विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 16 January 2015

डीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने में जुटे नौनिहाल

  • श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते देखे गये ठेकेदार

जौनपुर। किसी ने सच ही कहा है कि गरीबी बुरी बलाय होती है। वरना पढऩे लिखने की उम्र में इस ठंडी में हाथ में फरसा व सर पर गिट्ïियों से भरी टोकरी न होती।
 जी हां, हम बात कर रहे हैं कि बाल श्रम कानून की। जिसका शायद में जनपद में पालन होते नहीं दिखाई दे रहा है। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में शहर के सुन्दरीकरण का कार्य जहां तेजी से चल रहा है वहीं नगर के पालिटेक्निक चौराहे से लेकर नईगंज तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य में सुबह से ही पांच साल के बच्चे अपने सरों पर गिट्ïटी से भरी टोकरियां सर पर रखकर काम करते देखे गये। हाड़ कंपा देने वाले भीषड़ ठंड में जहां नन्हें मुन्ने बच्चों का ख्याल रखते हुए डीएम द्वारा सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को बंद करने का निर्देश जारी होता है। वहीं दूसरी तरफ गरीबी के मारे इन छोटे बच्चों का कोई मददगार नजर नहीं आता है। ठेकेदारों द्वारा सुन्दरीकरण के कार्य में नन्हें मुन्ने बच्चों को लगाया गया है। एक तरफ शासन-प्रशासन द्वारा बाल श्रम कानून का कड़ाई से पालन करने की बात कही जाती है वहीं दूसरी तरफ आए दिन छोटे छोटे बच्चों को होटलों, ईट भट्ïठे आदि स्थानों पर काम करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। पढऩे लिखने की उम्र में गरीबी के मारे इन बदनसीबों के किस्मत में शायद कापी किताब की जगह फरसे और फावड़े ही चलाना लिखा है। 

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगे है कि देश में बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाया जाये, वायदा कारोबार पर रोक लगाया जाये। कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो 25 फरवरी को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय  अध्यक्ष संदीप बंशल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय वाराणसी का घेराव किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में श्रवण जायसवाल, शिव कुमार साहू, फखरे आलम, सुशील कुमार गुप्त, शुभम्ï श्रीवास्तव, दुर्गेश तिवारी, अशोक सेठ, मो. दानिश आदि लोग रहे।

जरूरतमंदों में 500 कंबल वितरित

बक्शा। आर्य समाज सरायलोका के तत्वाधान में समरजीत सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञ भवन एवं प्रवचन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र दिनेश सिंह प्रबंधक जनता इंटर कालेज बीरभानपुर के द्वारा जरूरतमंदो में 500 कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्र म के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता राजदेव सिंह रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारीलाल, विनय राय, देवेन्दनाथ, डा. सरस्वती चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजीत यादव ने किया। 

योग सभी के लिए आवश्यक

  • शिविर में छात्राओं ने सीखे योग के गुण

जौनपुर। पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर में शुक्रवार को योग प्रशिक्षण शिविर का तीसरे दिन समापन किया गया। समापन शशिरानी श्रीवास्तव ने किया।
छात्राओं को योग का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए योग विस्तारक अचल हरीमूर्ति एवं लाल बहादुर ने बताया कि अनेकों आसनों का समूह सूर्य नमस्कार पूरी मानवता के लिए एक वरदान है। नियमित और निरंतर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करके प्रत्येक व्यक्ति अपने मनोस्थिति में सकारात्मक सुधार कर सकता है। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को योङ्क्षगग-जाङ्क्षगग, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, मरकटासन, गोमुख आसन, भस्त्रिका, कपाल भांति, अग्निसार, नौलिक्रिया, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी तथा उद्गीथ प्राणायामों को कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को भी बताया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर तीन दिन चलेगा। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन शशि रानी श्रीवास्तव, लाल बहादुर वर्मा, रवि प्रकाश, सीता ङ्क्षसह, रीना यादव, विनय यादव, प्रतिभा ङ्क्षसह, प्रतिभा यादव, कविता, आयशा आदि मौजूद रहीं।

संपादक मंडल की बैठक संपन्न


जौनपुर। संपादक मंडल की बैठक मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में पत्रकार संघ भवन में हुई। बैठक में वर्ष 2015 के सदस्यता शुल्क के बारे में चर्चा हुई। इसके अलावा और भी मुद्ïदों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्य रूप से बैठक में सदस्यों के उपस्थिथि अनिवार्य के लिये बल दिया गया। बैठक में शैलेन्द्र यादव, विरेन्द्र गुप्ता, राकेश पांडेय, छोटेलाल सिंह, रामजी जायसवाल, सूरज साहू, विजय प्रकाश, आदि सम्पादक उपस्थित रहे।

प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य

जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास मीनाक्षी वर्मा ने बताया है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित के बेरोजगारों हेतु स्वत: रोजगार योजना, दुकान निर्माण योजना, धोभी समाज की लाण्ड्री योजना के आवेदन पत्र शहरी क्षेत्र में रूपया 25545 तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास के कार्यालय में 20 जनवरी 2015 तक सादे कागज पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। दुकान निर्माण योजना के अभ्यार्थियो को शहरी क्षेत्र/अर्धशहरी क्षेत्र के आवेदन पत्र के साथ जाति, आय एवं भूमि सम्बंधी प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।  जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास मीनाक्षी वर्मा ने बताया है कि शासनादेश के अनुसार अब 5 दिसम्बर 2014 से किसी व्यक्ति लोकल अथारिटी अथवा किसी एजेन्सी द्वारा सीबर्स अथवा सेफ्टिक टैंक की परिसंकठमय सफाई के लिए किसी भी व्याक्ति को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से नियोजित नही किया जायेगा। शासनादेश 6 फरवरी 2014 द्वारा मैनुवल स्कैंवेजरी के पुर्नवास के लिए केन्द्रीय क्षेत्रो की संशोधित चिन्हित स्वच्छकारों को एक मुश्त वित्तीय सहायता एवं स्व: रोजगार प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर बैंकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। 

जानलेवा बनी ठंड, दुबके नजर आए लोग


जौनपुर। जनपद में शीतलहर का कहर जारी है। शुक्रवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन न होने से लोग कांपते रहे। दिनों-दिन पारा लुढ़कता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगे भी मौसम खराब रहने की संभावना है। ठंड का ही आलम है कि लकड़ी व कोयले की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ अधिक हो रही है।
मौसम के जानकारों की माने तो दिन का अधिकतम तापमान 13.5 व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता आठ फीसद होने के चलते गलन काफी बढ़ गई है। आगे भी पांच दिनों तक मौसम खराब होने की संभावना है। खराब मौसम के चलते किसानों के माथे पर ङ्क्षचता के बल देखे जा रहे है। इससे सभी फसलों को नुकसान पहुंचेगा। बदलापुर में भी ठंड से लोग बेहाल है। खेतासराय में भी कोहरे से लोग बेहाल है। बरईपार क्षेत्र में कोहरे से गलन बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र में लोग जगह-जगह आग के सहारे बैठे रहे। इंसान तो इंसान पशु पक्षी भी इस ठंड से त्रस्त है। नगर के शाही पुल के गुम्बद पर ठंड से ठिठुरते पक्षी भी देखे गये।

सामूहिक विवाह में सहयोग का निर्णय


जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति की बैठक में सामाजिक संस्था जेब्रा की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। बैठक सुनील अस्थाना की अध्यक्षता में बुधवार को गौरव श्रीवास्तव के सिपाह स्थित आवास पर आयोजित थी।
इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, डा. अशोक अस्थाना, प्रदीप पप्पू, गौरव श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, शशि मोहन आदि मौजूद रहे।

उद्योग बंधु की बैठक 29 को


जौनपुर। जिला उद्योग बंधु की बैठक 29 नवंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र एचपी सिंह ने बताया कि बैठक शाम 4 बजे से होगी।

जनपद निवासी पूर्व प्राचार्य समेत धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार


  • नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 40 लाख रुपये


जौनपुर। शिक्षण संस्थानों में नौकरी दिलाने का वादा करके दर्जनभर लोगों से करीब 40 लाख रुपये ठगी का आरोपी जनपद निवासी पूर्व प्राचार्य बुधवार को भदोही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को उन्होंने जौनपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी जौनपुर जिले के सुरेरी का निवासी बताया जाता है, जो संस्कृत महाविद्यालय का पूर्व प्राचार्य है। उसके खिलाफ भदोही एवं जौनपुर के थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात एसआई एसडी सिंह ने बताया कि जौनपुर जिले के सुरेरी थाना अंतर्गत अडियहर गांव निवासी सत्यनारायण पांडेय एवं संजय कुमार पांडेय के खिलाफ नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर लोगों से ठगी करने की शिकायत मिली थी। इसी कड़ी में बुधवार को जौनपुर स्थित उक्त दोनों आरोपियों के यहां छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया गया। उक्त दोनों के खिलाफ सुरेरी में विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सत्य नारायण पांडेय किसी कालेज का सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक है, जो लोगों को कालेज में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठता था। उसने दर्जनभर से अधिक लोगों से दो से लेकर तीन-तीन लाख रुपये तक लिए हैं। इतना ही नहीं उसने कुछ लोगों को तो फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र भी दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपों की छानबीन की जा रही है।

सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


जौनपुर। जिले में लगातार आपराधिक वारदातों की बाढ़ से आ गयी है। लगातार हो रही हत्या लूट डकैती व बलात्कार की घटना से जनपदवासी भयभीत हो गये है। इसी क्रम में पंवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव मेंं एक किशोर ने हैवानियत की हद पार करते हुए एक सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। विवरण के अनुसार गुरूवार की शाम के लगभग 6 बजे अपने घर के पास खेल रही थी। पड़ोस के रहने वाले एक किशोर ने उसे बहला फुसलाकर अपने घर में बुला लिया। और अंदर से दरवाजा बंद कर किशोर ने उक्त बालिका के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़ा से उक्त बालिका चीख पुकार कर रही थी कि परिजन समेत आस पास के लोग जब वहां पहुंचे तो उक्त किशोर अपने घर में ताला बंद कर फरार हो गया। लोगों ने ताला तोड़कर देखा कि बालिका खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुयी थी। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पांडेय मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। संबंधित पुलिस को निर्देशित किया कि आरोपी हर हाल में पड़ा जाना चाहिये। प्रभारी कोतवाली मछलीशहर क्षितिज त्रिपाठी व पवंारा थाने की पुलिस ने देर रात छापेमारी कर आरोपी इरफान अहमद को पकड़ लिया। पुलिस ने देर रात लगभग साढ़े बारह बजे बालिका को चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार के लिये जिला महिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम 11 जवनरी से

जौनपुर । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम 11 जवनरी से 17 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 17 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह: 10 बजे शिफा नर्सिग होम डा कमर अब्बास का दवाखाना सिपाह पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराये जाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही मॉ दुर्गा हायर सेकेडरी स्कूल में जिले के सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा वाद विवाद, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 11.30 बजे किया गया है। जिसमें सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि अपने विद्यालय के प्रतियोगिता योग्य बच्चों को भाग लेने हेतु भेजे।