विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 17 October 2018

जौनपुर : अधिवक्ताओं की हड़ताल नवें दिन भी जारी



भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल :

मछलीशहर ।तहसील में नवें दिन भी अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है ।तहसील अधिकारियों, कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं की अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही है ।
      बताया जाता है कि विगत 9 अक्टूबर को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा की अध्यक्षता में आकस्मिकबैठक हुई थी ।जिसमें सभी अधिकारियों,कर्मचारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिये अधिवक्ताओं ने आवाज उठाई थी ।साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि तहसील में जब तक भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो जाता तब तक उपजिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार,नायब तहसीलदार तक सभी न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा ।विगत नौ दिनों सेअनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण वादकारी परेशान हैं ।वहीं अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव,आर.पी.सिंह,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,केदार नाथ यादव,प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा,हरिनायक तिवारी,जगदम्बा प्रसाद मिश्र आदि का कहना है कि अभी तक हड़ताल समाप्त करने के लिये तहसील अधिकारियों की तरफ से न तो कोई पहल की गई और न ही अधीनस्थ कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की प्रबृत्ति पर अंकुश ही लगाई गई । इसको देखने से तो यही प्रतीत होता है कि अभी हड़ताल लम्बे समय तक चलेगी ।तहसील अधिकारियों और अधिकारियों का अड़ियल रवैया वादकारियों व तहसीलवसियों के लिये घातक सिद्ध हो रही है ।वहीं जिले के उच्च अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं ।