विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 12 October 2015

प्रदेश ई फार्मेसी पर है रोक, बन्दी औचित्यहीन: इन्दु सिंह

14 अक्टूबर को खुली रहेंगी दवा की दुकाने

जौनपुर। आगामी 14 अक्टूबर को जनपद में मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे कपितय संगठनों द्वारा बुधवार को हड़ताल की घोषणा निजी स्वार्थों के लिए लिये है यह कहना है केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठï व्यापारी नेता इन्दु प्रकाश सिंह (इन्दु) यह बाते उन्होने नगर के ओलन्दगंज स्थित होटल के सभागार में कही। ïप्रदेश मे ई-फार्मेसी पर पहले से ही रोक है। इसलिए प्रदेश में बंदी का कोई औचित्य ही नही है। उन्होने कहा कि केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन दवा व्यवसायियों के हित में काम करने वाली जनपद की अग्रणी संस्था है। जो ए. आई. सी. डी.एफ से सम्बद्घ है और दवा व्यापारियो की हितों की रक्षा व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सही मायने में संघर्ष कर रही है।
जब की दवा व्यापारियो के हित में कथित रूप से काम करने वाली एक संस्था 14 अक्टूबर को दवा व्यवसाय बन्द कराने के प्रयास में है। उनकी यह बन्दी ई-फार्मेसी दवाओं की आन लाइन बिक्री को रोकने के लिए है न कि दवा के फुटकर व्यवसाय में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता के विरोध में। इनके अखिल भारतीय संगठन द्वारा जो बंदी का प्रस्ताव पारित किया गया वह केवल इै-फार्मेसी को लेकर है। ई-फार्मेसी से दवा के बड़े व्यापारियों को नुकसान पहुचा रहा है। यह संगठन बड़े व्यापारियों तथा कम्पनियों के हाथो की कठपुतली है। इस समय दवा व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या फार्मासिस्ट है। बन्दी में छोटे व्यापारियों का समर्थन हासिल करने के लिए स्थानीय स्तर पर फार्मासिस्ट का मुद्दा जोड़ दिया गया है जिससे इनकी बन्दी सफल हो सके। ज्यादातर व्यापारी संस्था की चालाकी को समझ गये है और वे बंदी को अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं।

 उन्होने जोर देकर कहा कि इस समय दवा व्यवसाय के लिए फार्मासिस्ट की अनिवार्यता सबसे बड़ी समस्या है। जिसकी लड़ाई हमारा संगठन इसके लिए मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। प्रदेश संगठन द्वारा गत दिनो प्रमुख सचिव से मिलकर इस सम्बन्ध में वार्ता  किया था। प्रमुख सचिव ने अपनी रिपोर्ट लगाकर केन्द्र सरकार के पास प्रेषित कर दी है। प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के माध्यम से यह मामला पी.एम.ओ. तक पहुंच गया है। शीघ्र ही इस मसले का हल निकल जाने की उम्मीद है। उन्होने बन्द के विरोध के लिए ऐसे समय के चुनाव पर सवाल खड़े किये। उन्होने कहा इस समय पूरे देश में संक्रामक बीमारी फैली है। प्रदेश मे पंचायत चुनाव भी चल रहा है। दवा की दुकाने बन्द होने से मरीजो को बड़ी परेशानी होगी। हमारे संगठन ने व्यापार के साथ मानवीय मूल्यों को भी प्राथमिकता दी है। दवा व्यवसाइयों के हितो की रक्षा के लिए संघर्ष करने के साथ जनता के हितो का भी ध्यान रखा है इसलिए जनता के हित में मरीजो के हित में अपनी दुकाने खुली रखेंगे।

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नज़र

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना लक्ष्य 

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण में हो रहे बीडीसी व जिलापंचायत सदस्य पद के चुनाव में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गंभीर रूख अपनाया है। प्रशासन का मानना है कि सबेद शील और अतिसंबेदन शील बूथो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा और क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालो पर कड़ी निगाह रखी जाय। द्वितीय चरण के चुनाव में मडि ̧याहूॅ तहसील के मडि ̧याहूॅ,रामपुर ,बरसठी,रामनगर,तथा सदर तहसील में सिकरारा लाक में चुनाव है। पहले चरण के चुनाव में हुई अराजकता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने दूसरे चरण के चुनाव को हर हालत में शांति पूर्ण ढंग से सपन्न कराना चाहती है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन सक्रियता से आगे बढ़ ̧रही है। उत विकास खंडो में हो रहे चुनाव में कुछ स्थानो पर गणबड़ी किऐ जाने संकेत है जिसके मद्देनजर उन बूथो पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर दिया गया। इसके अलावा अन्य दो चरण तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन जहां सभी असलाहो को जमा कराने की मुहिम चला दिया है वही शरारती तत्वो को चिह्ति कर चुनाव के दिन उन्हें गिरतार किया जा सकता है जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की गयी है। इसके बावजूद भी तू डाल डाल, मै पात पात,की कहावतचुनाव में चरितार्थ करने वालो की कमी नही है। कारण स्पष्ट है कि कुछ लोग बीडीसी का चुनाव किसी तरह जीत कर लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जितकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर लगी है। चुनाव में सफलता के लिए जहा पर प्रत्याशी एड़ी चोटी एक कर दिए है वही शांति पूर्ण ढंग से चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय कटिबद्घ है 

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नज़र

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना लक्ष्य 

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण में हो रहे बीडीसी व जिलापंचायत सदस्य पद के चुनाव में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गंभीर रूख अपनाया है। प्रशासन का मानना है कि सबेद शील और अतिसंबेदन शील बूथो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा और क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालो पर कड़ी निगाह रखी जाय। द्वितीय चरण के चुनाव में मडि ̧याहूॅ तहसील के मडि ̧याहूॅ,रामपुर ,बरसठी,रामनगर,तथा सदर तहसील में सिकरारा लाक में चुनाव है। पहले चरण के चुनाव में हुई अराजकता को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने दूसरे चरण के चुनाव को हर हालत में शांति पूर्ण ढंग से सपन्न कराना चाहती है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन सक्रियता से आगे बढ़ ̧रही है। उत विकास खंडो में हो रहे चुनाव में कुछ स्थानो पर गणबड़ी किऐ जाने संकेत है जिसके मद्देनजर उन बूथो पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर दिया गया। इसके अलावा अन्य दो चरण तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन जहां सभी असलाहो को जमा कराने की मुहिम चला दिया है वही शरारती तत्वो को चिह्ति कर चुनाव के दिन उन्हें गिरतार किया जा सकता है जिसकी पुष्टि पुलिस द्वारा की गयी है। इसके बावजूद भी तू डाल डाल, मै पात पात,की कहावतचुनाव में चरितार्थ करने वालो की कमी नही है। कारण स्पष्ट है कि कुछ लोग बीडीसी का चुनाव किसी तरह जीत कर लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जितकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर लगी है। चुनाव में सफलता के लिए जहा पर प्रत्याशी एड़ी चोटी एक कर दिए है वही शांति पूर्ण ढंग से चुनाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय कटिबद्घ है 

बाइक की टकर से एक की मौत

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र में बाइक की टकर से एक व्यति की मौत और दूसरा घायल हुआ है। पता चला है कि उत थाना क्षेत्र के एकमातपुर निवासी कल्पनाथ सुबह आ रहा था कि चितरीकला में बाइक से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे लक्ष्मी हास्पिटल में उपचार के लिऐ भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी जबकि बाइक सवार रिंकी पुत्र अच्छेलाल का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

सत्य केवल परम अस्तित्व पर मात्मा

जौनपुर। 11 अूटबर 2015 सत्य को जीवन का आधार बनाने से ही कल्याण हो सकता है दुनियावी वस्तुएं सुख का कारण नही है यो ́कि यह शाश्वत सत्य नही है। सत्य केवल परम अस्तित्व पर मात्मा है। उत उद्गार मडि ̧याहूॅ पडाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में उपस्थित विशाल संत समूह को सबोधित करते हुए दिल्ली से आये केन्द्रिय प्रचारक कैलाश नारायण तिवारी जी ने व्यत किया। उन्हो ́ने आगे कहा कि हर युग और हर दौर में संतो ने अपने कल्याणकारी संदेश में मानव मात्र को चेतन किया है कि हुसो हवस,लोभ-लालच को त्यागें और सत्य परमात्मा को हृदय में बसाये। उन्हो ́ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश को उजागर करते हुए कहा कि निरंकार कण कण में व्याप्त चेतन साा है जो हमारे सबसे अधिक निकट है और उपयोगी है। यह विश्व इस चेतन तत्व से उत्पन्न होता है। इसी के द्वारा पालन-पोषण है और इसी में विलीन होता रहता है इस चेतन तत्व का ञ्जरूाान केवल सद्गुरू द्वारा ही सभव है। जो प्रभु को जानता है वह प्रभु स्वरूप हो जाता है और जीवन-मुति प्राप्त कर सकता है। मुय वता-धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,पिन्टू जी,जे०एन० पाण्डेय जी जोनल इंचार्ज राजेश प्रजापति जी,इत्यादि लोग उपस्थित रहें ́मंच संचालन समर बहादुर जी ने किया। 

चुनावी रंजिश मे युवकों की पिटाई

जौनपुर। प्रथम चरण के चुनाव की रंजिश रूकने का नाम नही ले रही है और चुनाव का कोपभाजन लोग बनते जा रहे है। मौका मिलते ही उनकी पिटाई शुरू है इसी सें संबंधित एक मामला चंदव थाना क्षेत्र का है। उत थाना क्षेत्र के भैसा गांव निवासी 26 वर्षीय रिषभ पुत्र मुति नाथ बाइक पर अंशुमान व आशीष को बैठाकर घर से निकला और थोड़े दूर पर जाने पर घात लगाये बैठे लोगों ने उसे रोक कर तमंचे की मुठिया व लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। अन्य दोनो युवको की पिटाई हुई। घटना की सूचना पाकर घर वालो ने तीनो को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती कराया जहा पर रिषभ को गंभीर चोटे आई है। जबकि अन्य दोनो को सामान्य चोट। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया है। चुनाव १त्म होने के बाद चुनावी रंजिश कितने दिन तक चलेगी इसका कोई अंदाजा नही है। लगातार चुनाव को लेकर मारपीट सामने आ रहा है।

पितृ पक्ष की हुई विदाई

जौनपुर। भादो माह जिसे भाद्र प्रद भी कहते है यह मास बितते ही वार मास लग जाता है और वार मास का पहला पक्ष पितपक्ष के रूप में जाता है। जहां लोग अपने अपने पितरो को पानी देने कार्य बड ̧ ही सादगी विम्रता के साथ पितरो को तर्पण करते है। घरो में बड़े ही सादगी बनता है। इस पक्ष में लोग दाढी व बाल नही बनवाते है यह पितरो एक समान की बात होती है। जिस तिथि को माता पिता की मृत्यु हुई होती है ठीक उसी तिथि को लोग विशेष रूप से अपने पितरो के लिए दान ब्राम्हण भोजन आदि कराते है। बेद शास्त्रो के अनुसार इससे पितरो को सुख मिलता है वे पूर्ण तृप्ति होकर अपने संतानो को आर्शीवाद प्रदान करते है ऐसी मान्यता है। आज संयोग पितृ विसर्जन है और शोमवती अमावश्या भी है जो बड़े ही संयोग की बात है। आज लोग अपने अपने घरो में अच्छा पकवान बनाकर अपने पितरो की पूजा कर उन्हें बिदाई दिये और दूसरे ही दिन से देव पक्ष में देवी की पूजा में लीन हो जाते है।

लायंस क्लब अच्छे कार्य करने वाले सदस्यों को किआ सम्मानित

जौनपुर। लायन्स लब जौनपुर द्वारा एवार्ड नाईड 2015 समारोह रात्रि में वृन्दावन गार्डेन में ́सम्पन्न हुआ। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सै0 मो0 मुस्तफा ने सत्र 2014-15 में अच्छा कार्य करने वाले व स ́स्था को विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों को पुरस्कार देकर समानित किया। निवर्तमान अध्यक्ष मो0 मुस्तफा ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत सारे सदस्यों ने अच्छा कार्य किया उनके सहयोग से ही अधिक कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा पहुँचायी गयी। इसलिए ऐसे कर्मठ सक्रिय सदस्यों को पुरस्कार देकर समानित किया जा रहा है। आगे मुस्तफा ने कहा कि पत्रकार बन्धुओं ने सदैव समाज को जागरूक किया एव माध्यम से समाज को प्रेरणा दी है। इनकी नि:स्वार्थ सेवा एवं ́पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान की जितनी भी सराहना की जाये कम है।

न धमाके से, न गोली से, बात बनेगी बोली से

कुलकर्णी पर पोती गई कालिक, कसूरी बोले ऐसा प्रदर्शन गलत 

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री  खुर्शीद  महमूद कसूरी के बुक लॉन्च इवे ट के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्याही पोत दी कुलकर्णी ने इस घटना के बाद कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं और कार्यक्रम आज शाम होकर रहेगा। इस घटना के पूर्व कुलकर्णी ने अपने ट्विटर वॉल पर शिवसेना के विरोध का जवाब देते हुए लिखा  कि न धमकी से, न बॉब-बंदूक से, न गोली से, बात बनेगी बोली से। 

कुलकर्णी ने आरोप लगाया, आज सुबह जब मैं अपने घर से बाहर निकला तो शिवसैनिकों के एक समूह ने मेरी कार रोक ली। जब मैं बाहर निकला तो उन्होंने मुझपर काला पेंट लगा दिया। उन्होंने मुझे गालियां दीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमले के बावजूद विदेश नीति के थिंकटैंक ऑजर्वर एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा कसूरी की पुस्तक के विमोचन समारोह का आयोजन योजना के मुताबिक आज ही होगा।

आयोजक ने कहा, हम ऐसी घटनाओं से झुकेंगे नहीं। पुस्तक विमोचन पूर्व योजना के अनुरूप ही होगा। इसके कुछ ही समय बाद वह कसूरी के साथ मीडिया से बातचीत करने के लिए आ गए। इस दौरान भी उनके चेहरे पर काला पेंट लगा ही हुआ था। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी ने कहा कि यह घटना उपनगरीय माटुंगा के किंग्स सर्किल के पास स्थित कुलकर्णी के घर के सामनेसुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुई। उन्होंने कहा, पांच से सात अज्ञात लोगों ने कुछ नारे लगाए और उनपर रंग या स्याही फेंक दी। उन्होंने यह भी कहा कि शहर की पुलिस किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समारोह में सुरक्षा प्रदान करेगी। इस हमले की विभिन्न राजनीतिक दलों ने कड़ी  निंदा की है।
कांग्रेस ने कहा है, सभी पडोसी देशों द्वारा अलग रास्तों पर चले जाने के बावजूद, सबसे अधिक उदार लोकतंत्रिक देश के रूप में पहचान बनाने वाले भारत के मूल्यों को समूल नष्ट किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं के इस कदम का बचाव करते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, स्याही मलना लोकतंत्रिक विरोध प्रदर्शन का बहुत नरम तरीका है। वे स्याही को लेकर बहुत नाराज है । जरा सोचिए कि जब हमारे सैनिक मारे जाते हैं और उनका खून बहता है। यह स्याही नहीं है, यह हमारे सैनिकों का खून  है। राउत ने कहा, कोई भी यह पहले से नहीं बता सकता कि जनता का गुस्सा किस तरह से फूटेगा। देश की जनता पाकिस्तान द्वारा की जा रही हिंसा और रक्तपात से गुस्सा है।

ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा-हर सम्भव उपलब्ध कराई जायेंगी दवाएं

जौनपुर। जिला औषधि निरीक्षक ने कहा कि बन्द के दौरान दवाओं की कमी नहीं पडऩे दी जायेगी। मुख्यचिकित्सा अधिकारी द्वारा हड़ताल के मद्देनजर आपातकालीन कदम उठाये गये है सभी सरकारी चिकित्सालयों पर जीवन रक्षक दवायें उपलब्ध रहेंगी। फिर भी उनका विभाग मौजूदा स्थितियों पर नजर गड़ाये हैं। हड़ताल के दौरान दवा की उपलब्धता के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होने स्पष्टï किया यदि आवश्यकता पड़ी तो कानून से मिली शक्तियों द्वारा बन्द मेडिकल स्टोरों को भी खुलवाया भी जा सकता है।