विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 31 October 2018

जौनपुर : 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा भाजपा भगाओ संविदा बचाओ अभियान - राज यादव

जौनपुर । आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि विगत कुछ दिन पहले मैं आप सभी शिक्षा प्रेरकों को एक लेख के माध्यम से सूचित किया था कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक उच्च अधिकारी से हमारी वार्ता हुई थी वार्ता के दौरान उच्च अधिकारी ने यह स्पस्ट करते हुए कहा था कि आप सभी प्रेरको का 540 करोड़ बकाया मानदेय उत्तर प्रदेश सरकार को अवमुक्त कर दिया है लेकिन 30 अक्टूबर बीत जाने के बाद भी कोई अभी तक सरकार द्वारा कोई भी बजट जारी नही किया गया है।
जबकि 3 अप्रेल 2016 को जब भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ झूलेलाल पार्क में एक रैली आयोजित किया था जिसके मुख्य अतिथि वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने कहा था सरकारें कभी गरीब नही होती है तो फिर प्रेरको को  ₹ 665.41 करोड़ भुगतान क्यों नही किया जा रहा है।
साथियों 14 मई को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल जी ने कहा था कि 15 दिन में आप सभी का बकाया मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा और धरना भी समाप्त करवा दी थी लेकिन उनका भी कथन एक जुमला बनकर सामने आया।
जबकि पिछले सात महीने से प्रदेश के लगभग सवा लाख शिक्षा प्रेरक बेरोजगारी की मार झेल रहे है व बकाया मानदेय ना मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुच चुके है ।
साथियों आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा कुछ दिन पहले यह घोषणा किया जा  चुका  कि यदि 25 अक्टूबर तक सरकार द्वारा प्रेरक हित मे कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया जाता है तो 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक भाजपा भगाओ संविदा बचाओ अभियान शुरु किया जायेगा।
साथियों आपसी मतभेद छोड़ कर इस संकल्प के साथ जिला अध्यक्ष अपने प्रत्येक ब्लॉक में बैठक कर ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक महासंग्राम की तैयारी में जुट जाये और जैसे भाजपा ने प्रेरकों को दो दो पैसो के लिए मोहताज कर दिया ठीक उसी प्रकार संकल्प लेकर इस सरकार को हर बूथ से दो दो वोट के लिए प्रेरक मोहताज करे देंगे।


Tuesday 23 October 2018

जौनपुर : तिलकधारी महाविद्यालय में कल स्थगित रहेगा पठन - पाठन

जौनपुर : तिलकधारी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्र केे जांच के लिए पठन-पाठन कल दिनांक 24 अक्टूबर 2018 को स्थगित रहेगा ।  सभी कर्मचारियों को उपस्थित होना अनिवार्य ।


जौनपुर : छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए दस छात्रनेताओं ने दाखिल किया पर्चा

जौनपुर : तिलकधारी सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए आज नामांकन पर्चा दाखिल किया गया । छात्र नेताओं ने लग्जरी काफिले संग अपने ताकत का परिचय देते हुए नामांक किया । जिनमे अध्यक्ष पद के लिए दस ने नामांक किया ।
क्रमशः विजय प्रकाश यादव,कुंवर राजदीप सिंह,योगेश यादव,उद्देश्य सिंह,शाश्वत सिंह,हर्षित सिंह,शिवम सिंह,रामबचन यादव, विजय विक्रम सिंह और शिवम यादव ने पर्चे भरे।


Monday 22 October 2018

जौनपुर : टीडी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए समाजवादी छात्र सभा ने अध्यक्ष पद के लिये इस छात्र नेता को बनाया उम्मीदवार


जौनपुर । नगर के तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव  के लिए कॉलेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । जिसके मद्देनजर मंगलवार को नामांकन होना है । छात्र संगठनों ने अपने अपने उम्मीदवार की घोषणा देर शाम तक कर दी । समाजवादी छात्र सभा ने अध्यक्ष पद के लिए विजय यादव बग्गड़ को अपना उम्मीदवार घोषित किया ।




जौनपुर : एबीवीपी ने तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए घोषित किया अपना पैनल





जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2018 के लिए आज एबीवीपी काशी प्रान्त ने अपना पैनल घोषित कर दिया।अध्यक्ष पद के लिए कुंवर राजदीप सिंह और उपाध्यक्ष के लिए आकाश सिंह, संकल्प मिश्रा महामंत्री, ज्ञानेंद्र कुमार पुस्तकालय मंत्री, सत्यम त्रिपाठी विज्ञान संकाय प्रतिनिधि, मानस द्विवेदी वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि, सत्यम चतुर्वेदी, कला संकाय प्रतिनिधि, अमन सिंह विधि संकाय प्रतिनिधि, आयुष सिंह कृषि संकाय प्रतिनिधि के लिए घोषित किये गये। प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने सभी प्रत्याशियों को आशीर्वाद देते हुए पूरी ऊर्जा के साथ चुनाव जीतने का मंत्र दिया है।

जौनपुर : बाधा खड़ी कर सकता है सड़क से 8 फिट ऊपर गुजरा 11 हजार बोल्टेज का बिद्युत केबल

मुंगराबादशाहपुर | नगर के नईंगंज मुहल्ले मे  मुख्य सड़क पर ही सड़क से महज लगभग 8 फिट ऊपर से गुजरा 11 हजार बोल्टेज का बिद्युत केबल भरत मिलाप मे निकलने वाली लागो / चौकियो के लिये बाधा खड़ी कर सकता है | जिस पर समय रहते यदि  बिद्युत बिभाग ने कोई कदम नही उठाया तो इसका खामियाजा प्रशासन  को भी भुगतना पडय सकता है | बताते चले कि इसके पूर्व मोहर्रम  पर्व पर निकाले गये जुलुश व दुर्गापूजा बिशर्जन के समय निकाली जा रही झांकियो को इसी लटकते केबल के कारण बिद्युत आपूर्ति को ठप कर दिया गया था | तब कहीं जाकर जुलुश व झाकियो को  निकला जा  सका था | इस सम्बन्ध मे सभासद दीपू मोदनवाल ने बताया कि उक्त हाई बोल्टेज केबल को ऊंचा करने हेतु सहायक अभियन्ता से लेकर अधिशाषी अभियन्ता तक  शिकायत दर्ज कराई गयी है लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेगा | दीपू ने बताया कि यदि उक्त हाई बोल्टेज बिद्युत केबल को ऊंचा नहीं किया गया तो चौकियां निकाले जाते समय बिकट समस्या खड़ी हो सकती है | जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व बिद्युत बिभाग की होगी | इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियन्ता संदीप सरोज ने बताया कि भरत मिलाप के पहले ही  बल्ली  गड़वा कर लटकते हाई बोल्टेज केबल को ऊंचा करा दिया जायेगा |

Jaunpur : सड़क दुर्घटना में छात्र समेत 3 मौत

जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से परीक्षा देने जा रहे  छात्र समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर एसडीएम, सीओ मौके पर पहुंचे और तीनो घायलो को पुरूष चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सकों ने सभी को मृ​त घोषित कर दिया।
बताते हैं कि जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव निवासी शुभम उपाध्याय पुत्र सुनील उपाध्याय सोमवार को अपने दो साथीयों जुगल सिंह पुत्र राय साहब निवासी ग्राम इजरी जलालपुर और दीपक पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी नेवादा जलालपुर को साथ लेकर हीरो डीलक्स बाइक से सुल्तानपुर जिले के कादीपुर के एक महाविद्यालय में बीएससी का बैक पेपर देने के लिए जा रहे थे। मजडीहा गांव के पास भोर में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये जिससे तीनों सड़क पर गिर गये। तड़के सड़क पर किसी का आना—जाना नहीं था इसलिए वह कुछ देर तक वहीं पड़े रहे। इधर शाहगंज से भरत मिलाप सम्पनं करा कर वापस लौट रहे एसडीएमऔर क्षेत्राधिकारी ने दुर्घटनाग्रस्त युवको को देख रूक गये और तीनों को अपने—अपने वाहन से शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक वह मौके पर पहुंच रहे थे।

Sunday 21 October 2018

जौनपुर : अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा का चुनाव संपन्न


जौनपुर। सरदार पटेल सेवा संस्थान मातापुर लाइन बाजार के सभागार में अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा के जिला इकाई का चुनाव सर्व सम्मति से रविवार को किया गया। जिला अध्यक्ष पद पर दीपक पटेल, उपाध्यक्ष शिव नायक पटेल, लाल बहादुर पटेल, महामंत्री छोटेलाल पटेल, संयुक्त मंत्री विकास पटेल नियुक्त किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अध्यक्षता लालजी पटेल पूर्व प्रधानाचार्य ने तथा संचालन शरद पटेल ने किया। चुनाव अधिकारी मिर्जापुर से आये चन्दशेखर सिंह रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया और संगठन और समाज के प्रति निष्ठावान रहने का आहवान किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल के बताये मार्ग पर चलने से ही समाज व देश दोनों का कल्याण संभव है। सभी लोग एकता बनाये रखे तथा संगठन के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। सभा को जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्बोधित करते हुए अपने पद की गरिमा बनाये रखने के साथ ही समाज के कार्यो को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में आरसी पटेल, देवानन्द पटेल, अरविन्द कुमार पटेल, मुन्ना लाल, ताड़केश्वर, बृजेन्द्र पटेल, विपिन, अर्जुन, डा0 रजनीश, अजय, राजनाथ, डा0 लालजी पटेल, दूधनाथ, गोकर्ण पटेल, डा0 अरविन्द, जलभरत, शेषराज पटेल, बबलू पटेल आदि मौजूद रहे

जौनपुर : चोरों ने उड़ाई बाइक


जौनपुर। नगर में वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ओलन्दगंज से शनिवार को सुबह हौसला बुलन्द चोरों ने एक शख्स की बाइक उड़ा दी। उक्त मोहल्ला निवासी पार्थ मिश्रा ने अपनी होण्डा सीबी ट्रिगर बाइक संख्या यूपी 62 एएल-7299 सिरताजी कटरा ओलन्दगंज स्थित अपने आवास के सामने खड़ी किया था। सुबह करीब 6 बजे कहीं जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब देख दंग रह गये। इधर-उधर खोजबीन के उपरान्त सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

Saturday 20 October 2018

जौनपुर : श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का मुगरा बादशाहपुर में हुआ भव्य उदघाटन



 मैनेजर जय प्रकाश यादव के कार्यो की हुई सराहना

जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर नगर स्थित जंघई रोड शिव लहरी मार्केट मे श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का भव्य उद्घाटन किया गया। नए कार्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश जोनल मैनेजर आशीष पांडे के साथ ट्रेनिंग मैनेजर अजय सिंह मौजूद रहे जोनल मैनेजर आशीष पांडे ने कहा की जौनपुर जनपद के मुगरा बादशाहपुर में कार्यालय का यह उद्घाटन बहुत ही ऐतिहासिक साबित होगा एवं स्टेट बैंक के मैनेजर दिव्यज्योति यादव ने फीता काट कर उदघाटन किए उन्होंने मुगरा बादशाहपुर ब्रांच मैनेजर जय प्रकाश यादव की सराहना करते हुए कहा की उन्होंने अपने कार्यों से लोगों के दिलो को जीत लिया है उन्होंने कहा कि श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस बीमा कंपनी बीमा के क्षेत्र में बहुत बेहतर कार्य कर रही है जिसमें बहुत ही कम मूल्य पर ग्राहकों को बेहतर लाभ देने की कोशिश की जा रही है *जौनपुर के क्लस्टर मैनेजर राम आशीष यादव* ने कहा की मुगरा बादशाहपुर में खुले इस कार्यालय से निश्चित रुप से यहां के आसपास के क्षेत्रों में बीमा क्षेत्र में लोग लाभ उठा सकेंगे मुगरा बादशाहपुर के ब्रांच मैनेजर जय प्रकाश यादव ने  सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए लोगों को धन्यवाद अर्पित किया और कहा कि वह कंपनी तथा लोगों के विश्वास को बनाकर अपने कार्यों से अपनी मंजिल तक का सफर तय करेंगे इस अवसर पर प्रेरक संघ जिला उपाध्यक्ष व युवा भारत पतंजलि जौनपुर के जिला महाविद्यालय प्रभारी राज यादव  रमेश यादव आशीष मुलायम यादव प्रधान नितिन यादव अजय यादव  अरविंद यादव प्रदीप यादव जितेंद्र यादव कपिल देव यादव एडवोकेट हाई कोर्ट डॉ हरि शंकर पटेल डॉ. कृष्ण यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Wednesday 17 October 2018

जौनपुर : अधिवक्ताओं की हड़ताल नवें दिन भी जारी



भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल :

मछलीशहर ।तहसील में नवें दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है ।तहसील अधिकारियों, कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही है ।
      बताया जाता है कि विगत 9 अक्टूबर को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा की अध्यक्षता में आकस्मिकबैठक हुई थी ।जिसमें सभी अधिकारियों,कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिये अधिवक्ताओं ने आवाज उठाई थी ।साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि तहसील में जब तक भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो जाता तब तक उपजिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार,नायब तहसीलदार तक सभी न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा ।विगत नौ दिनों सेअनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण वादकारी परेशान हैं ।वहीं अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव,आर.पी.सिंह,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,केदार नाथ यादव,प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा,हरिनायक तिवारी,जगदम्बा प्रसाद मिश्र आदि का कहना है कि अभी तक हड़ताल समाप्त करने के लिये तहसील अधिकारियों की तरफ से न तो कोई पहल की गई और न ही अधीनस्थ कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की प्रबृत्ति पर अंकुश ही लगाई गई । इसको देखने से तो यही प्रतीत होता है कि अभी हड़ताल लम्बे समय तक चलेगी ।तहसील अधिकारियों और अधिकारियों का अड़ियल रवैया वादकारियों व तहसीलवसियों के लिये घातक सिद्ध हो रही है ।वहीं जिले के उच्च अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं ।

Monday 15 October 2018

बदलापुर : दुर्गा पूजा देखने गयी महिला के साथ दुष्कर्म

जौनपुर । हवस के दरिंदों की भूख नौ दिन भी शांत नही हो सकती, उन्हें बस मौका चाहिए, वो अकेली लड़की को देख लें तो चोथ - नोच लेंगे । उन्हें डर नही किसी देवी देवता का बस वे अपनी भूख मिटाना चाहते है । शर्म आती है इन मर्द जातियों पर जो हर अकेली लड़की को अपने बांहों में दबोचना चाहते है । नवरात्रि पर्व में इस तरह के खबरें हर एक को आहत करने वाली है ।
सुरेरी और बदलापुर क्षेत्र के इन दो घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितना सजग और सतर्क है । दुष्कर्म के बाद पुलिस प्रशासन चाहती है कि मामला किसी तरह रफा दफा कर दिया जाय ।

नेक दिल इंसान थे महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

जौनपुर। एमएच कान्वेंट स्कूल के परिसर में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनायी गयी। उनके चित्र पर विद्यार्थियों, शिक्षकों ने पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य निशी ने कहा कि वह हमारे देश के राष्ट्रपति थे और उसके पहले एक महान वैज्ञानिक थे ना हिंदू थे ना मुसलमान थे वह नेक दिल इंसान थे। प्रबंधक इजहार हुसैन ने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों को सुविधाएं तो अभिभावक अधिक देते हैं जबकि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक ने अपने जीवन से संघर्ष किया और पेपर बेचकर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ाई पूरी की। देश के लिए एक मिसाइल बनाकर मिसाइल मैन बन गए जिसे आज पूरी दुनिया त्रिशूल के नाम से जानती है। इस मौके पर सुमन पाल, पूनम गौतम, रश्मिता सिंह फरहत, दीक्षा, वैशाली, सोनम, रुपेश, संदीप, जितेंद्र प्रताप सिंह, अजय यादव, अजय गुप्ता, अंकित सिंह, चंद्रशेखर सभासद मौजूद रहे

Sunday 14 October 2018

स्व: रविभूषण त्रिपाठी सामान्य प्रतियोगिता हुई सम्पन्न


जौनपुर : डा. बृजेश की पुस्तक को संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार करेगा प्रसारित

जौनपुर समाचार न्यूज़ एजेंसी ।
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र अन्तर्गत सेहमलपुर गांव की पगडण्डी से निकलकर युवा साहित्यकार डा. ब्रजेश कुमार यदुवंशी ने शीराज-ए-हिन्द जौनपुर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर पहुंचाया है। डा. यदुवंशी द्वारा लिखित स्तरीय पुस्तक ‘‘मारीशस के हिन्दीसेवी प्रहलाद रामशरण’’ को भारत सरकार संस्कृत मंत्रालय ने देश-विदेश में प्रसारित करने के उद्देश्य से लगभग 12 लाख रूपये की पुस्तक प्रकाशक से क्रय किया है।

 ज्ञात हो कि उपर्युक्त पुस्तक में जहां हिन्दीसेवी विद्वान प्रहलाद रामशरण की कृतियों की समीक्षात्मक व्याख्या की गयी है, वहीं भारत-मारीशस के मधुर सम्बन्धों को भी व्याख्यिात किया गया है जो हिन्दी के उत्कर्ष के लिये वरेण्य है ही, साथ ही देश के पारस्परिक सौहार्द के लिये भी प्रशंसनीय कार्य है। विदित हो कि डा. यदुवंशी द्वारा सम्पादित पुस्तक ’मारीशस के हिन्दीसेवी प्रहलाद रामशरण’ में अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध साहित्यकार ‘पहला गिरमिटिया’ के लेखक गिरिराज किशोर, रोमा लोला कल्चरल विश्वविद्यालय बेलग्रेट (सरबिया गणराज्य) के कुलाधिपति पद्मश्री डा. श्याम सिंह शशि, केन्द्रीय हिन्दी संस्थान भारत के उपाध्यक्ष डा. कमल किशोर गोयनका, फ्रेंच के महान लेखक ईवान मार्शियाल, हिन्दी यूनिवर्स नीदरलैण्ड की निदेशक डा. पुष्पिता अवस्थी, फिजी, गोयाना, ट्रीनिडाड, टोबैगो, मारीशस, फ्रांस आदि देशों के साथ 5 दर्जन विद्वानों ने अपने लेख भेजकर प्रहलाद जी के साहित्यिक योगदान का वर्णन करने के साथ ही भारत-मारीशस अन्तरसम्बन्ध को सुदृढ़ बनाने का एक प्रशंसनीय कार्य किया है। वहीं इस पुस्तक के रचनाकार युवा साहित्यधर्मी डा. यदुवंशी को जनपद के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, शिक्षाविद्ों ने बधाई दी है।

Saturday 13 October 2018

पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से साथियों में आक्रोश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने बैठक कर जताया विरोध


जौनपुर। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक पत्रकार भवन में अध्यक्ष हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के संरक्षक आईबी सिंह के ऊपर कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी एससी, एसटी एक्ट मुकदमा दर्ज किये जाने पर कड़े शब्दों में निंदा की गयी। गौरतलब हो कि दिनांक 11 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास आईबी सिंह के पुत्र निर्मेश सिंह स्कार्पियों से जा रहे थे कि एक ई-रिक्शा से टक्कर हो गयी जिस पर स्थानीय कुछ लोगों ने मिलकर निर्मेश सिंह की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने निर्मेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के उपरांत एक युवक को गिरफ्तार किया था लेकिन शुक्रवार की शाम कुछ लोगों के दबाव में आकर आईबी सिंह, उनके पुत्र निर्मेश सिंह व अन्य के विरुद्ध भी कोतवाली पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है जबकि वे घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे। उन्हें जब सूचना मिली कि उनके पुत्र की लोग पिटाई कर रहे है तो वह वहां पहुंचे थे। संघ के पदाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय की मांग किया है अन्यथा जिले के पत्रकार एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अजीत सिंह, जावेद अहमद, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, कुंवर दीपक सिंह, अजीत गिरी, मनोज पटेल, विद्याधर राय विद्यार्थी, मो. अब्बास, राजन मिश्रा, अमित गुप्ता, कुंवर नीतिश, आरिफ हुसैनी, अरशद अब्बास, मेराज अहमद राइनी, अविनाश दुबे, अर्जुन यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

जौनपुर : परिजन गए महाराष्ट्र, चोरो ने माल पर किया हाथ साफ

जलालपुर । थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में  परिजनों को महाराष्ट्र जाने का लाभ उठाते हुए घर में रखें सामानों पर चोरो नें हाथ साफ  कर दिया। परिजन वापस  घर आए तो  चोरी  होने की जानकारी हुई तो उन्हें ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर  पहुंची पुलिस ने कमरे में बिखरे हुए सामानों का वीडियो बनाकर चोरी गई समान का तहरीर लेकर  करवाई का आश्वासन दिया है। बताते ही कोतवालपुर गांव  निवासी उर्मिला देवी पत्नी देवेंद्र कुमार बिमारी की वजह से महाराष्ट्र गई हुई थी चार मांह बाद जब वह घर वापस आई तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है तथा कमरे रखा जेवरात टेबल फैन पीतल  हंडा,परात दो बोरा गेहूँ गायब है ।

ओएचई तार के चपेट मे आने से बंदर की झुलस कर मौत



मीरगंज(जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र के जंघई रेलवे स्टेशन पर ओएचई विजली तार की चपेट मे आने से एक बंदर बुरी तरह से झुलसकर मौत हो गयी। जिसे जलता देख यात्रियो की भीड जुट गयी।
जंघई रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रीक ट्रेनो के संचालन के लिए ओएचई तार की चपेट मे एक बंदर आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी यह देख यात्रीओ की भीड रेलवे लाइन पर जमा हो गयी।

जौनपुर : एक पखवाड़े से मीरगंज क्षेत्र में हो रही आये दिन चोरी,चोरों का पता लगाने में पुलिस नाकाम


मीरगंज । थाना  क्षेत्र चोरों के लिए मुफीद स्थान साबित हो रहा है।आये दिन हो रही चोरियों का पता लगाने में पुलिस अब तक विफल रही है। बीति रात कसेरवा गांव निवासी संजू दूबे के खेत में लगा समरसेबल मशीन चोर उखाड़ ले गए। सुबह पीड़ित परिवार ने चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दिया । मौके पर पहुची पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गयी । पीड़ित संजू ने बताया कि लगभग 42 हजार का नुकशान हुआ हैं। 
बताते है कि उक्त गांव में दो सप्ताह पूर्व सुनील पाण्डेय , सभाजीत पाण्डेय , प्रभुनारायण पाण्डेय तथा रामसागर पाण्डेय , घुरहू पाल के यहां से भी चोरी हुई थी। जिसमे समरसेबल मोटर सहित अन्य उपकरणों को चोर उठा ले गए थे। जिसका पर्दा फास करना तो दूर सुराग तक पुलिस के हाथ नही लगा ।एक दिन पहले अलापुर गांव निवासी रामजियावन यादव के चैनल की कुंडी काट कर चोर लाखो के सामान उठा ले गए।
जिससे क्षेत्र में चोरो के प्रति दहशत व्याप्त है।

अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा का चुनाव स्थगित |

जौनपुर। अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई का होने वाला चुनाव/चयन अपरिहार्य कारणों से एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह पहले 14 अक्टूबर को होना था जो अब एक सप्ताह बाद आयोजित होगा। ​इसकी सूचना एक सप्ताह बाद दी जाएगी। यह जानकारी कार्यवाहक महामंत्री शरद पटेल ने दी।

जौनपुर आगमन पर पूर्व चेयरमैन प्रो. परशुराम का पाल समाज के पदाधिकारियों ने किया स्वागत


जौनपुर। नगर के कन्हईपुर वन विहार रोड स्थित अहिल्याबाई पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के संस्थापक स्व. फेरूराम पाल की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए कार्यकताओं और विद्यालय की टीम को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रो. परशुराम पाल (लखनऊ विश्वविद्यालय) ने सभी को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग ऐसे ही समाज के प्रति समर्पित होकर कार्य करें। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक स्व. फेरूराम पाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तुत रूप से प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापिका सीहीपुर अमरावती देवी ने मुख्य अतिथि को बुकें भेेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनसूखा राम पाल ने किया। संचालन लाल प्रकाश पाल एडवोकेट ने किया। इसके पहले नईगंज स्थित पशु चिकित्सक डा. रणजीत पाल के आवास पर मुख्य अतिथि प्रो. परशुराम पाल का सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, प्रबंधक मंसूखाराम पाल, प्रनाधाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाल, लाल प्रकाश पाल, विजय राज पाल, लाल प्रकाश पाल एडवोकेट आदि पाल समाज के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व बुकें भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर डा. रणजीत पाल, विजय पाल, दिनेश पाल, विपुल पाल, जयप्रकाश पाल, कमलेश पाल, रमेश पाल, शैलेंद्र पाल, सुरेंद्र पाल, विनोद पाल, राजेश कन्नौजिया, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, अनिल दूबे, सुबाष पाल, राज नारायण पाल, विजय प्रकाश सिंह, एखलाक अहमद, मुन्नी लाल पाल, डा. आरपी यादव, सुशील उपाध्याय, शैलेंद्र चतुर्वेदी, विजय रघुवंशी, विनीत, राजनाथ, विशाल, विपिन, राहुल, प्रियंका पाल, रिंकी पाल आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाल ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Friday 12 October 2018

Thursday 11 October 2018

अंधेरे को रोके, आंखों की रौशनी बचाये


जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर अंधापन और दृष्टि विकार के बारे में जन जागरूकता हेतु शिविर स्थान मरदानपुर मे मालिन बस्ती के पास लगाया गया जिसमें लगभग 185 लोगो की आंखों की जांच की गई, आंखों के समान्य रोग से ग्रसित लोगो को दवा व ड्राप दिया गया तथा 11 लोगो की आंखों मे मोतियाबिन्द चिन्हित किया गया|
 इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक कुमार मौर्य ने कहा कि अंधेरे की रोकथाम तथा आंखों के स्वास्थ्य और दृष्टि मे कमी के प्रति जागरूक होना बहुत ज़रूरी है जिससे आंखो की रौशनी बचायी जा सके|
डा अमित पांडेय ने की आंखों की जांच किया तथा बताया कि डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप के कारण आंखों के पर्दे पर दुष्प्रभाव पड़ता हैं। उन्होंने नेत्र रोगों के लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में बताते हुए आंखों की देखभाल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि नेत्रों में विटामिन ए की कमी के चलते अनेक रोग हो जाते हैं। इसलिए हमें विटामिन की पूर्ति करने वाले पालक, गाजर, आम, टमाटर, मक्खन आदि का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना चाहिए। सै मो मुस्तफा ने बताया कि अक्टूबर माह के दूसरे बृहस्पतिवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष का नारा है 'आई केयर हर जगह' इसी लिए लायन्स क्लब द्वारा विशेष अभियान चलाकर लोगो को आंखों की रौशनी बचाने हेतु जागरूक किया जा रहा है|
 इस अवसर पर शत्रुघ्न मौर्य,रामकुमार साहू अशवनी बैंकर, आर पी सिंह, शैल मौर्य, महेन्द्र नाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अरूण त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, संजय सिंघानिया, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, अभिषेक बैंकर आदि लोग उपस्थित रहे|

अस्सी घाट : लक्ष्य 2012 तक स्वच्छ

कई दिनों से सोच रहा था कि हो आऊं एक दिन अस्सी भी, बनारस में रहो और घाट पर न जाओ तो बेकार है यहाँ रहना । आज घूमते - घुमाते पहुँच ही गया अस्सी घाट, देखने बनारसी ठाट..

नई दिल्ली :गंगा के मुद्दे पर 22 जून से अनशन कर रहे पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल (GD Agrawal) का निधन

नई दिल्ली: गंगा के मुद्दे पर 22 जून से अनशन कर रहे पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल (GD Agrawal) का निधन हो गया. जीडी अग्रवाल का निधन उस समय हुआ जब उन्हें हरिद्वार से दिल्ली लाया जा रहा था. आईआईटी में प्रोफेसर रह चुके जीडी अग्रवाल इंडियन सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य भी रह चुके थे. हालांकि अब वह संन्यासी का जीवन जी रहे थे.

बता दें कि गंगा में अवैध खनन, बांधों जैसे बड़े निर्माण और उसकी अविरलता को बनाए रखने के मुद्दे पर पर्यावरणविद स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद यानी प्रो. जीडी अग्रवाल अनशन पर थे. स्वामी सानंद गंगा से जुड़े तमाम मुद्दों पर सरकार को पहले भी कई बार आगाह कर चुके थे और इसी साल फरवरी में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख गंगा के लिए अलग से क़ानून बनाने की मांग की थी. कोई जवाब ना मिलने पर 86 साल के स्वामी सानंद 22 जून को अनशन पर बैठ गए थे. इस बीच दो केंद्रीय मंत्री उमा भारती और नितिन गडकरी उनसे अपना अनशन तोड़ने की अपील की थी, लेकिन वो नहीं माने.

आपको बता दें कि स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल पहले भी गंगा की सफाई के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं. वर्ष 2012 में वह आमरण अनशन पर बैठे थे. बाद में सरकार की ओर से अपनी मांगों पर सहमति मिलने के बाद अनशन समाप्त कर दिया. इस अनशन के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई थी और इसके उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल्ली लाया गया था.

स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद उर्फ जीडी अग्रवाल पहले भी गंगा की सफाई के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं. वर्ष 2012 में वह आमरण अनशन पर बैठे थे. बाद में सरकार की ओर से अपनी मांगों पर सहमति मिलने के बाद अनशन समाप्त कर दिया था. इस अनशन के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई थी और इसके उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल्ली लाया गया था.

स्रोत : khabar.ndtv

जौनपुर : दुर्गा मन्दिर में स्थापित प्रतिमा का हुई प्राण प्रतिष्ठा

जौनपुर। जनपद के बक्शा क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार में बनाये गये दुर्गा मन्दिर में स्थापित प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह रहे जिन्होंने वहां दुर्गा पण्डाल का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् उन्होंने कहा कि मन्दिर गेट से लेकर इण्टरलाकिंग कराया जायेगा। इस दौरान भारत टीवीएस के अधिष्ठाता प्रमोद सिंह ने दुर्गा मन्दिर का गेट बनवाने के लिये 50 हजार रूपये का योगदान दिया। साथ ही ब्लाक प्रमुख सजल सिंह ने क्षेत्र में डेढ़ लाख का स्ट्रीट लाइट लगवाया है। इस अवसर पर व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित सिंह, विनोद कश्यप, मनोज कुमार, राम प्रकाश साहू, दीपक चौरसिया, सुभाष अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में तिलकधारी सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

जौनपुर के बक्शा क्षेत्र में बने दुर्गा मन्दिर की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर उद्घाटन करते एमएलसी बृजेश सिंह एवं उपस्थित अन्य लोग।

Wednesday 10 October 2018

जौनपुर : भाजपा नेता माधुरी गुप्ता जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की सदस्य नामित, किरन श्रीवास्तव ने दी बधाई




जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जौनपुर की पूर्व अध्यक्ष, भाजपा की वरिष्ठ कार्यकर्ता माधुरी गुप्ता को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) जौनपुर में सदस्य नामित किया गया है। इस मनोनयन से भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने उन्हें बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता का सम्मान करना यह पार्टी जानती है। माधुरी गुप्ता जी को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति का सदस्य नामित किया जाना उनके पार्टी के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण है।
इस मनोनयन से अभिभूत माधुरी गुप्ता ने कहा कि वह इस पद की गरिमा बनाये रखेंगी और जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी गयी है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
उनको बधाई देने वालों में शशि मौर्या, मेनका सिंह, पूनम श्रीवास्तव, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, किरन मिश्रा, वंदना सरकार, मोहन शंकर श्रीवास्तव, विकास शर्मा, अजय यादव, डॉ. अजय कुमार सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, राजेश सिंह, प्रिंस सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह ऋषिवंशी, ठाकुर अंजेश सिंह, प्रभा शंकर पाण्डेय, सुरेश अस्थाना, दीपक मौर्या, कृष्ण प्रताप सिंह किरन, गिरीश श्रीवास्तव गिरीश, ब्रह्मेश शुक्ला, संतोष साहू,  रजनीश सिंह, कीर्ति सिंह, मोहित कश्यप, सुरेश चंद्र गुप्ता, राम कृष्णा, परमानंद सिंह, श्रीकृष्ण, इरफान खान, जगमेंद्र निषाद, जसविंदर सिंह, छोटे लाल श्रीमाली, अभिषेक सिंह परमार, लहर जैन, विनीत शुक्ला, प्रमोद कुमार दीक्षित समेत शामिल है।

जौनपुर : वाहन चोर ने तहसील से उड़ाई अधिवक्ता की बाइक

जौनपुर (अनिल शर्मा) । स्थानीय तहसील में वाहन चोरों ने मौका देखते हुए तहसील परिसर से तहसील में प्रैक्टिस कर रहे एक अधिवक्ता की बाइक पर हाथ साफ कर दिया।
 
मिली जानकारी के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के बैहारी गांव निवासी अधिवक्ता अविनाश वर्मा बदलापुर तहसील में प्रैक्टिस करते हैं।तहसील में अपनी बाइक सी डी डीलक्स यू0पी062क्यू3144 खड़ी किये थे।घात लगाए बाइक चोरों ने बाइक पर हाथ साफकर दिया।अधिवक्ता किसी कार्यवस जब बाइक लेने गए तो बाइक वहाँ नही मिली।इसकी लिखित सूचना अधिवक्ता ने थाने में दे दी है।

Monday 8 October 2018

जौनपुर : मांग पूरा न होने तक जारी रहेगा आंदोलन: राकेश श्रीवास्तव


मंच के संयोजक के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन

जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक लखनऊ के ईको गार्डन पहुंचकर जबर्दस्त प्रदर्शन किए। इस दौरान सभी ने पेंशन हमारा अधिकार है, नारे को बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया।

पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश की जौनपुर इकाई के संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 बस एवं सैकड़ों नीजि वाहन रविवार की रात जौनपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुई। श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर जौनपुर के झण्डे को बुलंद किया। इस मौके पर कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मांग पूरी न होने तक मंच का यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा जो भविष्य में और भी भयावह रूप लेगा। इतना ही नहीं मांग को पूरा करवाने के लिए हम आंदोलन के हर स्तर पर उतरने को तैयार रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मंच के हाईकमान के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने सूबे की राजधानी लखनऊ पहुंचकर जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत का एहसास शासन को करा दिया। श्री श्रीवास्तव के साथ जौनपुर से मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, सीबी सिंह, चंद्रशेखर, संजय यादव सहित तमाम शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

जौनपुर : लायन्स क्लब जौनपुर ने ज़रूरतमंद लोगो को राशन वितरित किया


जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत ज़रूरतमंद लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से स्थान मरदानपुर बस्ती में राशन वितरित किया गया।
संस्था अध्यक्ष अशोक मौर्य ने आये हुए लोगो का स्वागत किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने कहा कि भूख से पीड़ित लोगो को राहत पहुंचाना ही सच्ची सेवा है, भूख और कुपोषण वास्तव में दुनिया भर में स्वास्थ्य के लिए नम्बर एक समस्या व जोखिम है, लेकिन लायन्स क्लबो द्वारा भूख से निवृत्ति के लिए भूखे लोगो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किये जा रहे सेवा कार्य बहुत ही सराहनीय है| सेवा सप्ताह चेयरमैन महेन्द्र नाथ सेठ ने बताया कि पूरे विश्व में भूख व कुपोषण की समस्या के निदान हेतु लायन्स क्लब इन्टरनेशनल द्वारा “रिलीविंग द हंगर” नामक योजना को प्रमुख रूप से शुरू किया है, जिसके अन्तर्गत लायन्स क्लबो द्वारा ज़रूरतमंदो को भोजन व राशन उपलब्ध कराते हुए राहत पहुंचायी जा रही हैं । 

इस अवसर पर शत्रुघन मौर्य, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, शैल मौर्या, अशवनी बैंकर, राम कुमार साहू, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अभिषेक बैंकर, लियो अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य, राजेन्द्र कपूर, अरूण त्रिपाठी, मदन गोपाल, राजेश गुप्ता, विवेक सेठ, डा विकास रस्तोगी, अनिल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे|

जौनपुर : ऐतिहासिक अलम नौचन्दी व जुलुस-ए-अमारी 11 अक्टूबर को।

जौनपुर समाचार नेटवर्क ।

जौनपुर। अलम नौचन्दी व जुलुस ए अमारी जो की पूर्वांचल ही नहीं विश्व में अपना महत्त्व रख रहा है जो 77 वर्ष से लोगो की मनोकामना  को पूरा करता हुआ चमत्कारी अलम व अमारी का जुलुस आने वाला  गुरूवार को स्थानी मो0 पुरानी बाजार के इमामबारगाह मीर् बहादुर अली मरहूम दालान में एक विशाल मजलिस का आयोजन जिसमे कई वक्ता गढ़ के बाद विश्व के नामी शिया धर्म गुरु मौलान सय्यद कल्बे जव्वाद साहब पड़ेंगे इसके बाद चमत्कारी जुलुस ए अलम अमारी ज़ुल्ज़नाह व झूला निकाला जायेगे जिसके साथ शहर की  व बाहर की अंजुमने नौहा मातम करती हुई जब इमामबाड़ा मीरघर पहुचेगी तो वहा एक दर्दनाक मन्ज़र अलम को ताबूत ए सकीना से मिलाया जायेगा जुलुस अपनी सभी अंजुमनों के साथ कई जगहों से होता हुआ सदर इमामबाड़ा में पहुचने पर अंतिम तक़रीर होगी बाद में अमारी महिलाओ के घेरे में नौहा मातम करती हुई ठंडी की जायेगी ये प्रोग्राम रात 12 बजे समाप्त हो जायेगा ये जानकारी अध्यक्ष नौचन्दी अलमदार हुसैन रिज़वी ने व  सयद शहनशाह हुसैन एडवोकेट ने दी ।

Friday 5 October 2018

जौनपुर : जयप्रकाश गुप्ता की पुस्तक 'दिंगत दीप' का कैबिनेट मंत्री ने किया विमोचन

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के मेढ़ा गांव निवासी अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता द्वारा रचित पुस्तक दिंगत दीप का विमोचन कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने प्रतापगढ़ जिले के शिवसत गांव में एक समारोह में किया। इस मौके पर श्री गुप्ता ने बताया कि वह पुस्तक कारगिल युद्ध में शहीद रामेन्द्र प्रताप सिंह की याद में तोरणद्वार विषय पर आधारित है।
 भारतीय वायु सेना में चयन होने पर वर्ष 1979 में प्रशिक्षण प्राप्त कर सेवारत हुए। सेवा काल में प्राइवेट बी-काम (दिल्ली विवि) एवं एम.ए. अर्थशास्त्र (मद्रास विवि) की डिग्री प्राप्त की। सन् 2006 में चयन बोर्ड इलाहाबाद द्वारा अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता के रूप में सेवा श्रम इण्टर कालेज  ढिंढुई प्रतापगढ़ के लिए चयनित हुए।

 गौरतलब हो कि ‘दिगंत दीप’ के रचनाकार जय प्रकाश गुप्ता का जन्म 01 अप्रैल सन् 1961 को ग्राम मेढ़ा जौनपुर (उ.प्र.) में हुआ। स्थानीय विद्यालय में प्राथामिक शिक्षा के बाद श्री कृष्ण इण्टर कालिज गजेन्द्रपुर से हाईस्कूल एवं राम चरन सिंह इण्टर कालिज रवनियां सुलतानपुर उ.प्र से इण्टर पास करने के बाद सन् 1978 में पिता कर्मचन्द्र गुप्ता एवं माता श्रीमती धनराजी देवी के निर्देश पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। 


Thursday 4 October 2018

जौनपुर : सोमवार तक शिक्षा प्रेरको का पूर्ण संख्यात्मक विवरण निदेशालय को उपलब्ध कराया जाय :- राज यादव



जौनपुर । आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारत सरकार में लेखों के निस्तारण हेतु दिनांक 27 सितम्बर को हुई बैठक में भारत सरकार निदेशक के निर्देशानुसार साक्षर भारत कार्यक्रम योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कार्यरत शिक्षा प्रेरको का विवरण  दिनांक 8 अक्टूबर तक साक्षरता निदेशक को  उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
जिसके जबाब में साक्षरता वैकल्पिक शिक्षा उर्दू एवम प्राच्य भाषाएँ उत्तर प्रदेश लखनऊ निदेशक ने  द्वारा दिनांक 3 अक्टूबर को एक शासनादेश जारी कर उत्तर प्रदेश के  समस्त जिला के शिक्षा विवरण मांगा गया है।
अतः आप सभी मण्डल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवम सक्रिय प्रेरक साथियों से अनुरोध किया जाता है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्यवक,एवम ब्लॉक समन्यवक से मिलकर 8 अक्टूबर तक निदेशालय को विवरण उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि ताकि मानदेय भुगतान को लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।

जौनपुर : स्व: रविभूषण त्रिपाठी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, कक्षा 6 से 12 तक विद्यार्थी ले सकते है भाग..

(जगतगंज ) जौनपुर ।  स्व: रविभूषण त्रिपाठी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन । कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी ले सकते है भाग.. प्रथम पुरस्कार साईकिल, द्वितीय मोबाइल फोन, तृतीय शील्ड और 50 सांत्वना पुरस्कार । फॉर्म शुल्क 100 ₹ । अधिक जानकारी के लिए 8381982624 पर संपर्क करें।
 

जौनपुर : पत्नी से विवाद के बाद राजमिस्त्री ने लगाई फांसी

तेजी बाजार(जौनपुर) । महराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा में बिहार निवासी एक राज मिस्त्री  उमेश कुमार उर्फ महतो(43 वर्ष)
ने पत्नी से  हुए विवाद विवाद के बाद कमरे में जाकर रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणो ने दरवाजा तोड़ कर नीचे उतारा तो निजी चिकित्सक ने मौत की पुष्टि किया।लेकिन मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस उसे महराजगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यूवी सान्याल ने जांच के बाद राजमिस्त्री को मृत घोषित कर दिया।

जौनपुर : करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत


(चंदवक)जौनपुर।क्षेत्र के हिसामपुर गांव निवासी वृद्ध की बुधवार रात करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
बताते है कि हिसामपुर गांव निवासी राम लखन मौर्य (75)घर से कुछ दूरी पर स्थित पम्पिंग सेट पर रोज़ की भांति थे लाइट आने पर पम्पिंग सेट चालू करने के लिए स्टार्टर की बटन ज्योहीं दबाना चाहा स्टार्टर में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में  आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

Wednesday 3 October 2018

रिक्शे वाला



🔶 *एक बार एक अमीर आदमी कहीं जा रहा होता है तो उसकी कार ख़राब हो जाती है। उसका कहीं पहुँचना बहुत जरुरी होता है। उसको दूर एक पेड़ के नीचे एक रिक्शा दिखाई देता है। वो उस रिक्शा वाले पास जाता है। वहा जाकर देखता है कि रिक्शा वाले ने अपने पैर हैंडल के ऊपर रखे होते है। पीठ उसकी अपनी सीट पर होती है और सिर जहा सवारी बैठती है उस सीट पर होती है।*

🔷 *और वो मज़े से लेट कर गाना गुन-गुना रहा होता है।* वो......Read More Please Click
👇👇👇👇👇
http://awgpskj.blogspot.com/2016/03/blog-post_4.html

जौनपुर : गांधी जयंती पर साहू कल्याण समिति ने निकाला भव्य शोभायात्रा


जौनपुर। साहू कल्याण समिति जौनपुर (साहू क्लब) द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ साहू धर्मशाला से राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ,पूर्व नगर विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी सदैव हमारे लिए अनुकरणीय रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महात्मा गांधी की प्रेरणा से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए साहू कल्याण समिति की प्रशंसा की।

शोभायात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर और साहू बाल शिक्षा सदन के छात्र छात्राएं बैंड बाजे के साथ आगे-आगे चल रहे थे। शोभायात्रा में भारत माता, महात्मा गांधी, सुबाष चंद्र बोस व स्वच्छता ही सेवा विषयक झांकी निकाली गई। जो सब्जी बाजार, कोतवाली चहारसू, हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज, नखास होते सद्भावना पुल पर समाप्त हुई। फ्रैण्ड ग्रुप ट्रस्ट द्वारा सलमान शेख के नेतृत्व में कोतवाली चौराहा पर स्वच्छता ही सेवा विषयक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। शोभायात्रा का नेतृत्व साहू कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त ने किया। इस दौरान साहू समाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे। जेसीआई जौनपुर क्लासिक, रोटरी क्लब, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति, लायंस क्लब सूरज ने शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह स्टाल लगाकर जलपान की व्यवस्था किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनिल गुप्त, मिशोरी लाल गुप्त, मोती लाल गुप्त, इं. रमेश चंद्र गुप्ता, जय प्रकाश गुप्त, अरविंद बैंकर, घनश्याम साहू, सुशील कुमार वर्मा एडवोकेट, सतीश चंद्र गुप्त, राजेश गुप्त पत्रकार, श्याम मोहन अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, सर्वेश जायसवाल, आशीष गुप्ता, संतोष साहू बच्चा, निखिलेश सिंह, चंद्रशेखर जायसवाल, कृष्ण गोपाल गुप्ता एडवोकेट, रवि मिंगलानी, मधुसूदन बैंकर, केके जायसवाल, चंद्रशेखर निषाद, शशांक सिंह रानू, यशपाल गुप्ता, सविता अंशुमान, शैल मौर्या, प्रीति गुप्ता, स्वतंत्र कुमार साहू, संजीव साहू, अवनींद्र तिवारी, बनवारी लाल गुप्ता, विद्याधर राय,दीपक सिंह पत्रकार,सुधीर बोल बम, विजय गुप्ता, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मंत्री सिद्धार्थ साहू, योगेश साहू, अनिल एडवोकेट, प्रशांत एडवोकेट, जगदीश प्रसाद, शिवशंकर मुन्ना आदि उपस्थित रहे ।

Tuesday 2 October 2018

जौनपुर : बिना हथियार उठाये अंग्रेजो को बाहर का रास्ता दिखाया था राष्ट्रपिता ने : राज यादव



जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद जौनपुर जिला उपाध्यक्ष व युवा भारत पतंजलि जौनपुर जिला महाविद्यालय प्रभारी राज यादव ने प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा विकास खण्ड करंजाकला व रामजानकी शिक्षण संस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के दृतीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे जो बिना हथियार उठाये भारत से अंग्रेजो को बाहर का रास्ता दिखाये थे साथ ही साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने सभी परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया और सभी को इनका पालन करने के लिये वकालत भी की। उन्होंने साबरमती आश्रम में अपना जीवन गुजारा और परम्परागत भारतीय पोशाक धोती व सूत से बनी शाल पहनी जिसे वे स्वयं चरखे पर सूत कातकर हाथ से बनाते थे। उन्होंने सादा शाकाहारी भोजन खाया और आत्मशुद्धि के लिये लम्बे-लम्बे उपवास रखे।
श्री यादव ने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का  देहावसान हो जाने के बाद साफ सुथरी छवि के कारण लालबहादुर शास्त्रीजी को   देश का प्रधानमन्त्री बनाया गया।
शास्त्री जी को  सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दिनेश कुमार सिंह, राय साहब  यादव, वंदना चौधरी, विकास योगी, अजय विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, शिवम, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

जौनपुर : हाइवे सड़क की चकरोड जैसी हालत ।



जौनपुर । देश के विकास के लिये यातायात की उचित व्यवस्था बहुत मायने रखती है । लेकिन जौनपुर शहर से मिर्ज़ापुर को जोड़ने वाले रसैना से पकड़ी बाईपास मार्ग की हालात इस कदर बदतर है, कि जबतक कोई बड़ा हादसा न हो जाये तबतक प्रशासन की नींद नही खुलेगी ।
रसैना (शिवसहाय तिराहा) से पकड़ी ब्लॉक तक बने रोड पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण दोनों छोर की सड़कें दब गयी है, और एक - एक फीट का गड्ढा हो गया है । रसैना तिराहे के ठीक मध्य में लगभग 20 मीटर का लम्बा गड्ढा हो गया है, और सड़क से ढेर सारे बालू और मिट्टी भी हरदम उड़ते रहते है । बालू के फैलाव के कारण दो पहिया वाहनों के फिसल कर गिरने का डर निरन्तर बना रहता है । भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क जल्दी टूट रही है । लेकिन सड़क के जिम्मेदार ठेकेदार बेपरवाह है ।
यह बाईपास सड़क सिटी स्टेशन पर बन रहे ओवर ब्रिज के कारण रसैना से पकड़ी तक भारी वाहनों के लिए बनाई गई थी । भारी वाहनों का गुजरना यानी सड़क के समयसीमा से पहले टूटना बिखरना, लगभग पाँच किलोमीटर के इस सड़क के दोनों तरफ की पटरियां भी धँस गयी है । सड़क चौड़ी न होने की वजह से दो भारी वाहन एक साथ गुजर नही सकते । इस मार्ग पर आवागमन ज्यादा रहता है इस लिए इसकी निरन्तर देखभाल की जरूरत होती है लेकिन जबतक कोई हादसा न हो जाये तब तक जिम्मेदारों की नज़र नही पड़ती ।  यह मार्ग भारी माल वाहनों को जौनपुर शहर, इलाहाबाद और लखनऊ आदि शहरों को जोड़ती है ।

Monday 1 October 2018

जौनपुर (मडियाहूँ) । शीतलगंज पशुचिकित्सालय पर लटका मिला ताला





जौनपुर (शीतलगंज) 30 सितम्बर । पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर निष्क्रिय प्रशासन को टीकाकरण के लिए मौका पर मौका देने के बावजूद भी स्वास्थ महकमा बेजुबानों को कागज़ पर स्वस्थ कर आला अधिकारियों को चिट्ठा सौंप रहा है । लेकिन जौनपुर समाचार टीम के संवाददाता जमीनी तहकीकात करने के लिए हर क्षेत्र में जा रहे है । इसी क्रम में (रविवार) शीतलगंज मडियाहूँ से सचिन समर की रिपोर्ट..
 बेजुबाँ कहते हो लेकिन बेजुबाँ नही है, निगाहें मिलाओ तो भी मेरे दर्द का पता चल जायेगा । खुरपका और मुंहपका जैसे गम्भीर रोगों के लिए पशुओं के दर्द का जिम्मा कौन लेगा, टीकाकरण को समय से पूरा क्यों नही किया जाता है ? माहमारी फैलने के बाद भी पशुचिकित्सक इतने लापरवाह कैसे हो सकते है क्या उन्हें किसी का डर नही? या उनका शासन में मजबूत पकड़ है ? आपातकालीन स्थिति में भी अस्पताल बन्द क्यों रहते है ? ऐसे कई सवाल थे पशुपालकों के जब हमारे संवाददाता ने उनसे बात की । 
पाली ग्राम सभा के प्रधान अमरनाथ यादव ने बताया कि गांव में इस प्रकार की कोई भी बीमारी नही है और टीकाकरण भी समय - समय पर होता रहता है । जबकि ग्रामवासियों ने अभी तक टीकाकरण न होने की बात कही ।  पाली गांव निवासी पुलक यादव का कहना था कि पशुओं के इलाज के लिए आपातकालीन व्यवस्था के नाम पर यहाँ कुछ भी मौजूद नही है, सरकारी डॉक्टर किसी भी आपात स्थिति में गाँव में आने से कतराते है । खुरपका और मुंहपका रोग के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हम पशुपालक अपने पशुओं को साफ- सुथरा रखते है क्योंकि यह रोग गन्दगी से फैलता है इधर इस रोग का प्रकोप तो नही है लेकिन बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य होता है जो कि अभी तक इधर नही हुआ है । 

जौनपुर समाचार के संवाददाता जब शीतलगंज ब्लॉक पर पहुँचे तो वहाँ पशु अस्पताल पर ताला लटकता हुआ मिला । बगल के कुछ नागरिकों से पूछने पर पता चला कि सभी चिकित्सक टीकाकरण के लिए गाँव में गये है । उनसे सम्पर्क बनाने के लिए दीवार पर लिखे गये नंबर भी खुरच दिए गये है। किसी तरह वहाँ के पशु चिकित्सक आर. बी. त्रिपाठी से सम्पर्क हुआ उनके मुताबिक मडियाहूँ ब्लॉक के अंतर्गत कुल 99 ग्रामसभाओं में 10900 के करीब पशुओं का टीकाकरण हो चुका है और अभी आगे भी किया जा रहा है । अस्पताल क्यों बन्द है जबकि एक वेटनरी फार्मासिस्ट को अस्पताल पर होना अनिवार्य है ? इस सवाल पर डॉ साहब इधर उधर की बातें करने लगे उन्होंने कहा कि वेटनरी फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार सिंह भी गांव में गये हुए है ।  उनका कहना था कि अस्पताल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है उसी के बगल में नये भवन का निर्माण कार्य हो रहा है जल्द ही उसमे शिफ्ट कर सब व्यवस्थित कर लिया जायेगा । जौनपुर समाचार की टीम को अस्पताल पर पहुँचने की सूचना पर शैलेंद्र कुमार सिंह ने सम्पर्क किया, जब संवाददाता ने उनके अस्पताल पर तालाबंदी का कारण पूछा तो उन्होंने आढ़ा - टेढ़ा जवाब दिया उन्होंने कहा कि मैं गाँव में जाकर टीकाकरण करवा रहा था । आश्चर्य की बात ये है कि वे ईमानदारी की बात कर रहे थे या बहानेबाजी। किसी भी आपातचिकित्सा के लिए किसी जिम्मेदार चिकित्सक का अस्पताल पर न होना घोर लापरवाही है । इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? 

ठेला दुकानदारों चलते फिरते रहा करो, एक जगह मत लगाओ जाम

जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर के नवान्तुक थाना प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय ने रविवार की  शाम  पुलिस बल  के साथ रूट मार्च कर  मुंगरा नगर का भ्रमण कर  नगर की सड़को पर किये गये अतिक्रमण को अबिलम्ब  हटवाने का निर्देश दिया | प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व निकले रूट मार्च को देख लोगो सशंकित हो गये तथा उनमे  हड़कम्प मच गया | रूट मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने  नगर की सड़को पर एक जगह ठेला लगा कर सड़क जाम की स्थिति पैदा करने वाले ठेला दुकानदारो को चलते फिरते रहने की सख्त हिदायत दी | उन्होने  नगर की सड़को पर दुकान फैला कर अतिक्रमण करने वालो को भी कड़ी चेतावनी देते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया | थाना प्रभारी की इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालो मे हड़कम्प मच गया ।

तुम बड़े रेस्टोरेन्ट में बैठे थे, तुम्हें प्लेट सफाचट नही करना चाहिए था..

सचिन समर की कलम से..


तुम बड़े रेस्टोरेन्ट में बैठे थे, तुम्हें प्लेट सफाचट नही करना चाहिए था, तुम्हे सभी सब्जियों को थोड़ा - थोड़ा छोड़ना ही चाहिए था ! जबकि तुम खाना चट करने के साथ ही अपनी अंगुली में लगे चावल को भी सबके सामने ऐसे खा रहे थे कि कभी खाना मिला ही नही हो तुम्हें ! ये तुम्हारे गंवारपन को दिखता है तुम अब बीएचयू के छात्र हो, श्री रेस्त्रां से लौटते हुए मेरे मित्र ने कहा ।

 मुझे उसकी बात सुनकर हँसी आयी लेकिन मैंने कुछ नही बोला ! वह बोलता रहा जब बड़े लेवल पर और बड़े होटलों में जाओगे तो लोग तुम्हे इस तरह खाता देखकर हसेंगे तुम्हारे खाने के अंदाज को जल्द ही सुधारना चाहिए और कहीं बड़े जगह खाना खाओ तो प्लेट में खाना छोड़ोगे तभी बड़े आदमियों में गिनती होगी तुम्हारी । इतना कहना ही था कि मेरा गुस्सा फूट पड़ा "नही बनना हमे बड़ा आदमी तुम्हे पता है विश्व में कितने लोग भूखे मर रहे है विश्व की छोड़ो हमारे इस कृषि प्रधान देश भारत में हर साल हजारों - लाखों को एक साँझ का भोजन मिलना कितना कठिन है, कितने भात- भात कह कर मर जाते है ! कितने कूड़े के ढेर में से बीन - बीन कर खा रहे है ! और तुम प्लेट में खाना छोड़कर अपना बड़प्पन दिखाने के लिए कह रहे हो ! अगर यहाँ पर इस तरह बड़ा आदमी बनना है तो हम छोटे ही ठीक है लेकिन थाली में एक दाना भी नही छोड़ेंगे..!" लेकिन तुम्हारे बीएचयू के दोस्तों ने भी तो प्लेट में ढेर सारा खाना छोड़ा था, उसने दुबारा खुद को सही साबित करने की कोशिश की । मुझे नही पता उन लोगों ने क्यों छोड़ा लेकिन हाँ मैं इतना जरूर जानता हूँ कि उन्हें ऐसा नही करना चाहिए था, अगर वे मेरे पुराने मित्र होते तो मैं इस बात पर उनसे बहस जरूर करता मैंने तो ये भी सोचा था कि उस खाने का पार्सल ले लें तो किसी भूखे का पेट तो भरेगा कम से कम लेकिन ऐसा सम्भव नही हो सका ।  मैंने अपने मित्र को बनारस में चल रहे #रोटी_बैंक के बारे में बताया और साथ ही गूगल कर भुखमरी में भारत का स्थान जानने को कहा... और फिर मैं यादों के उस शहर में खो गया... जो मेरे गांव में बसता है.. कैसे सार्वजनिक भोज में भी लोग नीचे बैठकर चाव से पत्तल पर खाते हैं और अन्न का हर एक दाना इस तरह से निगलते हैं जैसे कुदरत ने उसको इसको इन्हीं के लिए बनाया है...!

जौनपुर (जफराबाद) । झोले में थी लाश, पुलिस के आते ही हो गयी गायब !



जफराबाद (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के हौज गिरी बस्ती में स्थित आम के बाग में रविवार को देर शाम झोले में एक लाश फेंकी पाई गई। कपड़े के झोले से बहुत अधिक दुर्गंध बदबू आ रहा था। जिसकी सूचना पर वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए। दुर्गंध से बचने के लिए ग्रामीणों ने उक्त झूले को डंडे में फंसा कर पास में स्थित रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। डर के मारे किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दिया। इस बात की जानकारी सोमवार को सुबह गांव के युवक रतन सिंह परमार को हुई। उसने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर रविवार को सुबह चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। गांव वालों की निशानदेही पर झाड़ियों में तलाश करने पर झोला तो मिला पर उसमें से लाश नदारद थी। गांव वालों के साथ चौकी इंचार्ज ने लाश को ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन मौके से लाश बरामद नहीं हुई। गांव वालों ने बताया कि उक्त झोले में किसी मासूम बच्चे को टुकड़ों में काटकर फेका गया था। लाश किसकी थी, कौन फेंका था,इस बात की पुष्टि कोई भी ग्रामीण नहीं कर पाया। पूछे जाने पर ग्राम प्रधान भृगु नाथ सिंह ने बताया कि लाश के टुकड़ों तथा हड्डियों से यह प्रतीत हो रहा था कि वह लाश किसी जानवर का नहीं बल्कि मासूम का ही था। अब सवाल इस बात का है कि आखिर वह लाश कहां चली गई। पुलिस ने अनुमान लगाया कि रात के समय जानवरों ने खा लिया होगा। दूरदराज तक झाड़ियों में पुलिस ने बहुत तलाश करने का प्रयास किया पर कुछ भी हाथ नहीं लगा।

जौनपुर : सड़क दुर्घटना में बैंक कर्मी की मौत


 
जौनपुर (सुरेरी) । रामपुर थाना क्षेत्र के यादव नगर औरा बाजार के समीप सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में बैंक कर्मी की मौत हो गई। वहीं पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई।
       जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी 27 वर्षीय अमित पाल पुत्र ओंकार नाथ पाल मड़ियाहूं स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में कार्यरत था। रोज की भांति सोमवार की सुबह युवक अपनी मोटरसाइकिल से मड़ियाहूँ की तरफ जा रहा था वह जैसे ही यादव नगर बाजार के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाजार वासियों व ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके की नजाकत को भांपते हुए वहां से फरार हो गया। वही पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। सूचना पर मृतक के परिजन भी रामपुर थाने पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने पर कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामपुर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था ट्रक को कब्जे में लेकर मालिक व ड्राइवर की तलाश की जा रही है।