विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 16 May 2019

सबका साथ सबका विकास का नारा देकर मुसलमानो को बेवकूफ बना रहे है योगी आदित्यनाथ

 जौनपुर सीएम योगी को यह मालूम होना चाहिए...

सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी के कई मुख्य नेता अक्सर समाज को बांटने वाला बयान देते रहते हैं। ताज़ा बयान यूपी के सीएम ने मोहर्रम के जुलूस के वक़्त को तब्दील करने को लेकर दिया है। उन्हें शायद नहीं मालूम है कि भारतीय समाज ऎसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। यहां मैं एक ऐसा ही उदाहरण देना चाहता हूँ। वर्ष 2013 या 14 की बात है। जौनपुर ज़िला का ऐतिहासिक जुलूस जो आजादी से पहले से उठता आ रहा है और उसे अलम नौचंदी व जुलूस अमारी के नाम से जाना जाता है। जिसमें हजारों लोग शिरकत करते हैं। उसी दिन जौनपुर के प्रचीन मंदिरों में से एक पांचो शिवालय मंदिर से राम बारात भी निकलनी थी।  राम बारात और नौचंदी के जुलूस का मार्ग कई जगहों पर एक ही था एक ही था ऐसे में जिला प्रशासन ने दोनों कार्यक्रम के आयोजकों को आयोजकों के साथ बैठक की। कई मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई दोनों ही कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जब दोनों जुलूस एक ही मार्ग पर पहुंचा तो हिंदू भाइयों ने शिया समुदाय की भावना का सम्मान करते हुए डीजे बन्द कर दिया क्योंकि मोहर्रम में ग़म मनाया जाता है। जैसा कि लोग उस दिन नोहा मातम कर भी रहे थे। करीब 500 मीटर दूर जाने के बाद हिंदू भाइयों ने पुनः डीजे बजाया और अपनी आस्था के अनुरूप राम बारात आगे लेकर गए। यहां एक बात और मैं स्पष्ट कर दूं की डीजे बंद करने के लिए हिंदू भाइयों से न तो प्रशासन ने कहा था ना ही नौचंदी के जुलूस के आयोजकों ने, शिराज ए हिंद के नाम से मशहूर इस जिले का इतना खूबसूरत माहौल देखकर तत्कालीन एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह और तमाम आला अफसर यह कहने को विवश थे कि ऐसा माहौल उन्होंने कहीं नहीं देखा। यह नजीर वह अब हर जगह पेश करेंगे। मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि हमारा समाज इसी तरीके के भाईचारे को कभी खत्म नहीं होने देगा। यह अलग बात है कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह ऐसा कर पाएंगे मुझे इस पर कतई विश्वास नहीं होता है।

सयैद खादिम अब्बास रिज़वी