विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday 26 November 2014

सार्क सम्मेलन में छलका 26 11 का दर्द


काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज से सार्क शिखर सम्मेलन शुरू हो गया। इस सम्मेलन में बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं। सीमा पर पाकिस्तान द्वारा बार-बार सीजफायर के उल्लंघन और आतंकवाद पर ढीले रवैये से हाल के दिनों मे दोनों देशों के रिश्तों में आई तल्खी के सबूत साफ नजर आए। शरीफ और मोदी का हाथ मिलाना तो दूर, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तरफ देखा तक नहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले सार्क सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए नेपाल का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि काठमांडू आकर खुश हूं। मै पहली बार सार्क सम्मेलन में हिस्सा ले रहा हूं। इसमें मैं एकता का नया उदय देख रहा हूं। अच्छा पड़ोसी मिले यह सभी की इच्छा होती है। इस काम में सार्क महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
मोदी ने सार्क देशों के बीच व्यापार बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि सदस्य देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा मिले। हमारे सामने एक जैसी चुनौतियां हैं। क्षेत्र के विकास का स्पीड काफी स्लो है। विकास की धीमी रफ्तार सही बात नही है। आज हमारे बीच सिर्फ 10 फीसद व्यापार होता है। आज एक पंजाब से दूसरे पंजाब में सामान भेजना मुश्किल भरा काम है। मोदी ने कहा कि सार्क में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की जरूरत है। सार्क देशों का विकास होना बहुत जरूरी है। इसके लिए एक दूसरे देश के बीच रेल और सड़क संपर्क होना जरूरी है। सार्क देशों को बिजली का उत्पादन बढ़ाना होगा। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाना होगा।
आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि यह क्षेत्र की सबसे बड़ी और विकट समस्या है। उन्होंने कहा कि आज 26/11मुंबई हमले की बरसी है। इस आतंकी हमले का दर्द कभी खत्म होने वाला नहीं है। 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों का दर्द आज भी ताजा है। उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे के नागरिकों की परवाह करनी होगी।


एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

फर्गुसन की हिंसा में बर्बाद हुआ

 भारतीयों का कारोबार


दिल्ली। अमेरिका के फर्गुसन में सोमवार रात से जारी नस्लीय हिंसा में भले ही कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा आर्थिक चपत उन्हीं को लगी है। अगस्त में अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन को कथित तौर पर श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारे जाने के बाद सेंट लुईस और आसपास के इलाके में जो तनाव पैदा हुआ हुआ, उसने भारतीय मूल के खुदरा किराना और प्रसाधन कारोबारियों की कमर तोड़कर रख दी है। फर्गुसन में भारतीयों की आबादी भले ही आधा प्रतिशत से कम है, लेकिन डिपार्टमेंटल स्टोर और होटल कारोबार में वे सबसे ज्यादा कामयाब हैं।
सेंट लुईस एशियन इंडियन बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष और फर्गुसन के बड़े होटल कारोबारी अनिल जी गोपाल के मुताबिक पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा नुकसान तो भारतीयों को हुआ है।
यहां ज्यादातर होटल के काउंटर और खुदरा प्रसाधन सामग्री के शोरूम में आपको कोई न कोई पटेल (भारतीय काउंटर ब्वाय का प्रचलित नाम) खड़ा दिख जाएगा। लेकिन, ब्राउन को गोली मारने की घटना और फिर सोमवार को फैसले के बाद जिस तरह हिंसा फैली है, उसके बाद दुकान खोलना तो दूर, संपत्ति बचाने की चुनौती है। नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने ओबामा प्रशासन से गुहार लगाई है कि फर्गुसन के साथ ही न्यूयार्क और लास एंजिल्स समेत जहां अश्वेतों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं, वहां भारतीयों की जान-माल की रक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
5 नक्सलियों ने किया सर्मपण,  टूट रहा है मनोबल

धमतरी। सीआरपीएफ, पुलिस बल और विशेष पुलिस बल के एक साथ लगातार सर्चिंग के चलते जिले के सरहदी इलाकों में अलर्ट रहने वाले नक्सलियों का अब मनोबल टूटने लगा है। यही कारण है कि अब नक्सली गतिविधियों में संलग्न लोग आत्मसर्मपण कर रहे हैं। धमतरी में पहली बार तीन महिला और दो पुरूष नक्सलियों ने सरेंडर किया है। जिन्हें अब अधिकारी शासन की नीति का फायदा दिलाने की तैयारी में हैं।
पुलिस कप्तान मनीष शर्मा और 211 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कमांडेट पुष्पेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से चर्चा करते हुए पत्रकारों को बताया कि सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल और विशेष पुलिस बल की संयुक्त पार्टी लगातार सर्चिंग कर रही है। धमतरी जिला नक्सलियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोन राज्य का हिस्सा है इसके अलावा मैनपुर डिवीजन इसी राज्य में आता है।
 यही कारण है कि जिले के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधियां जारी है। सीआरपीएफ के कमांडेट पुष्पेन्द्र सिंह की मानें तो सीआरपीएफ की उनकी कंपनियां धमतरी, गरियाबंद, उड़ीसा, कोण्डागांव इलाके में कार्यरत हैं। इस कारण सर्चिग का पैमाना बड़ा होता है। एसपी और कमांडेट ने बताया कि कोण्डागांव के सोनी सलाम 24 वर्ष, सोनी मरावी 24 वर्ष, सवड़ा उर्फ बावजी सलाम 60 वर्ष तथा कांकेर के उमड़ी नरेटी 24 वर्ष, बुद्धवन उर्फ बुद्धे मण्डावी ने उनके गुप्तचर सेवाकर्मियों के माध्यम से संपर्क साधा और नक्सली गतिविधियों से नाता तोड़कर आत्मसर्मपण करने की बात कही।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

कैरेट मीटर से जांचे मिनटों में अपने जेवरों की शुद्घता



जौनपुर। व्यवसाय के सर्वोच्च मापदंड को स्थापित करने और ग्राहकों को सोने एवं उसके आभूषणों की गुणवत्ता परखने वाले जर्मन निर्मित कैरेट मीटर मशीन का उद्ïघाटन बुधवार केे श्री विश्वनाथ प्रसाद छगनलाल सेठ ज्वेलर्स के शो रूम में हुआ। जिसमें नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 जर्मन निर्मित इस कैरेट मीटर की विशेषता बताते हुए प्रतिष्ठïान के अधिष्ठïाता विमल सेठ ने बताया कि यह कैरेट मीटर जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल में पहली बार आम जनता के लिये उपलब्ध कराया गया है। इस मशीन द्वारा स्वर्ण आभूषणों को बिना गलाये या तोड़े उसकी गुणवत्ता मिनटों में पता की जा सकती है। उन्होंने यह सुविधा न केवल अपने यहां से खरीदारी करने वालें ग्राहकों के लिये नि: शुल्क उपलब्ध करायी है बल्कि जनसामान्य के लिये भी उपलब्ध रहेगी। श्री सेठ ने कहा कि कोई भी ग्राहक अपने पुराने या नये जेवर लाकर इसकी जांच करा सकता है। इस कैरेट मीटर की आवश्यकता बताते हुए उन्होंंने कहा कि व्यवसाय में पारदर्शिता लाना
इसका सार्थक उद्ïदेश्य है। लुभावने वादों के साथ स्वर्णाभूषण खरीदते समय ग्राहकों के हितों की रक्षा हो सके और व्यवसाय का सम्मान बचा रहे इसके लिये कैरेट मीटर की जनपद में मौजूदगी आवश्यक हो गयी थी।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

प्रतिबंधित मांस बताकर जब्त

करने पर तीखी प्रतिक्रिया

जौनपुर। कोतवाली पुलिस द्वारा मांस से लदे ट्रक को प्रतिबंधित मांस बताकर जब्त करने और नष्टï करने पर कुरैशी समाज में जबरदस्त प्रतिक्रिया हुयी है। बुधवार को समाज के लोगों ने एक जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस जुलूस का नेतृत्व आल इंडिया कुरैशी विचार मंच के राष्टï्रीय अध्यक्ष अबुशाद अहमद कर रहे थे।
जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में पुलिस द्वारा अवैध वसूली के चक्कर में व्यवसाय के हितों को नुकसान पहुंचाने विधिक तरीके से ले जाये जा रहे मांस को रोकने एवं व्यापारियों को प्रताडि़त करने की जांच की मांग की गयी है।  सौंपे गये ज्ञापन में पुलिस और तथाकथित पत्रकारों द्वारा धनउगाही के साथ साथ गोवध पर शक्ति से प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की गयी है। पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने कहा कि कुरैशी समाज उसी मांस का व्यापार करता है जो कानूनन वैध है। इसअवसर पर मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष अनवारूल हक गुडडू, लाल मोहम्म, राईनी, बाढू कुरैशी, पप्पू कुरैशी, अली अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत


सुईथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बालिका की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी सुबाष गौतम की 13 वर्षीया पुत्री स्थानीय बाजार पट्ïटी नरेन्द्रपुर स्थित कोचिंग संस्थान से अपने विद्यालय तिलक स्मारक इंटर कालेज ईशापुर जा रही थी कि कसियापुर गांव के पास सड़क पर बने अवैध स्पीड ब्रेकर पर ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी थी। घटना स्थल पर आस पास के लोगोंकी भीड़ जुट गयी तथा छात्रा के बैग से कापी निकालकर उसका नाम पता देखा गया और घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दी गयी। स्थानीय लोगों द्वारा बालिका के उपचार हेतु सरकारी एम्बुलेंस सेवा 108 पर सम्पर्क किया गया लेकिन मौके पर वह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी और घटनास्थल पर ही बालिका ने दम तोड़ दिया। सूचना पाते ही परिजन वहां पहुंच गये। परिजनों का करूण कं्रदन सुनकर वहां उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गयी। मृतक बालिका गोल्डी कक्षा 6 की छात्रा थी। और उसके पिता कानपुर जनपद में स्थित इंटर कालेज में शिक्षक हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सरपतहां रमेश यादव हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सम्प्रति शासन के तुगलकी फरमान से विद्यार्थियों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है। विद्यालय का परिवर्तित समय सारिणी ग्रामीणांचल के विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के अनुक्रम में पूर्णरूप से प्रतिकूल है। कोचिंग से विद्यालय तक की पढ़ाई को समायोजित करने में काफी मुश्किले हो रही है। दूसरी तरफ घटनास्थल पर स्थित अवैध स्पीड ब्रेकर मौत की दावत देता हुआ कई दुर्घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अवैध स्पीड ब्रेकर हटाने के संदर्भ में कई बार समाचारपत्र के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को अवगत कराते हुए समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया लेकिन परिणाम शून्य ही रहा।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

आपूर्तित हैंडपंप के भुगतान में हिलाहवाली 
को लेकर शिकायत




जौनपुर। इलाहाबाद की एक फर्म द्वारा न्याय पंचायत मछलीशहर में तेरहवें वित्त आयोग से हैंडपम्प के सामानों की आपूर्ति का भुगतान  ेमें हीलाहवाली का आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल पर लगाते हुए जिलाधिकारी के यहां शिकायती पत्र सौंपा है। साईंनाथ इंटरनेशनल बमरौली इलाहाबाद की इस फर्म द्वारा जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि 25 नवंबर 2013 में आमंत्रित निविदा के आधार पर अध्यक्ष द्वारा दिये गये आदेश पर दस दिसम्बर 2013 को आदेशानुसार सामानों की आपूर्ति करायी गयी थी। उसी संदर्भ में बिल प्रस्तुत किया गया। नियमानुसार सामानों की जांच तकनीकी संस्थान के साथ साथ कंपनी निर्मित प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किये गये जिसमें  गुणवत्तापूर्ण पायी गयी जिसके सापेक्ष में 17 नवंबर को तैयार चेक देने में हीलाहवाली की जा रही है और 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। उपरोक्त फर्म के प्रतिनिधि द्वारा जिलाधिकारी से मिलकर सौंपे गये ज्ञापन में मामले की जांच कराने और भुगतान करने की मांग की गयी है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा
जेपी सीमेण्ट ने बनाया विक्री का रिकार्ड-एसकेपी गुप्ता

जौनपुर। जेपी सीमेण्ट द्वारा उत्सव होटल में 250 से अधिक विक्रेताओं एवं सह विक्रेताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंम कम्पनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेण्ट एसकेपी गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कम्पनी बड़ी तेजी से सीमेण्ट डिवीजन का विस्तारीकरण कर रही है। जिसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड व आन्ध्र प्रदेश में प्लाण्ट से सीमेण्ट का उत्पादन कर रहे है एवं कम्पनी की उत्पादन क्षमता अब 350 टन हो गयी है। उन्होने बताया कि सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी एवं सर्वोत्तम ग्राहक सेवा को अपनी विक्री व्यवस्था का मूलमंत्र बनाकर जेपी सीमेण्ट भारतीय सीमेण्ट उद्योग में  सफलता के नित नये आयाम जोड़ रहा है। विगत 6 माह में जेपी सीमेण्ट ने उत्तर प्रदेश के बाजारों में जहां एक और सर्वाधिक विक्री का रिकार्ड कायम किया है वहीं दूसरी ओर विक्री में सबसे तेज ग्रोथ का नया रिकार्ड बनाया है। 6 माह में जहां उत्तर प्रदेश में बाकी सीमेण्ट कम्पनियों की विक्री में 6 से 7 प्रतिशत तक सीमित हो गयी वही जेपी सीमेण्ट ने बाकी समस्त सीमेण्ट कम्पनियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी विक्री में  29 प्रतिशत ग्रोथ का नया रिकार्ड बनाया है। प्रदेश में कुल सीमेण्ट की खपत लगभग 20 लाख टन हो गयी है। जिसमें जेपी सीमेण्ट की भागीदारी पांच लाख यानि 25 प्रतिशत है। जेपी सीमेण्ट पूरे प्रदेश में अर्जित अपनी अपार लोक प्रियता के बल पर विक्री में सर्वाधिक वृद्धि करने वाली कम्पनी का गौरव प्राप्त किया है एवं उत्तर प्रदेश में विक्री का नित नये रिकार्ड बनाते हुए प्रथम स्थान पर कायम है। उन्होने कहा कि प्रगति की दिशा में सधे कदमों से आगे बढ़ते हुए कम्पनी को शायद रूकना मंजूर ही नहीं है। इसलिये 25 लाख टन क्षमता का एक और नया प्लाण्ट डाला में  उत्पादन को तैयार है। कम्पनी के रिजलन मैनेजर अनिल शुक्ला ने बताया कि कम्पनी अपने उत्पादों की गुणवत्ता, विविधता एवं सर्वोत्तम ग्राहक सेवा के चलते बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुए है। इस अवसर पर स्थानीय विक्री अधिकारी रितेश सिंह, दमरान,  सन्तोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित



जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, में आइ0क्यू0ए0सी0  के तत्वाधान में ब्मसस द्वारा छात्राओं के मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 शिवप्रसाद ओझा व मुख्य अतिथि डॉ0 उदयपाल सिंह, प्राचार्य तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर रहें। डॉ0 सिंह  ने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्राओं द्वारा ऐसी प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में समय-समय पर होने चाहिए, जिससे छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभा प्रकट हों तथा इससे महाविद्यालय में पठन-पाठन के साथ ऐसे क्रिया-कलाप छात्राओं के व्यक्तिव विकास एवं विभिन्न दक्षताओं में सहायक होते हैं। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ0 शिवप्रसाद ओझा ने कहा कि महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं की सम्पूर्ण प्रतिभा का निखार किया जा रहा है। महाविद्यालय की ॅवउमदष्े  ब्मसस  द्वारा मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उसकी एक कड़ी है। महाविद्यालय छात्र/छात्राओं को उनके कौशल विकास हेतु पूरी सुविधा प्रदान की जा रही हैं। इसके लिए महाविद्यालय के आइ0क्यू0ए0सी0 टीम निरन्तर प्रगतिशील है। रंगोली प्रातियोगिता में महविद्यालय के समस्त संकायो से कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया व मेंहदी प्रतियोगिता में 25 छात्राओंं ने भाग लिया। ॅवउमदष्े  ब्मसस  की संयोजिका डॉ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ0 सुनीता गुप्ता व डॉ0 सुधा सिंह ने अपने टीम के साथ प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा