विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 5 December 2014

मऊ जनपद के रामाश्रय हत्याकांड को लेकर स्थानीय भासपा कार्यकर्ता आंदोलित

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
जौनपुर। भारतीय समाज पार्टी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और धरना दिया। जिलाध्यक्ष ब्रजभान यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना सभा को संबोधित करते हुए  संगठन के युवा मंच के प्रदेश महासचिव राहुल सिंह सोलंकी ने जनपद मऊ निवासी रामाश्रय राजभर के हत्यारों की गिरफ्तारी न करने और  उन्हें प्रश्रय देने के लिये प्रदेश सरकार एवं स्थानीय अधिकारियों की निन्दा की। साथ ही इस मामले को लेकर पार्टी द्वारा चलाये जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर भी रोष जताया। धरने के बाद डीएम कार्यालय को राज्यपाल उप्र के नाम एक 6 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें रामाश्रय के नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी कार्यकर्ताओं से फर्जी मुकदमें वापस लेने, प्राथमिक विद्यालयों की छात्रवृत्ति पुन: लागू करने, अलग पूर्वांचल राज्य, की मांग की गयी। धरना सभा का संचालन तारा शंकर ने किया। इस अवसर पर  ओम प्रकाश, राजेश मास्टर, दीपक, राजू, चनरा, शांति पटेल आदि मौजूद रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

आटो बोलेरो से टकरायी, तीन जख्मी

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनीहा गोविंदपुर में बोलेरो आटो से टकरा गयी। आटो में  सवार कलावती देवी पत्नी सीताराम ग्राम महिमा गोविंदपुर आशा देवी पत्नी सुबाष कुमार ग्राम भदेवरा मखंचू 70 साल ग्राम गोविंदपुर घायल हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। विवरण के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पश्चिम ताखा निवासी रमापति की पत्नी मनोरमा देवी तीर्थ स्थान से दर्शन कर लौट रही थी कि कस्बे में बाइक से टकराकर घायल हो गयी। इसी तरह एराकियाना निवासी सनवर अली कमांडर जीप से घर जा रहा था कि दूसरी जीप से टकरा जाने के कारण घायल हो गया। इसी क्रम में राजू 35 पुत्र लक्ष्मन ग्राम गोडिला भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये। तीनों का उपचार शाहगंज अस्पताल में कराया गया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बंद रहेंगी रविवार को दुकानें

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि रविवार 7 दिसम्बर को नगर क्षेत्र की सभी दुकाने बन्द रहेगी। उन्होंने बताया कि रविवार की बंदी को निरीक्षण करने के लिए राजस्व,पुलिस एवं श्रम विभाग की पांच टीमें गठित की गयी है। बन्दी के दिन जो भी दुकानदार दुकान खोलेगा उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायेगी |
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

रोजगार सेवकों ने किया कर्मचारी नेता का स्वागत


जौनपुर। लक्ष्मीनारायण चौरसिया जिला अध्यक्ष एवं अरविन्द सिंह जिलामंत्री  ग्राम रोजगार सेवक एसोशियेशन ने आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक ग्राम रोजगार सेवक एसोशियेशन राकेश कुमार श्रीवास्तव को माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि गत माह में रोजगार सेवक संघर्ष समिति द्वारा लखनऊ में आन्दोलनरत ग्राम रोजगार सेवकों के प्रतिनिधि मण्डल को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर नियमितीकरण करने की घोषणा एवं विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करने से ग्राम रोजगार सेवकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने मुख्यमंत्री जी को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है। इस अवसर पर विवेक वर्मा अध्यक्ष जलालपुर,रमाशंकर अध्यक्ष मडिय़ाहूं, विनय सिंह, राकेश कुमार, रामजी यादव, रोशनलाल सरोज अध्यक्ष बरसठी, अभय सिंह अध्यक्ष रामनगर, अजय सिंह, अनिल यादव, पवन राय, सुनिल कुमार तिवारी, पवन कुमार, उदयभान चौधरी, आरती विश्वकर्मा, प्रिया, डा0 ओम प्रकाश, आशीष, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

खौफ के इस शहर में 

डीएम, कप्तान जैसे अफसरान हैं।

 हां, जो नहीं है, वह है आम शहरियों में सुकून

जौनपुर। हममें से ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि नाइजीरिया में बोको हराम जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के प्रभाव वाले इलाके के निवासी इन दिनों किस भयाक्रांत मनोदशा में जी रहे हैं। इसी प्रकार इराक में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्र में भी दहशत का शायद हमें पूरा-पूरा अंदाजा नहीं है। मीडिया में जब गाहे-बगाहे छात्रवास से दर्जनों युवतियों के अपहरण या फिर कतार में खड़े कर सामूहिक नरसंहार की खबरें आती हैं तो लगता है कि धरती पर कहीं वाकई नर्क उतर आया है। इन स्थानों पर पुलिस तो है, लेकिन उसका इकबाल मर चुका है। अब सवाल है कि क्या जनपद में भी पुलिस का इकबाल मुर्दा बन चुका है।
पिछले एक सप्ताह के अंदर हुई आपराधिक वारददातें विशेषत: लूट और उसके लिये हत्या तो कुछ इसी ओर इशारा करती है। त्रसदी यह है कि खाकी ने अपने रुतबे को रसातल में भेजने का ताना-बाना खुद ही तैयार किया है। शाहगंज के सर्राफा व्यापारी अमरनाथ सेठ की जिन हालात में हत्या हुई, वे आम शहरियों का रहा-सहा भरोसा तोडऩे वाले हैं। रही सही कसर पूरी कर दी बरसठी बाजार की वारदात ने। जहां हौसला बुलंद बदमाशों ने एक और लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। असलहे के बल पर आतंकित कर व्यवसायी के दो लाख के आभूषण और 45 हजार रुपये लूट लिए। सूचना पर पुलिस ने तहकीकात तो शुरू  किया लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। बरसठी बाजार निवासी मनोज सेठ की आभूषण की दुकान दो किलोमीटर दूर मियां चक बाजार में है। वे गुरुवार की रात 7:30 बजे आभूषण से भरा बैग व नकद लेकर घर के लिए चले। लगभग आधा किलोमीटर दूर जाने के बाद पीछे लगे बाइक सवार बदमाश ओवरटेक कर मनोज को रोक लिए। बदमाशों का तेवर देख व्यापारी उनका इरादा भांप लिया। भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा तान दिया और दो लाख रुपये मूल्य के आभूषण से भरा झोला व 45 हजार रुपये लूट लिया। यह अकेली वारदात नहीं है जिसे हौसलाबुलंद बदमाशों ने अंजाम दिया। ग्रामीण क्षेत्रों की छोडि़ए नगर क्षेत्र में सरेशाम टैम्पो रोककर लूट की वारदात भी अभी तहकीकात के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।
शहर को याद नहीं आता कि पुलिस ने हाल-फिलहाल किसी बड़ी वारदात का सीना ठोंककर खुलासा किया हो। जो खुलासे हुए भी हैं, वे या तो आधे-अधूरे हैं या फिर रिकार्ड दुरुस्त करने की खानापूरी। उल्टे ऐसे कई मामले हैं, जिनमें यह साफ झलक रहा है कि पुलिस ने जान-बूझकर आंखें मूंद रखी हैं। आज यदि अपराधी पुलिस से बेखौफ हो गए हैं तो उसके पीछे कोई एक वारदात कारण नहीं है। सियासत के चक्रव्यूह में फंसी खाकी का रुतबा इसलिए डूब रहा है, क्योंकि वह खुद बौनी, बहरी और गूंगी बन बैठी है। अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि पीछा करने पर सिपाही को गोली से उड़ा दिया जाता है। त्रसदी यह है कि यह सब कुछ तब हो रहा है, जब जिले में कद्दावरों की फौज खड़ी है। सूबे की कैबिनेट में शहर के नुमांइदे हैं।  डीएम, कप्तान जैसे अफसरान हैं। हां, जो नहीं है, वह है आम शहरियों में सुकून और भरोसा।

 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिये सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़े सुल्तानपुर के विद्यार्थियों ने बीएड सत्र 2013-14 में जमा शुल्क की प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत जिलाधिकारी से की। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को नियमानुसार मिलने वाली छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में इन छात्रों का कहना है कि उन्होंने नियमनुसार आवेदन किया था। लेकिन अभी तक उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्कप्रतिपूर्ति प्राप्त नहीं हुयी है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि उन्हें यथाशीघ्र छात्रवृत्ति दिलाई जाये।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा