विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 6 September 2018

जौनपुर : केरल के लिए धन संग्रह कर रहीं डीडीएस संस्था


एक सप्ताह से चल रहा यह कार्य, जल्द ही भेजी जाएगी राशि

जौनपुर। केरला राहत कोष के लिए डीडीएस संस्था की संचालिका आरती सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को विद्यार्थियों का अलग—अलग ग्रुप नगर की दुकानों से धनसंग्रह कर रहा है। इसके पूर्व शिक्षक दिवस पर छात्रों ने अपनी—अपनी पॉकेट मनी दान किया था। विद्यार्थियों की टीम सिपाह, शाही किला रोड, चहारसू, कोतवाली तक एक—एक दुकानों पर जाकर केरल के लिए दान मांग रही है। इस मौके पर आरती सिंह ने कहा कि हमारे देश का खूबसूरत प्रदेश केरल इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रहा है। इन दिनों वहां पर रैट फीवर नाम की एक बीमारी भी फैल रही है। हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करते है कि जल्द से जल्द हमारे इस खूबसूरत प्रदेश का संकट दूर करें। उन्होंने बताया कि हम और हमारे विद्यार्थियों की टीम एक सप्ताह से धन संग्रह कर रही है और जल्द ही इस राशि को केरल राहत कोष में डीएम के जरिए जमा करवाया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षक दिलरूबा परवीन, राहुल, रोहन, अंशिका, विकास, दीप्ति, अंकित, असद, ज़ाहिद, ताहिर, अब्दुल, आयुष, सूरज, स्वपन, दीपक यादव, अजय राय मौजूद रहे।

सुरेरी : मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने अधेड़ को पीटकर 40 हजार लूटे



बैंक से रुपया निकाल कर अधेड़ जा रहा था घर 

सुरेरी (जौनपुर) । रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना (मधुपट्टी) गांव निवासी दलित लालजी पुत्र रामपति बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा आलमगंज से चालीस हजार रुपये निकाल कर घर वापस आ रहा था। वह जैसे ही रामपुर थाना क्षेत्र के मठिया बनीडीह गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने पहुंच कर लाठी डंडे से उसे पीट कर चालीस हजार रुपया छीनकर गाव के तरफ ही फरार हो गए। नकाबपोश बदमाशो की पिटाई से घायल पीड़ित युवक किसी तरह से अपने घर पहुंचा। और परिजनों को आपबीती बताई। वही परिजनों ने बुधवार की देर शाम रामपुर थाने पर पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बारिश से गिरा घर ,बाल- बाल बचे परिजन


बरईपारl तहसील क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित खपड़ैल का घर लगातार बारिश व जलजमाव के चलते धराशायी हो गया। जब घर गिरा तो उसमे कोई भी मौजुद नही था , जिससे कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन घर के गिरने से घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। गांव में जल-निकासी की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते काफी जल-जमाव हो गया है। इससे गांव निवासी हैदर अली  का कच्चा मकान मंगलवार शाम मकान धराशायी हो गया।संयोग अच्छा रहा कि दोनों मकान के परिजन बाल-बाल बच गए नहीं तो किसी बड़ी घटना से  इनकार नहीं किया जा सकता था। मकान स्वामी के द्वारा उपजिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए आर्थिक सहायता की मांग की गयी है।