विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 28 November 2018

साक्षात्कार : मूलभूत जरूरतों को नजरअंदाज कर रही सरकार



जनपद की राजनीतिक मंच के एक स्थाई ही नहीं मुकम्मल शख्सियत का नाम है,' जगदीश नारायण राय '
चार दशकों का लंबा राजनीतिक जीवन ,बेदाग और बिंदास ।पांच बार ब्लॉक प्रमुख तो दो कार्यकाल विधायक और मायावती सरकार में पूरे 5 साल कैबिनेट मंत्री का उनका शानदार सफर शख्सियत और कद को बयान करते हैं ।हंसमुख, स्पष्ट वादी और सिद्धांत आधारित राजनीति के हामी श्री राय इस समय राजनैतिक अज्ञातवास में है। सन 1992 के विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त और
19 97 चुनाव के दौरान हुई त्रासदी ने उन्हें नेपथ्य में भेज दिया है ।
जौनपुर समाचार के संवाददाता हेलाल अख्तर ने उनसे राष्ट्रीय राजनीति से लेकर स्थानीय मुद्दों तक पर खुलकर बातचीत की । उन्होंने जहां एक तरफ वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार पर   उनकी नीतियों को लेकर हमले किए ,वहीं  विपक्ष की  भूमिका के सवाल पर बचाव करते दिखे।
बातचीत के संपादित अंश

प्रश्न- देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर आपकी क्या टिप्पणी है?
 उत्तर - मैं देख रहा हूं कि हमारा देश एक बहुत ही खतरनाक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। रोटी ,कपड़ा, मकान, शिक्षा, सुरक्षा और स्वाभिमान मूलभूत जरूरते होती है ।आज हर भारतीय की यही  समस्या है ।परंतु इन मूलभूत मुद्दों पर ना तो काम हो रहा है ना ही इन पर चर्चाएं हो रही है। वास्तविक मुद्दों के स्थान पर कृतिम मुद्दों को तरजीह दी जा रही है। जिसका विकास से कोई सरोकार नहीं है ।
अखिर स्थानो का सिर्फ
नाम बदलने से कहीं विकास संभव है।
 सरकार लगातार जनहित के काम करने के दावे रही है ।चिकित्सा, शिक्षा और छत के लिए सरकार ने तमाम योजनाएं चलाई हैं।

उत्तर _बेशक सरकार योजनाएं चला रही है। लेकिन सरकार के पास आज तक यह आंकड़ा नहीं है कि कितने लोगों को मकान की आवश्यकता है ?फिर यह योजनाएं सफल कैसे हो सकती हैं?
प्रश्न - केंद्र सरकार अपने 5 साल पूरे करने जा रही है इस सरकार को आप 100 में से कितने अंक देंगे?
 उत्तर_ यह  अब तक का सबसे बड़ा धोखा है ।जो वर्तमान प्रधानमंत्री द्वारा दिया जा रहा है। सीबीआई और आरबीआई जैसी संस्थाओं में वर्तमान सरकार की दखल के मूल में गंभीर साजिशें छुपी हुई हैं ।आजादी के बाद से अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी की सरकार ने रिजर्व बैंक के कामकाज में ऐसा हस्तक्षेप नहीं किया। जैसा मौजूदा दौर में हो रहा है और इसके पीछे सरकार की मंशा चुनिंदा और अपने प्रिय औद्योगिक घरानों को अनुचित लाभ पहुंचाने की है।

 प्रश्न  - लोकसभा के  वर्तमान कार्यकाल के दौरान  विपक्ष की भूमिका  के परिपेक्ष में बताएं कि उसने अपनी भूमिका कितनी इमानदारी से निभाई ?आरोप है कि उनकी असहमति और विरोध सिर्फ रस्मी रहा।

उत्तर  - नहीं !विरोध रस्मी नहीं था। वस्तुतः विरोधी अपने स्वार्थ में बटे हुए हैं और उनके भीतर मैं और तू 'बड़ा' की प्रतिस्पर्धा रही। इसलिए जनहित के मुद्दों पर वि
पक्ष द्वारा दर्ज कराया गया विरोध का स्वर जनता को मजबूत नहीं दिखा।
 नई सरकार ने शपथ लेते ही विजन की बात की थी उनकी विजन थ्योरी पर आपका क्या विजन है?

उत्तर   हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति तो है नहीं। इसलिए उनको पता नहीं है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। ना कि बैंकिंग विकल्प पर ।जब सारा विश्व मंदी के दौर से गुजर रहा था तो इस देश को कृषि और मध्यम वर्ग की बचत ने  बचाए रखा था ।नोट बंदी के निर्णय से उन्होंने देश के किसानों और मध्यम वर्ग के पास संचित जमा पूंजी को बैंकिंग सेक्टर में निवेश करा दिया। आज इसीलिए देश के किसानों और मध्यम वर्ग की रीढ़ टूट चुकी है ।अब रिजर्व बैंक की जमा राशि परउनकी निगाहें लग चुकी है ।जबकि यह संचित निवेश देश में आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा जाता है।

Monday 26 November 2018

जौनपुर : बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर में शुरू हुआ पाँच दिवसीय योग शिविर, राज यादव ने किया शुभारंभ


जौनपुर । बी.एड.  बिभाग  बिहारी महाविद्यालय मछलीशहर जौनपुर मेंं 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ युवा भारत पतंजलि जौनपुर के जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी ने किया।
योगाभ्यास के दौरान बृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोण आसन,  मंडूकासन, बज्रासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित तमाम योगाभ्यास को क्रियात्मक रूप से कराते हुए उनसे से होने वाले लाभों को बताया गया है।
इस मौके पर कालेज के संस्थापक श्री फौजदार यादव, डॉ शुशील मिश्रा, डॉ संजय, डॉ विनय, डॉ संजीव व डॉ विजय जी  सहित  समस्त स्टाफ एवम छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे।

Wednesday 21 November 2018

धरतीपुत्र, भारतीय राजनीति के योद्धा मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की ढेरों बधाई : शनि यादव बिट्टू छात्र नेता टीडी कॉलेज जौनपुर


भारतीय राजनीति के योद्धा .भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा उलटफेर करने वाले देश के एक बड़े राजनेता व समाजवादी पार्टी के जनक .लंदन मे 28 मई 2012 को अंतरराष्ट्रीय जूरी पुरस्कार से सम्मानित .भारत के सबसे बड़े राजनीतीक परिवार के मुखिया देश मे नेता जी के नाम से विख्यात .धरती पुत्र .विधी एवं न्याय क्षेत्र से जूड़े लोगो मे भाईचारा पैदा करने मे सहयोग करने वाले .राष्ट्रवाद लोकतंत्र समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता मे अटूट विश्वास व आस्था रखने वाले भारतीय भाषाओ .भारतीय संस्कृति और शोषित पिड़ित वर्गो के हितो के लिये न्याय दिलाने वाले .एक धर्म निरपेक्ष नेता के रुप मे पहचान समाजवादी नेता रामसेवक यादव के प्रमुख शिष्य .लोहिया विचारधारा पर चलने वाले .उत्तर प्रदेश मे अति दलित व पिछड़ा वर्ग समाज का समाजिक स्तर को उपर करने व उनके लिये लड़ने वाले .एक साधारण किसान परिवार मे सन् 22 नवम्बर 1939 मे जन्मे पूर्व शिक्षक .व देश के एक शानदार रक्षा मंत्री व देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के तीन बार बेहतर मुख्यमंत्री .वर्तमान मे सपा संरक्षक व मार्ग दर्शक एवं आजमगढ के शानदार संसाद माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी (नेता जी) के 80 वे जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाए ।

Tuesday 20 November 2018

जौनपुर । बी. एड. व एम. एड. विभाग के छात्राध्यापकों के लिये शुरू किया गया पांच दिवसीय योग शिविर



जौनपुर : राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ में बी.एड. एवम एम.एड. बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओ के लिए 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ विभा सिंह जी की देख रेख में युवा भारत पतंजलि जौनपुर के जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी व संवाद प्रभारी विकास योगी ने किया।
योगाभ्यास के दौरान बृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोण आसन,  मंडूकासन, बज्रासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित तमाम योगाभ्यास को क्रियात्मक रूप से कराते हुए उनसे से होने वाले लाभों को बताया गया है।
इस मौके पर कालेज डॉ अंजनी कुमार मिश्र, डॉ राहुल कुमार, डॉ अनुभा शुक्ला, रवि सिंह, अजय यादव, सहित  समस्त स्टाफ एवम छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे।

Sunday 18 November 2018

जौनपुर : प्राचार्य के सुरक्षा की दृष्टि से बन्द है टी.डी. कॉलेज का गेट

फोटो : अजीत बादल |

कालेज प्रशासन की तानाशाही के चलते संस्थापक तिलकधारी सिंह के गांव समेत दर्जनों मोहल्लो के छात्र-छात्राओ को हो रही फजीहत

जौनपुर । टीडीपीजी कालेज प्रशासन सुरक्षा के नाम पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए दक्षिणी गेट पर ताला लगा दिया है। यह गेट बंद होने से दर्जनों गांवो से कालेज, कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ समेत आम नागरिको को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। कई छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर गेट पर चढ़कर इस पार से उस पार हो रही है। कालेज प्रशासन के इस रवैये से इस रास्ते से सफर करने वालो लोगो में खासा गुस्सा है।
                       टीडी कालेज के संस्थापक ने कालेज में पढ़ने के लिए आने जाने वाले छात्र-छात्राओ और शिक्षको की सुविधा के लिए दो गेट का निमार्ण कराया था। एक गेट उत्तर तरफ दूसरा गेट दक्षिणी छोर पर। इसी बन्द हुए गेट से संस्थापक अपने गांव से आते - जाते थे। हाल ही में छात्र संघ चुनाव के समय कालेज के प्राचार्य के आवास पर पहले बमबाजी हुई उसके बाद गोलियों की बौछार हुई। इसी को ढ़ाल बनाते हुए कालेज प्रशासन ने दक्षिणी गेट को लाक कर दिया है। इस गेट को बंद होने से मडियाहू, पाली, रामदयालगंज, जगतगंज, कुद्दुपुर, इस्मैइला, शिवापार , भूपतिपट्टी, वाजिदपुर, चांदमारी, परमानतपुर, पालिटेक्निक, नईगंज, अहमद खा मण्डी, सिटी स्टेशन समेत दर्जनो मोहल्लो, गांवो से टीडी कालेज व आसपास के स्कूलो और कोचिंग संस्थानो पढ़ने के लिए आने जाने वाले छात्र-छात्राओ को करीब सवा किलोमीटर दूरी अधिक तय करके अनुपम कालोनी से गुजर कर यात्रा तय करनी पड़ रही है। अक्सर देखने को मिलता है कि जल्दबाजी के चलते छात्र-छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर बंद गेट को फांद रही है।

Saturday 17 November 2018

जौनपुर : शहंशाह हुसैन बने बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक


जौनपुर। सय्यद शहंशाह हुसैन रिज़वी को भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ का जिला सह संयोजक बनाया गया  उन्हें या ज़िम्मेदारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ  पांडेय जी व भाजपा के काशी क्षेत्र के विधि संयोजक पन्डित देवेन्द्र मिश्रा ने उन्हें ये ज़िम्मेदारी बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय और विधि प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक अरुण प्रजापति से विचार विमर्श के बाद सौंपी है। शहंशाह हुसैन को विधि प्रकोष्ठ का जिला सह संयोजक बनाए जाने पर प्रदीप त्रिपाठी, रमेश सिंह, विनय कुमार, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भाईया, देवेन्द्र सिंह, हरिकेश सिंह, मनोज चौधरी ने उन्हें बधाई इसरार हुसैन एडवोकेट आशीष कुमार आशु जावेद अख्तर आशुतोष अनिल सिंह कप्तान सतीश मिश्र एडवोकेट संतोष त्रिपाठी रहबर अब्बास सलमान अब्बास नजमी जौनपुरी अज़हर गुलाब मो रज़ाआशिक़  अदि लोगों ने बधाई दी

प्रखंड : फसल के नुकसान की भरपाई को लेकर किसानों में वितरित हुआ बीज और खाद

बेतिया । बीते साल आये बाढ़ से प्रखंड में हुए फसल व जानमाल के नुकसान की भरपाई को लेकर शनिवार को किसानों के बीच बीज, खाद आदि का वितरण किया गया। सेवा केंद्र बेतिया के तत्वाधान में मिसियो बाढ़ पुर्नवास परियोजना द्वारा आयोजित नौतन प्रखंड के शिवराजपुर गावँ के मनरेगा भवन में हुए इस कार्यक्रम में प्रखंड के 60 किसानों को बीज और खाद दिया गया।

मिसियो बाढ़ पुर्नवास परियोजना के परियोजना समन्वयक श्री प्रवीण कुमार ने मौजूद किसानों को बीज लगाने के तरीके, खाद का इस्तेमाल के साथ ही समय समय पर खर पतवार नाशक के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान प्रत्येक किसान को 15 किलो गेँहू का बीज, 30 किलो यूरिया, 10 किलो डाई, 5 किलो पोटाश के साथ ही 100 ग्राम खार पतवार नासी भी दिया गया। श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि जिन किसानों को बाढ़ से नुकसान हुआ था उनके बीच यह बांटा जा रहा है ताकि वो अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकें, जिससे उनकी आजीविका में वृद्धि हो सके, साथ ही बाढ़ से उबरने में सहायता मिलेगी। इस दौरान प्रखंड के 60 किसान जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल रहें, सभी को लाभ दिया गया। बताया गया कि इसके लिए पीड़ित किसानों की सूची पहले ही बना ली गई थी। इस वितरण समारोह में प्रवीण कुमार तथा मिसियो बाढ़ पुर्नवास परियोजना के कार्य कर्ता रितेश रोबर्ट, जसवंत मार्क सहित इरास परियोजना के कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार, अनिरुद्ध महतो, मदन राम, रामपुकार महतो एवं कृष्णा कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे।





Thursday 15 November 2018

जौनपुर : शुरू किया गया पांच दिवसीय योग शिविर



जौनपुर :  राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर जौनपुर में बी.एड. बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओ के लिए 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ युवा भारत पतंजलि जौनपुर के जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी व संवाद प्रभारी विकास योगी ने किया।
योगाभ्यास के दौरान बृक्षासन, ताड़ासन, मंडूकासन, बज्रासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित तमाम योगाभ्यास से होने वाले लाभों को बताया गया।
इस मौके पर कालेज की प्रवक्ता किरन सिंह, सचिन तिवारी, सुनील सिंह, संतोष पाल सहित बी. एड. बिभाग के  समस्त स्टाफ एवम छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे।

Wednesday 14 November 2018

जौनपुर : भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

बाल दिवस पर आयोजित मास कंप्यूटर संस्थान में "भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार" विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एम.ए. की छात्रा शबनम यादव प्रथम, मंजू सोनी द्वितीय और बी.ए. की छात्रा पूजा राय ने तृतीय स्थान हासिल किया ।




Tuesday 13 November 2018

जौनपुर : रामकथा सम्मेलन का समापन


तेज़ीबाजार के गौराखुर्द में रामकथा का भव्य समापन हुआ ।

जौनपुर : सीसीडब्ल्यू के उपाध्यक्ष की भाभी का निधन


जौनपुर। केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव की भाभी श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव पत्नी अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट का सोमवार की रात सर सुंदरलाल चिकित्सालय वाराणसी में असामयिक निधन हो गया ।वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इलाज के लिए उन्हे यहां भर्ती कराया गया था। श्रीमती श्रीवास्तव रूहट्टा स्थित नगर पालिका बालिका विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत थी ।अपने मृदु स्वभाव के कारण अपने विद्यार्थियों और शिक्षक वर्ग में काफी लोकप्रिय थी।
उनका अंतिम संस्कार आदि  गंगा गोमती के
रामघाट तट पर मंगलवार सायंकाल किया जाएगा। शव यात्रा उनके शहाबुद्दीन पुर (स्टेशन रोड )स्थित आवास से दिन में 2:30 बजे उठेगी।

जौनपुर : 14 नवम्बर को भाषण प्रतियोगिता आयोजित, प्रवेश निःशुल्क



भाषण प्रतियोगिता 
***************

14 नवंबर , बाल दिवस के उपलक्ष्य में 

विषय- भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार

सुबह - 8 बजे से

स्थान- मास कंप्यूटर ,निकट साई मंदिर ,टीडी कॉलेज उत्तरी गेट

आकर्षक पुरस्कार 

प्रवेश निःशुल्क 

सम्पर्क सूत्र : 9918488716
#विमल

Sunday 11 November 2018

#Jaunpur : खेल से रहता है मन एवं मस्तिष्क स्वस्थः मो. आजम खान


सपा नेता ने गुरैनी क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

जौनपुर। खेल से मन एवं मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है। मनुष्य को अपने जीवन में किसी भी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये। खेलने वाला व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है। उक्त बातें खेतासराय क्षेत्र के गुरैनी अन्तर्गत चौकियां बाजार में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मो. आजम खान एडवोकेट ने कही। रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करते हुये सपा नेता श्री खान ने कहा कि हमारी सपा सरकार ने हमेशा से ही खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया है। आगामी दिनों में पुनः सरकार में आने पर खेल खिलाड़ियों को और भी बढ़ावा मिलेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चौकियां एवं भुड़कुड़हा के बीच हुआ जिसमें चौकियां ने 6 विकेट से मैच जीत करके अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। इसके पहले आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि श्री खान का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद श्री खान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। इस वअसर पर मो. असलम ख्चाान, बाबर, मुन्ना खान, हफीज, सब्बू, जमशेद, मतलूब प्रधान, मतलबू मानी, मोअज्जम खान, गुड्डू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

#Jaunpur #news #portal #samachar #samajvadi_party

Saturday 10 November 2018

जौनपुर : अज्ञात चोरों ने मन्दिर से चांदी की मुकुट सहित लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ


रिपोर्ट : संदीप तेजीबाज़ार
तेजीबाज़ार ।  थाना बक्सा क्षेत्र के भुतहां गावँ में स्थित चौरा माता मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने चांदी की मुकुट सहित लाखों के सामान पर किया हाथ साफ,
मिली जानकारी के मुताबिक भुतहां गावँ में स्थित चौरा माता मंदिर से दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने मन्दिर में जमकर की चोरी, मन्दिर के पुजारी रामजीत तिवारी ने बताया कि नित्य की भांती रात्रि लगभग नौ बजे मन्दिर का दरवाजा बन्द करके मन्दिर के बगल स्थित आवास पर सोने चला गया अगले दिन भोर में जब मन्दिर पर पहुंचा तो मंदिर का दरवाजा खुला देखा हतप्रत रह गया मन्दिर के अंदर देखा तो सब कुछ गायब था मैने इसकी जानकारी गावँ वालों को दी, पुलिस चौकी धनियामऊ पर घटना की लिखित सूचना दी गई। पुजारी के मुताबिक मूर्ति पर पहनाई गई चांदी का मुकुट, सोने का हार,टीका, छोटा-बड़ा लगभग दस घन्टा, पूजा करने का यंत्र, घरी घन्ट तथा दान पेटी में रखा रूपया सब मिलाकर लाखों का सामान चोरी हो गया हैं।
आप सभी की जानकारी के लिये बता दूं कि इसके पहले भी इस मन्दिर पर ऐसी घटना हो चुकी हैं।

