विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 29 January 2019

आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा प्रधानमंत्री को तानाशाही का खामियाजा : मारुती मानव


वाराणसी । यूजीसी द्वारा 13 पॉइंट विभागावार रोस्टर लागू किये जाने के बाद से विरोध थमने का नाम नही ले रहा है । परिवर्तनकामी विद्यार्थी मोर्चा बीएचयू और एसटी,एससी,ओबीसी,माइनॉरिटी संघर्ष समिति ने आज विश्वनाथ मंदिर बीएचयू से सिंहद्वार लंका तक सैकड़ों छात्रों के साथ आक्रोश मार्च निकाला । संगठन के सदस्य मारुती मानव ने 13 पॉइंट विभागावार रोस्टर और 10 प्रतिशत आरक्षण को दलित और पिछड़ों का विरोधी बताया । उन्होंने कहा कि तानाशाही सरकार हर तरह से उत्पीड़न कर रही है, आने वाले चुनाव में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । इस मौके पर प्रवीण कुमार यादव, रणधीर कुमार सिंह, भुवाल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।