विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 30 August 2018

प्रो.अभिराज राजेन्द्र मिश्र की रचना अब पढ़ सकेंगे कक्षा पांचवी के छात्र


प्रो.अभिराज राजेन्द्र मिश्र- वैसे तो यह नाम काफी पुराना है, किन्तु भौगोलिक दूरी और क्षेत्र विशेष ( संस्कृत) तक सीमित होने के कारण कुछ नया सा लगता है. हाँलाकि ‘मुक्तिदूत’ ने काफी समय पहले ही इस नाम से परिचित होने का मौका दिया था, लेकिन सिर्फ छः जनपदों- आगरा, फ़र्रूख़ाबाद, बस्ती, फतेहपुर, गाजीपुर, उन्नाव को. अब बेसिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. ने कक्षा-५ के पाठ्यक्रम में प्रो. मिश्र को स्थान दिया है. यह गौरव का विषय है जब प्रो. मिश्र के गाँव द्रोणीपुर के बच्चे अपने ही गाँव के लेखक की रचना पढ़ेंगे.

   प्रो.अभिराज राजेन्द्र मिश्र आधुनिक संस्कृत साहित्य के पर्याय हैं. आपकी द्विशताधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं. पुरस्कारों की तो गिनती ही नहीं है. प्रमुख पुरस्कारों / सम्मानों में राष्ट्रपति सम्मान, विश्वभारती, कल्पवल्ली, साहित्य अकादमी व विविध राज्य पुरस्कार हैं. आपने दो वर्ष तक इण्डोनेशिया के बाली द्वीप स्थित उदयन विश्वविद्यालय में अध्यापन करते हुए रामायण ककविन का देवनागरी लिप्यंतरण व अनुवाद किया. विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में आपकी रचनाएँ शामिल हैं. संस्कृत से जुड़ा कोई दुर्भाग्यशाली ही होगा, जो इस नाम से परिचित न हो. अद्यावधि आपकी सेवा से भारती संतुष्ट नहीं हुयी हैं. जनपद जौनपुर आपके सारस्वत योगदान की कद्र करता है।

अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार पर चलाई गोली, थानाध्यक्ष ने नसीहत दी वापस जाओ नही तो फंस जाओगे




सुरेरी (जौनपुर) 30 अगस्त। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी दीपक गुप्ता सुल्तानपुर बाजार में ही नाश्ता की दुकान लगाता हैं। रोज की भांति बुधवार रात लगभग 8:30 बजे वह अपने ठेले को लेकर घर जा रहा था वह जैसे ही थाना परिसर के गेट से महज 50 मीटर आगे बढ़ा ही था कि अंधेरे का लाभ उठाते हुए दो अज्ञात बदमाशों ने लक्ष्य साध कर उसके ऊपर गोली चला दी। लेकिन युवक बाल बाल बच गया। वह गोली की आवाज सुनकर वापस सुल्तानपुर बाजार की तरफ शोर मचाते हुए भाग निकला। तब तक बदमाश भी अंधेरे का लाभ उठाते हुए वहां से फरार हो गए। पीड़ित युवक ने घटना की सूचना 100 नंबर सहित परिजनों को दी। वही मौके पर पहुंचे 100 नंबर की पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित जब अपने परिजनों संग सुरेरी थाने पर पहुंचा तो थानाध्यक्ष द्वारा उसे यह कहते हुए बैरंग लौटा दिया गया की जांच पड़ताल के दौरान तुम खुद ही मुसीबत में आ जाओगे। जिससे पीड़ित युवक परिजनों संघ अपने घर चला गया। वही गुरुवार की सुबह पीड़ित युवक ने उच्चधिकारियों के आश्वासन के बाद पहुचकर थाने पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयाश की तहरीर दी।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मदनलाल ने बताया कि तहरीर मिली है जाच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत



मोतिहारी । घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के परसौनी का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल सिंह अनुबंधित बिजली का एक कुशल ऑपरेटर था।वहीं बिजली बनाने के क्रम में ऑपरेटर बिजली के चपेट में आ गया जिस दौरान उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गइ।जिसे लेकर परिजनों में मातम छा गया।मृतक अपने पीछे एक लड़का और एक लड़की छोड़ गये है।परिजनों बताया कि ऑपरेटर अनिल सटंहा पावर हाउस से सॉट डाउन लेकर बिजली के खम्भे पर चढा था उसी बीच पावर हाउस से बिजली सपलाई कर दिया गया।जिस दौरान बिजली के चपेट मे युवक आ गया और घटना स्थल पर हीं मौत हो गई ।

सई नदी के तेज बहाव में नाव से गिरी बुलेट, लापता


बरईपार । महराजगंज थाना के तेजीबाजार चौकी अंतर्गत द्रोणीपुर के सई नदी घाट पर बुधवार की शाम को राहुल सरोज नामक ब्यक्ति नाव से नदी पार करते समय उसकी बुलेट गाड़ी  नदी के मध्य में  पानी के तेज बहाव में गिरने से गायब हो गई
    
      प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना अंतर्गत के गुजायरायपुर निवासी राहुल सरोज बुधवार की शाम को द्रोणीपुर घाट से होकर अपने रिश्तेदार पूर्व प्रधान विक्रमजीत सरोज खपरहा के यहाँ आ रहा था उक्त घाट के नाव पर बुलेट गाड़ी चढ़ाकर नाव तार के सहारे नाविक विजय अकेले ही लेकर चल दिया  जैसे ही नाव नदी के मध्य भाग में पहुँची पानी के तेज बहाव से नाव असन्तुलित होने लगी तो उक्त ब्यक्ति ने गाड़ी को स्टैंड पर खड़ी करके नाव को संभालने चला गया  और गाड़ी लुढ़कर पानी के तेज बहाव में बह गयी देर रात घोरहा गाव से गोताखोर बुलाये गए उनके द्वारा व स्थानीय नाविकों द्वारा अथक प्रयास किया गया पर  कोई सफलता नही मिली