विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 30 November 2014

मुलायम यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त अध्यक्ष निजामुद्दीन का हुआ जोरदार स्वागत

https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5R2XEZAq5KL3AtPZnocQL9i6woFWph4bViTLCMS4RcFIYlcxTBDsk43pM1vftph8vpU7puqtpFtTmiFSr8YpxDCLGFchCKhyBHEgWbyCUXJLMZCqKYwdp0v-wKIg_q9iLUrTYf62oKTc/s1600/JNP+Photo3.JPG

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर रविवार को एक सादे समारोह का आयोजन करके मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी का स्वागत किया गया। भारी गाजे-बाजे के साथ किये गये अभिनन्दन से अभिभूत श्री अंसारी ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने आज यह जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, इसकी पूरी निष्ठा से वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलना पड़ेगा। इसी क्रम में युवा नेता श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज सपा के नेतृत्व ने संघर्ष के चेहरे को पहचाना है तथा एक ऐसे युवा व जुझारू नौजवान के हाथों में यह बागडोर देकर युवाओं को एक शानदार नेतृत्व दिया है। इस अवसर पर जमाल बासित खां, हिसामुद्दीन, विवेक सिंह, मुन्ना यादव, मजहर आसिफ, इरफान मंसूरी, कृष्ण कुमार, अशोक मोदनवाल, मो. तारिक, मो. दानिश, मो. मुस्लिम हीरा, राजा, रेहान, सुहैल अंसारी, गुलजार अंसारी, अजीत यादव, प्रदीप जायसवाल, कल्लू जायसवाल, चंदन चैहान, अखिलेश सोनकर, जावेद, हैदर अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

निःशुल्क मोबाइल डेसिंग (मरहम-पटटी) शिविर का हुआ शुभारम्भ


जौनपुर। आये दिन हो रही दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के लिये निःशुल्क मोबाइल डेªसिंग (मरहम-पट्टी) शिविर का शुभारम्भ रविवार से शुरू हो गया जिसका संचालन विद्या मेडिकेयर पालीक्लीनिक एवं मैटरनिटी होम राजा साहब फाटक (निकट हिन्दी भवन) एवं तेजस ग्रुप जौनपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। उक्त बातें इस निःशुल्क शिविर का उद्घाटन करते हुये सम्पादक रामजी जायसवाल ने उपस्थित लोगों के बीच कही। इसके पहले उपस्थित लोगों ने माल्र्याण करके मुख्य अतिथि श्री जायसवाल व विशिष्ट अतिथि शम्स अब्बास संचालक ब्लासम्स स्कूल का स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री अब्बास सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। अन्त में मेडिकेयर के संचालक चन्दन नाथ ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य नगर के समस्त सरकारी/अर्द्धसरकारी विद्यालयों में शिविर लगाकर बच्चों को प्राथमिक उपचार की विधि बतायी जायेगी। इसके अलावा नगर में कहीं भी किसी घायल द्वारा सूचना देने पर क्लीनिक से राहतकर्मी जाकर वहां घायल को राहत पहुंचायेगा। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रमोद जायसवाल, अजय पाण्डेय, संजय शुक्ल, सूरज साहू, कुमार कमलेश, छोटू जायसवाल, तेजस्वी जायसवाल, बाबाजी, देवेश, शुभम, अभिषेक, रविन्द्र, मण्टू, गोलू, अक्षय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में चन्दन नाथ ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

फिल्मों में पुलिस की नकारात्मक छवि को लेकर उठाए सवाल, कहा यह ठीक नहीं

पुलिस के लिए पीएम मोदी का स्मार्ट मंत्र

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे का आज दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने असम की राजधानी गुवाहाटी में डीजीपी सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पुलिस सेवा में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया।
पुलिस महानिदेशकों और खुफिया विभागों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि शस्त्र भी हो, शस्त्रधारी भी हो, लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए उत्तम गुप्तचर व्यवस्था जरूरी है। किसी भी राष्ट्र की सुरक्षा उसके गुप्तचर तंत्र से होती है। अगर अच्छा गुप्तचर तंत्र हो तो शस्त्र की जरूरत नहीं होती।अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने पुलिस के विकास पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि आजादी के बाद 33 हजार जवान शहीद हुए हैं। इन जवानों के बलिदान बेकार नहीं जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस वालों की जिंदगी सबसे तनावपूर्ण होती है। इसलिए पुलिस वेलफेयर के काम वैज्ञानिक तरीके से होनी चाहिए।
 शहीदों के सम्मान की व्यवस्था की बात कहते हुए पीएम ने सभी राज्यों से अपील की और कहा कि सभी राज्य शहीदों के सम्मान के लिए ईबुक निकालें।  पीएम मोदी ने कहा कि अधिकांश फिल्मों में पुलिस की छवि ठीक नहीं दिखाई जाती है, यह अच्छी बात नहीं, फिल्मकारों से इस बारे में बात की जानी चाहिए।
हर थाने की अपनी वेबसाइट होनी चाहिए, जिसमें उस इलाके में अपने द्वारा किए गए अच्छे कामों का जिक्र हो। उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिस बेड़े का कॉन्सेप्ट मेरे दिमाग में है। स्मार्ट पुलिस के लिए हमें पांच बिंदुओं पर आगे बढऩा चाहिए। पीएम ने स्मार्ट पुलिस की व्याख्या करते हुए कहा कि एस का मतलब है एसट्रिक्ट और सेनस्टिविटी, एम- मोरल हो और मोबिलिटी भी हो, ए-अलर्ट हो, अकाउंटेबल भी हो, आर-रिलाएबल हो, रेस्पॉन्सिबल भी हो, टी-टेक सेवी हो और ट्रेंड भी हो।



एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


खुटहन-जौनपुर मार्ग की हालत बद से बदतर


जौनपुर। जिले की सभी सड़के इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है। खुटहन से मल्हनी जौनपुर मार्ग एकदम जर्जर हो चुका है। इन सड़कों की हालत इतनी खराब हो  चुकी है कि सड़क के बीच-बीच में गड्ïढे का रूप ेले लिया है। इन मार्गों पर राहगीर आयेदिन  गिरकर गंभीर रूप से घायल हो रहे है और आजकल इन दिनों इन मार्ग पर दुर्घटनाएं भी अधिक हो रही है।  आजकल के युवापीढ़ी बाइक से तेज फर्राटे मार रहे है इसी कारण से इन मार्ग पर बाइक की आमने-सामने टक्कर हो जाती है। इन मार्गों की मरम्मत भी कराने के लिये विभाग जहमत नहीं उठा रहा है।  

जबकि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने आये थे तो उन्होंने जिले समस्त  सड़कों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री के आदेश को पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ताख पर रख दिया है। इस समय  मुख्यमंत्री का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है। इस समय मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ïढे बन चुके हैं कि इसमे आये दिन लोग गिरकर चुटहिल होते रहते हैं।  इस समय सूखा मौसम होने के नाते  राहगीर आते जाते दिखाई दे रहे हैं।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

जैमी हेरेल बनीं मिस अर्थ,

भारत की अलंकृता 16 में भी नहीं


Jamie Herrell is PH's official Miss Earth 2014 bet (Photo by Francis Malasig/European Pressphoto Agency)

नई दिल्ली। जैमी हेरेल फिलीपींस की जैमी हेरेल शनिवार को मिस अर्थ 2014 चुनी गईं. मिस अर्थ 2014 प्रतिस्पर्धा में अमेरिका की सुंदरी दूसरे स्थान पर रही और उन्हें मिस एयर के खिताब से नवाजा गया. तीसरे स्थान पर कब्जा जमाने वाली वेनेजुएला की सुंदरी को मिस वाटर और रूस की सुंदरी को मिस फायर का खिताब मिला है. हेरेल ने 85 प्रतिस्पर्धियों को पराजित कर यह खिताब हासिल किया. भारत की सुंदरी अलंकृता सहाय टॉप 16 में भी स्थान नहीं बना सकीं और वह प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. हालांकि 22 साल की अलंकृता कई उप-खिताब जीतने में सफल रहीं. अलंकृता ने इवनिंग गाउन प्रतियोगिता में पहला स्थान जीता. इस राउंड के लिए उन्होंने डिजायनर गौरव गुप्ता का तैयार किया गया गाउन पहना था।
 स्विमसूट राउंड में वह तीसरे स्थान पर रहीं. इसके अलावा उन्होंने डिजायनर जतिन वर्मा की पोशाक में मिस कैजुअल वियर और डिजायनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक की गई डिजाइनर ड्रेस में मिस पेगुडप्युड का भी खिताब जीता. अलंकृता को बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम में तीसरा और मिस फोटोजेनिक में दूसरी जगह मिली। मिस अर्थ 2014 सौंदर्य प्रतिस्पर्धा का आयोजनडिलिमैन में यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस थियेटर में आयोजित किया गया. मिस अर्थ 2013 वेनेजुएला की एलीज हेनरिच ने जैमी हेरेल को मिस अर्थ का ताज पहनाया. मिस अर्थ 2014 प्रतियोगिता की टॉप 16 सूची में तहिति, रूस, कोरिया, कोलंबिया, स्कॉटलैंड, मंगोलिया, जांबिया, ब्राजील, स्लोवाकिया, वेनेजुएला, थाईलैंड, अमेरिका, मिस्र, फिलीपींस, मैक्सिको और स्पेन की सुंदरियां जगह बनाने में कामयाब हो पाई हैं।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

तीन मासूमों के साथ मां कुंए में कूदी


सिकरारा। कहते है मां अपने बच्चों के लिए कोमल हृदय रखती है। लेकिन साथ ही यह भी माना जाता है कि क्रोध के समय नारी किसी भी सीमा तक जा सक ती है। रविवार  की सुबह सिकरारा थानान्र्तगत सेऊरा गांव में घटी घटना ने नारी के इन दो चरित्रों के द्वंद में क्रोध के समय किसी भी सीमा पार करने वाले चरित्र को एक बार पुन: प्रमाणित कर दिया।

जानकारी के अनुसार पूजा का पति कमलेश मुम्बई मेंं रहकर जीविकोपार्जन करता है। घर पर उसके ससुर मूलचन्द्र, सास फुलरा देवी अपने तीन बच्चों सुप्रिया छ: साल, गांगुली चार  साल और सुमन छ: माह के साथ रहते थे। रविवार की सुबह सास फुलरा देव व ससुर मूलचन्द्र खेतो के लिए निकल गये। उस समय पूजा ने यह आत्मघाती कदम उठाया।  अनुमान लगाया जा रहा है कि सोते हुए बच्चोंं को  उसने चादर में बांधकर पहले कुंए में फेंं क दिया और फिर स्वयं भी कुंए में कूद गयी।  शोकसंतृप्त परिवार इस हृदयविदारक घटना के संदर्भ में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी पारिवारिक कलह की वजह से उसने अपने बच्चों समेत आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकरारा ने जाकर मामले की तहकीकात की और तीनों मासूमों की लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।
इतना ही नहीं  मां की ममता भी इस चरित्र पर हावी न हो सकी। रविवार की सुबह  उक्त गांव निवासी कमलेश पाल की पत्नी पूजा 30 साल ने पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर अपने तीन मासूमों को एक ही कपड़े में बांधकर घर के पास बने कुंए में डाल दिया और खुद भी कूद गयी। इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो उन्होंने कुंए से मां और बच्चों को बाहर निकाला और आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकरारा भेजवाया जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया और हालत गंभीर देखकर पूजा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर भेजवाया जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुयी है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बादे रसूल करती थी फ रियाद सैय्यदा ,बाबा मेरे बाबा


जौनपुर । शिराज़ेहिंद की गंगा जमुनी तहजीब को अपने दामन में समेटे और हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतिक अंजुमन जाफरिया के तत्वाधान में कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में शनिवार की रात से शुरू अंतर राष्ट्रिय कदीम तरही शब्बेदारी स्थानीय कल्लू मरहूम के इमामबाड़े में रविवार को संपन हुयी । शब्बेदारी में देश विदेश से आये हुए सोगवारो ने लगातार मातम कर आंसुओ का नजराना इमाम हुसैन को पेश कर फफक फफक कर रोते रहे । दुबई से आये विश्व के माने जाने नौहा खा फरमान आब्दी ज़न्गीपुरी ने नौहा ऐ मेरे बाबा जान, बादे रसूल करती थी फरियाद सैय्यदा, बाबा मेरे बाबा पढ़ा तो वहा उपस्थित इमाम हुसैन के मतमदारो की आँखों से मानो आंसुओ का सैलाब उमड़ पड़ा। शब्बेदारी की मजलिस को खि़ताब करते हुए कोलकता से आये मौलाना अतहर अब्बास ने कहा की इस्लाम धर्म के पर्वर्तक हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन ने जो कर्बला में शहादत दी है । उसकी आज तक कही कोई मिसाल नहीं है । उन्होंने कहा की शिया मुसलमानों के जन्म का मकसद ही इमाम हुसैन की शहादत पर आंसू बहाना है । क्यों की शिया वर्ग के लोग इमाम हुसैन की माँ फातिमा ज़हेरा की तमन्ना है । मजलिस की सोज्खानी समर रज़ा वा अफरोज रज़ा ने किया ।  पी.सी.विश्वकर्मा, शोला जौनपुरी , सबीर आज़मी ,नातिक गाजीपुरी,अकरम जौनपुरी आदि प्रमुख शायरों ने शब्बेदारी की तरह पे अपना पुख्ता कलाम पेश किया , देश के कई प्रदेशो से आयी अन्जुमनो में मुख्य रूप से अंजुमन हैदरी बनारस ,अंजुमन मुहाफिज़े अजा इलाहाबाद,  अंजुमन यादगारे हुसैनी मुजफ़्फरनगर, अंजुमन पंजतनी पटना बिहार , अंजुमन मासूमिया  फैजाबाद, अंजुमन सफिरे नासिरुल अजा कठघर कमाल,  नौहा खा फरमान अब्दी ज़न्गीपुरी हाल मुकीम दुबई आदि के साथ दर्जनों मातमी अन्जुमनो ने नौहा वा मातम किया ,शब्बेदारी की अंतिम तकऱीर को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने खि़ताब करते हुए कर्बला के दिल्सोज़ मंजऱ को ऐसा दर्शाया की चारो ओर से लोग चीख पुकार करने लगे । इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य सिराज मेहदी , बसपा नेता मोहम्मद हसन तनवीर ,शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी, शब्बेदारी कमेटी के जनरल सेक्रेटरी वसीम हैदर ,कल्बे हसन कल्लू, बशीर खा, हसीन असगर जैदी , मिजऱ्ा बाबु हसन मोहम्मद अब्बास आरिफ, हसनैन कमर दीपू , आरिफ हुसैनी ,के साथ भारी संख्या में महिलाये पुरुष व बच्चे मौजूद रहे ।  संचालन निसार हुसैन प्रिंस ने किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

