विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday 3 November 2015

अक्षरधाम मन्दिर को बम से उड़ने की धमकी

गुजरात में हर मंदिरों पर मंडरा रहा है आतंकी खतरा 

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर और वड़ताल के स्वा
मी नारायण मंदिर पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल अक्षरधाम मंदिर और वड़ताल के स्वामी नारायण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के अनुसार खेड़ा जिले के वड़ताल मंदिर के मैनेजर को धमकी भरा खत मिला है। खत में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। खत में लिखा है कि वड़ताल के स्वामी नारायण मंदिर में बम है, साथ ही खत में यह भी लिखा है कि अभी हम लोग गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर को भी बम से उड़ाने वाले हैं। डबल डेकर एसप्रैस में भी बम फिट किया हुआ है सब लोग अहमदाबाद भाग जाओ, खत गुजराती भाषा में लिखा हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले सोमनाथ मंदिर को भी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की तरफ से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सोमनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मंदिर ट्रस्ट के नाम खत लिखकर दी गई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि खत किसने लिका और ये कहां से आया है।

खुल्ला रेट एक स्कार्पिओ 10 लाख रूपए

जीत के साथ ही शुरू हुई हार्स ट्रेडिंग

अब होगा धनबल बाहुबल का खेल
  • जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का मैदान मारने की शुरू हुई कवायाद 
  • बीडीसी को दो से चार लाख, जिला पंचायत सदस्य को 10 - 15 लाख का ऑफर 
जौनपुर। बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य चुनाव का परिणाम घोषित होते ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुणा-गणित और जोर आजमाइश का खेल शुरू हो गया है। पंचायत चुनावों की सियासत की जमीनी हकीकत की समझ रखने वालों का साफ कहना है कि धनबल और बाहुबल का असल खेल तो अब शुरू होगा। धनबल और बाहुबल से जो मजबूत रहेगा, लॉक और जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कमान उसी के हाथ आएगी। वहीं, सोमवार शाम से ही लॉक प्रमुख पद के दावेदारों की ओर से बीडीसी को दो से चार लाख रुपये और जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों की ओर से सदस्यों को 10 से 15 लाख रुपये और एक स्कार्पियो का आफर दिए जाने की बात राजनीतिक हलकों में प्रमुखता से सामने आने लगी। हालांकि इसकी भनक पुलिस और प्रशासन को भी लगी है। प्रशासन इसका मुकमल इंतजाम करने में जुटा है कि लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धनबल और बाहुबल हावी न होने पाए। बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य चुनाव की मतगणना की तस्वीर साफ होते ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई है। दावेदार अपना समीकरण बैठाने में जुट गए हैं। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले की इकीस क्षेत्र पंचायतों में लॉक प्रमुख पद की दावेदारी पर अभी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने पो नहीं खोले हैं। मगर, सोमवार की शाम से ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद का  खुद को दावेदार समझने वालों ने दूसरे बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों से बातचीत शुरू कर दी। प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से यह संदेश भी भिजवाया जाने लगा कि 'समर्थन दीजिए और सबसे ऊंची रकम लीजिए'। नाम न छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि सोमवार की देर शाम कई बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों ने की। वहीं, इन सबके बीच गंवई राजनीति का खुद को धुरंधर मानने वाले भी अपनी ठौर तलाश रहे हैं कि कहीं उनकी मदद या सलाह काम आ जाए और इस 'धनवर्षा' में उन्हें भी कुछ मिल जाए। 

संघ और समिति के अधिवक्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन

जौनपुर। दिवानी अधिवक्ताओं राम सूचित यादव के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर संघ ने मंगलवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर जोरदार धरना प्रर्दशन किया। अधिवक्ताओं ने जिला कारागार से पेशी पर आये कै दियों के वाहन को रोक कर अपना विरोध प्रकट किया। और लगातार हो-हल्ला जारी रहा। सुरक्षा की दृष्टिï से न्यायालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दी गई थी। संध के अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर सिंह व मंत्री जयप्रकाश सिंह ने अपनी पूरे संघ के साथ इस बात पर अडिग रहे कि जब-तक मृतक अधिवक्ता के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती तब-तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार का आन्दोलन जारी रहेगा। दूसरे ओर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर अविलम्ब हत्यारोपीत अभियुतों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेंटम दिया। अन्यथा की स्थिति में अधिवक्ता समिति आर-पार की लड़ाई लडऩे को तैयार है उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पं0 यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष यूपी सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे। 

नेपाल को भारत ने दिया जवाब

काठमांडो/ नई दिल्ली। नेपाल के साथ लगे तीन सीमा व्यापार स्थलों को बंद किए जाने की खबरों के बीच भारत ने आज कहा कि इनमें से किसी को भी बंद नहीं किया गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक बीडी शर्मा ने बताया कि हमने किसी सीमा स्थल को बंद करने के लिए अपनी फील्ड यूनिट को किसी तरह का निर्देश नहीं दिया है।
हमारी ओर से किसी स्थल को बंद नहीं किया गया है। नेपाल से आई खबरों में कहा गया है कि भारत ने नेपाल की सीमा से लगे तीन सीमा व्यापार स्थलों को बंद कर दिया है तथा अन्य क्रॉसिंग पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है।  यह कथित कदम मधेसी आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक के मारे जाने के बाद उठाया गया। शर्मा ने कहा कि दूसरी तरफ हिंसा की खबरें आती रही हैं और हमारा मानना है कि नेपाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण वाहनों की आवाजाही तथा दूसरे यातायात प्रभावित हुए हैं। एसएसबी नेपाल के साथ लगी 1,751 किलोमीटर की सीमा की रखवाली करता है।

तहसील दिवस में मात्र एक शिकायती पत्र का निस्तारण

शाहगंज। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी आर०के०गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर दूर दराज से आये ६ लोगों ने शिकायत पत्र दिया जिसमें से मात्र एक शिकायती पत्र का निस्तारण हो सका। अन्य शिकायती पत्रो का संबंधित  विभागों को अग्रसारित कर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी माया राम वर्मा ,तहसील दार रमाकांत,नायत तहसील दार,के अलावा  कोतवाल मंजय सिंह ,थानाध्यक्ष खेतासराय, सरायख्वाजा, खुटहन, व सरपतहा मौजूद थे।तहसील दिवस देखने से लग रहा था कि कोई कार्यवाही असम्भव है क्योंकि उपस्थित लोग चुनाव के बाद अस्त व्यस्त रहे।

अपनी बात के समर्थन में उन्होंने एक फोटो भी शेर की थी।

यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष को हटाने का आदेश जारी


लखनऊ। यूपी में उच्च शक्षिा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने उच्चतर शक्षिा सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं तीन सदस्यों को हटाने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया। इस तरह प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट का फैसला स्वीकार कर लिया। अब इन पदों पर नए सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। हाईकोर्ट के फैसले पर गहन मंथन और न्याय विभाग की राय प्राप्त करने के बाद विभाग ने यह नर्णिय लिया। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में आयोग के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त आईएएस लाल बिहारी पांडेय और सदस्य के तीन पदों पर डॉ. रामवीर यादव, डॉ. रुदल यादव व डॉ. एके सिंह की नियुक्ति के आदेश को इस आधार पर निरस्त कर दिया था। कि वे इन पदों के लिए अपेक्षित अर्हता नहीं रखते।

मोदी की बलात्कारी बाबा के साथ फोटो रिलीज

पूछा- क्या करने गए थे आसाराम के पास?

नई दिल्ली। जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने पीएम मोदी की शंकराचार्य, सत्य साईं बाबा, श्री श्री रवि शंकर, बाबा रामदेव, आसाराम और दिगंबर जैन मुनियों के साथ फोटो जारी कर कहा कि नमो मंत्र-तंत्र में विश्वास करते हैं, लेकिन आरोप नीतीश कुमार पर लगाते हैं।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह तंत्र-मंत्र की बात कर लालू और नीतीश को बदनाम कर रहे हैं। अब आसाराम जैसे बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन करने का वीडियो सामने आने पर खुद जवाब दें कि वो उनके साथ क्या कर रहे हैं? जेडीयू नेता ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शख्स कहता हो कि मैं अंगूठी पहनता। वो ज्योतिष से हाथ दिखा रहा है, तो क्या ये तंत्र-मंत्र नहीं है। बता दें कि रविवार को ज्योतिषी बेजन दारुवाला ने दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ देखा था। 

प्रतिरक्षण कार्यक्रम इन्द्रधनुष को सफल बनाने की बनी रूप रेखा

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय फेज डी0टी0एफ0 की बैठक कलेक्टे्रट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने चिकित्साधिकारियों को बताया कि 4 से 7 तथा 13 से 15 नवम्बर  तक जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जायेगा। जिसमें नवजात शिशु से 2 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान में नये व छूटे हुये बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाली सभी वैक्सीन ;ओरल पोलियों, बी0सी0जी0, हेपेटाइटिस बी0, डी0पी0टी0, मीजिल्स, जे00 एवं टेटनस से नये व छूटे हुये सभी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेंगा। जिससें बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियों, टी0बी0, हेपेटाइटिस, गलाघोटू, टेटनस, खसरा, एवं जापानी बुखार से बचाया जा सके। इस अवसर पर डा0 आर0के सिंहए जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित भी उपस्थित रहें।   

30 नवम्बर तक दर्ज करायें आपत्तियां

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी अर्हता के आधार पर जिले के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्य कराने का निर्देश दिया है। जिसमें फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 2  दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 2 से 30 नवम्बर निश्चित की गई है।

इसीक्रम में ग्राम सभा-स्थानीय निकायों और रजिडेंट वेलफेयर एसोसियन आदि की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पढा जाना और नामों का सत्यापन 3 से 17 नवम्बर तक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेविल एजेंटों के साथ समस्त पदभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तिया प्राप्त करने हेतु विशेष तिथिया 8 नवम्बर, 22, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 21 दिसम्बर 2015 निर्वाचक नामावलियों में फोटोग्राफ का मर्जिंग एवं कन्ट्रोल टेबिल अपडेटिग तथा पूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण 5 जनवरी 2016, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 11 जनवरी 2016 को किया जायेंगा।