विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 3 April 2020

इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट पुरानी बाजार की तरफ से ज़रूरत मंदों के घरों पर राशन बाटा







इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट पुरानी बाजार की तरफ से ज़रूरत मंदों के घरों पर राशन पहुंचाने का सिलसिला जारी है जाती धर्म,धर्म, पंथ,तथा नेशनल्टी देखै बेगैर यह सेवा
जारी है ,आप सब मालिक से दुआ करैंकि इमाम ए ज़माना वेलफ़ेयर ट्रस्ट के सेवकों और मददगारों ,सुभचिन्तकों को और तरक़्क़ी तथा हर वबा से व परेशानी से बचाये रखें,,,,,
संस्थापक, सय्यद जावेद ज़ैदी ने लोगों से अपील की है कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें, ये समय देश को और इंसानियत को बचाना है और /कोरोना जैसी महामारी को हराना है ये किसी एक चाहने से मुमकिन नही है हम सबको मिल कर ,लॉक डाउन,का पालन करना चाहिए,,,,,इमरान ज़ैदी नवाब ज़िला अध्यक्ष ,ने बताया इस मुसीबत के समय मे हर इंसान को हर संस्था को एक दूसरे का ख़याल रखना चाहिए ताकि आप के पड़ोसी में कोई भी भूखा न सोए, हमारी संस्था के कार्यकर्ता सदा इंसानी हित मे कार्य करते रहेंगे जिससे समाज मे सद्भावना क़ायम रहे ,अंत मे सबका आभार वयक्त किया ,
जिसमे सय्यद सरदार नवाब ,सकलैन ज़ैदी अनिल मिर्ज़ा काज़िम अली ,मौलाना अज़ीम अब्बास साहब, कमर इमाम ,सरवर खान ,अनवर अली कई सभी कार्यकर्ताओं ने देश वासियों से घर मे रहने की अपील की