खूंटे में बंधी एक भैंस दो पडिय़ा खोल ले गये  चोर


तेजी बाजार। महराजगंज थाना क्षेत्र के मरगूपुर गांव से शनिवार की रात में खूंटे से शनिवार की रात में खूंटे में बंधी भैंस और पडिय़ा को खोल ले गये। परिजनों को भनक तक नहीं लग सकी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मरगूपुर गांव निवासी अजय सिंह रोज की भांति शनिवार की रात में अपने मड़हे में एक भैंस और दो पडिय़ा की खूंटे में बांधा था कि रात  की चोर खोल ले गये।  जब सुबह  परिजन सोकर उठे तो  देखा कि भैंस और पडिय़ा गायब थी। परिजनों ने सुबह क्षेत्र में काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।  खोजबीन के बाद जब नहीं मिला तो  परिजनों ने  इसकी सूचना थाने को दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग


मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के जंघई त्रिमुहानी स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक  हो गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के  बावली मोहल्ला निवासी नवीन अंसारी की उक्त स्थान पर इलेक्ट्रानिक की दुकान है। वह रोज की भांति शनिवार की रात लगभग नौ बजे अपनी इलेक्ट्रानिक की दुकान बंद करके घर चले गये कि रात में लगभग 12 बजे शार्ट सर्किट से आग  लग गयी। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपक उठते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया।  शोर मचाने पर वहां पर अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गयी। आग की लपक इतनी तेज थी कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत किया लेकिन आग बुझ नहीं रही थी। जब तक ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। स्थानीय लोगोंं ने दुकान स्वामी को सूचना दी। दुकान   स्वामी आग लगने से लगभग सात से आठ लाख का नुकसान बता रहा है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

झुलसी महिला की उपचार  के दौरान मौत

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के इनामपुर गांव निवासी  सरबजीत की 24 वर्षीया पत्नी  गुड्ïडी गत तीन नवंबर को चूल्हे पर खाना बनाते समय  झुलस गयी थी। उसे परिजनों ने इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था उसका इलाज चल रहा था कि इलाज के दौरान उसकी शनिवार की रात मौत हो गयी।  परिजनों ने उसे घर ले जाकर पिलकिछा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


शोकसभा कर दी श्रद्घांजलि


जौनपुर। जेसीआई परिवार की एक श्रद्घांजलि सभा जायसवाल  धर्मशाला के सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जेसी परिवार के सदस्य डा. विकास रस्तोगी के पिता एवं वरिष्ठï रोग विशेषज्ञ व समाजसेवी डा. आरपी रस्तोगी के चित्र पर माल्यार्पण  कर श्रद्घांजलि दी। श्रद्घांजलि अर्पित करने वालों में रवि मिंगलानी, राजेश अग्रहरि, कृष्ण गोपाल जायसवाल, मोतीलाल यादव, अतुल गुप्ता, गणेश साहू, संजीव जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी नगर ईकाई द्वारा ईशापुर वार्ड में नगर   सदस्यता अभियान चलाकर 154 लोगो को भाजपा का सदस्य बनाया गया। उक्त अवसर पर नगर प्रवासी पंकज मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा शैल साहू ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राष्टï्रवादी विचार रखती है। नगर महामंत्री धर्मपाल चौधरी व नगर उपाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने मुहल्ले वासियों से ज्यादा से ज्यादा  सदस्य बनकर और बनाकर भाजपा को विश्व की नंबर एक पार्टी बनने का आग्रह किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

गोष्ठïी के बाद कम्बल वितरित


जौनपुर। रविवार को टाउन हाल के मैदान में  मानव सेवा समिति द्वारा आ योजित बिटिया और आज का समाज विषयक गोष्ठïी के बाद जरूरतमंदों में कम्बल व गर्म कपड़े वितरित किये गये। मुख् य अतिथि दिनेश टंडन ने  जरूरतमंदों की सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। उन्होंने संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना भी की।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा