विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 15 October 2015

ड्रोन के माध्यम से गोमती नदी का किया गया निरीक्षण



जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान के तहत संकट मोचन फांउन्डेशन वाराणसी के सहयोग से सदस्सी टीम गोमती नदी विसर्जन घाट पर आज ड्रोन के माध्यम से नदी का प्रशिक्षण किया गया पूरे प्रशिक्षण की रिकोडिग भी की गयी। कार्यक्रम के सयोजक गौतम गुप्ता ने बताया की केन्द्र व राज्य सरकार नदियों में नगर का गंदा पानी नहर नालियों द्वारा आकर मिलता है जिससे नदियाँ प्रदूषित होती है। जिसके लिये सरकार सक्रिय नही है इस लिये संस्था के संयोजक द्वारा आज जन मानस को गोमती नदी को स्वच्छ करने का प्रयास किया जा रहा है।

सांसद के घर पर आत्मघाती धमाका, 7 की मौतं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन के एक नेता के घर पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि नेशनल असेंबली के सदस्य सरदार अमजद खोसा के घर पर हमले के समय करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे. यह हमला डेरा गाजी खान जिले के ताउनसा शरीफ स्थित खोसा के घर पर किया गया. घायलों को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां छह की हालत गंभीर बताई गई है।
सांसद ने इस घटना की निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ लडऩे का सरकार का संकल्प दोहराया. पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा कि खोसा के घर के बाहर कोई पुलिस सुरक्षा नहीं थी क्योंकि सांसद वहां मौजूद नहीं थे। बता दें कि इसी साल अगस्त में अटक जिले में हुए आत्मघाती हमले में पंजाब के गृह मंत्री शूजा खानजादा मारे गए थे।

माँ दुर्गा की प्रतिमा इस्थापित

जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का त्योहार पूरे जनपद में धूम धाम से मनाया जा रहा है। जहां नगर में सैकड़ो की सया में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है वही पर गामीणचल में भी कई स्थानों पर मूर्ति स्थापना कर ध्याकाल में पूजा पाठ शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सिरकोनी विकास खण्ड के राजेपुर गांववासियों द्वारा मॉं दुर्गा की स्थापित की गयी जिसके अध्यक्ष राकेश गुप्ता,महासचिव ब्रहदेव सिंह, महामंत्री धमेन्द्र प्रजापति समारूराम यादव,विमल गुप्ता,दिवाकर विश्वकमा,पंडाल सजाने का कार्य शहर के वीणा झांकी गु्रप द्वारा किया गया जिसके प्रो0 डब्बू यादव है। 

नदी में डूबकर वृद्घ की मौत

जौनपुर। ब शा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ निवासी सरियाहर 65 वर्ष संदिग्ध अवस्था में मंगलवार के दिन अपने घर से बाजार के लिए निकला था जो गायब हो गया है। लापता वृद्घ को परिजन दर दर भटक कर खोज रहे थे कि गुरूवार के दिन उन्हें पता लगा कि वह व्य त मोहल्ला कटघरा थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित गोमती नदी के किनारे जाकर पानी में घूस गया और नदी पार करने लगा। नदी पार करते समय पानी के बहाव से वह डूब गया। उसको नदी में डूबते समय कपड़ा धोने वाली कुछ महिलाओं ने देखा उन्ही महिलाओं ने परिजनो को बताया की उनकी डूबने से मौत हो गयी। परिजनो द्वारा कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी गयी। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। 

पशु सहित तस्कर को किया ग्रामीणों किया पुलिस के हवाले

बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के दताव गांव के ग्रामीणों ने बीती रात तीन बैल के साथ एक पशु तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीण ग्राम प्रधान गंगाधर मिश्र के साथ मिलकर गांव के बाहर बिना नंबर की मैजिक पर लाद रहे बैलो के साथ एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुँची पुलिस गाड़ी पर लदे पशु के साथ तस्कर को लेकर थाने आई। पूछ ताछ में उसने अपना नाम श्यामाप्रसाद सरोज निवासी खरगापुर थाना बरसठी बताया। पुलिस ने बताया कि ये बध के लिए पशुओं को लेकर मछलीशहर जा रहे थे। वहाँ से और पशु इकठ्ठा कर दूसरे प्रान्तों में ले जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से इन लोगो को देख रहे थे लेकिन मिल नही रहे थे।

विश्व हाथ धुलाई दिवस आयोजित

जौनपुर। विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम मनाया गया। इसीकड़ी में सिकरारा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय कुलहनामऊ में शिक्षकों ने छात्रों का हाथ धुलाया। शिक्षकों ने बताया कि हाथ धुलाई करने से कोई गंदगी नहीं रहती है और विशेष कर बच्चों को पढ़ाई के पूर्व अच्छे ढंग से हाथ धोकर कक्षा में बैठना चाहिए इससे कांपी-किताब गंन्दे नहीं होंगे। उ त अवसर पर शशिप्रकाश सिंह,कुमकुम मिश्रा, एकता मिश्र, सरिता मौजूद रहे।

बाइक की टक्कर से छात्र की मौत

जौनपुर। रामपुर थानाक्षेत्र के बरसठी रोड पर सड़क दुघर्टना पर छात्रा की मौत हो गयी। बताया जाता है कि कक्षा एक की छात्रा जया प्रजापति पुत्री पंचमराम प्रजापति ग्राम भिऊरा थाना रामपुर निवासी स्कूल बस से उतर कर घर के तरफ जा रही थी कि पीछे से मोटर सायकिल सवार ने मारा धक्का जिससे सिर में चोट आ गई आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिये अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी सूचना पाकर थानाध्यक्ष विश्वजीत ने पहुंच कर शव को क जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 

चुनाव में लगे कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव के तीसरे चरण में नियुक्त सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण सबन्धित लाक क्षेत्रों में 15 अक्तूबर को सपन्न हुआ। बदलापुर विकास खण्ड के कार्मिकों का प्रशिक्षण सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में, मछलीशहर का इंटर कालेज मछलीशहर, महराजगंज का डॉ.भीमराव अबेडकर महिला महाविद्यालय, मुंगराबादशाहपुर का सार्वजनिक इंटर कॉलेज तथा सुजानगंज क्षेत्र के कर्मचारियों का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण हुआ। 

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

जौनपुर। ब शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार के पास ट्रक से ट करा जाने के कारण बाइक सवार एक व्य त की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रक व चालक को पकड़ लिया है। दुर्घटना में मौत के बाद मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। विवरण के अनुसार सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के निवासी आशीष सिंह 28 वर्ष पुत्र बिजय शंकर सिंह अपनी बाइक से गुरूवार के दिन लगभग 2 बजे शहर की तरफ आ रहे थे कि विपरित दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गये। ट्रक से टकराकर आशीष ने वही दम तोड़ दिया। सूचना पर स्थानीय थाने के थाना अध्यक्ष संहयोगी जवानो के साथ मौके पर पहुंच गये और ट्रक चालक जो भागने का प्रयास कर रहा था उसे ट्रक समेत पकड़ लिया। पुलिस ने लाश को क जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। यह खबर जब मृतक के गांव रामनगर पहुंची तो वहां से बड़ी संया में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये इतना ही नही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। 

आत्महत्या के लिए बाध्य करने वाले पति को कारावास व जुरमाना

जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमपी सिंह ने आत्म हत्या के लिए बाध्य करनेवाले पति को कठोर कारावास व जुर्मना की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार सरायवाजा थाना क्षेत्र के नगहटी गोहलनपुर निवासी राकेश कुमार शर्मा की पत्नी सीमा शर्मा ने 23 अगस्त वर्ष 08 को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया था। इस मामले में मृतका के मयके ग्राम मूरादपुर कोटिला वाले ने पति के खिलाफ स्थानीय थाने में धारा 306 आई०पी०सी० तहत मामला दर्ज कराया था। विवेचक ने विवेचना कर आरोपी पति के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। विद्वान न्यायाधीश ने साक्ष्य और सबूतो के आधार पर पति को दोषी पाया। न्यायालय ने दोषी पति को सात साल कठोर कारावास दस दस हजार रूपये का अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

ट्रेन यात्री को जहर खुरानो ने लूटा

जौनपुर। जी०आर०पी०पुलिस ने गुरूवार की सुबह सिटी स्टेशन पर एक व्य त को अचेत अवस्था में पाया जिसे जहर खुरानो ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया था। विवरण के अनुसार भंडारी जं शन जी०आर०पी०पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर अचेत पड़ा हुआ है। पुलिस अचेत पड़े व्य त को उठाकर सदर अस्पताल ले आई जहां उसके पास से वोटर आईं डीं पर अचेत का नाम शंकटाप्रसाद सिंह 55 वर्ष ग्राम ओदर थाना फू लपुर जनपद वाराणसी लिखा हुआ है। पुलिस को अनुमान है कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर जहर खुरानो के गिरोह ने लूट लिया।

फांसी लगाने की सूचना पर घर पर कोहराम

चंदवक। स्थानीय बाजार निवासी युवक ने बाम्बे में लगाई फांसी की सूचना आते ही घर पर कोहराम मच गया। उक्त गांव निवासी संतोष गुप्ता के 35 वर्षीय पुत्र कृपा शंकर जो बाम्बे (मुलुन्ड) में फल बेचता था और साथ में उसकी पत्नी रहती थी। पति-पत्नी में अकसर नोक-झोंक होता था बीते दिन वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब इसकी खबर मोबाईल द्वारा घर पर आई तो कोहराम मच गया।

बुजुर्ग मां-बाप सिर पीट-पीटकर रोने लगे और बहन की बुरी हाल हो गयी। इसके बाद छोटा भाई नितीन मुंबई के लिये चल दिया।