विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday 20 December 2014

मर्ज बांट रहा मौसम का यह मिजाज

जौनपुर। जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से हर तीसरा मरीज पीड़ित है। प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा भी सामान्य 70-80 से बढ़कर 100 से अधिक पहुंच गया है। बाल रोग, मेडिसिन और क्षय एवं वक्ष रोग विभाग में 45 फीसदी तक मरीज बढ़े हैं। क्षय एवं वक्ष रोग विभाग में अस्थमा के 12-16 नए मरीज हैं।  10 दिन पहले अच्छी-खासी धूप, तो बाद में एकाएक गलन और अब कोहरा। इससे शरीर का तापमान प्रभावित हुआ और मरीज बढ़े। विभागों में गर्म कंबल, हीटर और अन्य की व्यवस्था भी की गई है। कमोवेश यही हाल  निजी हास्पिटल में हैं।

No comments:

Post a Comment