विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 7 December 2014

 S D M ने D M को झण्डा लगाकर किया सम्मानित

 

 जौनपुर। जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स कार्यालय तथा डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास द्वारा जिलाधिकारी सुहास एलवाई को स्टीकर व झण्डा लगाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सभी कार्यालयाध्यक्ष/विभागध्यक्षों/गणमान्य व्यक्तियों से अनुरोध है कि शहीद सैनिको के परिवारजनो/पूर्व सैनिक के कल्याणार्थ में चलायी जाने वाली योजनाओं हेतु अधिक से अधिक धनराशि अनुदान के रूप में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में डिमाण्ड डाफ्ट के माध्यम से जमा कराकर पुनीत कार्य के भागीदार बने। इस अवसर पर सुनील कुमार दूवें वरिष्ठ लिपिक एवं राजेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

बैठक में 3 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं हुये शामिल

नई दिल्ली। 1950 में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा गठित योजना आयोग को नया स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं। हालांकि इसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
पहले सेशन में मुख्यमंत्रियों की अधिकारियों के साथ बैठक खत्म हो गई। अब दूसरे सेशन में पीएम के साथ बैठक होगी। इसमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।
अरुण जेटली ने शनिवार को योजना आयोग के पुनर्गठन पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि इससे राज्यों की हैसियत में इजाफा होगा। जेटली का कहना है कि राज्यों का सशक्तिकरण हमारी प्रमुख मान्यताओं में से एक है।
    वह उम्मीद करते हैं कि रविवार को जो भी फैसला लिया जाएगा वह राज्यों को अधिक ताकत और हैसियत देगा। इस बीच, पीएम मोदी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री इस बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं इससे उनके राज्यों को ही नुकसान होगा। फिलहाल नए निकाय पर योजना सचिव सिंधुश्री खुल्लर काम कर रहे हैं। नए संस्थान की कार्यप्रणाली और उसके स्वरूप पर उन्होंने प्रेजेंटेशन बनाया है।
इसी प्रेजेंटेशन को मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री के साथ बैठक में दिखाया जाएगा। फिर सभी मुख्यमंत्रियों से राय मांगी जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों, आयोग के पूर्व सदस्यों, आयोग के पूर्व अधिकारियों की सलाह से बनाए गए इस प्रेजेंटेशन के विभिन्न पहलुओं पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री विचार-विमर्श करेंगे। नए संस्थान के तहत प्रधानमंत्री पदेन अध्यक्ष होंगे तथा इसमें 10 नियमित सदस्य, पांच राज्यों के प्रतिनिधि और पांच अलग विषयों के विशषज्ञों को शामिल किए जाने का प्रस्ताव है। ये सं स्था सरकारी विभाग के कामकाज की निगरानी करेगी और उसके लिए कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर आवंटन का प्रस्ताव करेगी।

पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को दी बधाई

जीसैट-16 की सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

बेंगलुरु। खराब मौसम के कारण दो बार प्रक्षेपण टाले जाने के बाद भारत की नई कम्युनिकेशन सेटलाइट जीसैट 16 का रविवार तड़के फ्रेंच गुयाना के कौरु से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। लगातार दो बार की असफलताओं के बाद तीसरी कोशिश में वैज्ञानिकों ने इस सेटेलाइट को लॉन्च करने में सफलता पाई है। वैज्ञानिकों की इस सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई दी।
     जीसैट 16 को एरियन 5 रॉकेट के जरिए कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। कम्युनिकेशन सेवाओं में नेशनल स्पेस क्षमता को मजबूत बनाने के लिए डिजाइन किए गए जीसैट 16 को रविवार 2 बजकर 10 मिनट पर सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। जीसैट 16 को जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में लॉन्च किया गया। इस दोहरे उपग्रह मिशन में जीसैट 16 और डायरेक्ट 14 को प्रक्षेपित किया गया।
भारतीय वैज्ञानिकों की इस सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बधाई दी। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि कम्युनिकेशन सेटेलाइट जीसैट-16 हमारे स्पेस प्रोग्राम में अहम साबित होगा। वैज्ञानिकों को सफल लॉन्चिंग की बधाई।
जीसैट 16 का वजन 3,181 किलोग्राम है, इसमें कुल 48 संचार ट्रांसपोर्डर लगे हैं। इसरो द्वारा अब तक विकसित किसी उपग्रह द्वारा ले जाए गए ट्रांसपोर्डरों की यह सर्वाधिक संख्या है। यह सेटेलाइट सरकारी एवं निजी टीवी और रेडियो सेवाओं, बड़े पैमाने पर इंटरनेट और टेलिफोन ऑपरेशन को मजबूत करेगा। यह उपग्रह इनसैट 3 ई का स्थान लेगा।

प्रतिबन्धित डाइक्लोफिनक सोडियम का प्रयोग बना घातक

शिराजे हिन्द की धरती से गायब हैं गिद्घ

बहुत खोजने पर मिले दो सारस


जौनपुर। इको सिस्टम को साफ रखने में अहम भूमिका निभाने वाला गिद्ध जनपद की धरती से से पूरी तरह विलुप्त हो गया है।
     पक्षी सारस की भी कुछ यहीं कहानी है। शासन के निर्देश पर वन प्रभाग की ओर से दो दिन कराई गई गणना में गिद्घ नदारत मिले बहुत खोजने पर दो पक्षी सारस मिले। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।    सामाजिकी वानिकी प्रभाग द्वारा रेंज में दो दिन तक सारस और गिद्ध की गणना की गई। विभागीय अधिकारियों ने गिद्ध और सारस के मिलने वाले स्थान पर कई दिन तक खाक छानी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। डीएफओ एके सिंह ने बताया कि जनपद में गिद्घों की संख्या शून्य और सारस के दो पक्षी मिले है उन्होंने बताया की यह दो सारस सुइथाकला विकास खण्ड अन्तर्गत कोहड़ा गांव में दिखाई पड़े हैं। ने बताया कि दोनों ही रेंज में सारस और गिद्ध दिखाई नहीं दिए हैं।

हर जमाने में यह यज़ीब बयत मानते है...

जौनपुर। अंजुमन हुसैनिया बलुआघाट की कदीम ऐतिहासिक तरही ऑल इंण्डिया शब्बेदारी रविवार की सुबह मकबूल मंजिल में सम्पन्न हुयी। इस शब्बेदारी में देश की आधा दर्जन मातमी अंजुमनों के अलावा शहर की प्रमुख अंजुमनों ने पूरी रात कर्बला के सबसे कमसिन शहीद छ: माह के अली असगर की याद में अपने दर्द भरे कलाम पेश कर नजऱाने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस के बाद गहवारे अली असगर व अलम ताबूत को निकाला गया जिसकी जियारत के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
 इससे पूर्व शनिवार की रात तिलावते कलाम-ए-पाक के शब्बेदारी का आगाज़ हुआ। मशहूर शायर आसिफ बिजनौरी, शोला जौनपुरी, शोहरत जौनपुरी सहित अन्य लोगों ने अपने कलाम पेश किये। सोजखानी बुलन्द शहर से आये जामीन शिकारपुरी व मोहम्मद निशात जौनपुरी ने पढ़ा। मजलिस को खेताब करते हए हरिद्वार मंगलोर से आये मौलाना सैयद मेराज मेंहदी ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन के सबसे छोटे बेटे जनाबे अली असगर जिनकी उम्र मात्र 6 माह की थी यजिदी फौजो ने उस वक्त कर्बला के मैदान में भारी-भरकम तीर चलाकर इमाम के हाथों में शहीद कर दिया जब वे यजिदी फौजो से इस बच्चे के लिए 2 कतरा पानी पिलाने के लिए मंाग रहे थे जो 3 रोज का भूखा-प्यासा था। इस दर्दनाक वाकिये को सुनकर लोग दहाड़े मार-मार कर रोने लगे। इसके बाद शिकारपुर बुलन्दशहर से आयी अंजुमन ने अपने दर्द भरे नौहे पेश कर पूरा माहौल गमकीन कर दिया। साथ ही अंजुमन पंजतनी सुल्तानपुर, हुसैनिया जलालपुर अम्बेडकर नगर, सादात बारा, जानसट मुजफ्फरनगर, अजुंमन जाफरिया इलाहाबाद व अंजुमन असगरिया मुजफ्फरनगर के मशहूर नौहेखॉं काशिफ ककरौली ने  अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर कर्बला के इस कमसिन शहीद को नजराने अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना महफुजूल हसन खां ने पढ़ा इसके बाद शबीहे ताबूत अलम व झूला अली असगर निकाला गया।
शब्बेदारी का संचालन जाहिद बलरामपुरी ने किया। इस मौके पर अंजुमन के अध्यक्ष डा0 जौहर अली खान, कैसर नकवी, अली बाकर, शहंशाह हुसैन, माजिद हसन, साजिद हसन, मीजम हसन, शाहिद मेंहदी पूर्व सभासद, डा0 इन्तेजार मेंहदी, कैफी रिजवी, नवाज हसन, एनुल हसन, सै0 शहादुल हसन, कुमेल मेहदी सहित हजारों की संख्या में अजादार मौजूद रहे। अंजुमन के महासचिव जहीर हसन ने लोगों का आभार प्रकट किया।

मंत्री पुत्र समेत पांच के खिलाफ बक् शा थाने में मामला दर्ज

बारात में चली गोली से एक बालक घायल

जौनपुर। बक् शा थाना क्षेत्र के मीरगंज अहियापुर गांव में आयी हुई बारात में आर्केस्ट्रा डांसर से  छेडख़ानी कर रहे मंत्री पुत्र का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। आका का विरोध देखकर उनके साथ आये सहयोगियों ने विरोध किया जिस पर ग्रामीण भड़क उठे और सभी की दैहिक समीक्षा कर दी। बिगड़े हालात को देखकर  मंत्री पुत्र ने कई राउंड गोलियां चलायी। गोली चलते  ही बारात में  उपस्थित लोगो में  भगदड़ मच गयी जिससे एक गोली एक 15 वर्षीय बालक को लगी। सूत्रांं से मिली जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज से एक बारात बक् शा  थाना क्षेत्र के मीरगंज अहिरापुर गांव निवासी रमाशंकर यादव के घर बारात आयी हुयी थी। बारात में सूबे के काबीना मंत्री पारसनाथ यादव  के पुत्र लकी यादव भी बतौर बाराती अपने सहयोगियों के साथ शामिल हुए। बारात द्वारपूजा के बाद   बारातियों ने भोजन आदि  किया। कुछ देर बाद आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम प्रारम्भ हुआ। बाराती व घराती समेत गांव के लोग नाच गाने का आनन्द भरपूर ले रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात्रि लगभग एक बजे  बहुत ही  खूबसूरत एक डांसर डांस करने लगी। उस युवती का डांस देखकर मंत्री पुत्र लकी यादव प्रसन्न होकर काफी रूपये ईनाम दे डाले। नाच गाने का यह प्रोग्राम चल रहा था कि मंत्री पुत्र  मंच पर जा पहुंचे और डांस कर रही  युवती से छेड़छाड़ करने लगे। प्रोग्राम देख रहे ग्रामीणों के साथ साथ महिलायें भी शामिल थी जिन्हें यह बात खराब लगी।
स्थानीय व बारात में आये कुछ लोगों ने उसका विरोध ज्यों ही शुरू किया त्यो ही सारे लोग भड़क उठे। लोगों का भड़कना देखकर मंत्री पुत्र के साथ आये उनके सहयोगियों ने भीड़ पर काबू पाने के लिये तेवर दिखाये  जिसके कारण लोगों का गुस्सा और भड़क उठा। बिगड़े स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री पुत्र के सहयोगियों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर मंत्री पुत्र ने अपनी रिवाल्वर से कई राउंड गोलियां चलायी जिससे शामियाना आदि में कई छेद हो गये और एक गोली इसी गांव के निवासी रामस्वारथ पुत्र प्रदीप यादव  सोलह वर्ष के दाहिने पैर में जा लगी।
 यह देखकर आस पास मौजूद रहे बाराती घराती व ग्रामीणों में भगदड़   मच गयी। दूसरी तरफ स्थानीय ग्रामीणों का बिगड़ा रूख देखकर मंत्री पुत्र अपने सहयोगियों समेत वहा से बारात  छोड़कर फरार हो गये।  घायल प्रदीप का जिला अस्पताल में समुचित उपचार 11 घंटे तक न होने के कारण परिजन भड़क उठे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में कोई भी चिकित्सक इमरजेंसी मेडिकल अफसर के अलावा मौजूद नहीं है। इलाज में लापरवाही होने के कारण प्रदीप को वाराणसी उपचार हेतु ले गये। दूसरी तरफ सीओ सदर ने बताया कि घायल बालक के  भाई विनोद की तहरीर पर स्थानीय थाने में लकी यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ धारा 147, 148 149 व 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।  दर्ज मामले में विवेचना की जा रही है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

लाख टके का सवाल है कि आधुनिकतम जांच तंत्र ठगों की मुश्कें क्यों नहीं..?

जौनपुर। ग्रामीण अभियंत्रण अभिकरण बाराबंकी एवं आवास विकास लखनऊ  के खातों से लाखों रुपये चेक क्लोनिंग के जरिए उड़ा लिए गए। एक ही व्यक्ति के नाम 33 लाख 70 हजार  के दो चेक पंजाब नेशनल बैंक के जारी किए थे। यह बेहद संगीन मामला सिर्फ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के नजरिये सेे ही नहीं बल्कि इसलिए भी चिंताजनक है कि इसे अंजाम देने में वे लोग भी आरोपों के दायरे में हैं जिन पर बेहद भरोसा किया जाता है।
अगर बाड़ ही खेत को खाने लगे तो फिर किससे सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है। इससे पहले भी चेकों की क्लोनिंग के जरिये लाखों रुपये की धोखाधड़ी सामने आ चुकी है पर पुलिस के ढीले रवैये के चलते जालसाजों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस तरह के अपराधों में ज्यादातर बिगड़ैल युवा ही शामिल होते हैं। दरअसल आज समाज में जहां एक ओर समृद्धि पाने के लिए साधनों की वैधता गौण हो गई है वहीं कई तरह के फिजूल खर्चे भी लोगों की लत में शामिल हो गए हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए इस तरह के काम करने में भी लोग हिचकते नहीं हैं। अमानत में ख्यानत की यह प्रवृत्ति विषबेल की तरह आगे बढ़े उससे पहले ही इसे नष्ट कर इसकी जड़ों में म_ा डालना होगा, नहीं तो लोगों का बैंकिंग जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं से विश्वास उठ जाएगा और यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद घातक होगा। इसी के साथ हमें घटना को ठगी के उस दृष्टिकोण से भी देखना चाहिए जिसमें पूरे सूबे में लगातार ठगों का एक बड़ा तंत्र काम कर रहा है। न केवल जनपद बल्कि  प्रदेश की राजधानी समेत लगता है पूरे सूबे में ठगों ने एक ऐसा मजबूत संजाल बिछा लिया है जिसे तोडऩा पुलिस के लिए संभव नहीं हो पा रहा। लाख टके का सवाल है कि हमारी पुलिस का वह तथाकथित आधुनिकतम जांच तंत्र ठगों की मुश्कें क्यों नहीं बांध पा रहा? हमारी व्यवस्था में भी ऐसा खोट है कि ऐसे जालसाज अव्वल तो पकड़ में नहीं आते और मिल भी जाएं तो उन्हें सजा के मुकाम तक पहुंचाना मुश्किल होता है।  अगर बाड़ ही खेत को खाने लगे तो फिर किससे सुरक्षा की उम्मीद की जा सकती है। इससे पहले भी चेकों की क्लोनिंग के जरिये लाखों रुपये की धोखाधड़ी सामने आ चुकी है पर पुलिस के ढीले रवैये के चलते जालसाजों के हौसले बुलंद हैं।

जुलाई माह से अब तक 5 बार हो चुकी है काउंसिलिंग

अभ्यर्थियों का विधानसभा घेराव व आमरण अनशन 11 दिसम्बर को

जौनपुर। नगर के सद्भावना पुल स्थित नव दुर्गा शिव मंदिर पर रविवार को जूनियर नियुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष इन्दू प्रकाश यादव की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में इस बात पर चर्चा किया गया कि 29334 गणित, विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति में सरकार का उपेक्षापूर्ण व्यवहार अभ्यर्थियों के लिये जीवन भरण का प्रश्न बन चुका है।
शिक्षकों की भर्ती में जुलाई माह से अब तक 5 बार काउंसिलिंग हो चुकी है। इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार नियुक्ति पत्र जारी नहीं कर रही है। सचिव से मिलने पर बार बार यही आश्वासन मिलता है कि नियुक्ति 30 नवंबर तक हो जायेगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 11 दिसम्बर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव व  आमरण अनशन शुरू किया जायेगा। बैठक में मनीष, चंदन, धर्मेन्द्र, मंजू, धीरेन्द्र, प्रमोद कुमार, चन्द्रशेखर, पतिराम, अनिल, दिवाकर, अनिल, हरिबंश, अनुराग एवं समस्त जूनियर मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे।

बाइक सीखने के दौरान युवक चोटिल

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में बाइक  सीखते समय एक  युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी संदीप 18 साल पुत्र राम आसरे सुबह गांव के रास्ते पर बाइक सीख रहा था कि उसने बाइक की रफ्तार इतनी तेज कर दी कि बाइक अनियंत्रित होकर एक गड्ïढे में जाकर गिर गयी। जिससे उसके सर में काफी गंभीर चोटे आयी है। स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों की मदद से उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा था। हालत नाजुक देख बीएचयू रेफर कर दिया गया।

राज डिग्री कालेज के छात्रों ने निकाली रैली

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने  रविवार को स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय  व पुस्तकालय परिसर में साफ सफाई किया। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से रैली निकालकर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुस्तकालय परिसर में साफ सफाई किया। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय से रैली निकालकर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुस्तकालय तक पहुंचे और परिसर में उगे घास फूंस की साफ सफाई किया। रैली से पूर्व एक गोष्ठïी का आयोजन किया गया। उस दौरान  कार्यक्रम संयोजक मधु पाठक ने कहा कि  स्वच्छता अभियान आज के युग में बहुत ही महत्वपूर्ण है। जहां स्वच्छ रहता है वहीं ईश्वर का वास होता है। इसलिये साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिये। सुधाकर शुक्ला ने कहा कि साफ सफाई से आस पास का वातावरण भी शुद्घ रहता है।