विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 27 December 2014

वाहन चोरों का अन्तरराज्यीय गिरोह पुलिस के चंगुल मेंं

  • सौदे की भनक लगते ही पुलिस ने दबोचा, चार गिरफ्तार, एक फरार

शाहगंज। शुक्रवार की  शाम पांच चार  पहिया वाहन लेकर नगर में बेचने का प्रयास कर रहे अन्तरप्रांतीय वाहन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। जिसमें चार वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े और एक भाग जाने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो मार्शल और सफारी नगर में बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे है। सतर्क हुई पुलिस ने नगर के खुटहन रोड पर  घेरेबंदी कर 5 चार पहिया वाहन और चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सुनील पुत्र बच्चूलाल कौडिय़ा शाहगंज महेन्द्र पुत्र इन्द्रजीत सहोली बरदहा आजमगढ़, राकेश उर्फ  बबलू पुत्र रामआधार व हरिनाथ यादव पुत्र रामदवर मोहम्मदपुर शाहगंज को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी फरार बताया जाता है। कब्जे में लिए गये वाहनों में दो मार्शल, दो बोलेरो और एक सफारी बतायी जाती है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वाहन कहां से चुराए गये थे साथ ही वाहन चोरों से इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस ने सम्बद्घ धाराओं में चालान कर दिया।

पुस्तक मेला : स्टालों का डिप्टी कलेक्टर ने किया अवलोकन

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में पुस्तक मेले का आयोजन 25 दिसम्बर से किया गया है। शनिवार को जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ऋतु सुहास ने पुस्तक मेले में लगे विभिन्न प्रकाशकों के स्टालों का अवलोकन किया । उन्होने जनपद वासियों से अपील किया कि इस मेले में 40 प्रकाशन 21 प्रकार के साहित्य लगाये गये है । इस अवसर का लाभ उठायें । सुखमी लाल पटेल ,डा0 जीवन ज्योति ,समाजसेवी संस्थान लखनऊ द्वारा शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी एवं प्रबन्धक टी0डी0 कालेज से 30 दिसम्बर 2014 तक अनुमति दिये जाने का अनुरोध किया है । उन्होनेे बताया कि साहित्यिक,मनोरंजन खेल,सहित सभी प्रकार की पुस्तके 10 से 20 प्रतिशत छूट पर उपलव्ध है। सबसे अधिक पुस्तक क्रय करने वाले को इनाम दिया जायेगा।

गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं का हंगामा

सुइथाकला।  क्षेत्र के रूधौली बाजार में स्थित आरके भारत गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया। भीषण ठंड  में दूर दराज से आये उपभोक्ताओं को आये दिन एजेंसी की अव्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ रहा था इससे क्षुब्ध होकर उपभोक्ताओं ने लखनऊ-बलिया राजमार्ग जाम कर दिया जिससे राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। हंगामा देखकर एजेंसी संचालक आफिस में ताला लगाकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश यादव ने उपभोक्ताओं को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि यहां आये दिन गैस की किल्लत हो जाती है दूर दराज से आकर फिर खाली हाथ लौटना पड़ता है। संचालक का मोबाइल या तो व्यस्त रहता है या फिर स्विच आफ। इससे क्षेत्रीय लोगों और उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

अत्याचार के खिलाफ  आवाज उठाना यदि अपराध है तो मैं अपराधी हूं : शोभनाथ आर्य

  • श्री दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक ने कहा- अब जनता की पंचायत में जाऊंगा

जौनपुर। जुल्म, अन्याय, अत्याचार, शोषण के खिलाफ आवाज उठाना और मजलूम, बेबश, बेपनाह, बेसहारों को सहारा देना यदि अपराध है तो मैं अपराधी हूं और इस अपराध के लिये मुझे जो भी सजा मिलेगा, उसे मैं सहर्ष स्वीकार करूंगा। कांग्रेसी नेता तिलकधारी निषाद 'तिलकूÓ सहित उसके पूरे परिवार के आतंक से आज मेरे अलावा पूरे मोहल्ले के लोग पूरी तरह से आहत हैं लेकिन उन लोगों के खिलाफ  कार्यवाही न किया जाना लोगों का शासन व प्रशासन सहित कानून से विश्वास उठ रहा है। उक्त बातें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय समाज पार्टी, पूर्व सदस्य 20 सूत्रीय एवं संरक्षक श्री दुर्गा पूजा महासमिति शोभनाथ आर्य ने मियांपुर स्थित आवास पर पत्र-प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान कही।
इस पर पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पाण्डेय ने कहा था कि गैंगेस्टर लगाया जायेगा। इतना ही नहीं, मोहल्ले सहित आस-पास के लोगों की जमीनों पर कब्जा करना, बिना किसी वजह के किसी को मारना, फर्जी मुकदमे में फं साना तो इस परिवार की आदत सी बन गयी है। यही कारण रहा कि कुछ वर्ष पहले होली के दिन मोहल्ले के ही एक व्यक्ति की हत्या भी इनके द्वारा कर दी गयी थी। श्री आर्य ने बताया कि आज यहां मौजूद सभी लोग उस परिवार से परेशान हैं जिनमें किसी की जमीन पर कब्जा किया गया तो किसी की लड़की के साथ छेड़छाड़ हुआ है। इतना ही नहीं, अधिकांश तो उसके अत्याचार का विरोध करने पर फर्जी मुकदमा झेल रहे हैं। हद तो तब होती है जब किसी के द्वारा कहीं शिकायत की जाती है तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती। इतना ही नहीं, हल्का पुलिस की सेवा करके किसी को भी शांतिभंग जैसे धारा में चालान करवाना तो इन लोगों के बांयें हाथ का खेल है।
उन्होंने बताया कि उसके दो लड़के अमरीश व प्रदीप का मनरेगा में जॉबकार्ड है जबकि तिलकू के भाई केवलधारी निषाद राजेपुर द्वितीय के ग्राम प्रधान हैं। नियम है कि किसी प्रधान के घर के सदस्य का जॉबकार्ड नहीं होना चाहिये। इतना ही नहीं, जिला निषाद मछुआ मल्लाह एवं नौका मत्स्यजीवी समिति नखास का तिलकू निषाद पर काफ ी बकाया है जिसके लिये विभाग द्वारा कई बार नोटिस भी दी जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।

मंदिर से देवी की बेशकीमती मूर्ति चोरी

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्ïदी बाजार में स्थित महरानी मंदिर से चोर मूर्ति समेत अन्य सामान चुरा ले गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानागद्ïदी बाजार में काफी वर्षों पुराना महरानी देवी मंदिर है। जिसका पुजारी पूजा अर्चना के बाद घर चला जाता है। बीती रात्रि अज्ञात चोरों का गिरोह मंदिर में प्रवेश कर देवी की कीमती मूर्ति दान पेटिका घंटा व आदि सामान चुराकर फरार हो गये। सुबह होने पर स्थानीय लोगों ने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा है और देवी की मूर्ति गायब है। कुछ ही देर में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज  घनश्याम यादव सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गये। पुलिस मामला दर्जकर चोरों की खोज में जुट गयी है।

