विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 24 December 2014

कोहरे के कारण 
ट्रक-यात्री बस में भिड़न्त


  • यात्री बाल-बाल बचे, बस चालक घायल

चंदवक। स्थानीय थाना अन्र्तगत कर्रा कालेज के समीप बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण बड़ी भार वाहक ट्रक और रोडवेज की अनुबंधित यात्री बस के बीच जोरदार भिड़न्त हो गयी। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि यात्री बस पलट गयी।
सौभाग्यवश बस में बैठे 50 से ज्यादा यात्रियों को सिर्फ मामूली चोटें ही आई। लेकिन बस का चालक दिनेश यादव पुत्र लालचन्द्र यादव निवासी खैरा थाना रानी की सराय आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बनारस से आजमगढ़ जा रही अनुबंधित बस जब कर्रा कालेज के समीप पहुंची तो घने कोहरे के कारण सामने से आ रही दस टायर वाली बड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर होते ही यात्री बस पलट गयी। और यात्री बचाव के लिए चीख पुकार मचाने लगे। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सौभाग्यवश इस भिड़न्त में यात्रियों को सिर्फ मामूली चोटे ही आई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल  चालक को स्थानीय निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद  सूचना पर पहुंचे दिनेश के परिजन उसे लेकर आजमगढ़ चले गये। भिड़न्त के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।

No comments:

Post a Comment