विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 24 December 2014

शिक्षा उन्नयन स्वागत समारोह आयोजित

  • सम्मानित किये गये खंड शिक्षाधिकारी

खुटहन। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्टï्रीय पुरस्कार से सम्मानित किये गये शाहगंज के खंड शिक्षाधिकारी रूद्र प्रताप यादव के सम्मान में स्थानीय ग्राम विकास इंटर कालेज खुटहन में बुधवार को शिक्षा उन्नयन स्वागत समारोह आयोजित कर उन्हें कालेज प्रधानाचार्य डा. रमेश चन्द्र यादव सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज रूद्र प्रताप यादव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता के लिये अध्यापकों के साथ अभिभावकों को भी नजरिया बदलना चाहिये। प्राथमिक विद्यालय में भी बेहतर शिक्षा के लिये बच्चों केे सुयोग्य नागरिक बना समारोह में आयोजन डा. रमेश चन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिवशंकर यादव, नीरज यादव, पलधारी  यादव, नीरज यादव, शीतला प्रसाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन पूर्व प्रवक्ता रामकुमार यादव ने किया।

राज कालेज में छात्रसंघ का चुनाव संपन्न
  • चुनाव का जायजा लेते रहे प्राचार्य डा. एसपी ओझा

जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ।
ठंड और कोहरे के कारण शुरूआत में मतदान प्रतिशत बहुत धीमा रहा लेकिन जैसे ही भगवान भाष्कर ने अपनी चमक दिखाई मतदान में तेजी आ गयी। चुनाव में मतदान हेतु कुल छह बूथ बनाये गये थे। सभी प्रत्याशियों ने प्रत्येक बूथ पर अपना एक-एक अभिकर्ता रखा था। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री, विज्ञान संकाय एवं शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पदों के लिए महाविद्यालयों के छात्रों ने मतदान किया। शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त किया जा चुका था। इस प्रकार छह पदों के लिए कुल 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदातओं ने पेटियों में बंद कर दिया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
मतदान के लिए छात्र फीस रसीद व पहचान पत्र लेकर पहुंचे थे। पूरी जांच पड़ताल के बाद छात्रों को मतदान के लिये अंदर भेजा गया।
कई बार मतदान कराने को लेकर झिकझिक भी हुई। लेकिन प्रशासन और पुलिस के सख्त बंदोबस्त को देखकर सिर्फ नियमनुसार मतदान हो सका।

धार कार्ड बनवाने हेतु परेशान हो रहे लोग

जौनपुर। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में कुछ  स्थानों पर जरूरतमंद व्यक्तियों से शीघ्र आधार कार्ड बनवाने के नाम पर अनुचित वसूली का भी धंधा शुरू हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा आधार कार्ड बनवाने के उद्देश्य से नगर के उत्तरी तथा दक्षिणी इलाकों में  प्रधान डाक खाना के समक्ष, कलेक्ट्रेट ओलन्दगंज तथा दीवानी न्यायालय परिसर सहित अनेक स्थान निर्धारित किये गये है। इन स्थानों पर प्रात: काल 25 पुरूषों तथा 25 महिला अभ्यर्थियों में फार्म बांटा तथा जमा किया जाता है।  आज कल गलन, कोहरा तथा ठंडक के मौसम में तड़के चार पांच बजे से ही शीघ्र फार्म प्राप्त तथा जमा करने के मकसद से जरूरतमंदों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो जाती है।   यदि कोई फार्म प्राप्त या जमा करने में पिछछ़ गया तो अगले दिन उसे पुन: मजबूरन लंबी लाइन लगानी तथा वही प्रक्रिया दुहरानी पड़ती है।
आवेदन पत्र के साथ राशन कार्ड,  ड्राइविंग लाइसेंस पेन कार्ड अथवा परिचय पत्र की छाया प्रति संलग्न कर जमा करने के बाद पुन: आधार कार्ड के लिये फोटोग्राफी व फिंगरप्रिंट हेतु लंबी लाइन लगानी पड़ती है।
अनेक लोग तो ऐसे है जिको कई रोज लगातार दौडऩे व लाइन में धक्का खाने के बावजूद न फार्म मिल पा रहा है न जमा हो पा रहा है। नगरनिवासियों की संख्यानुसार इस कार्य हेतु बनाये गये केन्द्रों की तादाद सीमित होने से लोगों को व्यावहारिक  कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में अनेक स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने के नाम पर मजबूर जरूरतमंद व्यक्तियों से अनुचित धनवसूली की भी शिकायतें मिल रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से इन सस्याओं की तरफ  ध्यान आकृष्टï कराया है।

कूड़े के ढेर से संक्रामक रोगों का खतरा

जौनपुर। क्षेत्र पंचायत खोराबार अंतर्गत सफाई कर्मियों की लंबी फौज होने के बावजूद अधिकांश गांवों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। गांवों की बजबजाती नालियां व कूड़े के ढेर से उठती बदबू के कारण संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। क्षेत्र के 48 गांवों के लिए 142 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है। बड़ी ग्राम पंचायतों में इनकी संख्या 5 से 6 तक है। गांवों में जनसंख्या के मुताबिक 2 से 3 तक ही है। क्षेत्र के कुई बाजार पयासी, गौरीमंगलपुर, तरकुलही, जंगल रमलखना, तालकंदला, सिक्टौर, नौवाअवल, मोतीराम अड्डा आदि गांवों में सफाई कर्मी कब आए और कब लौट गए? किसी को पता नहीं चलता है। अनेक सफाई कर्मी आटो चालक भी हैं जिन्हें प्रतिदिन सुबह से लगायत देर शाम तक सड़कों पर ही देखा जा सकता है। संबंधित गांवों के ग्रामीण खंड विकास अधिकारी से लगायत एडीओ पंचायत तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन न जाने अधिकारी उन पर क्यों मेहरबान है? गांवों में पसरी गंदगी का जायजा अधिकारी स्वयं लें तो पंचायत सेक्रेटरी द्वारा उनका फर्जी पैरोल भरने का मामला संज्ञान में आ सकता है। 

गौराबादशाहपुर के बैंको से ऋण लेना है टेढ़ी खीर

गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणो व किसानो के लिये आजकल गौराबादशाहपुर में कार्यरत बैंको से लोन लेना काफ ी टेढ़ा काम हो गया है। क्योंकि कमीशन के चक्कर में बैंक के आस पास कार्यरत दलालो ने इन बैंको पर अघोषित रूप से कब्जा कर रखा है और बगैर इनकी सहमति के इन बैंको से लोन लेना असम्भव है।
गौराबादशाहपुर में इस समय तीन बैंक यूनियन बैक ऑफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया और काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक की शाखायें कार्यरत है। जहाँ एक तरफ सरकार किसानों की खुशहाली के लिये व उन्हे साहूकारो के चंगुल से बचाने के लिये केसीसी योजना संचालित कर रही है जिससे किसान बैंक से सस्ते ब्याज दर पर लोन लेकर जुताई बुवाई कर सके वही दूसरी तरफ इन बैंको के टाल मटोल वाले रवैये की वजह से आज की तारीख में इन बैंक से लोन लेना काफी टेढ़ा काम हो गया है। औपचारिकता के नाम पर यहाँ किसानो को बार-बार दौड़ाया जा रहा है। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि बेचारा किसान बैंक के चक्कर काटते-काटते थक हार कर बैठ जाता है अथवा उसे बैंक को आस पास पाये जाने वाले दलालो की शरण लेनी पड़ती है जो कि बैंक अधिकारियो की मिली भगत से कमीशन पर चुटकियों में लोन पास करवा देते है।
 कुल मिलाकर गौराबादशाहपुर में लोन के चक्कर में जहाँ एक तरफ किसानो को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है वही दलालो तथा बैंक अधिकारियों की चाँदी कट रही है। बैंको की इस रवैये से क्षेत्र के किसानो में निराशा व रोष व्याप्त है।

कुंए में गिरने से अधेड़ की गई जान

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पोखरिया सैयदाबाद गांव में मंगलवार की रात एक अधेड़ की कुंए में गिरने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजाराम गौतम 50 साल रात में खाना खाने के बाद अपने मड़हे में चारपाई पर  सोया हुआ था किसी काम से उठा और उसे दिखायी नहीं दिया कि वह मड़हे के बगल कुंए में गिर गया। कुंए में गिरने के बाद वह उसी में रातभर पड़ा रहा। लेकिन लोगों को गिरने की आवाज सुनाई ही नहीं दिया। वह गिरकर मर चुका था। सुबह जब परिजन सोकर उठे और मड़हे में देखा वह चारपाई पर नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद घर के परिजनों ने कुंए में झांका तो देखा उनकी लाश पानी में तैर रही थी। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

कोहरे के कारण 
ट्रक-यात्री बस में भिड़न्त


  • यात्री बाल-बाल बचे, बस चालक घायल

चंदवक। स्थानीय थाना अन्र्तगत कर्रा कालेज के समीप बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण बड़ी भार वाहक ट्रक और रोडवेज की अनुबंधित यात्री बस के बीच जोरदार भिड़न्त हो गयी। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि यात्री बस पलट गयी।
सौभाग्यवश बस में बैठे 50 से ज्यादा यात्रियों को सिर्फ मामूली चोटें ही आई। लेकिन बस का चालक दिनेश यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी खैरा थाना रानी की सराय आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बनारस से आजमगढ़ जा रही अनुबंधित बस जब कर्रा कालेज के समीप पहुंची तो घने कोहरे के कारण सामने से आ रही दस टायर वाली बड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर होते ही यात्री बस पलट गयी। और यात्री बचाव के लिए चीख पुकार मचाने लगे। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सौभाग्यवश इस भिड़न्त में यात्रियों को सिर्फ मामूली चोटे ही आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल  चालक को स्थानीय निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद  सूचना पर पहुंचे दिनेश के परिजन उसे लेकर आजमगढ़ चले गये। भिड़न्त के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।