विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 20 February 2019

आपस में भिड़ी दो मोटरसाइकिल एक मोटरसाइकिल वाले की हालत गंभीर और एक की हुई मौत


मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार और महिला हुई जख्मी।*
पट्टी थाना क्षेत्र  रायपुर गांव के गेट के पास सड़क पार कर रही महिला को सुबह 9:30 बजे के करीब मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई जिसमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पैर फैक्चर हुए जबकि वही मोटर साइकिल सवार युवक को भी काफी गंभीर चोटे आई । स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में  युवक का हुआ प्राथमिक उपचार।

बदमाशो ने की महिला की पिटाई



बदमाशों ने महिला की पिटाई कर रुपये लूटे

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मियांचक बाजार स्थित यूनियन बैंक से रुपये निकालकर घर जाते समय बबुरीगांव मोड़ पर बुधवार को बदमाशों ने महिला की पिटाई कर पांच हजार रुपये लूट लिया। पिटाई से महिला घायल हो गयी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर रही है।
 क्षेत्र के खरगापुर खोईरी गांव की चनरा देवी यूनियन बैंक मियांचक से बुधवार अपराह्न एक बजे पांच हजार रुपये लेकर घर जा रही थी। जैसे ही मियांचक से थोड़ी दूर बबुरी गांव मोड़ पर पहुंची, पीछे से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने महिला के मुंह पर कई तमाचे जड़ दिया। जिससे महिला के नाक मुंह से खून निकलने लगा और महिला लहुलुहान होकर नीचे गिर गई। बदमाशों ने आराम से झोले मे रखा पांच हजार रूपये लेकर बबुरी गांव की तरफ भाग गये।
घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा होकर पीड़ित महिला का इलाज कराया। उसके बाद महिला ने 100डायल को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी से छानबीन में जुट गई है। पुलिस महिला से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर बदमाशों की पहचान कराने में जुटी थी।

मुसलमानो को खिलाया जा रहा है सूअर का मांस

चीन में मुसलमानों को जबरन खिलाया सुअर का मांस, पिलाई शराब!

चीन के शिविर में रह चुका ये शख्स आज भी उन यातनाओं को सोच कांप उठता है और रात भर सो नहीं पाता. शिविर में रहने के दौरान उन्होंने कई बार आत्महत्या की कोशिश की

चीन की सरकार ने 'री-एजुकेशन' कैंप के लिए मुसलमानों को हिरासत में लिया. चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर जुल्म की ये दास्तान काफी दर्दनाक है. एक ऐसे ही कैंप में रह चुके पूर्व नजरबन्द कैदी और कजाकिस्तान के नागरिक ने बताया कि इन शिक्षा शिविरों में मुसलमानों को जबरन शराब पिलाई गई और उन्हें सुअर का मांस खाने के लिए बाध्य किया गया. 'बलूचिस्तान नेशनल कांग्रेस' ने पाकिस्तान को बताया आतंकी मुल्क, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का ऐलान करे भारतओमिर बाकली, जोकि उन लाखों लोगों में से एक हैं जिन्हें कि शिक्षा शिविर से गिरफ्तार किया गया था, ने बताया कि उन्हें बिना किसी वकील के या फिर मुकदमा चलाए हुए हिरासत में लिया गया.

युवक ने लगाई फ़ासी

युवक ने लगाई फांसी।


बरसठी ( जौनपुर ) : 20 फरवरी । स्थानीय थाना क्षेत्र के बघनरी गाव मे एक युवक मंगलवार की रात बंद कमरे मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बघनरी गाव के कर्मराज गौतम 24 पुत्र घनश्याम मंगलवार की रात मे कही से आया और अपने कमरे मे सोने के लिए चला गया।बुधवार की सुबह काफी देर तक सोकर नही उठा तो घर के लोग दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नही खुला दरवाजा बंद रहा तो परिजनों ने  दरवाजे के पास जाकर रोशनदान से अंदर देखा तो वह फांसी लगा चुका था। इसकी सूचना घरवाले पुलिस को दिए।पुलिस की मौजूदगी मे दरवाजा तोडा गया अंदर कर्मराज बिजली के रस्सी के सहारे पंखे से लटका था।मृतक नोयडा मे रहकर नौकरी करता था शुक्रवार को अपने घर आया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फांसी लगाने पर गाव में तरह तरह की चर्चाए है।चार भाईयो मे यह सबसे छोटा था और शादी नही हुई थी।

युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

युवकों ने निकाला  पुलवामा आतंकी के शहीद जवानों के लिए कैंडल मार्च
दोषियों को सरकार दे करारा जवाब -
मुंगराबादशाहपुर । पुलवामा कांड में शहीद हुए जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने का सिलसिला जारी है । पुलवामा आतंकवादी हमले में वीर जवानों के शहीद होने पर मंगलवार की देर शाम को जंघई रोड स्थित मंडी समिति के निकट से युवकों ने पवन सरोज के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए केन्द्र सरकार से पुलवामा कांड के दोषियों को करारा जवाब देने की मांग की । इस मौके पर युवकों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया । इस मौके पर अभय, मिथिलेश कुमार,गोलू , रोहित बासू, अमित कुमार,बिनायक,गगेन, सोनू श्याम लाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे ।

 फोटो - मुंगराबादशाहपुर में कैंडल मार्च निकालते युवक -

बच्चे को अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

बच्चे का अपहरण करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार


जौनपुर- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर बाजार से मासूम प्रांजल मिश्रा के अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने फिरौती के दो लाख रुपये की रकम समेत अपहर्ताओं को दबोच लिया। घटना को अंजाम रंजिश के चलते दिया गया था।



प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी दो सगे भाई राहुल व शुभम प्रजापति ने सिद्दीकपुर आरएस इंटरप्राइजेज के मालिक राहुल मिश्रा से चप्पल बनाने की एक मशीन खरीदी थी। मशीन थोड़े ही दिन में खराब हो गई। राहुल न तो मशीन ही ले जा रहे थे और न ही पैसे वापस कर रहे थे। ऐसे में दोनों आरोपितों ने बच्चे के अपहरण का प्लान बनाया। रविवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय प्रांजल को दोनों आरोपितों ने पकड़ बाइक पर बिठा फरार हो गए। अगले दिन सुबह नौ बजे दोनों भाइयों ने राहुल मिश्रा को फोन कर बच्चे को छोड़ने की एवज में दो लाख रुपये मांगे। पकड़ से बचने के लिए आरोपितों ने ठिकाना कई बार बदला। सुराग के आधार पर सीओ सदर विनय द्विवेदी, एसओ रमेश यादव व क्राइम ब्रांच की टीम ने फिरौती की रकम के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया।