विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 22 November 2014


               
जौनपुर आये कलाम को सलाम 

विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने आये पूर्व राष्टपति को 
      
                   अपने बीच पाकर चहके बाल वैज्ञानिक

                       

जौनपुर। देश के पूर्व राष्टï्रपति महान वैज्ञानिक डा. एपीजे अब्दुल कलाम को अपने बीच पाकर 75 जनपदों से आये बाल वैज्ञानिक चहक उठे। डा. कलाम ने न केवल बच्चों को महान वैज्ञानिक बनने का रास्ता सुझाया बल्कि उनके साथ सीधा संवाद भी स्थापित किया। उन्होंने अपने उद्ïबोधन में बच्चों से ईमानदारी से मेहनत करने एवं विज्ञान के क्षेत्र में एकाग्रता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आने वाला समय विज्ञान का समय है। हमारी युवा पीढ़ी औैर युवा वैज्ञानिक विज्ञान के क्षेत्र ें में अग्रणी बनकर वैज्ञानिक दुनियां का नेतृत्व करेंगे। राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारम्भ करने नेहरू बालोद्यान परिसर में बतौर मुख्य अतिथि डा. एपीजे अब्दुल कलाम शनिवार को 12:15 मिनट पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सलाहकार डा. वीपी सिंह और विशिष्टï अतिथि उश प्रदेश के प्रमुख सचिव डा. एचएन दासरहे। कार्यक्रम के लिये बनाये गये आयोजन स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पांडेय व रामजी यादव के हाथ में यहां की पूरी व्यवस्था थी। इस कार्यक्रम में 75 जिलों के बाल वैज्ञानिक शामिल रहे। जिनकी संख्या लगभग 250 थी। इनके साथ लगभग तीन सौ विज्ञान शिक्षक भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समापन समारोह 24 नवंबर को होगा।
    
बदमाशों ने सफाईकर्मी के पति को मारी गोली




जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात लोगों ने सफाई कर्मचारी के पति को तमंचे से गोली मार दिया। गोली चने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। विवरण के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के बम्बावन गांव निवासी जिलेदार 40 साल मिश्रीलाल की पत्नी शीला देवी प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार की रात लगभग दस बजे पति पत्नी विद्यालय परिसर में मिले कमरे में सो रहे थे कि अचानक दरवाजे को जोर जोर से पीटने की आवाज आने के कारण दोनों की नींद खुल गयी। कुछ देर तक दोनों आवाज लगाते रहे लेकिन बाहर से कोई आवाज नहीं मिली। जिलेदार द्वारा दरवाजा खोलकर जैसे ही देखने का प्रयास किया तो देखा कि दो लोग मुंह बांधे खड़े थे और दोनों के हाथोंं में तमंचे लहरा रहे थे। जब तब वह  कुछ समझ पाता कि दोनों हमलावरों में से एक ने उसे लक्ष्य कर हाथ में लिये तमंचे से फायर कर दिया। उस गोली से वह बाल बाल बच गया और लपककर हमलावर को पकड़ लिया। यह देखकर हमलावर के दूसरे साथी ने अपने हाथ में लिये तमंचे से फायर किया। दो गोली जिलेदार के बाये जांघ पर लगी। जांघ में गोली लगने के कारण उसने पकड़े गये हमलावर को छोड़ दिया इसी बीच एक एक कर कई फायर होने के कारण आस पास के ग्रामीण एकत्रित होकर विद्यालय की तरफ ललकारते हुए दौड़े लेकिन हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। दूसरी तरफ मौके पर ग्रामीणों ने पहुंचकर घायल को जमीन से उठाया और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओंकार सिंह सहयोगी जवानों के साथ पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने दगे हुए कारतूस के खोखे को बरामद करते हुए घायल का उपचार एवं चिकित्सकीय परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घायल का कहना है कि 29 दिसम्बर 2012 को उनके भांजे सतेन्द्र उर्फ भगेलू निवासी भड़ेहरी थाना केराकत की जहर देकर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें वह गवाह है इसीलिये उसके ऊपर प्राणघातक हमला किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा रही है।


खेलते समय तालाब में डूबा मासूम, मौत


सरपतहां। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव में शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे एक चार वर्षीय मासूम बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। उक्त गांव निवासी सुरेन्द्र कुमार बिंद का चार वर्षीय पुत्र राजू घर के पास स्थित तालाब के किनारे खेल रहा था कि उसी समय खेलते वह तालाब में गिर गया। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। परिजनों ने पूरी रात भर लाइट के सहारे खोजबीन किया। सुबह हुई तो किसी व्यक्ति ने देखा कि तालाब में उसकी लाश तैर रही थी। उसने परिजनों को सूचना दिया औैर लाश को तालाब से बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस ने लाश को पंचनामा कर उसके परिजनों को दिया।
हीरोईन बनाने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रेहाटी गांव की एक युवती को हीरोईन बनाने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया गया। आरोपी दुष्कर्मी बलात्कार के बाद युवती को बेचने का प्रयास किया था। विवरण के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति की 18 वर्षीया पुत्री को गांव का ही एक युवक उसे फिल्मी दुनियां में ले जाकर हीरोईन बनाने का प्रलोभन काफी दिनोंं से देता रहा और उस युवती को युवक 19 नवंबर को भगा ले जाते समय रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म किया। यह आरोप युवती लगा रही है। आरोपी उसे ले जाकर वाराणसी कैंट स्टेशन पर बेचने के लिये कुछ व्यक्तियों से बातचीत कर रहा था कि उसी बीच युवती ने शोर मचाया तो स्टेशन पर घूम रहे  जीआरपी जवान वहां पहुंच गये और युवती को अपने संरक्षण में लेकर परिजनों को सूचना दिया। परिजन वाराणसी जाकर युवती को घर लाये। युवती ने शनिवार के दिन स्थानीय थाना चंदवक जाकर लिखित तहरीर दिया।
 


चोरी हुई बाइक भुक्तभोगी ने स्वयं ढूंढ निकाली




खुटहन। स्थानीय थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित आटो गैरेज के सामने खड़ी बाइक विगत 8 नवंबर को उचक्को द्वारा पार कर दी गयी थी। भुक्तभोगी क्षेत्र के खुटहन गांव निवासी पंकज सिंह द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी न मिलने पर उसी दिन स्थानीय थाने पर कार्यवाही के लिये लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी थी लेकिन हमेशा की तरह पुलिस मात्र खोजवाने में मदद का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ती रही।  भुक्तभोगी तभी से बाइक खोजने में लगा रहा। अन्तत: सफलता हाथ लगी शनिवार को आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थानान्र्तगत नरईपुर गांव से बरामद कर स्वयं अपनी बाइक लेकर वापस आया। विदित हो कि बीते 8 नवंबर को खुटहन गांव निवासी पंकज सिंह अपनी ग्लैमर बाइक संख्या यूपी 62 एस 2448 बाजार में एक गैरेज के सामने खड़ी करके काम से चला गया। जब वापस लौटा तो गाड़ी नदारत रही। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र में दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

                                              जेसीआई का जेब्रा को सहयोग


जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा नगर के नखास स्थित नव दुर्गा मंदिर में एक बैठक कर नगर में अगले माह हो रहे जेब्रा संस्था द्वारा सामूहिक विवाह में समर्थन एवं सहयोग पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित ज्रेबा संस्था के अध्यक्ष संजय जी को जेसीआई अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह 'रानू' ने आश्वासन देते हुए कहा कि  संस्था का प्रत्येक व्यक्ति जेब्रा के इस पुनीत कार्य में तत्पर है, साथ ही कहा आज के समाज में सामूहिक विवाह जरूरी भी है एवं श्रेयस्कर भी। इस मंहगाई के दौर में अच्छे विवाह आयोजन करना सभी के लिए संभव नही पर सभी के संगठित होने व सुनियोजित हो कम खर्च में सामूहिक विवाह बेहतर प्रमाण है। सामूहिक विवाह में सहयोग के लिए सचिव विशाल गुप्ता ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम में आज के युवाओं का समर्थन अति आवश्यक है क्योंकि आज के युवा ही समाज परिवर्तन का कार्य कर सकते है। कार्यक्रम में जेसी रत्नेश गुप्ता, जेसी राकेश जायसवाल, जेसी प्रदीप सेठ, जेसी डॉ विकास रस्तोगी, जेसी मनीष देव, जेसी मोतीलाल, जेसी नीरज उपाध्याय, जेसी डॉ संजय पाण्डेय, जेसी मनोज मिश्रा, जेसी अजय गुप्ता, जेसी आशीष चौरसिया, जेसी अविनाश गोयल, जेसी विष्णु सहाय आदि उपस्थित रहें।
 

नि:शुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न
जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला दुघौड़ा में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें कुल 149 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई।
परीक्षण में 55 मरीज मोतियाबिंद के मिले। शेष मरीजों को नि:शुल्क दवा एवं चश्मा वितरित किया गया। शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज, अमेठी से आये डा0 एसपी त्रिपाठी अपनी टीम के साथ रोगियों के आंखों की जांच किये। शिविर के आयोजक सेवानिवृत्त दारोगा प्रमोद कुमार उपाध्याय रहे।



  सपा प्रमुख का जन्मदिन समता दिवस के रूप में
मनाया गया


                                  



 







जौनपुर। शनिवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन डा. केपी यादव पूर्व अध्यक्ष गो सेवा आयोग के आवास पर समता दिवस के रूप में मनाया गया जहां पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रक्तदान शिविर का उद्ïघाटन पू. जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम डा. बीएस उपाध्याय ने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से पांच आदमी की जान बचाई जा सकती है। डा. उपाध्याय ने  बोलते हुए कहा कि रक्त की आयु मात्र 120 दिन ही होती है। उसके बाद वह रक्त बेकार हो जाता है। डा. केपी यादव ने मुलायम सिंह यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना करते हुए बराबर संघर्ष किया।
इस अवसर पर मनोज मौर्या, शिवजीत यादव, डा. जितेन्द्र यादव, अनवारूल हक, मिर्जा जावेद आदि लोग उपस्थित रहे।









 चार दुकान का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी




बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगोह, कटवार, आलमगंज व कुंसा में हौसला बुलंद चोरों ने शुक्रवार की रात दुकान का ताला तोड़कर  लगभग दो लाख रूपये का सामान एवं नगदी उठा ले गये। भुक्तभोगियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। बरसठी पुलिस अभी तक किसी का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार निगोह बाजार के मनोज पाल की मोबाइल की दुकान है शुक्रवार को दुकान बंद करने के बाद घर चले गये और सुबह जब दुकान खोलने आये तो ताला टूटा था जिसमें से मोबाइल लैपटाप के साथ एक लाख रूपये का सामान एवं कटवार बाजार में बाबूलाल पुत्र श्रीनिवास की दुकान का ताला तोड़कर पच्चीस हजार रूपया का सामान जनरल स्टोर की चोरी कर ले गये। वहीं तीसरी घटना आलमगंज बाजार में सुरेश सिंह के जनरल स्टोर के शटर का ताला तोड़कर आठ हजार रूपये नगद के साथ तीन गैस सिलेंडर एवं अन्य सामान के साथ पचास हजार रूपये का सामान उठा ले गये। कुसा देशी शराब के दुकान का ताला तोड़कर पंाच पेटी शराब उठज्ञ ले गये। चोरी की इस घटना से बाजार के लोग दहशत में है।
लुटेरो समेत बोलेरो बरामद
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्ïदीनपुर लगभग पांच दिन पूर्व जलालपुर से बुक कराकर लायी गयी बोलेरो के चालक को पीटकर  बेहोश कर लुटेरे गाड़ी लेकर भाग गये थे। चर्चा है कि उक्त गाड़ी को ले जाने वाले अपराधी व गाड़ी को थानाध्यक्ष सरपतहां रमेश यादव द्वारा लखनऊ के पास से बरामद कर लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में गिरफ्तारी व बोलेरो बरामदगी के बारे में थानाध्यक्ष सरपतहां से जानकारी की गयी तो उन्होंने बातया कि ऐसी किसी भी तरह की गिरफ्तारी नीं की गयी है।
मजलिस रविवार को
जौनपुर। शहर के सब्जीमंडी उर्दू बाजार स्थित एएम सनबीम स्कूल में अहसन अब्बास मरहूम के इसाले सवाब की मजलिस का आयोजन किया गया है। जिसकी जाकिरी मौलाना महफूजुल हसन खां केंगे।