विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 5 September 2018

मुंगराबादशाहपुर : पानी मे डूबा रपटा पुल टूटा सम्पर्क, आवागमन के लिए बना खतरा



मुंगराबादशाहपुर | विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर अन्तर्गत  अमोध गांव के निकट कमासिन ड्रेन पर बने  रपटा पुल के ऊपर से पानी बह रहे पानी के कारण  दर्जनो  गांवो के लोगों को आवागमन के लिए खतरा बन गया है | पानी मे डूबे रपटा पुल के चलते गांवो का सम्पर्क भी  लगभग टूट गया है | आलम यह है की  पानी के तेज बहाव के चलते  पुल किसी भी समय  टूट सकता है तथा बड़ी  दुर्घटना के घटित होने से इनकार नही किया जा सकता |  क्षेत्र के  ऊँचौरा बाजार से नीभापुर  को जोड़ने वाले उक्त मार्ग पर   अमोध गांव के निकट से गुजर रही कमासिन ड्रेन पर  क्षेत्र में एकमात्र रपटा पुल बना  है। जिससे लोगो का आवागमन होता है | इन दिनो  हो रही भारी बरसात के कारण उक्त पुल के ऊपर से पानी तेज धार के साथ  बह रहा है | पुल के ऊपर पानी के बहने से एक  दर्जन गांवो के लोगों को खतरे को चुनौती देते हुए आना जाना पड़ रहा है | आलम यह है कि पुल पर बह रहे पानी के डर से लोगो को  ऊँचौरा बाजार पहुंचने के लिए  लगभग 12 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है।अमोध, चटौरी,नीभापुर,बड़ागांव, कबीरपुर,काछीडीह,नड़ार, गरियांव,रामपुरभोड़ी सहित दर्जनभर गांव के लोग इस मार्ग से आते जाते हैं। तहसील मुख्यालय जिला मुख्यालय अथवा बाजार जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं। पुल के ऊपर से पानी के तेज बहाव के कारण पैदल आने जाने वालों के लिए रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है। दुपहिया और चार पहिया वाहन रिस्क उठाकर आते जाते हैं।जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती है।नीभापुर निवासी मदन  तिवारी, जय प्रकाश तिवारी , चटौरी निवासी छोटेलाल तिवारी, रामपुर भोड़ी निवासी राम प्रसाद यादव ने बताया कि रपटा पुल की जगह पुल बनाने की मांग कई सालों से की जा रही है लेकिन पुल नहीं बनाया गया।मजबूर होकर लोग रपटा पुल पर खतरे को चुनौती देकर आने जाने के लिये बिवश होते है | लोगो ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है | 

जौनपुर : विकास खण्ड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस




जौनपुर । शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार जी की देख-रेख में शिक्षक दिवस पर केक काटकर शिक्षक दिवस का शुभारंभ किया गया।
छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिंह जी ने कहा कि  समाज मे शिक्षा का बहुत ही महत्व है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना अति आवश्यक है।
वहीं सहायक अध्यापक राय साहब यादव व प्रेरक संघ जिला उपाध्यक्ष राज यादव जी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी द्वारा  शिक्षा के क्षेत्र में किये गए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में बताते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर शिक्षा मित्र ज्योति सिंह, कुमारी माया, सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका वन्दना चौधरी जी ने किया व सभी का आभार व्यक्त करते हुऐ शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।  भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षकों विद्यार्थियों ने नमन किया।
जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ परिसर में पौधरोपण किया। विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि शिक्षकों का अस्तित्व ही विद्यार्थियों से है। विभाग के शिक्षक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ  अवध बिहारी सिंह, डॉ रुश्दा आज़मी, डॉ सुनील कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष प्रो अजय प्रताप सिंह ने भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।संकाय भवन के कान्फ्रेंस हाल में बायो टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर वंदना राय समेत विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान एवं फार्मेसी संस्थान में भी विद्यार्थियों ने बड़े धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया। फार्मेसी संस्थान में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में स्वच्छता शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही विद्यार्थियों ने केरला बाढ़ पीड़ितों के लिए धन एकत्रित भी किया। इंजीनियरिंग संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर ए के श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक मोमबत्ती के समान होता है जो पूरे समाज में रोशनी फैलाने का काम करता है। इस अवसर पर  डॉ राजकुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ राजीव कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विनय वर्मा ने किया।