विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 3 November 2014

स्कूल बस विद्युत पोल से टकराई



जौनपुर। नगर के विद्यालयों की स्कूल बसों की दुर्घटनाओं का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी बच्चों को ढोने वाले यह वाहन मानकों के विपरीत संचालन बंद नहीं कर रहे हैं। सोमवार की सुबह अम्बेडकर तिराहे के नजदीक स्थित सावित्री कान्वेंट स्कूल की एक बस जगदीशपुर क्रासिंग के पहले विद्युत पोल से टकरा गयी।
बताया जाता है कि यह बस जफराबाद से बच्चे लेकर विद्यालय आ रही थी अचानक ब्रेक फेल होने से चालक बस से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस में बैठे तीन बच्चे घायल हो गये। स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां उनका इलाज कराया गया। फिलहाल कोई बड़ी दुर्घटना तो नहीं हुई लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बतातें है कि जिस प्रकार स्कूल बस विद्युत पोल से टकरायी थी उससे बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। जिला प्रशासन और सम्बद्घ विभागों की अनदेखी से इन स्कूल बसों के संचालन में मानकों की धड़ल्ले से अनदेखी की जा रही है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

नगर पालिका की नाली को 

अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त


जौनपुर। नगर के अहमद खां मण्डी मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा बनवायी गयी नाली को मोहल्ले के ही कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। इसी को लेकर मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका सहित कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये उन अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। उक्त मोहल्ला निवासी पवन साहू द्वारा की गयी शिकायत के अनुसार नगर पालिका की नाली को क्षतिग्रस्त को करने वाले मोहन गौड़ की पत्नी, राजाराम, राजदेव हैं जिन्हें मना किया तो उन्होंने घर पर पथराव भी किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

 किराये को लेकर दलित और एक पक्ष के लोग भिड़े



जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार मे सेमवार को रिक्षे पर किराये को लेकर दो पक्षों मे भिड़न्त हो गयी। जिसमे दोनो तरफ से दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का मड़हा भी फूंक दिया।

 विवरण के अनुसार दस बजे सुबह चौराहे पर एक समुदाय के लोग द्वारा रिकक्षा किराये को लेकर दूसरे दलित आटो रिकक्षा चालक भिड़ गये। कुछ ही देर मे दोनो तरफ से अच्छी खासी भीड़ लग गयी। और मामले ने तूल पकड़ लिया। एक वर्ग तथा दलितों मे जमकर मारपीट हो गयी। जमकर चले लाठी-डण्डे मे एक पक्ष से सात लोग व दूलरे पक्ष से पांच लोग गमम्भीर रूप से घायल हो गये। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का मड़हा भी फूंक दिया। कुछ ही देर मे स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने बिगड़े हालात को काबू पाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया। कुच ही देर मे स्ििथति पूरी तरह से काबू हो गयी। सूचना मिलने पर विवादित सस्थान पर भारी मात्रा मे पुलिस के जवान व पीएसी बल  तैनात किये गये। पुलिस बड़ी सक्रियता से निगरानी कर रही है। पुलिस ने गायल दोनो पक्षों को पास के ही स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर उपचार व चिकित्सकीय परीक्षण करवाया।

समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी तरफ से कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया  था।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

वृद्घ को पीटकर उतारा मौत के घाट


नशे में धुत हमलावर पर घटना को अंजाम देने का आरोप

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अजोशी गांव में एक व्यक्ति द्वारा वृद्घ की पीट पीटकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी बब्बन यादव 65 साल अपने घर के दरवाजे पर चारपाई पर सो रहा था कि लगभग दो बजे रात बब्बन के पुत्र ने शोर मचाया कि पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति द्वारा उसके पिता को लाठियों से पीटकर मार डाला गया।
आरोप यह भी लगा रहा है कि हमलावर बुरी तरह से शराब के नशे मेंं था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिकरारा विकास पांडेय सहयोगी जवानोंं के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआइना किया न तो उन्हें मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले न ही केेई ऐसी वस्तु मिली कि जिससे हत्या करने की घटना प्रतीत हो रही हो।  फिलहाल पुलिस ने मृतक के पुत्र से तहरीर लेकर रख लिया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

डिलवरी कंटेनर फंसने से यातायात बाधित



जौनपुर। नगर के कोतवाली थानान्र्तगत बदलापुर पड़ाव से कमला टाकिज जाने वाले रास्ते पर डिलवरी कंटेनर फंस जाने से यातायात बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार हुंडई कारोंं की डिलवरी कर लौट रहा कंटेनर भ्रमवश कमला टाकिज की तरफ घूम गया। पुलिया की ऊचाई ज्यादा होने के कारण कंटेनर का निचला हिस्सा फंस गया। बाद में क्रेन बुलाकर उसकी मदद से कंटेनर को रास्ते से हटाया गया। टीआई अशोक सिंह लगभग आधा दर्जन जवानों के साथ मुस्तैद रहे। दो क्रेनों की मदद से रास्ता साफ कराने के बाद लगभग बारह बजे यातायात सामान्य हो सका।

जौनपुर समाचार  एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार