विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 19 February 2022

प्रत्याशी ने झोंकी पूरी ताकत


प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
जौनपुर। जिले की हॉट सीट मानी जाने वाली मल्हनी में प्रत्याशियो ने पूरी ताकत झोंक दी है। सियासी अखाड़े में एक दूसरे को चित कर देने के लिए प्रत्याशी सुबह से लेकर देर शाम तक पसीना बहा रहे हैं। गांव की पगडंडियों पर लग्जरी गाड़ियों का काफिला गर्दा उड़ा रहा है। मल्हमी में सीधी टक्कर पूर्व सांसद जदयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह और सपा के लकी यादव मे है। लकी यादव इस सीट पर दोबारा कब्जा करना चाह रहे है तो वही धनंजय सिंह और उनकी टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वही भाजपा से केपी सिंह भी अपने लाव लश्कर के साथ मैदान में डटे हैं। अब देखना ये है कि सियासत की दुनिया में कौन बाहुबली होगा। सपा के लकी यादव और जदयू के धनंजय सिंह एक दूसरे पर ज़ुबानी प्रहार भी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। अभी आने वाले दिनों में वार और पलटवार का सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल आने वाला वक्त तय करेगा की मलहनी पर किसका राज होगा।

प्रत्याशी ने झोंकी पूरी ताकत

प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
जौनपुर। जिले की हॉट सीट मानी जाने वाली मल्हनी में प्रत्याशियो ने पूरी ताकत झोंक दी है। सियासी अखाड़े में एक दूसरे को चित कर देने के लिए प्रत्याशी सुबह से लेकर देर शाम तक पसीना बहा रहे हैं। गांव की पगडंडियों पर लग्जरी गाड़ियों का काफिला गर्दा उड़ा रहा है। मल्हमी में सीधी टक्कर पूर्व सांसद जदयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह और सपा के लकी यादव मे है। लकी यादव इस सीट पर दोबारा कब्जा करना चाह रहे है तो वही धनंजय सिंह और उनकी टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला ने भी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वही भाजपा से केपी सिंह भी अपने लाव लश्कर के साथ मैदान में डटे हैं। अब देखना ये है कि सियासत की दुनिया में कौन बाहुबली होगा। सपा के लकी यादव और जदयू के धनंजय सिंह एक दूसरे पर ज़ुबानी प्रहार भी करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। अभी आने वाले दिनों में वार और पलटवार का सिलसिला जारी रहेगा। फिलहाल आने वाला वक्त तय करेगा की मलहनी पर किसका राज होगा।

एक्सीडेंट क्लेम के 97 मुकदमे निस्तारण के लिए चिन्हित


एक्सीडेंट क्लेम के 97 मुकदमे निस्तारण के लिए चिन्हित

जौनपुर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 को संपन्न होगी।मतापुर स्थित एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल जज मनोज कुमार सिंह गौतम प्राधिकरण सचिव शिवानी रावत व पीठ के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट ने बैठक कर अधिकतम एक्सीडेंट क्लेम के मुकदमों के निस्तारण पर बल दिया। सड़़क दुर्घटना से जुड़े 97 मुकदमे चिह्नित  किए गए जिसमें याची पक्ष तथा बीमा कंपनी द्वारा निस्तारण पर चर्चा की गई।जज मनोज कुमार सिंह गौतम ने कहा कि बीमा कंपनियों के टीपी हब प्रभारियों को अगली प्री मीटिंग में भाग लेने की अपेक्षा की गई है जिससे निस्तारण में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की जा सके और अधिकतम निस्तारण हो सके। सचिव शिवानी रावत ने आगामी लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग की अधिवक्ताओं अपेक्षा की जिससे पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय मिले। पीठ के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि बीमा कंपनियों व याची के अधिवक्ताओं के सकारात्मक रुख से ही लंबित मुकदमों का त्वरित निस्तारण करा कर पीड़ित पक्ष को शीघ्र क्षतिपूर्ति दिलाई जा सकती है। इस अवसर पर अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव,सत्येंद्र सिंह,अशोक सिंह,रवीन्द्र विक्रम सिंह,राणा प्रताप सिंह,निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, अवधेश यादव, निलेश यादव,जेसी पांडेय, बृजेंद्र यादव,सोभनाथ यादव,सुरेंद्र पांडेय, ईश्वर यादव, जयप्रकाश पटेल, सनी यादव, संतोष मेजर आदि उपस्थित थे।