विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 7 November 2014

संकट के समय जुड़ा था नाता इसलिए चुना जयापुर को : मोदी

संकट के समय जुड़ा था नाता इसलिए चुना जयापुर को : मोदी

 

वाराणसी। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गांव को गोद लेने के ऐलान के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे इन दिनों कई बातें पढऩे और सुनने को मिल रही हैं कि इस गांव को इस या उस वजह से चुना गया। इस विषय में जो भी बातें चल रही है वे सब गलत हैं।
मोदी ने कहा कि जब पार्टी से मुझे वाराणसी से चुनाव लडऩे का निर्देश मिला था तब उस दौरान जयापुर में एक हादसा हुआ। बिजली का तार गिरने की वजह से लगी आग में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान मैंने फोन से अधिकारियों और अपने कार्यकर्ताओं से बात की। सभी ने अपने-अपने स्तर पर पीडि़तों की मदद की। पीएम ने कहा कि संकट के समय ही जयापुर से मेरा नाता जुड़ गया। कहा जाता है कि विपत्ित के समय बना संबंध स्थायी होता है। इसलिए मैंने जयापुर गांव को आदर्श ग्राम योजना के लिए चुना। मोदी ने कहा कि मैंने जयापुर को गोद नहीं लिया है, बल्कि जयापुर ने मुझे गोद लिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कई दिनों से देख रहा हूं जयापुर चमक रहा है। अफसर आ रहे हैं और गांव को साफ कर रहे है। मैं चाहता हूं स्थिति बदले और गांव के लोग खुद सफाई में जुटें। उन्होंने कहा कि मैं यहां बड़ी-बड़ी बातें करने नहीं आया हूं। मुझे छोटी-छोटी बातों से बड़ा काम करना है। मोदी ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के लिए फंड की व्यवस्था नहीं है। हमें अपने संकल्प शक्ति से इसे आदर्श बनाना होगा।
मोदी ने लोगों से कहा कि गांव के सभी लोग संकल्प लें कि हम बिना हाथ धोएं कुछ नहीं खाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने गांव का स्थापना दिवस मनाना चाहिए। इस दिन सभी लोग एक जगह जुटें और खुशियां मनाएं। उन्होंने कहा कि गांव में बेटी पैदा होने को उत्सव के रूप में मनाएं। बेटी लक्ष्मी का रूप होती है। इसके जन्म के दिन पेड़ लगाएं। मोदी यहां से रविंद्रपुरी स्थित अपने संसदीय कार्यालय के लिए रवाना हो गए। इससे पहले, पीएम मोदी ने लालपुर में ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की आधारशिला और पावरलूम सर्विस सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि वाराणसी ने मुझे अपना बना लिया। उन्होंने कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री नहीं बल्कि सेवक के रूप में आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कम बोलूंगा और ज्यादा काम करूंगा। पीएम ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल ऐसा क्षेत्र जिसमें सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर हैं। उन्होंने कहा कि बुनकर केवल कपड़े ही नहीं बल्कि समाज के ताने-बाने को भी बुनते हैं। वह बदलते समय को देखते हुए अपने आप को अपडेट करें। उन्होंने कहा कि बुनकरों को उच्च तकनीक के बारे में सोचना होगा। दुनिया भर के उपभोक्ताओं तह पहुंच बनाने के लिए उन्होंने बुनकरों को ई-कॉमर्स बाजार के उपयोग की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने मानव संसाधन पर भी ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर डिजायन के जरिये बुनाई को आसान बनाया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर में बनारसी साडिय़ां मशहूर हैं। हमारी संस्कति में हर मां अपनी बेटी को शादी में बनारसी साड़ी तोहफे में देना चाहती है। हमारे पास कितनी बड़ी विरासत मौजूद है। हम इसका इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें नई पीढ़ी को टेक्सटाइल से जोडऩा होगा। जन धन योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे बुनकरों को लाभ मिलेगा। मोदी ने कहा कि अमेरिका में बनारसी स्ट्रीट काफी मशहूर है। यहां दुनिया के बड़े विद्वान रहते हैं। यही पहचान हमें अपनी विरासत पर गर्व का एहसास कराता है। पीएम मोदी ने बुनकरों के कल्याण के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 सहकारी बैंकों को पुनर्जीवित करने हेतु 2375 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया। यह पैसे बुनकरों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहर में जमीन नहीं दी इसलिए व्यापार केंद्र दूर खोलना पड़ा। यहां से पीएम मोदी रविंदपुरी स्थित अपने संसदीय कार्यालय के लिए रवाना हो गए। यहां वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

पूर्व ब्लाक प्रमुख का हुआ निधन,

क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

  खुटहन( जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र के कैराडीह गांव निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक यादव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
    क्षेत्र के ग्राम विकास इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य डा. रमेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में उपस्थित लोगों ने मृतक के आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही शोक में विद्यालय भी बंद कर दिया गया।
    उधर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष भगवती प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां उपस्थित परेवज अहमद, ब्रजेश उपाध्याय, रमेश चन्द्र यादव, शोभनाथ यादव, शशिधर शर्मा सहित अन्य लोगों ने उनके आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।
    परिजनों के अनुसार गुरूवार की रात में अचानक सीने में उठी दर्द के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। लाश घर पहुंची तो परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

अधिक उपज के लिये किसान मशीन से करें गेहूं की बुवाईः रमेश यादव

 गोष्ठी में किसानों को दी गयी कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीक

    खुटहन (जौनपुर)। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा खुटहन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोनियापट्टी में रबी गोष्ठी आयोजित करके किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाली तकनीक से प्रशिक्षित किया गया।
    इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि गेहूं क बुवाई समय से एवं पर्याप्त नमी में करनी चाहिये। गेहूं की बुवाई शीडड्रिल/जीरोट्रिल से करने पर जहां बीज एवं खाद की बचत होती है, वहीं छिटकवा विधि से बोयी गयी फसल की अपेक्षा सवा गुना अधिक उत्पादन प्राप्त होती है, क्योंकि मशीन जमीन में एक निश्चित अन्तराल पर चीरा लगते हुये जाती है, वहीं पर नीचे खाद एवं ऊपर बीज गिरता है। 5 सेमी गहराई पर बुवाई होने से जड़ों के विकास के लिये पर्याप्त मिट्टी मिल जाती है जिसेस फसल में किल्लो की संख्या अधिक निकलती है तो अधिक बालियां लगने से उपज अधिक प्राप्त होती है।
    इसी क्रम में वैज्ञानिक डा. नरेन्द्र रघुवंशी ने पशुओं के रख-रखाव एवं संतुलित राशन की जानकारी दिया। जिला फसल सुरक्षा अधिकारी आरपी कुशवाहा ने फसलों में लगने वाले कीटों, रोगों आदि के निदान की तकनीकी जानकारी दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी चन्द्रभानु ने पशुओं को टीकाकरण व डीमर्मिन की जानकारी दिया। तकनीकी सहायक कृपाशंकर सिंह ने प्रदर्शनी की जानकारी दिया तो जूठन राम मौर्य ने मृदा परीक्षण के लाभ से किसानों को जागरूक किया। गोष्ठी में संगीत के माध्यम से गुड्डू यादव व उनके साथियों ने किसानों को उनकी आवश्यकता वाली तकनीक से जागरूक किया।
    अध्यक्षता जिला सलाहकार रामजी सिंह व संचालन रमेश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम यादव, मैतू राम, राजेन्द्र पाल, प्रधान रूदल, गन्ना विभाग से उदयभान, राम ताड़क यादव, लाल प्रताप सिंह, राजेश उपाध्याय, राकेश मिश्र, बृजेश उपाध्याय, पत्रकार शशिधर शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

चोरी गयी रिवाल्वर पुलिस ने 18 घंटे में किया बरामद


जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने चोरी गयी रिवाल्वर 18 घंटे के अंदर बरामद कर लिया और चोर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी रविशंकर यादव पुत्र स्व. मुरलीधर यादव घर के अंदर बिजली खराब होने के कारण एक मिस्त्री को बुलाकर बिजली ठीक कराया। दूसरे दिन उनकी निगाह उस स्थान पर गयी जहां उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर रखी गयी थी। जिस स्थान पर रिवाल्वर रखी हुयी थी वहां नहीं मिलने के कारण परिजनों से घर में पता किया लेकिन कोई पता नहीं चला। रविशंकर ने रिवाल्वर चोरी होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दिया। शहर कोतवाल सीबी सिंह सहयोगी जवानोंं के साथ खोजबीन में लग गयी। उन्हें पता चला बिजली बनाने वाला मैकेनिक दीपक यादव पुत्र विश्राम यादव निवासी आलमगंज के पास रिवाल्वर के साथ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चोरी गयी रिवाल्वर बरामद कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

नाबालिग दौड़ा रहे बाइक, 

बाजारों में घुस रहे भारी वाहन

यातायात माह में ट्रैफिक सिस्टम का चीरहरण



जौनपुर। यातायात माह में शहर की यातायात व्यवस्था का चीरहरण हो रहा है। जगह-जगह यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं। शहर से लेकर कस्बों के प्रमुख चौराहों का बुरा हाल है। बाजारों से लेकर विभिन्न चौराहों और तिराहों पर वाहन चालकों की मनमानी लगातार हावी है। यातायात पुलिस की कार्रवाई भी सिर्फ चालान काटने तक सीमित रह गई है। चौराहों पर लगाए गए यातायात माह के बोर्ड भी सिर्फ शोपीस बन गए हैं। नवबंर माह की शुरुआत के साथ प्रशासन यातायात माह मना रहा है, लेकिन इस माह के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अभी तक कोई सार्थक प्रयास नहीं किए गए हैं। जनता को इस माह की कोई जानकारी किसी माध्यम से दी जा रही है। ऐसे में खुलेआम यातायात के कानून-नियमों की मखौल उड़ रहा है। शहर के स्टेशन रोड, सुतहट्टïी, कोतवाली, नवाब युसुफ रोड, चहारसू, ओलन्दगंज, पालिटेक्रिक चौराहा आदि कई चौराहे भी डग्गेमार वाहनों के आवागमन से काफी छोटे पड़ गए हैं। शहर के बाजारों का भी यही हाल है। दिनभर बाजारों में भारी प्रवेश वाहनों का आवागमन हो रहा है। इनके प्रवेश को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। इसी तरह बाइक सवार भी लगातार प्रशासन को खुली चुनौती देने में लगे हुए हैं। बाइक पर दो लोगों के स्थान पर चार से छह लोग सफर कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। नाबालिग भी खूब बाइकों को दौड़ा रहे हैं। दिनभर ओवरलोड वाहन गुजरते रहते हैं, बसों पर लटककर यात्री सफर करते दिखाई देते हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। इसके अलावा स्कूली बच्चों को भी डग्गेमार वाहनों मेें सफर तय कराया जा रहा है। लेकिन प्रशासन को इसकी कोई फिक्र नहीं है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

प्रधानमंत्री का पहला दौरा, बही विकास की बयार

 


वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा 24 घंटे से कुछ ज्यादा का हो सकता है। इस दौरे ने शहर के लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीदें बढ़ा दी हैं जिन्हें आधारभूत संरचना और बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जब से वाराणसी लोकसभा सीट बरकरार रखने का फैसला किया है, तब से दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक वाराणसी लगातार चर्चा में है। मोदी को यहां 3.7 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत मिली थी। अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री द्वारा एक व्यापार सुविधा केंद्र एवं शिल्प संग्रहालय की आधारशिला रखने की उम्मीद है, जिसकी घोषणा सरकार ने इस साल जून में पेश किए गए अपने पहले आम बजट में की थी। परियोजना का उद्देश्य बुनकरों का उत्थान करना है। मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में बुनकरों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया था और उनकी बेहतरी के लिए कदम उठाने का वादा किया था। वह यहां एक पावरलूम केन्द्र का उद्घाटन भी करेंगे। सरकार का नेतृत्व संभालने के बाद मोदी की अपने लोकसभा क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और पूर्वांचल क्षेत्र के मीडिया प्रभारी संजय भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में जयापुर गांव 'सांसद आदर्श ग्राम योजनाÓ के तहत चयनित किया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मोदी वाराणसी के विकास की योजनाओं पर विभिन्न लोगों से चर्चा के उपरान्त दायित्व भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री के पहले दौरे को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है जहां से मोदी भारी मतों से जीते हैं।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार