विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 12 November 2014

 डाक्टर केपी यादव की शीघ्र समाजवादी पार्टी में वापसी

नै पारी की तयारी  

जौनपुर। सदर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े डा. केपी यादव को पुन: सत्तापक्ष में चल रही समाजवादी पार्टी की सरकार में शामिल होने की चर्चा तेज हो गयी है।
चर्चा है कि केपी यादव शीघ्र ही अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो सकते है।
श्री यादव ने समाजवादी पार्टी से बगावत इस लिये किया था कि सदर लोकसभा क्षेत्र से  उनका टिकट काटकर सूबे के काबीना मंत्री पारसनाथ यादव को दे दिया था  जिस पर       चुनाव लड़कर मंत्री चुनाव हार  गये। चुनाव  हार का कारण यह भी माना  जाता है कि डाक्टर यादव पार्टी से बगावत कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और लोकसभा का चुनाव लड़े। चुनावी मैदान में  उनके साथ समाजवादी पार्टी के दिग्गज कार्यकर्ता रहे और श्री यादव के साथ दिग्गज कार्यकर्ता भी पार्टी में वापस आ जायेेंगे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

नामांकन के साथ हुआ छात्रसंघ चुनाव का आगाज

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 35 छात्रों ने किया नामांकन





जौनपुर। जनपद के प्रतिष्ठिïत कालेज तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के छात्र संघ का आगाज बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाने के बाद हो गया। महाविद्यालय के कुल 35 छात्रों ने विभिन्न पदों के लिये नामांकन दाखिल किया। सबसे ज्यादा नामांकन महामंत्री पद के लिये किए गये। अध्यक्ष पद के लिये कुल पांच छात्रों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। नामांकन करने वालोंं में अमित सिंह, रामपाल सिंह, शुभम सिं ह, संतोष यादव और वरूण सिंह ने  पीठाशीन अधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। उपाध्यक्ष पद के लिये चार प्रत्याशी, महामंत्री पद  के लिये 8  पुस्तकालध्यक्ष के लिए 6 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किये। संकाय प्रतिनिधियों के लिये वाणिज्य से 5 विज्ञान से 4 कला संकाय से 2 कृषि और विधि संकाय से 1-1 पर्चे दाखिल हुए। इस प्रकार                 नामांकन पत्रों की वापसी और जांच के बाद यदि विधि और कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिये दाखिल पर्चे सही पाये गये तो दोनों ही निर्विरोध निर्वाचित हो जायेंगे।  नामांकन सुबह 11 बजे शुरू हुआ। एसडीएम ममता मालवीय और मायाराम वर्मा के साथ मौजूद भारी पुलिस व्यवस्था के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी की गयी। महाविद्यालय के मुख्य द्वार से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को प्रवेश दिया गया। दक्षिणी गेट पूरी तरह से सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों एवं विद्यालय कर्मचारियों के लिये खोला गया था।  रोडवेज तिराहे के समीप बैरीकेटिंग लगाकर वाहन और प्रत्याशियोंं के काफिले को रोक दिया गया था। वहां से प्रत्याशी पीठाशीन अधिकारियों के कक्ष तक जा रहे थे। चुनाव अधिकारी मेजर आरपी सिंह एवं डा. एसपी सिंह डा. वीके सिंह की देखरेख में  नामांकन प्रक्रिया पूरी करायी गयी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री और संकाय प्रतिनिधि के कुल 10 पदों के लिए चुनाव 21 नवंबर को कराए जाएंगे। मतगणना भी इसी दिन कराई जाएगी। चुनाव के लिए नामांकन की तिथि 12 नवंबर निर्धारित की गई है। नामांकन की जांच13 नवंबर सुबह 10 से 4 बजे तक होगी। जबकि नाम वापसी14 नवंबर सुबह 11 से 1 बजे तक की जा सकती है।  जिसके पश्चात सूची प्रकाशन 14 नवंबर दोपहर 1:30 से 4 बजे तक चुनाव अधिकारी द्वारा किया जायेगा। मतदान 21 नवंबर सुबह 10 से 2 बजे तक होगा। मतगणना  उसी दिन 21 दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।
चुनाव परिणाम की घोषणा और शपथ ग्रहण 21 नवंबर को ही मतगणना के बाद करा दिया जायेगा।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

विद्यालय में घुसकर अध्यापक  को पीट कर तोड़ा पैर

रामपुर (जौनपुर): कटौना गांव के प्राथमिक विद्यालय में दबंगों ने बुधवार की दोपहर स्कूल में घुसकर अध्यापक नीरज पाठक को बेरहमी से पीटा। पिटाई से उनका पैर टूट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व दबंगई का मुकदमा दर्ज किया।
विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा दुर्गा (9) को मंगलवार को अध्यापक ने मारपीट दिया था। उसने घर आकर परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। सुबह परिवार के लोग लाठी-डंडे के साथ विद्यालय पहुंचे और अध्यापक नीरज को जमकर पीटा। इससे उनका बायां पैर टूट गया। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर मारपीट कर रहे लोगों को हटाया।
इस मामले में पुलिस ने सोनू यादव, डब्बू दर्जी व रिकी सिंह के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

निबंध प्रतियोगिता 14 को

जौनपुर। 14 नवंबर को प. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजन भारती महिला पीजी कालेज भारतीनगर में होगा। प्रतियोगिता का विषय पं. जवाहर लाल नेहरू आधुनिक भारत है। प्रतियोगिता में नामांकन कराने के लिए छात्र-छात्राएं भारती महिला पीजी कालेज से निशुल्क फार्म लेकर अपना नामांकन 13 नवंबर तक करा सकते हैं। प्रतियोगिता में इण्टर से लेकर स्नातक-स्नातकोत्तर तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

रामलीला समापन पर हुआ पुरस्कार वितरण

जौनपुर। जमालपुर गांव में आदर्श रामलीला समिति के तत्वाधान में एक सप्ताह से रामलीला मंचन किया गया था। जिसके समापन के बाद सभी पात्रों और पदाधिकारियों को सोमवार की रात पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सत्यवादी राजा हरिशचन्द का भव्य नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कम्युनिस्ट नेता कामरेड विजय कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने रामलीला व नाटक के 25 पात्रों को साल और घड़ी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह से गांव में रामलीला नाटक का मंचन करने से लोगों में आत्मबल मिलता है और गांव में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर लाल बाबू, धनन्जय यादव, लालधारी यादव, राजमणि यादव, रमाशंकर यादव, कमला सिंह, रिंकू सिंह, जय प्रकाश यादव, रामपाल विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

भतीजे सहित बसपा से निकाले गए राकेशधर

इलाहाबाद। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ. राकेशधर त्रिपाठी और उनके भतीजे डॉ. पंकज त्रिपाठी को निष्कासित कर दिया। दोनों पर लगातार अनुशासनहीनता करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगा है। जबकि पंकज ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया। वहीं बसपा सूत्रों का कहना है कि राकेशधर की भाजपा नेताओं से नजदीकियां लगातार बढ़ रही थी, जिसके चलते उन्हें पार्टी से निकालने का निर्णय लिया गया।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

छात्रसंघ चुनाव में उपनाम पर रोक

इलाहाबाद। सीएमपी डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों के 'निक' नेम (उपनाम) पर लगाम लग गई है। चुनाव प्रचार में जिस तरह से छात्रनेताओं ने अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अजीबो-गरीब उपनामों का प्रयोग किया था उसको देखते हुए चुनाव अधिकारी ने यह निर्णय लिया है। इसे लिंगदोह सिफारिशों का उल्लंघन मान रहे हैं। इसी के चलते नामांकन कर रहे प्रत्याशियों के नामांकन पत्र से चुनाव अधिकारी उनके उपनाम हटवा दिया जा रहा है।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

नेट में मुहम्मद आसिफ अंसारी चयनित


केराकत। नगर के मुहल्ला मेहदीतला निवासी पत्रकार मुहम्मद आरिफ अंसारी के पुत्र मुहम्मद आसिफ अंसारी राष्टï्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जून 2014 के परिणाम में चयनित घोषित किये गये हैं। मुहम्मद आसिफ अंसारी ने हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा पब्लिक इण्टर कालेज केराकत, बीए सैनिक गिरजाशंकर महाविद्यालय केराकत से उत्तीर्ण किया है। शिक्षा शास्त्र में स्नातकोत्तर राजा श्रीकृष्ण दत्त पीजी कालेज जौनपुर के माध्यम से प्रथम श्रेणी में प्राप्त किया है। श्री आसिफ अंसारी को बधाई देने वालों में प्राचार्य डा. बीएम पाण्डेय, डा. किरन सिंह,  विजय कुमार गुप्त, विनय कुमार सिंह, फिरोज अंसारी, डा. बहादुर अली खां सहित तमाम शुभचिन्तकों ने बधाई दी है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

जौनपुर : लाइसेंसी बन्दूक से गोली मारकर होमगार्ड की हत्या


सिकरारा (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बुधवार की सुबह खेत में पानी बहने के विवाद को लेकर सवर्ण जाति के व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर एक दलित की हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस जवान तैयार हैं। 
जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी 65 वर्षीय शेष नारायण हरिजन  पुत्र सुखदेव राम से गांव के सवर्ण से जमीनी मामले को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। यह रंजिश ने आज उस समय तूल पकड़ लिया जब दलित पाईप द्वारा अपने खेत में पानी ले जा रहा था कि अचानक जिस पाइप से वह पानी ले जा रहा था वह छोटा पड़ गया। पाइप छोटा पडऩे के कारण पानी सवर्ण के खेत मेंं बहाने लगा। जिस खेत में पानी बहकर जा रहा था उस खेत की बुवाई होने वाली थी।
इसी कारण सवर्ण ने पानी बहने का विरोध किया। दोनों पक्षों में कहासुनी होने के दौरान विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि सवर्ण पक्ष अपेन घर से दो नाली बन्दूक लाकर शेष नारायण को लक्ष्य कर फायर कर दिया। गोली बायें सीने के नीचे लग गयी। गोली लगते ही दलित जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। हमलावर गोली मारकर वहां से फरार हो गया। गोली चलने के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साये दलित वर्ग के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हमलावर का घर घेर लिया लेकिन खिड़कियों से निकली बन्दूक की नालों को देखकर वापस लौट गये। कुछ ही देर में कई थानों के थानाध्यक्ष सहयोगियों के साथ पहुंच गये और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। मृतक के पिता सुखदेव का कथन है कि हमलावर पक्ष के लोग उन लोगों को हमेशा भीलमपुर पुलिस चौकी से पुलिस जवानों को बुलाकर तरह-तरह से प्रताडि़त करते थे और हमारे प्रार्थना पत्र को गायब कर देते थे। दूसरी तरफ चर्चा है कि मृतक शेष नारायण एसडीएम मछलीशहर के साथ सुरक्षा में लगे रहने के कारण प्रशासनिक दबाव से सवर्ण पक्ष को परेशान करता था। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पाण्डेय, सीओ सदर ने पहुंचकर मौका मुआइना किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया और घटना में प्रयुक्त बन्दूक को भी कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष विकास पाण्डेय ने बताया कि उन्हें अभी हमलावरों के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जवान तैनात कर दिये गये हैं। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि हत्यारों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाय बीज

जौनपुर। डीएम सुहास एलवाई ने जनपद के सभी केन्दों पर गेहूं के बीज एवं उर्वरक खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश उप निदेशक कृषि आरके सिंह को दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि प्रतिदिन की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति से शाम को मुझे भी अवगत करायेंगे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित न करना कांग्रेस का निर्णय सराहनीयः साजिद

 


जौनपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष साजिद हमीद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि कांग्रेस द्वारा आयोजित अपने एक निजी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित न करके बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है। श्री हमीद ने कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर जहां पूरा देश टोपी पहनता है, वहीं मोदी जी ने झाड़ू चलाकर बहुत ही गलत कार्य किया था। इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर को आयोजित पुण्यतिथि पर मोदी जी द्वारा श्रद्धा सुमन न अर्पित किया जाना भी गलत था। ऐसे में कांग्रेस द्वारा अपने एक निजी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को न बुलाया जाना वाकई सही कदम है।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बैंक कर्मियों ने आन्दोलन कर दिखाये तेवर

देशव्यापी हड़ताल से जनपद में करोड़ों का कारोबार प्रभावित



जौनपुर। सरकार द्वारा विभिन्न मांगों के न मानने से नाराज बैंक कर्मचारी बुधवार को देशव्यापी हड़ताल पर रहे। जिससे करोड़ों रुपयों का व्यवसाय प्रभावित हुआ। बैंक का कामकाज ठप होने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहीं। वहीं एटीएम पर भी पैसा निकालने वालों की खासी भीड़ देखी गयी। बैंकिंग सेवाएं ठप होने से ग्राहकों, विशेषकर व्यापारियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। बैंक कर्मचारी व अधिकारियों का दसवां वेतन समझौता एक नवंबर 2013 से लंबित है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीें किया गया तो वे दो दिसम्बर से पांच दिसंबर तक फिर से रीजनवाइज हड़ताल करेंगे।
त्वरित व बेहतर वेतन पुनरीक्षण समझौते की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न बैंक कर्मचारी संगठनों के तत्वावधान में जोरदार प्रदर्शन कर आज के आन्दोलन का ऐलान किया। बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से जनपद के सभी बैंकों में ताले लटकते नजर आये। स्टाफकर्मियों द्वारा यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय एवं भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा पर धरनासभा का आयोजन हुआ जहां मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गयी। सभा को सम्बोधित करते हुये यूनाइटेड फोरम के संयोजक कामरेड आरपी सिंह ने बताया कि वेतन संशोधन की मांग का तर्कसंगत एवं शांतिपूर्ण समाधान हेतु संगठन का प्रयास भारतीय बैंक संघ की हठधर्मिता के चलते विफल हो गया। इसी के फलस्वरूप हड़ताल पर जाना अपरिहार्य हो गया। उन्होंने भारतीय बैंक संघ से मांग किया कि बैंकिंग उद्योग के हित में कर्मचारियों की मांग के न्यायोचित समाधान हेतु आगे आये। प्रदर्शन के दौरान कामरेड शम्भूनाथ जायसवाल, अशोक शुक्ला, संतोष कुमार, श्रीदेव मौर्य, वीपी श्रीवास्तव, जीके प्रजापति, आशुतोष श्रीवास्तव, त्रिभुवन चन्द्र राजभर, अंकित सिंह, विवेक शर्मा, आशीष, अमरेश कुमार सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा





जन जागरूकता मैराथन दौड़ 16 नवम्बर को



 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आज अपरान्ह परिवहन आयुक्त लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में इस वर्ष प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मृत/घायल व्यक्तियों की स्मृति में 15 व 16 नवम्बर को जन जागरूकता ,मैराथन दौड़, श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 नवम्बर को जिले के सभी विद्यालयों/महाविद्ययों में प्रधानाचार्य/प्राचार्य प्रार्थना के समय बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ ही शपथ भी दिलायेगे।सायं ब्यापारीगण अपने प्रतिष्ठानों पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देगे। 16 नवम्बर को बी0आर0पी0इं0 कालेज मैदान से प्रातः 8 बजे सड़क दुर्घटना में बचाव संबंधी जागरूकता मैराथन रैली निकाली जायेगी जो शिया इं0का0 में समाप्त होगी।सायं 4ः30 बजे कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज चैराहों पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी जायेगी।
        सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन वी0के0सिंह ने बताया कि सभी लोग यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करे, बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए तथा बिना वैद्य ड्रइविंग लाइसेन्स प्राप्त किये कोई वाहन नही चलाये।  बिना हेलमेट के मोटर साइकिल स्कूटर नही चलाये।  वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्यरूप से प्रयोग करे तथा अन्य को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करे। खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन नही करे। व्यस्क होने के पश्चात वाहन चलाते समय पैदल एवं साइकिल यात्रियों का सम्मान करे। नशे की स्थिति में कभी भी वाहन का संचालन नही करे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करे। वाहनों का स्टंट आदि नही करे। तेज गति से वाहन नही चलाये।
        पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि 15 नवम्बर से पुलिस यातायात सप्ताह भी मनाया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव एवं यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि ब्यापारी वर्ग,स्वयंसेवी संस्थाओं, एन0सी0सी0, स्काउट आदि केसहयोग से कार्यक्रम को सफल बनायें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारीलाल कोली, बी0एस0ए0 परमहंस सिंह यादव, परिवहन विभाग से राकेश कुमार श्रीवास्तव,लायन्स क्लब के अध्यक्ष मो0 मुस्तफा, जेसीज क्लब के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, प्रधनाचार्य बी0आर0पी0इंका0 सुबास सिंह , नगरपा0ई0का0 उदयराज सिंह, जनक कुमारी के प्रधानाचार्य डा0 जंगबहादुर सिंह,ब्यापारी संगठन के अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता, श्रवण कुमार जायसवाल, 98 यू.पी.एन0सी0सी0 बटालियन के नाायब सूबेदार कृपा सोरी, ट्रांस्पोर्ट एजेन्सी बबलू दूबे सहित अन्य विद्यालयों  एवं संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे। आभार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सूरजराम पाल ने व्यक्त किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

निर्मल होगी गोमती मइया स्वच्छ होंगे घाट


 जौनपुर।जिलाधिकारी सुहास एलवाई पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के साथ शासन के निर्देशानुसार गोमती नदी को स्वच्छ एवं घाटों को सुन्दर बनाने के लिए अधिशासी अभियंता सिचाई एस0के0सिंह, सहायक अभियंता लो.नि.वि. राजेश वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संजय शुक्ला, अधि0अभिं0 जलनिगम एम0आई0अंसारी, को शीघ्र कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि शासन से अश्वासन मिला है कि शीघ्र ही बजट प्राप्त हो जायेगा।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा