विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 28 January 2015

कचहरी स्टेशन होगा बहाल, रूकेगी ट्रेन

जौनपुर। नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले गणतंत्र दिवस के अवसर पर जौनपुर कचहरी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह मुख्य अतिथि ने झंडा फहराया। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईय्या, महामंत्री गिरीश यादव, राजबीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया। हरिश्चन्द्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि जौनपुर कचहरी स्टेशन ब्रिटिश टाइम का है। हम लोगों का प्रयास होगा कि सुल्तानपुर वाराणसी पैसेंजर ट्रेन रूके और स्टेशन का जीर्णोद्वार होना चाहिये। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से इस विषय में बात करके पैसेंजर ट्रेन रोकने का प्रयत्न करेंगे और पूर्ण विश्वास है कि पैसेंजर टे्रन रूकेगी। इस अवसर पर समिति के अरूणसिन्हा, विकास, शिवम्ï, कामेश्वरनाथ, विनोद श्रीवास्तव, राम सिंह, जय सिंह, अरविन्द सिंह, राम आसरे, विश्वनाथ, रविन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। 

उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित हुये श्रीधर पाण्डेय

जौनपुर। पूर्वांचल के कुख्यात शूटर बाबू यादव सहित दर्जनों शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले थानेदार श्रीधर पाण्डेय को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने दिया। इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। श्री पाण्डेय इस समय मुंगराबादशाहपुर के थानेदार हैं जिन्हें राष्ट्रपति से अनुमोदित उत्कृष्ट सेवा सम्मान के रूप में मेडल के अलावा 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया गया। बता दें कि कैबिनेट मंत्री श्री यादव के हाथों पुरस्कृत किये गये श्री पाण्डेय पूर्वांचल के कुख्यात शूटर 50 हजार रूपये के ईनामी बाबू यादव के अलावा नाटे बचकानी, कक्कू सिंह और गोरखपुर के कुख्यात शूटर गुड्डू सिंह, अजय साहनी को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम में शामिल थे। मालूम हो कि श्री पाण्डेय इसके पहले गोरखपुर, सहजनवां, पिपराइच, चौरीचौरा, वाराणसी कैण्ट सहित गाजीपुर के नन्दगंज, जमनियां, नोनारा कोतवाली के भी प्रभारी रह चुके हैं। मालूम हो कि गाजीपुर में बृजेश गैंग के कई अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी उन्होंने सफलता प्राप्त किया था। बताते चलें कि वर्ष 2003 में जनपद वाराणसी में इन्हें राज्यपाल पदक के रूप में सम्मान मिल चुका है। श्री पाण्डेय के उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिये मिले पुरस्कार से शुभचिंतकों ने हर्ष जताते हुये बधाई दिया है।
इसी क्रम में आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में परेड मार्च का संचालन हुआ जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य की प्रसंशा करते हुये क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण, थानाध्यक्ष जफराबाद दिनेश चन्द्र मिश्रा, महाराजगंज अनुपम श्रीवास्तव, बक्शा प्रशान्त श्रीवास्तव, मीरगंज बिन्द कुमार, जलालपुर आशुतोष श्रीवास्तव, महिला थाना श्रीमती रंजना सचान, केराकत प्रभारी राजीव मिश्रा सहित क्राइम ब्रांच के इंटेलीजेंस प्रभारी योगेन्द्र सिंह, स्वाट प्रभारी केके मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी राजीव सिंह सहित सर्विलांस के आरक्षी अमित सिंह व साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

हज यात्रा के लिए 20 फरवरी तक कर सकतें हैं आवेदन

    • तीन कटेगरी में बांटा गया हज यात्रियों को

जौनपुर। हज कमेटी ऑफ इण्डिया के टे्रनर और जिला हज समिति के सदस्य शाह मोहम्मद तारिक ने बताया कि हज यात्रा 2015 पर जाने वालों के लिए आवेदन फार्म आ चुका है जो लोग हज 2015 पर जाना चाहते है वह आवेदन 20 फरवरी 2015 तक कर सकते है। हज यात्रा फार्म पर जो फोटो आवेदक का लगेगा वह कलर होना चाहिए और उसका बैक ग्राउन्ड सफेद होना चाहिए। फार्म के साथ पासपोर्ट की स्व हस्ताक्षरित फोटो कापी, आवेदक अपनी कटेगरी का शपथ पत्र सादे कागज पर फार्म के साथ नथ्थी करेगा इसके अलावा आवेदन पर मेडिकल सर्टिफिकेट जो किसी डाक्टर के द्वारा दिया जायगा, जिसपर आवेदक का ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेसर व आवेदक का पिछला मेंडिकल इतिहास डाक्टर के द्वारा दिया जायेगा। हज यात्रियों को तीन कटेगरी में बॉटा गया है, पहली कटेगरी 70 वर्ष से ज्यादा उम्र वालो के लिए, दूसरी कटेगरी जिन्होने पिछले तीन वर्षो से लगातार आवेदन किया और लाटरी में चयनित नहीं हुए और तीसरी जर्नर कटेगरी है। अलग-अलग कटेगरी वालो का अपनी कटेगरी का शपथ पत्र जो हज फ ार्म के साथ उपलब्ध है सादे कागज पर देना होगा। तारिक ने ये भी बताया कि हज आवेदन फार्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से अथवा हकीम अली मजहर नश्तर साहब, सब्जीमण्डी या हज कोआर्डिनेटर तारिक से प्राप्त किया जा सकता है। हज आवेदन के साथ हेड कवर, अपने बैंक की जानकारी बैंक पास बुक की फोटो कापी अथवा कैसिंल चेक लगाना अनिवार्य है तथा हज आवेदन शुल्क 300 रूपयें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में प्रति हज यात्री को जमा स्लिप करके आवेदन के साथ नथ्थी करना है। तारिक ने जिले से जाने वाले हज यात्रियों से अपील की है कि अपना आवेदन 20 फरवरी तक उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के पते पर भेज दे या स्वयं जाकर जमा कर दें। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नं0 9839890011 या 9648766503 पर सम्पर्क कर सकते है।  

अधूरे आवास व शौचालय तीन दिन में हों पूर्ण:आलोक रंजन

खुटहन। मुख्य सचिव आलोक रंजन के निर्देश पर मंगलवार को उप निदेशक सांख्यिकी राम गोपाल शर्मा ने राम मनोहर लोहिया गांव खुटहन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जू हाई स्कूल में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी गांव में ही डटे रहे।
गांव में दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंचे उप निदेशक श्री शर्मा पौन घंटे तक चौपाल में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वहां समाजवादी पेंशन, विधवा, विकलांग पेंशनधारियों ने कई माह से पेंशन न मिलने की शिकायत की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, विकलांग कल्याण व जिला प्रोबेशन अधिकारी को तीन दिन के अंदर पैसा खातों में भेजवाने का निर्देश दिया। इस विद्यालय का विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उनका काफिला गांव की बस्तियों में कराए गए विकास कार्यों के निरीक्षण हेतु निकल गया।  वहां अधूरे लोहिया आवास और उसमें रसोई का निर्माण न कराए जाने व अधूरे शौचालय देख भड़क गए।
 धन मिलने के बाद भी लाभार्थियों द्वारा निर्माण पूर्ण न कराए जाने पर उन्होंने कड़ा एतराज जताते हुए किसी भी हाल में तीन दिनों के भीतर छत बनवाने का निर्देश बीडीओ को दिया। नियत तिथि के बाद कार्य पूर्ण न होने पर लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने सीसी रोड, सड़क, पेयजल स्त्रोतों और प्रयुक्त ईट का भी निरीक्षण किया।
 दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही। प्रभारी जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, डीडीओ तेज प्रताप मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी केके त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार, डीपीआरओ एके ङ्क्षसह, डिप्टी सीएमओ डा.एके ङ्क्षसह, खंड विकास अधिकारी रवींद्र वीर, खंड शिक्षाधिकारी विश्वजीत कुमार, एडीओ पंचायत त्रिभुवन यादव, योगेश पाठक आदि मौजूद रहे।

रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक

खुटहन। बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर आओ मतदान करें, जागो मतदाता जागो, हमें मतदाता होने का गर्व है आदि स्लोगन लिखकर घनश्यामपुर बाजार में भ्रमण किया। रैली महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. शिवपूजन सिंह ने कहा कि मतदान उत्सव ती तरीके से करना चाहिये जन सहभागिता से ही हम मजबूत नयी सरकार बना सकते है। सरकार से ही देश का स्वतंत्र नेतृत्व पैदा होता है। इस मौके पर डा. जैनेन्द्र कुमार तिवारी, डा. जय प्रकाश सिंह, विरेन्द्र सिंह, दीपक अस्थाना, डा. यूपी सिंह, डा. विजय नाथ सिंह आदि मौजूद रहे। 

विकास भवन में जमा होंगे आवेदन पत्र

जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0 खॉन ने बताया है कि जिले में कामधेनु डेयरी इकाई योजनान्तर्गत 3 इकाईयो जिसमे 2 सामान्य 1 अल्पसंख्यक की स्थापना हेतु आवेदन पत्र 7 फरवरी 2015 तक आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र 7 फरवरी 2015 अपरान्ह: 5 बजे तक सीधे अथवा डाक द्वारा कार्यालय विकास भवन में जमा किये जा सकते है। लाभार्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जायेगी। इस योजना के अन्र्तगत 100 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने की कुल लागत रू 12051220 जिसका 25 प्रतिशत लाभार्थि अंश (मार्जिन मनी) रू 3013000 और बैंक लोन 75 प्रतिशत रू 9038220 होगा। 

उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक संपन्

जौैनपुर। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लखनऊ के आवाहन पर 4800 ग्रेड पे मांग के क्रम में दो दिवसी सामूहिक अवकाश के प्रथम दिवस में महासंघ के सदस्यों की सिंचाई विभाग नलकूप खंड में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण पर बैठक हुई। जिसमें शासन की नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया और 28 व 29 जनवरी के सामूहिक अवकाश को सफल बनाने हेतु एकमत राय व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएम सिंह जनपद अध्यक्ष महासंघ तथा संचालन जनपद सचिव महासंघ द्वारा किया गया। तथा डीके सिंह प्रचार एवं प्रकाशन सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जनपद अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग एसके यादव, मानबहादुर सिंह, उमेश चन्द्र गुप्ता, हरिवंश प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। 

शहर भ्रमण करेंगे ऊर्जा सचिव

जौनपुर। प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदीप कुमार सिन्हा, उर्जा सचिव, भारत सरकार, 29 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह: 11 बजे आगमन वाराणसी से प्रस्थान कर 12:30 बजे आगमन जौनपुर निरीक्षण भवन पहुचेगे उसके पश्चात स्थानीय लोगो से वार्ता जिलाधिकारी शिकायती प्रकोष्ठ एवं शहर भ्रमण करेंगे। सांयकाल वापस वाराणसी चले जायेगे। 30 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह 11 बजे आगमन जौनपुर निरीक्षण भवन, लंच तथा 1:30 बजे से ग्राम भ्रमण सहित कताई मिल (प्रस्तावित मेडिकल कालेज), स्टेडियम तथा आई0टी0आई0, वन विभाग का भ्रमण सायंकाल वापस वाराणसी। 31 जनवरी 2015 को 11 बजे आगमन निरीक्षण भवन एवं ग्राम भ्रमण। तद्उपरान्त लंच एवं उसके पश्चात वाराणसी हेतु प्रस्थान करेगे। प्रभाारी जिलाधिकारी ने बताया कि 29 से 31 जनवरी2015 तक   स्थानीय लोगो से वार्ता जिलाधिकारी शिकायती प्रकोष्ठ में करेगें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र बनाये गये है जिनका मों0 न0 9415273064 है। उर्जा सचिव भारत सरकार से सम्पर्क करने के लिए इनके मो0 न0 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

पदोन्नति सूची निर्धारण के लिए जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। विशिष्टï बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने बुधवार को शिक्षकों की पदोन्नति हेतु ज्येष्ठïता सूची निर्धारण के लिये जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।  जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि पदोन्नति के लिये ज्येष्ठïता सूची का निर्धारण  मनमाने ढंग से किया जा रहा है।
जबकि ज्येष्ठïा सूची का निर्धारण शासनादेश के अनुरूप नहीं है। कहना है कि यदि एक ही तिथि को दो शिक्षक कार्य ग्रहण किये हो तो ज्येष्ठïता का निर्धारण उप्र बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली के नियम 17 या 17 क के द्वारा कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में शैलेन्द्र पाल, महेन्द्र यादव, मुकेश अनिल, राजन, बंशराज, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे। 

बारिश संग लौटी ठंड, गिरा तापमान

जौनपुर।  जनपद में बुधवार को भीषण ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के साथ एकबार फिर ठंड लौट आई। जगह-जगह जलभराव से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वर्षा से फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। रविवार की शाम से ही अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है जिससे पूरी रात बारिश हुई। बुधवार को भी ठंड में इजाफा रहा और बादलों का आना जाना लगा रहा। नगर के कोतवाली चौराहा, ओलन्दगंज, पालिटेक् िनक चौराहे व सिटी स्टेशन मार्ग पर जलजमाव व कीचड़ के चलते परेशानी उठाने पर लोग मजबूर हैं। बुधवार को भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हुए। खराब मौसम के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।