा खेल हो रहा है। अच्छी क्वालिटी के ब्रांडेड पैकेट में घटिया वनस्पति मिलाया जा रहा है। कुछ तो चर्बी भी मिला रहे हैं। ये मिलावट स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। बरेली में वनस्पति घी की कोई फर्म या फै ट्री नहीं है लेकिन चोरी छिपे खेल हो रहा है। अच्छी क्वालिटी के वनस्पति घी में घटिया क्वालिटी का घी मिलाकर बेचा जारहा है। हालांकि रिफाइंड के आगे घी की खपत धीरे-धीरे कम होती जा रही है लेकिन त्योहार पर मिठाई की मांग ज्यादा होने के कारण सब खप रहा है। अब तो सीधे पाम आयल भी मिठाई बनाने और ब्रेकरी के काम में इस्तेमाल होने लगा है।

देसी घी में वनस्पति 
देसी घी में भी मिलावट कम नहीं हो रही है। मुनाफा के लिए देसी घी में अच्छी क्वालिटी का वनस्पति मिलाया जा रहा है। जिसमें सुगंध बरकरार रखने के लिए एसेंस भी मिला रहे हैं। यहां पर देसी घी की एक बड़ी और पांच छोटी कंपनियां एफएसडीए में पंजीकृत हैं। बरेली में एक अनुमान के मुताबिक 40 लाख लीटर देसी घी का कारोबार हो रहा है। इसमें से करीब 12 लाख लीटर देसी घी का कारोबार बिना कागजों के हो रहा है।

देसी घी ऐसे पहचानें 
ज्यादा पीलापन भी मिलावटी देसी घी के लक्षण हैं।

इनसे बनता है वनस्पति घी
अच्छी क्वालिटी का वनस्पति कोकोनट, सोयाबीन, मूंगफली मध्यम क्वालिटी- सन लॉवर, लोअर क्वालिटी- पॉम आयल, महुआ, आम की गुठली

ऐसे करें पहचान
घटिया क्वालिटी का वनस्पति घी कड़ा, ज्यादा चिकना और आग में देरी से पिघलने वाला।

कार्रवाई एवं सजा
अधोमानक (मिलावट) की पुष्टि होने पर प्रशासनिक मजिस्ट्रेट के यहां से 50 हजार तक का जुर्माना और तीन माह की सजा स्वास्थ्य के लिए खतरनाक की पुष्टि होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां से पांच लाख तक का जुर्माना। आठ साल की सजा और फर्म के लाइसेंस का निरस्तीकरण।

जिलाधिकारी ने किया दुर्गापूजा महासमिति के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन

जौनपुर। श्री दुर्गापूजा महासमिति जौनपुर के कोतवाली चौराहे पर स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन गुरुवार की रात जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी व् पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह ने संयु त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात शक्ति की देवी माँ दुर्गा का पूजन अर्चन किया । इस मौके पर समिति के संरक्षक इंद्र भान सिंह इंदु व् सूर्य प्रकाश जायसवाल पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह, मौलाना सफ़दर हुसैन हबीब आलम समेत कई लोगों ने संबोधित किया।अध्यक्षता शशांक सिंह रानू ने की ।समिति के महासचिव घनश्याम साहू ने डीएम व् एसपी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिलाधिकारी को अध्यक्ष व् एसपी को महासचिव ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।संचालन अनिल अस्थाना व् महेंद्र देवविक्रम ने संयुक्त रूप से किया। देवी गीत गायक अभिषेक मयंक को जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर समानित किया। इस मौके पर एएसपी सिटी रामजी यादव सिटी मजिस्ट्रेट उमाकांत त्रिपाठी एसपी सिटी अभिषेक सिंह अधिशासी संजय शु ला अरुण कुमार सिंह विनय कुमार सिंह समेत काफी संया में लोग उपस्थित रहे।

स्पीड ब्रेक न होने से प्रतिदिन संकट से जूझ रहे नैनिहाल

जौनपुर। शायद प्रशासन ने यह मंशा बना ली हैं कि दुर्घटना घटित होने के पश्चात् ही सुधार की दशा और दिशा तय करेंगे। इसका जीता जागता प्रमाण शहर के आजमगढ़ हाइवे पर स्थित पुराना व अत्यन्त प्रतिष्ठित विघालय ;सेन्ट
पैट्रिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूलद्ध हैंए जहाँ प्रतिदिन हजार की संया में नैनिहाल और छात्र.छात्रायें प्रतिदिन पठन.पाठन हेतु जाते हैंए परन्तु हाइवे होने के कारण लगातार गाडिय़ाँ और ट्रक पूरे वेग से सड़क से गुजरते हैंए जिसके कारण अ सर ऐसी परिस्थिति बन जाती हैं कि छात्र व अभिभावक सड़क के मध्य तक पहुँचने के बाद दोनो तरफ से गाडिय़ों से घिर जाता हैं और दुर्घटना का संशय हमेशा बना रहता हैं। उक्त स्थिति से निपटने हेतु स्कूल प्रशासन से भी कोई व्यवस्था नही की गयी हैं। भवन के निर्माण पर तो स्कूल प्रशासन का पूरा ध्यान हैंए परन्तु स्कूल के दोनो ओर गति नियन्त्रक ;स्पीड ब्रेकरद्ध बनवाने पर न तो स्कूल प्रशासन ध्यान दे रहा हैं और न ही जिला प्रशासन।

सफारी की ट कर से भाई की मौत, बहन घायल

मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धर्ममुपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब सफारी वाहन की चपेट में आने से बाईस सवार की मौत और उसकी सगी बहन बुरी तरह से घायल होकर तड़प रही थी। बताया जाता महाराजगंज थाना के कंधी गांव निवासी मनोज कुमार मिश्र बाईक पर अपनी बहन शिवानी को को बैठाकर मछलीशहर जा रहा था और जब वह बारईपार के पहले उत गांव के मंदिर के पास पहुंचा तो सामने से आ रही वाहन ने जोरदार टकर मारा जिससे बाईक सवार गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़प रही थी। इस हादसे को देखकर अगल-बगल के लोग एकत्रित हो गये। और मामले को गंभीरता को देखते हुए चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। मौजूद लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया और परिजानों को भी सूचित किया। सूचना पाते ही मृतक के गांव से सैकड़ों नर-नारी घटनास्थल पर पहुंच गये और परिवारीजन का रो-रोकर बुरी हाल हो गयी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कजे में लेकर पोसटमार्टम के लिये भेज दिया। और घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया। कंधी गांव में इस मौत मातम छाया है।