विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 29 September 2018

जौनपुर : जौनपुरवाशियों के लिए योगी अचल हरिमूर्ति का महत्वपूर्ण सन्देश...




जौनपुर । स्वस्थ और समृद्ध भारत के निर्माण हेतु पतंजलि योग परिवार जौनपुर गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दो अक्टूबर से छब्बीस अक्टूबर तक टीडी इन्टर कालेज जौनपुर में पच्चीस दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें आप सभी गुरू भाई और बहनों को हम सादर आमंत्रित करता हूँ।
इस प्रशिक्षण में साधकों को पूर्णतः योग के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों में दक्ष बनाया जाता है । हर उम्र के साथ रोगानुसार विविध प्रकार के आसन,व्यायाम, ध्यान और प्राणायामों सहित पंचकर्म और षष्टकर्म जैसी विधाओं को कुशलता पूर्वक सिखाया जाता है।योगाभ्यास के माध्यम से खुद के साथ पूरे परिवार व समाज को स्वस्थ बनानें के लिए यह पच्चीस दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर बेहद ही लाभदायक होता है। हमारे गुरू भाई और बहनों के लिए इस तरह का प्रशिक्षण और भी लाभान्वित करनें वाला होता है क्योंकि योग की यह प्राचीनतम विधा हम लोग अपने-अपने विद्यालयों पर बच्चों को बचपन से ही योग की संस्कारशाला में संस्कारित करनें के उद्देश्य से कर सकते हैं।मोटापा,मधुमेह, बीपी, ह्रदय, अनिद्रा, बेचैनी, कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं का पूर्णतः समाधान इस शिविर में होता है।
सामान्यतः इस पच्चीस दिनों में दस किलो वजन और दो इंच कमर को कम करनें की गारंटी मैं लेता हूँ ।
एक बार पुनः आप सभी के साथ आप सभी के सुपरिचितों को इस विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में सादर आमंत्रित करता हूँ ।

जौनपुर : डेंगू से मौत के बाद भोगीपुर कठार पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम



जौनपुर । महराजगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार गांव में डेंगू पीड़ित मो.फारूक(55 वर्ष) की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर दर्जनों वुखार पीडित लोगों के रक्त के नमूने लिये।
मिली जानकारी के अनुसार डेंगू से अधेड़ की मौत का समाचार छपने के बाद गांव में पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव में दर्जनों बीमार लोगों के रक्त के नमूने लिए।इस दौरान आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया। मोहम्मद काजू ने यह कहते हुए टीम का विरोध किया कि गांव में कभी भी मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं किया गया।वहीं दूसरी ओर एनम एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद माशूक का कहना है पिछ्ले वर्ष दवा का छिड़काव हुआ था।इस वर्ष दवा न मिलने के कारण  छिड़काव नहीं हो सका था।ऐसे में डा. यूवी सान्याल ने ग्राम प्रधान एमिनेम को गांव में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। लोगों को बारे में इकट्ठा पानी प्रतिदिन बदलने का निर्देश दिया।वहीं साफ सफाई एवं स्वच्छता के लिए विशेष अभियान  चलाने की ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों से अपील किया।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी  का कहना है जांच रिपोर्ट में प्लेटलेट्स कम था। लेकिन फाइनल जांच रिपोर्ट किट न मिलने के कारण इस पर संशय बरकरार है। फिलहाल गांव में डेंगू रोधक सभी उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है।

जौनपुर । बरसठी खण्ड शिक्षा अधिकारी के फिर आकस्मिक निरीक्षण मे पाच अध्यापक गायब।



सभी का वेतन काटने की संस्तुति।

मंगलवार को दस अध्यापक निरीक्षण मे थे गायब।

बरसठी ( जौनपुर ) : 28 सितंबर।बरसठी विकास खण्ड मे अध्यापकों का विघालय न आने का सिलसिला जारी है बीईओ के बुधवार को निरीक्षक मे आठ अध्यापकों के न आने पर कार्रवाई चाल ही रही थी कि शनिवार विघालय निरीक्षण को फिर पाच अध्यापक विघालय से गायब रहे।खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव के आकस्मिक निरीक्षण मे क्षेत्र के ग्यारह विघालयो के निरीक्षण मे पाच अध्यापक कई दिनो से गायब मिले जिसको संज्ञान मे लेते हुए बीईओ ने वेतन काटने की संस्तुति बेसिक शिक्षा अधिकारी से किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से फिर गायब रहने वाले अध्यापकों मे खलबली मची हुई है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव शनिवार को क्षेत्र के कई विघालयो का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई अध्यापक बिना सूचना के कई दिन से गायब देख सन्न रह गये। जिसमे काशीपुर प्राथमिक विद्यालय के हरिशंकर यादव झिगुरिया से रिनू देवी भगवानपुर से शैलेन्द्र पाठक कोहडा से रागिनी वर्मा विघालय छोडकर गायब रही साथ मे बीईओ ने पाली मनीपुर धरमदासपुर हरद्वारी विघालयो का निरीक्षण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि सभी अध्यापक बिना सूचना के ही विद्यालय से गायब है हम सभी पाचो  लोगो का वेतन काटने की संस्तुति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कर दिया हू।और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी भी कई अध्यापक के न आने की सूचना मिल रही है हम फिर आकस्मिक निरीक्षण करके उनके खिलाफ कार्रवाई करेगे। बीईओ के इस कार्रवाई से विघालय छोड गायब रहने वालो अध्यापकों मे खलबली मची हुई है।बीईओ के एक सप्ताह को दूसरी बार कार्रवाई करने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जौनपुर । ट्रांसफार्मर न बदलने पर आंदोलन की चेतावनी



मीरगंज(जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के सिरौली गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते गांव में लगा नलकूप भी नहीं चल रहा है। जिससे किसानों के सिचाई का कार्य प्रभावित हो गया है। गर्मी और उमस के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 1912 नंबर पर कई बार शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वह सड़क जाम के लिए बाध्य हो जाएंगे

जौनपुर। धान के खेतों की सिचाई के लिए किसान परेशान


    
मीरगंज(जौनपुर) क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में इन दिनों लो वोल्टेज की समस्या से विद्युत उपभोक्ताओं के समक्ष घोर परेशानी खड़ी हो गई है। स्थिति यह है कि लोगों के फ्रिज-टीवी न केवल निष्क्रिय हो गए हैं बल्कि पेयजल के लिए भारी मुशीबत का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के पास इस समस्या के लिए जवाब तो है लेकिन इसका निदान नहीं है। 
लो वोल्टेज का यह आलम है कि कूलर, पंखे, फ्रिज, सब बेकार पड़े हैं। लोगों का कहना है कि एक तो अंधाधुन्द विजली कटौती हो रही है । अगर किसी तरह  जब आपूर्ति चालू होती है तो लो वोल्टेज की दिक्कत शुरू हो जाती है। खास बात यह है कि यह समस्या जंघई विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े एम बी फीडर , रूलर फीडर सहित अन्य फीडरों पर देखने को मिल रही हैं। 
विद्युत विभाग के कर्मचारियों के अनुसार इस समय बिजली का उपयोग बढ़ गया है तथा बिजली के अवैध प्रयोग से भी समस्या पैदा हुई है। 

लोगों को इलेक्ट्रानिक उपकरण शोपीस बनना विभाग के लिए बड़ी बात नहीं है लेकिन लो वोल्टेज के चलते अगर अन्नदाता किसानों के धान के खेतों की सिचाई न हो सकी तो उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई मिट्टी में मिल जाएगी। वही लो वोल्टेज अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। उधर इस बाबत एसडीओ अमर सिंह का कहना है कि हम प्रयास में हैं कि इसका कोई रास्ता निकाला जाए लेकिन यदि शीघ्र बारिश हो गई तो काफी हद तक समस्या अपने आप दूर हो जाएगी।

जौनपुर । विद्यालय में आकस्मिक जांच से मचा हड़कम्प


प्रधानाध्यापक परमेश कुमार से पूछताछ करने पर साधी चुप्पी

विद्यालय छोड़कर गायब रहने वालों अध्यापकों में हड़कम्प

जौनपुर । विकास खण्ड मछलीशहर स्थित प्राथमिक विद्यालयों में खण्ड शिक्षा अधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण में बिना सूचना के आधा दर्जन से अधिक शिक्षक गायब मिले। बीईओ ने सभी गायब शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उचित कार्रवाई  की संस्तुति बेसिक शिक्षा अधिकारी से किया है। बीईओ की इस कार्रवाई से विद्यालय न आने वाले अध्यापकों मे खलबली मच गयी है।
खंड शिक्षाधिकारी रामपुर मंगरु राम ने शुक्रवार को जब क्षेत्र के कई विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया तो कई अध्यापकों को विद्यालय से गायब देख सन्न रह गये। शुक्रवार को क्षेत्र के माधोपुर, रामपुर खुर्द, सरायदेवा विद्यालय में जांच करते हुए पहुचे तो वहां पर तैनात दो शिक्षक मौजूद नही रहे। वहीं जांच करते हुए जब जरौना पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो सुशीला देवी, देवेश मिश्रा विद्यालय में नहीं मिले जबकि प्रधानाध्यापक रमेश सिंह, अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक कक्षा में मौजूद रहे। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसेरवा से उषा देवी मौर्या एवं रामपुर चौथार से नारायण उपाध्याय, शेखजैनपुर से खुर्शीद आलम विद्यालय से नदारद रहे। जब बीईओ ने कारण पूछा तो विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि यह लोग कैजुअल लिव पर हैं। मामला चाहे जो भी हो लेकिन आकस्मिक जांच में शिक्षक नदारद रहे।
प्राथमिक विद्यालय बसेरवा में शिक्षक माधवेंद्र प्रसाद के विद्यालय से नदारद रहने पर जब प्रधानाध्यापक परमेश कुमार से पूछताछ किया तो कुछ भी बोलने से चुप्पी साध लिए। जिससे बीईओ का माथा ठनका और कार्रवाई करने की बात कही। बीईओ ने कहा कि जब जांच होती हैं तो शिक्षकों को इसकी भनक लग जाती है। जिससे वे विद्यालय में पहुंच जाते है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी भी कई अध्यापक के नहीं आने की सूचना मिल रही है लेकिन जब विद्यालय में जांच करने जाया जाता हैं तो इसकी खबर किसी तरह वायरल हो जाती है। जिससे गायब रहने वाले शिक्षक विद्यालय पहुंच जाते हैं। विभाग द्वारा अचानक जांच किये जाने से विद्यालय छोड़कर गायब रहने वाले अध्यापकों में हड़कम्प मच गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय से नदारद शिक्षकों की रिपोर्ट ऊपर भेज कार्रवाई की जाएगी।