जौनपुर : यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है



यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित" जिले के  ढालगर टोला राजा पाठक निवासी श्री अखिलेश पांडेय एवं श्रीमती विजया पांडेय के यशस्वी पुत्र विजयानंदन पांडेय ने यह सच कर दिखा दिया कि यदि लक्ष्य निर्धारित हो तो सफलता निश्चित प्राप्त होती है। विजयानंदन पांडेय ने संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) की सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में देश में 8वी रैंक हासिल कर जिले का ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन कर दिया। विजयानंदन ने प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जिले के सेंट पैट्रिक स्कूल से ग्रहण की तथा 2012 की(AIEEE) की परीक्षा में भी जिले का नाम रोशन किया तथा एनआईटी हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश )से B.Tech. कोर्स कंप्लीट कर वहां भी जिले को ही नहीं प्रदेश को भी गौरवान्वित कराया तथा कल दिनांक 9 नवंबर 2018 को रात्रि में प्रसारित लोक संघ सेवा आयोग के द्वारा देश के सर्वोच्च पद की परीक्षा में 8वां स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित  कर दिया। विजयानंदन से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि नित्य 14-16 घंटे की कठिन परिश्रम तथा लगन से परिणाम प्राप्त हुआ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों, तथा ईश्वर के आशीर्वाद से यह संभव हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि यदि चरित्रवान रहते हुए परिश्रम निष्ठा से किया जाए तो कोई भी भविष्य की राह कठिन नहीं होती है। विजय नंदन की सफलता पर दादी श्रीमती सुवासिनी देवी, बहन वागमिता,  वत्सला तथा बहनोई सौरभ एवं परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ जनपद के प्रतिष्ठित आचार्य डॉ. रजनी कांत द्विवेदी विभागाध्यक्ष वाणिज्य राज कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं के यशस्वी अध्यक्ष रहे श्री शशांक सिंह (रानू) श्री अवनींद्र तिवारी (टुनटुन) श्री दिनेश राय भुवनेश्वर समाज के अध्यक्ष श्री विनोद राय, श्री निशाकांत द्विवेदी, श्री योगेश श्रीवास्तव, कमला राय, उदय राय, प्रांजल राय(दिपक), अमन राय (रिषभ), सचिन राय, अनुराग सिंह, रौनक शुक्ला आदि अनेक लोगों ने श्री पांडे के निवास पर प्रात: ही पहुंचकर बेटे को आशीर्वाद व परिवार को शुभकामनाएं दी।

जौनपुर : ग्रमीणों ने प्रेमी को लात घूसों से क्यों पीटा ?



मीरगंज(जौनपुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक आशिक अपने दोस्त के साथ प्रेमिका से मिलने गया था जिन्हें पहले से ताक में लगे ग्रामीणों ने जम कर लात घूसों से पीट दिया। अब कभी न आने की मिन्नत पर लोगों ने दोनों को छोड़ दिया।
क्षेत्र निवासी दो युवक सीमावर्ती थाना के एक गांव में प्रेमिका के बुलाने पर गुरुवार की देर शाम उससे मिलने पहुँच गए। इनके आने जाने का सिलसिला  पहले से देख रहे आस पास के युवकों सहित ग्रामीणों को शक हो गया था। ग्रामीण दोनों युवकों की निगरानी करने लगे थे। प्रेमिका के साथ मिलने के दौरान आशिक को आपत्ति जनक स्थिति में देखकर ग्रामीणों द्वारा घेर कर दोनो युवकों को पकड़ लिया गया और जमकर लात घुसो से दैहिक समीक्षा किया। दोनों युवकों के सिर से प्रेम का बुखार उतर जाने पर वे अब कभी न आने की दुहाई दे गिड़गिड़ाने लगे। जिस पर ग्रामीणों ने चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया। वही घर लौटने पर दोनों युवक बाइक से गिरकर चुटहिल होना बताया। दोनों युवकों के इस दुष्कर्म की क्षेत्र में व्यापक चर्चा बनी हुई है।

जुआ खेल रहे जुआरियों में मारपीट, एक घायल दो को ले गई पुलिस


जौनपुर : मीरगंज थाना क्षेत्र के एक मैरिज हाल के पास गुरुवार की रात जुआ खेल रहे जुआरियों में जमकर मारपीट हो गई।जिसमें एक जुआरी के चेहरे और सिर से खून निकलने लगा। जिससे वह लहुलुहान होकर गिर पड़ा। जिसे देख अन्य जुआरी भाग निकले । वही घायल जुआरी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस दो लोगो को लेकर थाने चली गयी। वही सूचित करने के बाद पीटे गए जुआरी के समझ में आया कि वह भी फस जाएगा।  जिसको लेकर थाने पर सुलह समझौता का प्रयास किया जा रहा है। वही पुलिस भी मामले में कोई कार्यवाही करने से आना कानी करती नजर आ रही है।

खेतों में चौकीदारी करने पर मजबूर अन्नदाता किसान



नीलगाय खेतों में खड़ी फसल कर रही बर्बाद

मीरगंज(जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में 
अन्नदाता किसान पिछले कुछ वर्षों से हर स्तर पर समस्याओं से जूझ रहा है। इन दिनों आवारा पशुओं एव नीलगायों के आतंक से अन्नदाता किसान परेशान हैं। जो अब मजबूरी में अन्नदाता किसान रात में खेतों पर मौजूद रहकर फसल बचाने के लिए चौकीदारी कर अपनी फसल बचाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के बिलरा , सेमरहो , घाटमपुर , बरियारपुर , दरापुर , कसेरवा , बसेरवा, अमाई , गोधना बंधवा, करियांव सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसान वर्षों से नीलगाय एव छुट्टा पशुओ के आतंक से त्रस्त हैं। बड़ी संख्या में किसानों ने तो नीलगायों के आतंक की वजह से खेतों में बोवनी करना तक बंद कर दी हैं। रात में अधिकांश किसान हाथ में टॉर्च लिए खेतों में खड़ी फसल की रखवाली करने को मजबूर हैं। क्षेत्रीय किसान रामदुलार निगम , कमला यादव, हीरा , उमाकांत , धनज्जय पाठक , संजय सिंह , सुरेंद्र तिवारी , प्रमोद सिंह , सदाशंकर , राकेश पाण्डेय , मंगला सिंह , हरिलाल निगम आदि ने बताया कि नीलगायों का झुंड फसल खाता कम और नुकसान अधिक पहुंचाते है। जो इन दिनों खेतों में आलू , सरसों, चना , मटर आदि फसल खेतों में प्रमुख रूप से है उन्हें जानवरो के द्वारा नुकशान पहुचाया जा रहा है।

जौनपुर : दबंगों ने विद्यालय में घुसकर शिक्षक को पीटा

जौनपुर । प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर प्रथम के प्रधानाध्यापक आलोक सिंह को दबंगो ने शनिवार को शिक्षण कार्य के दौरान विद्यालय में घुसकर पिटाई कर आवश्यक रजिस्टर फाड़ दिया। मामले की जानकारी होते ही उक्त विद्यालय पर शिक्षक संघ के लोग भी पहुंच गए। शिक्षक संगठन के लोग थाने पर पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ नामजद व दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।
उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक सिंह अपने अन्य शिक्षकों के साथ विद्यालय के बरामदे में उपस्थिति रजिस्टर व लागबुक रजिस्टर के साथ मध्यान्ह भोजन रजिस्टर सही कर रहे थे और उनके अन्य सहयोगी शिक्षक  छात्रों को कक्षाओं में पढा रहे थे। आरोप है कि दिन में लगभग 12:45 बजे गांव के व आसपास गांव के कुछ दबंग दर्जनभर लोगो के साथ विद्यालय में पहुंचे। आलोक ने बताया कि दबंग विद्यालय में घुसते ही मुझसे सिर्फ इतना बोले कि तुम्हारे घर जो चोरी हुई थी उसमें पुलिस को हम लोगो को नाम दिया है। 
जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने थानाध्यक्ष को तीन दिन का समय दिया है। कहा कि अगर तीन दिन में दबंग नही पकड़े गए तो संगठन  बड़ा संघर्ष करने को बाध्य होगा।

Monday 5 November 2018

जौनपुर : सेवा निवृत्त विकास अधिकारी डॉ के.के. सिंह की विदाई समारोह कार्यक्रम शाखा परिसर में आयोजित


भारतीय जीवन बीमा शाखा कार्यालय प्रथम उमरपुर जौनपुर में सेवा निवृत्त विकास अधिकारी डॉ के.के. सिंह की विदाई समारोह कार्यक्रम शाखा परिसर में आयोजित किया गया।
डॉ के.के. सिंह जी सन 1993 से भारतीय जीवन बीमा कार्यलय में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे साथ ही साथ अपने संवर्ग की क्लास 2 यूनियन के NFIFW वाराणसी के मण्डल अध्यक्ष एवम महासचिव के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भी  भारतीय जीवन बीमा से अभिकर्ता और विकास अधिकारी के लिए अनेको कार्य किये।
बिदाई समारोह कार्यक्रम में भरतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक श्री शिव गोविंद त्रिपाठी, मार्केटिंग मैनेजर जी.पी. सिंह, प्रबन्धक विक्रम NFIFW राष्ट्रीय महासचिव श्री विबेक सिंह, NFIFW उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष नवीन झिंगरन, क्षेत्रीय सचिव संजय शाही, सीमापवर्ती मण्डल गोरखपुर, लखनऊ, फैजाबाद, इलाहाबाद, तथा वाराणसी मंडलों के NFIFW  के मण्डलीय अध्यक्ष एवम सचिव  तथा जौनपुर के शाखा प्रबंधक संजय  सिंह ,
विकास अधिकारी अम्बुज श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, विजेंद्र सिंह, एस के सिंह, ओपी सिंह, अभिनंदन सिंह, एवम  शाखा के समस्त कर्मचारी, विकास अधिकारी, अभिकर्ता गण उपस्थित रहें।

जौनपुर : बिना मानदेय के शिक्षा प्रेरक कैसे मनायेंगे दिवाली:- राज यादव



आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम योजना के अंतर्गत प्रदेश के लभगग एक लाख एवम जनपद जौनपुर के 3028 शिक्षा प्रेरको को लगभग दो वर्ष का बकाया जिनका मानदेय देने के बजाय केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार ने पिछले दो वर्ष से बस अस्वासन की घुट्टी पिलाये पड़ी है।
जबकि शिक्षा प्रेरक प्रदेश सहित समस्त जिलों में धरना प्रदर्शन आमरण अनशन, भूख हड़ताल जैसे आंदोलन कर के सत्ता पक्ष के विधयाक, सांसद, मंत्री, को मांग पत्र सौप कर बकाये मानदेय की गुहार लगाते रहे लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी मानदेय नही मिल सका।
और आज यह स्थिति यह आ गई है कि दिवाली का त्यौहार आ गया है एक तरफ लोगो के घर दीपो से जगमगाएंगे वही दूसरी तरफ प्रदेश के एक लाख शिक्षा प्रेरको की दिवाली बिना मानदेय के अंधेरे में ही गुजर जायेगी।
दुखद बात तो यह कि जिन शिक्षा प्रेरको का दो वर्ष का मानदेय नही दिया जा रहा है उन्ही शिक्षा प्रेरको को पिछले 31 मार्च 2018 को संविदा भी समाप्त कर दी गई है
बकाये मानदेय के आभाव में तथा नौकरी जाने के बाद अब शिक्षा प्रेरक आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है। 

Saturday 3 November 2018

जौनपुर : टीडी कॉलेज कब से कब बन्द

तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के छुट्टी की सूचना