अजादारो दुआ मांगों कोई ऐसे यतीम न हो, जैसे सकीना यतीम हुई : शादमान

जौनपुर। नगर के शिया कालेज के मैदान में शुक्रवार की रात कालेज संस्थापक मोहम्मद मोहसिन मरहूम के इसाले सवाब की विशाल मजलिस आयोजित हुई। इस मौके पर जहां उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री मौलाना जावेद आब्दी ने मजलिस को खिताब किया वहीं पूरी दुनिया में अपने दर्द भरे नौहो के जरिये ख्याति प्राप्त कर चुके पाकिस्तान के विश्व प्रसिद्ध नौहाख्वां शादमान रजा नकवी ने एक के बाद एक लगभग एक दर्जन नौहे पेश कर कर्बला में इमाम हुसैन की मजलुमी का मंजर बयां कर लोगो को रोने के लिए आमादा किया। इस दौरान कड़ाके की ठण्ड के बावजूद हजारों की तादाद में जायरीनो का सैलाब कालेज के मैदान में उमड़ा रहा। उनका दर्दनाक नौहा अजादारो दुआ मांगो कोई ऐसे यतीम न हो , जैसे सकीना यतीम हुई, शाम के जिन्दान में जब सकीना को बाबा का सर मिला , लिपटा के सर को सीने से बच्ची ने ये कहा, है शाम के जिन्दा में अँधेरे बाबा  जब लोगो ने सुना तो दहाड़े मारकर रो पड़े।
इसके पूर्व मजलिस की शुरुआत सोजखानी से कमर रजा, आरिज रजा के द्वारा की गयी। जिसके बाद कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सिराज मेहदी ने अपने मखसूस अंदाज में सलाम व मर्सिया पेश किया और उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन मौलाना जावेद आब्दी ने मजलिस को खिताब किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की दुनिया अगर अहलेबैत का मर्तबा समझ जाती तो आपस में एख्तिलाफ न होता। आज लोग हुज्जते खुदा को अपने जैसा समझने की भूल कर बैठे हैं और एख्तिलाफ की आग में जलने लगे। जबकि अल्लाह ने कुरआन में और रसूल ने मिम्बर से अहलेबैत का मर्तबा बार बार बयान किया है। लेकिन दुनिया ने अपने स्वार्थ को अहमियत दी यहाँ तक की जिन जिन चीजों से उनकी जरूरते पूरी होती गयी उन्हें देवताओ की श्रेणी में खड़ा करते गए। जबकि लोग यह भूल गए की हुज्जते खुदा की अहमियत ज्यादा है। मजलिस के आखिर में उन्होंने मजलुमिये इमाम हुसैन बयान करते हुए उन्होंने कहा की कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन के जितने भी सहाबी मैदान की तरफ गए उनके पीछे कोई न कोई गया। औनो मोहम्मद गए तो उनके हौसलों को बढ़ाने के लिए जनाबे कासिम, हजरत अली अकबर व हजरत अब्बास गए। लेकिन ऐसा भी वक्त आया की जब इमाम हुसैन जानिबे मकतल रवाना हुए कभी दायें जानिब देखा तो कभी बायें लेकिन कोई नहीं था जो इमाम का साथ देता पांच वर्ष की इमाम की बेटी जनाबे सकीना घोड़े के पांव से लिपटी हुई फरियाद जरूर कर रही थी कि ए मेरे बाबा के घोड़े मेरे बाबा को न ले जा क्योंकि सुबह से जो भी गया है वो जिंदा वापस नहीं आया। मजलिस के बाद विश्व प्रसिद्ध पाकिस्तान के नौहाख्वां शादमान रजा नकवी ने अपने नौहो का सिलसिला जारी रखा और एक के बाद एक मसायबी नौहे पेश किया। इस मौके पर डिग्री कालेज के प्रबंधक सिराज मेहदी, मौलाना सफदर हुसैन जैदी, शिया जागरण मंच के अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी, ट्रस्ट के सचिव बसपा नेता मोहम्मद हसन तनवीर, इंटर कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी, मीना गल््र्स कालेज के प्रबंधक शमशीर हसन के साथ हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन नजमुल हसन नजमी ने किया।

बाल कल्याण समिति ने जारी की लावारिस बच्चों की सूची

जौनपुर। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति संजय उपाध्याय ने बताया कि जनपद जौनपुर में  6 बालक लावारिस अवस्था में पाये गये थे। जिसके परिवार के पहचान हेतु आप सबसे सहयोग हेतु अपील की जाती है। इसके संदर्भ में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।  लावारिस बालिकों में नाम अज्ञात, उम्र 12 वर्ष (लगभग) मंदबुद्धि बालक, सामान्य रंग गेहुऑ, चेहरा गोल, कद औसत,संरक्षित संस्था - राजकीय ममता विद्यालय अशोक नगर, थाना कैण्ट इलाहाबाद। नाम अज्ञात, उम्र लगभग 12 वर्ष मूक बालक सांवला रंग, लम्बा चेहरा, एकहरी जिस्म ऊॅचाई 5 फीट
संरक्षित संस्था - राजकीय ममता विद्यालय अशोक नगर, थाना कैण्ट इलाहाबाद।बालक का नाम- सूरज (10 वर्ष), मॉ का नाम विमला, बहन का नाम-चॉदनी, निवासी-केराकत बाजार, थाना-केराकत, जौनपुर। वर्तमान संरक्षण- राजकीय बालगृह (बालक) रामनगर वाराणसी। बालक का नाम - प्रिंस (संस्था द्वारा रखा गया), उम्र-12 वर्ष, मन्दबुद्धि बालक। वर्तमान संरक्षण- राजकीय बालगृह (बालक) रामनगर वाराणसी। बालक का नाम- मनीष, (5-6वर्ष) पिता का नाम- अनिल, मॉ का नाम-कुन्ती, पता-अज्ञात। वर्तमान संरक्षण- मातृछाया शिशुगृह नदेसर, वाराणसी।
आज दिनांक 18.12.2014 को एक लावारिस बालक राहुल (11वर्ष) पुत्र श्री सुमिन्दा माता का नाम ज्ञानती बताया जो झारखण्ड का रहने वाला है। लेकिन स्पश्ट पता नहीं बता पा रहा है। जो एक वर्श पूर्व जम्मूतवी एक्सप्रेस टे्रेन में लखनऊ में लावारिस अवस्था में मिला था। जिसकी परिवार पहचान आज तक नहीं हो पायी है।
परिवार के पहचान हेतु आम जनता से अपील किया जाता रहा है। जिसके संदर्भ में बाल कल्याण समिति जौनपुर एवं राजकीय बालगृह बालक रामनगर वाराणसी में सम्पर्क किया जा सकता है।

बाथरूम में फिसलकर गिरने से महिला की मौत

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला अहमद खां मंडी में शनिवार की सुबह एक विवाहिता की बारूथम में गिरकर मौत हो गयी। मौत के मामले में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। विवरण के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उक्त मुहल्ला निवासी विक्की कुमार अग्रहरि की 28 वर्षीया पत्नी अदिती देवी सुबह शौच व स्नान के लिए बाथरूम में गयी हुयी थी कि अचानक वहां गिर पड़ी। कुछ ही देर में परिवार के लोगों ने पहुंचकर देखा कि उसके सिर से खून बह रहा है और वह अचेत पड़ी हुयी है।  परिजन उन्हें लेकर कुंअरदास सेवा अस्पताल ले गये वहां चिकित्सक डा. राम अवध यादव व शकुन्तला यादव ने गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल ले जाने का सलाह देकर स्वयं मरीज के साथ साथ दोनों चिकित्सक सदर अस्पताल आये। अस्पताल पहुंचते डा. एके श्रीवास्तव ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजन लाश लेकर तत्काल घर वापस लौट आये। दुर्घटना के बाद शोक में हीरो होंडा एजेंसी व हरीदास पेट्रोल पंप आदि प्रतिष्ठïान जो परिवार के थे बंदकर दिया गया। सूचना पर सरायपोख्ता पुलिस मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतका एक बच्ची की मां थी। उसका मायका वाराणसी में होना बताया जा रहा है। दुर्घटना में पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन व्यापार मंडल अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता ने गहरा दुख व्यक्त किया।

गरीबों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य: डा. विनोद कन्नौजिया

जौनपुर। गरीबों, मजलूमों, जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य होता है। कहावत है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उक्त बातें वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कन्नौजिया ने नगर के कोतवाली चौराहे पर शिविर लगाकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के दौरान कही। सामाजिक संस्था सेवा केन्द्र की ओर से आयोजित उक्त शिविर में 5 सौ से जरूरतमंदों को कम्बल दिया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व बनता है। सेवा के ऐसे कार्यक्रमों में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सदर विधायक अफजाल अहमद ने किया जहां पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, शिक्षक मो. असलम, डा. अतुल प्रकाश यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम आयोजक साजिद हमीद ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
 विवाद के बाद किया आत्महत्या का प्रयास
जौनपुर। उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में प्रतापगढ़ जनपद के 24 वर्षीय दिनेश पुत्र मिठाईलाल निवासी देवरी पट्ïटी प्रतापगढ़ को गंभीर हालत में लाकर भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि विवाद के बाद दिनेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया।  जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर बीएचयू रेफर कर दिया गया। वहीं शाहगंज कोतवाली अन्र्तगत रामपुर बीबीगंज निवासी सत्यनारायण की 17 वर्षीय पुत्री अंजलि सिंह ने अभिभावकों की डांट के बाद क्रोध में आकर मिट्ïटी का तेल पी लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया।
शटरिंग करते समय मिस्त्री गिरा, हालत चिन्ताजनक
जौनपुर। शनिवार को लाइन बाजार थानान्र्तगत वाजिदपुर में शटरिंग करते समय एक मिस्त्री मचान से गिरकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बिहार निवासी अनिल 30 साल पुत्र कमलनाथ शटरिंग का काम करता है। शनिवार की सुबह जब वह मचान पर  चढ़कर शटरिंग कर रहा था तो अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बतायी जाती है।

उद्ïघाटन मैच तिसौली ने जीतकर अगले चक्र में किया प्रवेश

खुटहन। क्षेत्र के आर्यनगर खेल मैदान पर शनिवार को डा. भीम राव अम्बेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्ïघाटन युवा बसपा नेता विजय बहादुर यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें उद्ïघाटन मैच तिसौली अढऩपुर की टीम को दो विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उद्ïघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेता बसपा विजय बहादुर यादव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगितायें ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कराने से युवाओं को आगे बढऩे का मार्ग प्रशस्त होता है।

फर्शेे अजा पर जूते पहनकर खड़े रहे लोग

जौनपुर। नगर क्षेत्र के मुहल्ला मंडी नसीब खां में स्थित शिया कालेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मजलिसे अजा के लिये फर्शे अजा बिछायी गयी। कहा जाता है कि इस फर्श पर रसूल की बेटी फात्मा जहरा आंसूओं को लेने आती है। शनिवार की शाम जब मजलिस का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तो लोग पाकिस्तान से आये शादमान रजा नकवी का नौहा सुनते हुए फर्शें अजा पर जूता पहनकर दौड़ रहे थे। जबकि उस फर्श पर पाक साफ होकर  बैठना चाहिये। लोगों का खुलेआम जूता पहनकर फर्श पर चलने के कारण फर्शे अजा का की पाकिजगी को तार तार किया गया। इस संबंध में मौलाना महफुजुल हसन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फर्शे अजा का बड़ा मर्तबा है इसलिये कि इस फर्श पर सहजादिए कौनैन आती है। उस पर जूता पहनकर जाना शर्मनाक है।

बेहोश मिला युवक

शाहगंज। स्थानीय कोतवाली अन्र्तगत रोडवेज परिसर के समीप शनिवार की सुबह एक 32 वर्षीय अज्ञात युवक अचेतावस्था में मिला। काली पैंट, काला कोट व सफेद शर्ट पहने इस युवक के पास से न तो कोई सामान मिला न ही जेब से कुछ बरामद हुआ जिससे अनुमान लगाया गया कि जहरखुरानों ने इसे लूटने के बाद अंधेरे में फेंक दिया। स्थानीय पुलिस ने उसे पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आया था।

बाइक सवार बस से भिड़ा, जख्मी

जौनपुर। सरायख्वाजा थानान्र्तगत छतौरा निवासी 22 वर्षीय अवनीश पुत्र जितेन्द्र मल्हनी आते समय नजदीकी बाजार में खड़ी एक बस से जा भिड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की वजह घना कोहरा और ठंड के कारण बाइक चालक का नियंत्रण खोना बताया जाता है।