विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 21 October 2015

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़

एक आतंकवादी ढेर, 3 जवान घायल

एक आतंकवादी ढेर, 3 जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना के तीन जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को एक घर में आतंकवादियों के एक गिरोह के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उन्होंने तंगमार्ग तहसील के एक गांव में एक घर की घेराबंदी की।
        पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जैसे ही घर पर निशाना साधा अंदर छिपे आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और तीन सैनिक घायल हुए हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है। 

23 अक्टूबर तक नयायिक हिरासत में भेजे गये हार्दिक पटेल

अहमदाबाद। सूरत फास्ट ट्रेक कोर्ट ने आज हार्दिक पटेल को 23 अटूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अपनी गिरतारी के एक दिन बाद पटेल आरक्षण आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल ने आज गुजरात उच्च न्यायालय मे याचिका दायर कर अपने खिलाफ सूरत में लगाए देशद्रोह के आरोपों को करने का आग्रह। के पिता भरत पटेल ने अपने बेटे की ओर से अधिवक्ता बीएम मंगूकिया के माध्यम से याचिका दायर की और कहा कि पटेल नेता के खिलाफ अपराध का कोई मामला नहीं बनता. याचिका में कहा गया कि हार्दिक ने कोई ऐसी बात नहीं कही है जिससे अपराध बनता हो और इस तरह कोई अपराध नहीं हुआ है। हार्दिक के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणियों के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।
उन्हों ने अपने समुदाय के युवाओं से कथित तौर पर कहा था कि वे आत्महत्या करने की बजाय पुलिसकर्मियों को मारें. राजकोट ग्रामीण पुलिस ने रविवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच से पहले हार्दिक को हिरासत में  लिया था क्योंकि उन्हों ने मैच को बाधित करने की धमकी दी थी। 

बीफ बैन पर कांस्टेबल को मारा चाकू, एटीएस को मौलाना की तलाश

मुंबई। महराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड(एटीएस) एक पुलिस कांस्टेबल को बीफ बैन के विरोध में छुरा मारने के आरोप में एक मौलाना की तलाश कर रही है। मौलाना पर आरोप है कि उसने एक युवक को कांस्टेबल को चाकू मारने के लिए उकसाया था। उसने राज्य में बीफ बैन के विरोध में युवक कोड़ सा करने को कहा। घटना पिछले महीने की 25 तारीख को बकरीद की है। जानकारी के अनुसार यवतमाल जिले के पुसाद गांव का रहने वाले 20 वर्षीय अब्दुल मलिक ने नमाज पढऩे के बाद एक कांस्टेबल को कई बार चाकू मारा। कांस्टेबल ड्यूटी पर था और मस्जिद के बाहर तैनात था, हालांकि वह बच गया था।
 कांस्टेबल को चाकू मारते समय मलिक ने चिल्लाते हुए कहाकि, तुम्हारी गवर्नमेंट बीफ बैन करती है तो यह लो। मलिक पर आरोप है कि उसने दो और कांस्टेबल पर भी हमला किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया और चाकू जब्त कर लिया गया।
मलिक पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद आतंकवाद रोधी एजेंसी ने मामले को अपने हाथ में लिया और जांच शुरू की।

कांठ की पंचायत में अस्मत की कीमत लगी दो लाख बीस हजार

कांठ (मुरादाबाद)। पहले विधवा की बेटी को झांसा देकर उससे दुराचार किया गया। बाद में मामला सामने आने पर कार्रवाई के नाम पर भरी पंचायत में युवती की अस्मत को रुपयों में तौलने की कोशिश की गई।
गांव की पंचायत ने आरोपियों पर दो लाख बीस हजार का जुर्माना लगाकर मामला रफादफा करा दिया। आरोपियों में एक का गांव के जनप्रतिनिधि भी शामिल है।

दो जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन पत्र रद्द क्यों?

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के दो प्रत्याशियों सिकरारा विकास खंड के अजीत कुमार यादव व बख् शा विकास खंड के आरती सरोज का नामांकन पत्र पीठासीन अधिकारी। एडीएम भू- राजस्व ने खामियॅा बताते हुए खारिज कर दिया है। दोनों प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य है। दोनों प्रत्याशियों ने पीठासीन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है  और एक पक्षीय कारवाई बताया है।
श्री यादव ने कहा कि आरो ने राजनैतिक दबाव में उनका आदर्श अचार संहिता का उलंघन किया है और इसी प्रकार तथ्यों के आधार पर पिछली बार नामांकन किया और चुनाव जीत कर ५ वर्ष तक सदन में रहा। आरती सरोज का नामांकन पत्र इस लिए खारिज कर दिया गया कि उसके प्रस्ताव में दूसरे वार्ड के थे जब कि बदलापुर करवा निवासी एक महिला प्रत्याशी के नामांकन पर कोई नियम कानून नही देखा गया। दोनों प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के चर्चित सदस्य के रूप में पहचान बनाये थे और इनकी बढ़ती लोक प्रियता से सत्ता धारी दलो में हलचल पैदा हो गयी और राजनैतिक दबाव में नामांकन को निरस्त कराया गया। ऐसा आरोप दोनों प्रत्याशियों ने लगाया है। एक प्रत्याशी के समर्थक ने एक हिन्दी दैनिक में आरोपित बयान दिया तो दूसरे प्रत्याशी ने अपने समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट में जोर दार प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां एक ओर आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी जाती वही पर पहुंच वाले मनमानी करते है जिससे संहिता का खुला उलंघन हो रहा है।
 इन खामियो के बावजूद भी जिला निर्वाचन कार्यालय भरसक प्रयास में है किसी तरह शांति पूर्ण वाता वरण में चुनाव सम्पन्न हो। 

दोहरे हत्या काण्ड के आरोपियों को अजीवन कारावास व जुर्माना

जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश बुद्घीराम यादव ने केराकत कोतवाली क्षेत्र के डेहरी गांव में हुये दोहरे हत्याकाण्ड में मंगलवार के दिन आरोपियों को दोषी करार दिया था। बुधवार के दिन विद्वान न्यायधीश सभी आरोपियों की सजा सुना दी। अभियोजन के अनुसार केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर काफी दिनों से चल रही रंजिश में २२ अगस्त २०११ समय लगभग ४ बजे एक पक्ष के लोगों ने असलाहों से अंधा धुन फायरिंग कर दिया था। फायरिंग में एक पक्ष के अब्दुला व इमरान की गोली लगने से मौत हो गयी थी। इसी फायरिंग में तीसरा व्यक्त मोहम्मद असफाक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद क्षेत्र में भय व दहशत फैल गयी थी। उस समय प्रशासन द्वारा पूरे गांव में पीएसी व पुलिस के जवान तैनात किये गये थे। घटना के संबंध में मृतक के चाचा मोहम्मद खालिद द्वारा नामजद एफआई आर केराकत कोतवाली में दर्ज करायी गयी थी। घटना में मोहम्मद इसहाक मोहम्मद अलाऊदीन मो० इस्लाम मो०अलफाज मो० महफूज अब्दुल कलाम के खिलाफ विभिन्न धराओं में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था। इस मामले में कुल आठ लोगों की गवाही हुई थी।
विद्वान न्यायाधीश ने आरोपियों को अजीवन कारावास व पचास,पचास हजार रूपये का अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है। सरकार के तरफ से सहायक शासकिय अधिवक्ता प्रकाश मिश्रा ने पैरवी किया था। 

धक्के से बालिकाये घायल

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा देखकर लौट रही दो बालिका बाइक की धक्के से गिर कर घायल हो गयी। विवरण के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के धर्मापुर निवासी जगदीश मौर्य की दो पुत्रिया शिवांगी और रीया रात्रि में मेला देखकर लौट रही  कि रास्ते बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिससे वह घायल हो गयी। घायलावस्था में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार चल रहा है।

ताजिये के रास्ते विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

जौनपुर। खेतासराय थानाक्षेत्र में स्थित कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ले में ताजिया ले जाने के रास्ते के विवाद को लेकर अलग अलग समुदाय के लोगों में बुधवार के दिन तनाव व्याप्त हो गया है।
बताया जाता है कि जिस रास्ते से ताजिया जाना है उस रास्ते के आधे हिस्से पर पंडाल बना दिया गया है और आधे रास्ते में बैरियर लगा दिया गया है। बैरियर के उपर कु छ धार्मिक झंड़े लगाये गये है। रास्ते को खाली कराकर झंड़े हटवाये जाने के मामले में तना तनी का माहौल बना हुआ है। इस बात की भनक लगते ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए है। और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हल निकालने के प्रयास में जुटे है।
गुरूवार को  राजमहल की विजय दशमी
जौनपुर। विजय दशमी का पर्व २२ अक्टूबर को राजा जौनपुर की हवेली में परम्परा ढंग से मनाया जायेगा जिसे राजा अवनीन्द्र दत्त हवेली दरबार में तीन बजे शस्त्र पूजन,साढ़े ४ बजे शाही सवारी और बाद में मेला स्थल पर पहुंचेंगे। इसके बाद छ: बजे शायन हमजा चिश्ती मजार पर चादरपोशी और पौने सात बजे पोखरे पर शमी पूजन होगा उक्त सूचना हवेली प्रतिनिधि डा० अशोक कुमार मिश्र ने दिया।