विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 30 October 2014

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में सरकार के लिए 

उपराज्यपाल को दी 12 दिनों की मोहलत




नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार गठन की संभावना तलाशने को लेकर हाल में उप राÓयपाल नजीब जंग के कदमों पर उ'चतम न्यायालय ने संतोष जताया और कहा कि उन्हें कुछ समय और दिया जाना चाहिए क्योंकि ''बाहर से समर्थन से अल्पमत की सरकार बन सकती है।

हाल में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने कहा, 'मैंने अखबारों में जो भी पढ़ा है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उप राÓयपाल ने सकारात्मक कदम उठाए हैं ।Ó पीठ ने विधानसभा भंग करने की मांग के साथ याचिका दायर करने वाली आम आदमी पार्टी के वकील प्रशांत भूषण से कहा कि वह कुछ समय इंतजार करें क्योंकि उप राÓयपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक पक्षों के साथ सलाह मशविरे की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।न्यायालय ने मामले की सुनवाई 11 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी। पीठ ने संक्षिप्त सुनवाई के दौरान कहा कि यदि उप राÓयपाल महसूस करते हैं कि सरकार के गठन की संभावना है तो उन्हें इसे तलाशने के लिए समय दिया जाना चाहिए । इस पीठ में न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति एके सिकरी, न्यायमूर्ति आरके अग्रवाल और न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा भी शामिल हैं । सरकार के गठन की संभावना पर पीठ ने कहा, 'किसी राजनीतिक दल के बाहर से समर्थन से अल्पमत की सरकार बन सकती है ।Ó भूषण ने हालांकि कहा कि विधानसभा में राजनीतिक दलों की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सरकार के गठन की कोई संभावना नहीं है ।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

जाम के झाम से कराहता शहर





जौनपुर। नगर में इन दिनों जाम के झाम से निजात मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे है। नगर में बुधवार को राहगीर बूढ़े, बुजुर्ग आदि लोग जाम के झाम में फंसे रहे। नगर में शाही पुल, ओलन्दगंज, चौराहा, जेसीज चौराहा रोड पर जाम के झाम में लोग फंसे रहे। जाम इतना अधिक लगा था कि राहगीरों का पैदल चलना मुश्किल हो जा रहा था और दो पहिया वाहन के पहिये की रफ्तार इतनी धीमी चल रही थी कि जैसे मानो कि एक चीटी चल रही हो। रिक् शा चालक आड़े तिरछे जाम मेंप्रवेश कर गये थे। जहां लोगों को कोतवाली चौराहा से ओलन्दगंज पहुंचने में पांच मिनट का समय लगता है वहीं ओलन्दगंज पहुंचने में आधा घंटा समय लग गया था। जाम देखने से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि चार पहिया वाहन नो एंट्री में प्रवेश कर रहे थे। जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए जहां जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण का कार्य चल रहा था वहीं उनके मातहतों द्वारा चार  पहिया वाहन नो एंट्री में प्रवेश कर  दिया जा रहा है। चार पहिया वाहन प्रवेश होने से जाम का कारण नगर में आये दिन बन रहा है। बुधवार को सरायपोख्ता पुलिस चौकी के पास इतनी जबरदस्त जाम था कि चौकी के सामने से जाम हटाने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा था। राहगीर जाम के झाम में फंसे रहे। दो पहिया वाहनों की रफ्तार एकदम धीमी हो गयी थी और पैदल चलने वाले राहगीर परेशान हो गये थे। चहारसू से लेकर ओलन्दगंज चौराहे तक जाम के झाम से चौराहा कराह रहा था। काफी लोग जाम के झाम में फंसे होने के नाते वाहन गली कूचों से निकाल रहे थे। यहां तक कि गली कूंचों में भी दो पहिया वाहनों के प्रवेश होने से जाम लग गया था। जाम के झाम में फंसे होने के नाते दो पहिया वाहन चालकों में तू-तू मैं-मैं हो रही थी।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

आगरा व अलीगढ़ में एटीएम पर लुटेरों का कहर

  


आगरा। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लगातार चुनौती दे रहे बदमाश लगातार एटीएम को अपना निशाना बना रहे हैं। आगरा में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर 14 लाख 50 हजार रुपये रुपये की धनराशि पर हाथ साथ कर दिया। इसकी खबर मिलने कर पुलिस लकीर पीटने में लगी है। उधर अलीगढ़ में कुछ लोगों ने पीएनबी का एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया। यह लोग कोशिश में नाकाम रहे। इनकी सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं।

आगरा में कार सवार शातिर चोरों ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर 14 लाख पचास हजार रुपया निकाल लिया। चोर सारी रकम को होंडा सिटी कार में डालकर भाग गये। एसएसपी समेत अन्य अधिकारी सुबह मौके पर पहुंच गए। चोरों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला है। सदर क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की रोहता शाखा के बाहर एटीएम को कल देर रात चोरों ने निशाना बनाया। होंडा सिटी कार से आए चोरों ने एटीएम से सौ मीटर दूर कार खड़ी कर दी। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काट डाला और इसमें रखे 14 लाख पचास हजार रुपये पार कर लिए। होंडा सिटी कार से भागते बदमाशों को शक होने पर गश्त कर रही पुलिस ने रोका। चोरों ने पहले तो गुमराह कर दिया, फिर चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने ग्वालियर हाईवे पर उनका पीछा किया, लेकिन चोर रोहता नहर के रास्ते आगरा-दिल्ली हाईवे की ओर निकल गए। एटीएम काटने की जानकारी होने पर पुलिस के होश उड गए। एसएसपी शलभ माथुर, एसपी सिटी समीर सौरभ समेत अन्य पुलिस अधिकारी फोर्स लेकर पहुंच गए। चोरों की तलाश में पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। शाम छह बजे से बंद थे सीसीटीवी कैमरे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा और एटीएम में सीसीटीवी क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा लगे हुए थे। पुलिस ने सुबह बैंक अधिकारियों को बुलाकर चेकिंग की तो ये बंद मिले। बैंक के तकनीकी जानकारों ने जाच की तो पाया गया कि कैमरे बुधवार शाम को शाखा बंद होने के बाद छह बजे से ही बंद थे। बंद होने का तकनीकी कारण बताया जा रहा है।
शातिर थे चोर

एटीएम काटने की वारदात को अंजाम देने पहुंचे चोर शातिर थे। वे अपने कोई सुराग भी नहीं छोडकर गए हैं। चोर वारदात के बाद गेट और कटर को पानी से धो गए। इसके कारण फिंगर प्रिंट भी नहीं मिले हैं।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

श्री बालाजी सरकार  का जागरण शनिवार को



जौनपुर। नगर के रूहट्ïटा स्थित शाश्वत वाटिका में घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार का रात्रि जागरण एवं प्रसाद वितरण आगामी एक  नवंबर को सांय 6 बजे से होगा। इस अवसर पर महराज जी विशेष रूप से मौजूद होंगे। घाटा मेंहदीपुर वाले श्री बालाजी सरकार की हनुमान के बाल रूप में मान्यता है।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार


चोरों ने ताला तोड़ चुराए छ: हजार


सरपतहां। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्र्तगत बिसनापुर गांव में बुधवार की रात चोरो ने धावा बोल दिया। गांव के दो घरों में घुसे चोरों को एक जगह तो सफलता मिली लेकिन दूसरी जगह जाग पड़ जाने के कारण भाग खड़े हुए।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी उम्मद सिंह के घर घुसे चोरों ने ताला बंद कमरे मेंं रखी गोदरेज की आलमारी ताला तोड़कर उसमें रखे छ: हजार रूपये चुरा लिये हालांकि उसी आलमारी मेंं रखे कुछ रूपये किताब में रखे होने के कारण बच गये। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां से वारदात के बाद चोरों ने उसी गांव निवासी हवलदार सिंह के यहां धावा बोला लेकिन आहट हो जाने के कारण सजग हुए परिजनों के शोर मचाने पर नौ दो ग्यारह हो गये। 


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

तमंचे से फायर करने वाला नामजद आरोपी गिरफ्तार





जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने आटो रिक्शा चालक पर तमंचे से फायर करने के आरोप में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी राज कालेज हरिप्रकाश यादव को गुरूवार तड़के आठ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आटो रिक्शा चालक अहमद हुसैन पर तमंचे से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोपी इस समय कोतवाली क्षेत्र के राजा साहब के पोखरे के पास मौजूद है। मुखबिर खास की बात का विश्वास करके चौकी प्रभारी अपने हमराहियों के साथ वहां पहुंचकर मो. शाकिब पुत्र मोइन 45 साल मुहल्ला सिपाह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया मंगलवार रात्रि लगभग दस बजे रास्ते में कार के हटाने को लेकर विवाद हुआ था।

जिसमें फायरिंग की गयी थी।  इस संबंध मेंं आटो रिक् शा चालक अहमद हुसैन पुत्र मूसा द्वारा स्थानीय कोतवाली में धारा 307, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी राज कालेज को दी गयी थी। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

गुरु-शिष्य संबंधों पर वार 




अध्यापक पर छात्र ने दिन दहाड़े कियाधारदार हथियार से हमला

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर गुरूवार सुबह लगभग आठ बजे कोचिंग सेंटर पर जाते समय अध्यापक पर जानलेवा हमला धारदार हथियार से कर दिया। विवरण के अनुसार मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के नद्ïदी रामपुर गांव निवासी विपिन कुमार मिश्रा 30 साल पुत्र तालुक प्रसाद मिश्रा रोज की भांति आज जेसीज चौराहे से वाजिदपुर मार्ग पर स्थित अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाने जा रहे थे कि उसी समय पीछे से एक युवक आकर  उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी बीच अध्यापक मिश्रा ने अपनी गर्दन हल्की सी नीचे कर ली जिससे वार उनके सर के पिछले हिस्से में जाकर लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब हमलावर युवक अपने धारदार हथियार के साथ फरार हो गया। 
खून से लथपथ अवस्था में अध्यापक को पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। अध्यापक के सिर में गहरा  घाव होने के कारण उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी जिससे चिकित्सक ने उन्हें बेहतर उपचार के लिये बीएचयू रेफर कर दिया। 
घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस के अनुसार बताया गया कि हमला करने वाला युवक को अध्यापक मिश्रा द्वारा कोचिंग पढ़ाते समय डांट फटकार लगाकर क्लाश से बाहर कर दिया था। अपनी पीरियड में आने से मना कर दिया था। चूंकि उक्त युवक द्वारा क्लाश में शरारत करना व अन्य छात्रों को न पढऩे देने की हरकते कर रहा था पुलिस द्वारा हमलावर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया और उसकी तलाश की जा रही है। 


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार
उदीयमान भास्कर को अघ्र्यदान के साथ 
छठ व्रत का पारण



आदि गंगा का विभिन्न घाटों पर श्रद्घालु महिलाओं का उमड़ा सैलाब


जौनपुर। व्रती महिलाओं द्वारा गुरुवार को नदी अथवा सरोवर तट पर पूर्व दिशा में उदीयमान भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित करने के साथ चतुर्दिवसीय डाला छठ पूजनोत्सव का समापन हो गया। भोर बेला में भगवान सूर्य देव को दुग्ध का अघ्र्य प्रदान करने के लिए आदि गंगा गोमती के घाटों पर महिलाओं के मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया था। हिन्दू धर्मावलम्बियों में कार्तिक मास की शुक्लपक्षीय चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक आयोज्यमान डाला छठ पूजनोत्सव वस्तुत: सूर्योपासना से सम्बन्धित पर्व है। हमारश देश में शरद ऋतु के समशीतोष्ण प्राकृतिक परिवेश में डाला छठ के रूप में भगवान भास्कर की उपासना की परम्परा अत्यन्त प्राचीन है। पौराणिक कथाओं के अनुसार स्वदेश में छठ पर्व की शुरूआत महाभारत काल से मानी जाती है। जब पाण्डव कौरवों से धूत क्रीड़ा में अपना राजघाट हार गये तो पांचाली द्रौपदी ने छठ पर्व का उद्यापन किया जिसके फलस्वरूप उसकी मनोकामना पूर्ण हुई तथा पाण्डवों को उनका खोया राजपाट वापस मिल गया। स्वदेश में सूर्यपुत्र कर्ण द्वारा सूर्योपासना की परम्परा की शुरूआत मानी जाती है। उसके द्वारा प्रतिदिन घण्टों पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अघ्र्य दान की परम्परा आज भी डाला छठ के रूप में प्रचलित है। छठ में सूर्य के साथ उसकी दोनों पत्नियों ऊषा और प्रत्यूषा की आराधना संयुक्त रूप से की जाती है।
 आज ब्रह्मï मुहूर्त में बड़ी संख्या में श्रद्घालु व्रती महिलायें ऋंगार करकश नवीन परिधान में पारम्परिक लोकगीत का गान करते हुए टोलियों में आदि गंगा गोमती के विभिन्न घाटों पर पहुंची। अनेक महिलायें बाजे गाजे के साथ नदी तट पर गयीं जहां उन्होंने नदी के किनारे जलधारा में खड़ी होकर पूर्व दिशा मे उदीयमान सूर्य को अघ्र्य में दुग्ध अर्पित किया। सूर्यदेव को अघ्र्यदान के पश्चात व्रती महिलाओं ने हाथ में अंकुरित चना लेकर षष्ठी व्रत के माहात्म्य सम्बन्धी धार्मिक कथाओं का कथन और श्रवण किया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आज भोर बेला में हनुमान घाट, गोपीघाट, गूलरघाट, अचलाघाट, बजरंग घाट सहित गोमती नदी के विभिन्न घाटों पर महिलाओं ने उगते सूरज को अघ्र्य दान कर व्रत का पारण किया। घाटों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा महिलाओं की अघ्र्यदान व पूजन में सुविधा तथा सुरक्षा हेतु शामियाना की व्यवस्था की गयी थी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से डाला छठ के माहात्म्य सम्बन्धी गीत परिवेश में गूंज रहे थे तथा घाटों पर मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया था। 

नदी तटवर्ती घाटों पर व्रती महिलाओं के अघ्र्यदान और पूजन का कार्यक्रम देर तक चलता रह। मडिय़ाहूं, मछलीशहर, बदलापुर, शाहगंज, केराकत, मुंगराबादशाहपुर आदि में भी पर्व हर्षोल्लास मनाया गया।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार