विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 29 February 2020

: भाई के जगह भाई परीक्षा देता पकड़ाया,लड़की भी गिरफ्तार जौनपुर

जौनपुर: भाई के जगह भाई परीक्षा देता पकड़ाया,लड़की भी गिरफ्तार 
जौनपुर 
29 फरवरी

खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7860725060

मीरगंज, जौनपुर। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को डीआईओएस की टीम ने दो अलग—अलग विद्यालयों से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा में दूसरे की जगह एक युवक परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वहीं जनता इण्टर कालेज चितांव की छात्रा उम्र कम करने के लिए हाईस्कूल की परीक्षा देते पकड़ी गयी।
बताते हैं कि किसी ने शिकायत किया था कि हाईस्कूल प्रथम पाली में कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा बाजार में दूसरे स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा दे रहा है जिस पर डीआईओएस की टीम ने स्कूल में चेकिंग किया तो जनता इण्टर कालेज चितांव का छात्र राज विश्वकर्मा का बड़ा भाई रोहित विश्वकर्मा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं जनता इण्टर कालेज चितांव में छात्रा शिल्पा गौतम पकड़ी गयी जो अपनी उम्र कम करके दुबारा परीक्षा दे रही थी। सचल दस्ते ने बताया कि वह इण्टर पास है फिर भी अपनी उम्र कम करके परीक्षा दे रही थी।
गौरतलब हो कि गंगादिन रामकुमार इण्टर कालेज बंधवा में भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दिन भी एक छात्र को प्रधानाचार्य सुबाष चंद्र त्रिपाठी द्वारा पकड़ा गया था जो अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था। क्षेत्र में हो रहे परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जौनपुर: भाई के जगह भाई परीक्षा देता पकड़ाया,लड़की भी गिरफ्तार 
जौनपुर 
29 फरवरी

खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 7860725060

मीरगंज, जौनपुर। यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा दे रहे दो परीक्षार्थियों को डीआईओएस की टीम ने दो अलग—अलग विद्यालयों से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा में दूसरे की जगह एक युवक परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वहीं जनता इण्टर कालेज चितांव की छात्रा उम्र कम करने के लिए हाईस्कूल की परीक्षा देते पकड़ी गयी।
बताते हैं कि किसी ने शिकायत किया था कि हाईस्कूल प्रथम पाली में कंचन बालिका इण्टर कालेज बंधवा बाजार में दूसरे स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा दे रहा है जिस पर डीआईओएस की टीम ने स्कूल में चेकिंग किया तो जनता इण्टर कालेज चितांव का छात्र राज विश्वकर्मा का बड़ा भाई रोहित विश्वकर्मा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं जनता इण्टर कालेज चितांव में छात्रा शिल्पा गौतम पकड़ी गयी जो अपनी उम्र कम करके दुबारा परीक्षा दे रही थी। सचल दस्ते ने बताया कि वह इण्टर पास है फिर भी अपनी उम्र कम करके परीक्षा दे रही थी।
गौरतलब हो कि गंगादिन रामकुमार इण्टर कालेज बंधवा में भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दिन भी एक छात्र को प्रधानाचार्य सुबाष चंद्र त्रिपाठी द्वारा पकड़ा गया था जो अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया था। क्षेत्र में हो रहे परीक्षा केंद्रों पर लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।