विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 28 April 2019

अगर मौका मिला तो जौनपुर को बना देगे स्मार्ट सिटी अशोक सिंह

जौनपुर:अगर मौका मिला तो जौनपुर में बहेगी विकास की गंगा- अशोक सिंह समाजसेवी
जौनपुर
जौनपुर सदर लोकसभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह ने आज शहर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर जौनपुर की जनता उनको सांसद के रूप में सेवा करने का मौका देती है तो उन के बहुत से अपने स्वयं के ड्रीम प्रोजेक्ट है जिनको वह हकीकत में तब्दील कर देंगे
यहा पुछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में वह मुम्बई गए थे वहां पर जाने के बाद उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर उद्योग के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

वह चाहते हैं कि जौनपुर के लोगो को बेहतर इलाज के लिए मुंबई, दिल्ली जाना पड़ता हैं,

उनको यह सारी सुविधा जौनपुर में ही मिले।
वह शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्र में जौनपुर जिले में अच्छा कार्य करना चाहते हैं।
वह एक समाजसेवी हैं और समाज में पिछले कई सालों से अपनी सेवा देते आए हैं, राष्ट्रीय पार्टियों से उनको टिकट मिल रहा था, लेकिन उनका लक्ष्य जौनपुर के लोगों की सेवा करना था। इसलिए पार्टी को छोड़कर और निर्दल के रूप में जनता के बीच में आए हैं।

Friday 19 April 2019

10 लाख संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष रहेगा जारी-: राज यादव


समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नवनिर्वाचित जिलाउपाध्यक्ष, संयुक्त संविदाकर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक  वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने संविदाकर्मियों से लिये आयोजित निजी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि 10 लाख संविदा कर्मियों के समस्याओं को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा नजरअंदाज कर उनकी समस्याओं का निदान नही किया गया ठीक उसी प्रकार से संविदा कर्मियों ने घर घर जाकर वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रचार भी करना शुरू कर दिया है साथ ही साथ प्रत्येक व्यक्ति को यही भी बताया जा रहा है वर्तमान सरकार सत्ते में आने के पहले लखनऊ के झूलेलाल पार्क में हम संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार दिलाने के लिए एक अधिकार दिलाओ नाम से रैली का आयोजन भी किया था जिसमे प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार पूरी तरह से सत्ते के नशे में लिप्त हो गई और जब जब संविदा कर्मियों ने सत्ता पक्ष के बिधायक, मंत्री, सांसद से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का पक्ष रखा तो बस माननीय महोदय लोग जी आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे है आज आज संविदा कर्मियों की हालत भूखमरी के कगार पर पहुच चुकी है।
श्री यादव ने बताया कि जब  जब अपने हक़ और अधिकार के किये शिक्षा प्रेरक, अनुदेशक, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं, सहित समस्त संविदा कर्मियों ने अपने गृह जनपद, प्रदेश की राजधानी लखनऊ व दिल्ली, में धरना प्रदर्शन आमरण अनसन किया तो उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय उन्हें लाठियों से पीट कर मुकदमा दर्ज कर वापस भेज दिया गया।
साथ ही साथ श्री यादव ने कहा संविदाकर्मियों के हक़ और अधिकार के लिए आखिरी सांस तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा तथा  संविदा कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब समस्त संविदाकर्मियों को एकजुट होकर  वर्तमान सरकार के खिलाफ घर घर जाकर सरकार की नीतियों और घिनौने कृत्यों को बताने का तथा संकल्प भी लेना है कि सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फेंक कर ही दम लेंगें।

Tuesday 16 April 2019

Jaunpur Samachar : राज यादव समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष नामित


जौनपुर । समाजवादी लोहिया वाहिनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉ. लक्ष्मीकांत यादव ने आज जनपद में जुझारू कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान करते हुए उन्हें जिम्मेदारी सौंपी । इसी क्रम में राज यादव पुत्र श्री रामकरन यादव कोहड़ा औरही सदर निवासी को समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया । ज्ञात हो राज यादव संयुक्त संविदा कर्मी जनहित संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष व आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपर के जिला उपाध्यक्ष भी है राज यादव एक संघर्षशील युवा हैं जो विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।

Monday 15 April 2019

जौनपुर से के पी सिंह को मिला टिकट

जौनपुर से बीजेपी से सांसद के पी सिंह को मिला टिकट

Wednesday 10 April 2019

अब चालान कटेगी ऑनलाइन

जौनपुर एसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को जेसिस चौराहा पर ई—चालान प्रक्रिया का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि ई—चालान प्रक्रिया के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर चालान का प्रिंट निकालकर चालक को दे दिया जाएगा। मौके पर ही जुर्माना अदा करने की भी व्यवस्था होगी। जुर्माना अदा करने की रसीद भी तत्काल चालक को दे दी जाएगी। वाहन चालकों को इसका फायदा यह होगा कि उनको जुर्माना भरने और वाहन रिलीज कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

जौनपुर सिविल कोर्ट बार के मंत्री को किया गया निष्कासित

*दीवानी बार के मंत्री बरसातू राम व पूर्व डीजीसी राकेश यादव संघ से निष्कासित*

जौनपुर-एक मीटिंग में भाषण के वायरल वीडियो में जातिगत टिप्पणी को लेकर दीवानी बार के मंत्री बरसातू राम सरोज व पूर्व डीजीसी राकेश यादव को साधारण सभा की बैठक में निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित।।

Sunday 7 April 2019

कार से एक की मौत 2 घायल

जौनपुर
सड़क दुर्घटना में मौत
1 रामपुर- जमालपुर बाबतपुर मार्ग पर गोपालापुर के पास ट्रक से भिड़ी कार एक की मौत 2 गम्भिर
2-सरायख्वाजा क्षेत्र के मुड़ैला गांव में ट्रैक्टर की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत
3 -चंदवक में गिट्टी लदा ट्रक पलटा चालक व  खलासी हुआ घायल

4- संदिग्ध परिस्थिति में वृद्धा की मौत बेटे वह पौत्र पर लगा मारने का आरोप मड़ियाहू के  मोकल पुर गांव की घटना

5_शहर के एक होटल मे जुआ खेल रहे नौ लोग गिरफ्तार मौके से पाँच लाख 955 रू एवं 14 मोबाइल व 9 मोटर साइकिल भी पुलिस ने लिया कब्जे मे

6- शहर मे अतिक्रमण करने वाले 200 लोगों को दी गई नोटिस
आशिष तिवारी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर के भीतर जाम के जिम्मेदार को चिन्हित कर नोटिस दी जा रही है।
जरूरत पड़ी तो होगी विधिक कार्यवाही ।

Thursday 4 April 2019

जौनपुर के रहने वाले बने ललितपुर के ज़िला जज

जौनपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार निगम के चाचा मदनलाल निगम जी को ललितपुर का जिला जज बनाया गया

शिक्षको ने निकली बाइक रैली

शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली

सिकरारा(जौनपुर)।
रैली से अपने बच्चों को तपती धूप से बचाने के लिए  खपरहां न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बाइक रैली निकाली। इस अभिनव पहल की सराहना अभिभावकों ने की और इस तरह की सामूहिक सहयोग देख के बहुत खुश हुए। खपरहां न्याय पंचायत समन्यवक श्रीमती सीमा उपाध्याय ने सभी शिक्षकों के साथ पूरे खपरहां के परिषदीय विद्यालयों के अभिभावकों से अधिक नामाँकन कराने हेतु आह्वाहन किया। 
इस अवसर पर शिक्षकों ने बाइक पर सबसे आगे राष्ट्रध्वज रखा और पीछे पीछे सर्व शिक्षा अभियान के बैनर के साथ गांव - गांव अलख जागायी गयी।
ऐसे अभिनव पहल की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार यादव ने मुक्तकंठ से सभी शिक्षकों को बधाई दी और सभी को अनुसरण करने के लिए कहा। इस अवसर पर खापरहां न्याय पंचायत के शिक्षक मुकेश दुबे, दयाशंकर चतुर्वेदी, सोनी, विष्णु पांडेय, विजय मौर्या, राकेश सिंह,  प्रवीण कुमार, सुरेशचंद्र यादव, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, अमन, आदि शिक्षकों ने भ्रमण करके जागरूकता फैलाई।

मंदिर से घंटा चोरी

सिकरारा चोरों ने मंदिर से उड़ाए मुकुट और घंटा अस्थानी थाना क्षेत्र के गढ़ रहा रीठी सई नदी के किनारे बने संकट मोचन धाम से बीती रात चोरों ने चांदी का मुकुट 2 घंटा इनवर्टर बैट्री और दान पेटी उड़ाए जमुना निषाद का कहना है कि हरी नाम निशान इस मंदिर पर पूजा करते हैं जो कल शाम को पूजा करके गए और सुबह 4:00 बजे जब आए तो देखा मंदिर व कुटी का ताला टूटा हुआ था अंदर जो झांक कर देखें तो मंदिर का घंटा वह हनुमान जी का चांदी का मुकुट गायब था कुटी के अंदर से इनवर्टर बैट्री स्टेबलाइजर सब गायब था मंदिर के पुजारी ने सो नंबर को सूचना दी पुलिस वाले आए और मौके का मुआयना कीजिए बताते हैं बीते 3 वर्ष पहले इस मंदिर का निर्माण पारस नाथ पांडे ने शुरू करवाया था जबकि  लाल प्रताप यादव व  सभा जीत यादव व ग्राम वासियों के सहयोग से 2016 में इस मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ तब से आज तक मंदिर का विधिवत पूजा पाठ होता रहा प्रतिवर्ष भंडारा होता है लेकिन चोरों ने लोगों की आस्था का कुछ भी ख्याल नहीं किया और रात में कोई नहीं रहता है इसका फायदा उठा कर हजारों रुपए का माल पार कर दिए सूचना पर ग्रामवासी काफी परेशान है

ट्रक की चपेट में आने से साईकिल सवार की मौत

ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत

फतेहगंज(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के पकड़ी मीरगंज मड़ियाहूं रोड पर बुधवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ट्रक सहित शव को कब्जे में ले लिया। थाना क्षेत्र के मीरगंज इण्टर कालेज के पास शाम को इब्राहिमाबाद मीरगंज निवासी 55 वर्षीय जिलेदार यादव साइकिल से बाजार आये थे। उसी दौरान मिर्जापुर से जौनपुर पकड़ी की तरफ आ रही ट्रक जिलेदार को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस शव व ट्रक को कब्जे में ले लिया।

Tuesday 2 April 2019

जौनपुर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदर चुनाव के उम्मीदवार हो सकते हैं वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद
शहंशाह हुसैन रिजवी एडवोकेट

Monday 1 April 2019

वरिष्ठ अधिवक्ता विदेश रवाना हुए

 जौनपुर समाचार वरिष्ठ अधिवक्ता विदेश रवाना, कलेक्ट्रेट बार जौनपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता गौराबादशाहपुर कस्बा के बमैला गांव निवासी सैयद मेहदी हसन रिज़वी एडवोकेट मंगलवार को २८ दिवसीय यात्रा पर विदेश रवाना हुए हैं इस मौके पर उनके पुत्र व बसपा के पूर्व महासचिव एडवोकेट सैयद रज़ा मेहदी ने बताया कि वह ईरान, ईराक, तेहरान, करबला मुल्क में धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के लिए गए हुए हैं,