विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday 2 November 2014

बदमाशों ने तमंचे से आतंकित कर लूटी बाइक


मजलिस में शामिल होने अपने पैतृक आवास जा रहा था भुक्तभोगी


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी के पास हौसला बुलंद बदमाशों ने मजलिस में जा रहे युवक को तमंचा सटाकर बाइक व नगदी रूपये मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद हरकत में आयी स्थानीय थाने की पुलिस देर रात तक हाथ पांव मारती रही लेकिन उसके हाथ मायूसी लगी।
सूत्रोंं से मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पान दरीबा निवासी सै. दिलदार हुसैन पुत्र स्व. इजहार हुसैन शनिवार रात लगभग दस बजे अपनी बाइक हीरो होंडा सुपर स्पलेंडर यूपी 62 ए एल 8089 से अपने पैतृक निवास स्थान मानीकला में होने वाली मजलिस व जुलूस में शामिल होने जा रहा था जब वह सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के निकट सूनसान स्थान पर पहुंचा तो सड़क के किनारे खड़े दो बदमाशोंं ने उसे तमंचे से आतंकित कर रोक लिया। बदमाशों ने उसके सीने पर तमंचा रखकर जेब में रखा एक हजार रूपया नगद फोन तथा बाइक लूट लिया।  दिलदार हुसैन सिर्फ इसलिये लूट का शिकार हुआ कि जिस स्थान पर बदमाशों ने उसेलूटा उस स्थान पर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी इसलिये उसे अपनी बाइक को धीमी करना पड़ा। बदमाशों सेे लूटा हुआ  व्यक्ति किसी तरह रात ही में स्थानीय थाने पर जाकर घटना की सूचना दर्ज करायी। पुलिस देर रात तक बदमाशों को खोजने में इधर-उधर भटकती रही और फिर वापस लौट आयी। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी।

 जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

राजेश ने जीती स्कार्पियो 

 

गहना कोठी ने किया वार्षिक लकी ड्रा का भव्य आयोजन

जौनपुर। पूर्वांचल के अग्रणी प्रतिष्ठान गहना कोठी द्वारा वार्षिक लकी ड्रा का भव्य आयोजन रविवार को किया गया, नगर पालिका परिषद के टाउन हाल के मैदान पर हुआ जिसका शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित से हुआ। तत्पश्चात् माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये गहना कोठी परिवार ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर श्री टण्डन ने विजेताओं को ईनाम देते हुये कहा कि यह प्रतिष्ठान इस तरह की स्कीम लांच करके लोगों के दिलों में अपने प्रतिष्ठान की एक अलग पहचान बना ली है। इस प्रतिष्ठान ने पूरे पूर्वांचल में अपनी विश्वसनीयता एवं ईमानदार की मिशाल पेश किया है। इसी क्रम में प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमारा प्रतिष्ठान वर्ष 1947 से इस संकल्प के साथ निरन्तर सेवारत है कि ग्राहकों की कसौटी पर खतरा उतरूं। फर्म द्वारा लकी ड्रा स्कीम एक वर्ष से चल रहा था जो 15 अक्टूबर 2013 से प्रारम्भ होकर 23 अक्टूबर 2014 तक चला। इस एक वर्ष के अंदर जो भी ग्राहक हमारे प्रतिष्ठान से 5 हजार रूपये मूल्य के जेवर मिले जिन्हें एक लकी कूपन दिया गया तथा उसके साथ निश्चित आकर्षक उपहार भी दिया गया। लकी ड्रा कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार पाने वाले विजेता राजेश यादव बैजापुर (20575) को स्कार्पियो, द्वितीय पुरस्कार जयरा बेगम बेगमगंज (30549) को मारूति आल्टो, तृतीय पुरस्कार राम प्रवेश निषाद सेवईनाला (9234) को स्कूटी, चतुर्थ पुरस्कार शंकर प्रसाद जमैथा (3008) को टीवी एवं पंचम पुरस्कार गंगा प्रसाद गौराबादशाहपुर (20746) को फ्रीज प्रतिष्ठान परिवार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अजीत सेठ, अंशू सेठ, हेमंत सेठ, विनीत सेठ सहित तमाम गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये अतिथियों सहित सभी ग्राहकों का स्वागत विपिन सेठ एवं आंतुकों के प्रति आभार विशाल सेठ ने ज्ञापित किया।



 जौनपुर समाचार 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

शिविर लगाकर लोगों को सिखायी गयीं योग क्रियाएं

 

 

 जौनपुर। पातंजलि योग समिति व युवा भारत जौनपुर की ओर से बक्शा ब्लाक के शिवगुलामगंज बाजार में योग शिविर का आयोजन हुआ जहां भाई शशिभूषण जी ने लोगों को शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा सहित अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी दिया। इसी क्रम में योगाचार्य भाई अदालत जी ने लोगों को अनुलोम व विलोम, कपालभांति, सूर्य नमस्कार सहित योग क्रियाएं करके लोगों को सिखाया। इस मौके पर युवा प्रभारी कमलेश जी ने लोगों को योग और प्राणायाम से होने वाले फायदों को बताते हुये सैकड़ों लोगों को नशा मुक्त होने व रोज योग प्राणायाम करने का संकल्प दिलाया। किसान प्रभारी रामजीत मौर्य ने जैविक खेती से होने वाले फायदों को भी बताया। इस अवसर पर डा. वीके, ओम प्रकाश, रमेश तिवारी, धर्मेन्द्र, मन्नी, जग्गा, विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार

भारत विकास परिषद के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 

5 बच्चों ने लिया हिस्सा

 

जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद षाखा द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ नामक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा जनपद के दो केन्द्र नगर पालिका बालिका विद्यालय रूहट्टा एवं एलाफट डेल स्कूल शीतलगंज में हुई जहां कुल 487 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शाखाध्यक्ष शरद पटेल व महिला संयोजिका आराधना श्रीवास्तव द्वारा बच्चों का हल्दी व चन्दन लगाकर स्वागत किया गया। एक घण्टे की प्रतियोगिता में कुल 50 प्रष्न पूछे गये जो धर्म, वेद, पुराण, रामायण, भारतीय संस्कृति, सभ्यता, इतिहास, वैज्ञानिक, खोज आदि विषयांे से सम्बन्धित रहे जिससे भारत की आने वाली पीढ़ी अपने देष के बारे में जान सके। यह परीक्षा दो वर्ग कनिष्ठ में कक्षा 6 से 8 एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 के बच्चे रहे। इसके पहले परीक्षा का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत ‘वन्देमातरम्’ से हुआ। शाखा के निवर्तमान एवं वर्तमान अध्यक्ष क्रमषः लोकेष कुमार व शरद पटेल ने अभिभावकों, बच्चों, विद्यंालय की प्रधानाचार्या डा. सरिता सिंह व शाखा के सदस्यों द्वारा सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अवधेष गिरि, गोपाल श्रीवास्तव, विक्रम गुप्त, अमित श्रीवास्तव, यूपी सिंह, महेन्द्र चैधरी, ऋषिकेष दूबे, भृगुनाथ पाठक, हेमन्त पटेल, ऋषि श्रीवास्तव, अमिताभ, रमेष पाण्डेय, डा. अमरनाथ, सुरेष गुप्ता, सत्येन्द्र अग्रहरि, संतोष अग्रहरि, आषीष, जयसिंह गुहिलौत, संजीव तिवारी, संजू पटेल, कमला साहू, नेहा सोनी, संतोष मौर्य, सतीश यादव आदि मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अतुल जायसवाल ने बताया कि 20 नवम्बर के बाद परीक्षा का परिणाम सभी विद्यालयों में भंेज दिया जायेगा।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसार