विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 4 October 2018

जौनपुर : सोमवार तक शिक्षा प्रेरको का पूर्ण संख्यात्मक विवरण निदेशालय को उपलब्ध कराया जाय :- राज यादव



जौनपुर । आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारत सरकार में लेखों के निस्तारण हेतु दिनांक 27 सितम्बर को हुई बैठक में भारत सरकार निदेशक के निर्देशानुसार साक्षर भारत कार्यक्रम योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षा प्रेरको का विवरण  दिनांक 8 अक्टूबर तक साक्षरता निदेशक को  उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
जिसके जबाब में साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा उर्दू एवम प्राच्य भाषाएँ उत्तर प्रदेश लखनऊ निदेशक ने  द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर को एक शासनादेश जारी कर उत्तर प्रदेश के  समस्त जिला के शिक्षा विवरण मांगा गया है।
अतः आप सभी मण्डल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवम सक्रिय प्रेरक साथियों से अनुरोध किया जाता है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्यवक,एवम ब्लॉक समन्यवक से मिलकर 8 अक्टूबर तक निदेशालय को विवरण उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि ताकि मानदेय भुगतान को लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

जौनपुर : स्व: रविभूषण त्रिपाठी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, कक्षा 6 से 12 तक विद्यार्थी ले सकते है भाग..

(जगतगंज ) जौनपुर ।  स्व: रविभूषण त्रिपाठी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन । कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी ले सकते है भाग.. प्रथम पुरस्कार साईकिल, द्वितीय मोबाइल फोन, तृतीय शील्ड और 50 सांत्वना पुरस्कार । फॉर्म शुल्क 100 ₹ । अधिक जानकारी के लिए 8381982624 पर संपर्क करें।
 

जौनपुर : पत्नी से विवाद के बाद राजमिस्त्री ने लगाई फांसी

तेजी बाजार(जौनपुर) । महराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा में बिहार निवासी एक राज मिस्त्री  उमेश कुमार उर्फ महतो(43 वर्ष)
ने पत्नी से  हुए विवाद विवाद के बाद कमरे में जाकर रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणो ने दरवाजा तोड़ कर नीचे उतारा तो निजी चिकित्सक ने मौत की पुष्टि किया।लेकिन मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस उसे महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यूवी सान्याल ने जांच के बाद राजमिस्त्री को मृत घोषित कर दिया।

जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत


(चंदवक)जौनपुर।क्षेत्र के हिसामपुर गांव निवासी वृद्ध की बुधवार रात करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
बताते है कि हिसामपुर गांव निवासी राम लखन मौर्य (75)घर से कुछ दूरी पर स्थित पम्पिंग सेट पर रोज़ की भांति थे लाइट आने पर पम्पिंग सेट चालू करने के लिए स्टार्टर की बटन ज्योहीं दबाना चाहा स्टार्टर में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में  आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।