विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Friday 14 November 2014

पेंशनर्स गोष्ठïी 17 को

जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण ओ0पी0पाण्डेय ने बताया कि 17 नवमबर दिन सोमवार को पुलिस लाइन्स के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी दिन में 12 बजे होगी जिसमें पुलिस पेंशनर्स को समय-समय पर प्रदत्त सुविधाओं एवं समस्याओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जायेगी।
 बाइक खम्भे से टकराई एक की मौत परिजन लगा रहे हत्या का आरोप
जौनपुर। स्थानीय सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खमउरा गांव के पास गुरूवार को सड़क किनारे खम्भे से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मेहरावां गांव निवासी गुल्लू पुत्र रूपम अपने दोस्त अजय उर्फ छोटू को बाइक से लेकर  अपनी बहन सरायख्वाजा के करंजाकला गया था वे दोनों वहां से लौट रहे थे कि खमउरा गांव के पास पहुंचते हि तेज बाइक रफ्तार होने के नाते सड़क किनारे खम्भे में जाकर टकरा गयी और गुल्लू को गंभीर चोटे आयी है। जबकि मृतक  के परिजनों का कहना है कि रात में खाने के बाद अजय घर में सो रहा था और गुल्लू उसे बुलाकर बहन के घर जाने के बहाने उसे ले जाकर मौत के घाट पर उतार दिया है।   जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की   तरफ से गश्त कर लौट रहे पूर्वांचल चौकी प्रभारी बालेन्द्र यादव अपने हमराहियों के साथ लौट रहे थे कि दोनों सड़क किनारे पड़े थे। दोनों को सदर अस्पताल भर्ती कराये।

जवाहर लाल नेहरू के जयंती पर विविध आयोजन




जौनपुर।  देश के प्रथम प्रधानमंत्री और स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती पर पूरे जनपद से विविध आयोजनों के समाचार है। विभिन्न राजनैतिक दलों एवं समाजसेवी संस्थाओं ने जगह-जगह आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्घांजलि दी और देश के लिये की गयी उनकी सेवाओं को स्मरण किया। जिला कांग्रेस कमेटी और नगर कांग्रेस कमेटी ने अलग अलग गोष्ठïी कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री और प्रिय नेता पंडित जवाहर लाल नेहरू को विश्व शांति का अग्र दूत बताया।
 गोष्ठïी में उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया और उन्हें आधुनिक भारत के निर्माता व स्वप्नदृष्टïा के रूप में याद किया गया। वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की चर्चा करते हुए उसे देश के लोकतंत्र का स्वर्णिम युग बताया। वक्ताओं ने स्वतंत्र हुए भारत के पहले प्रधानमंत्री की अन्तर्राष्टï्रीय छवि और विश्व शांति के लिये अग्रणी भूमिका के प्रयासों को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर एक शांति मार्च भी निकाला गया।
जिसके माध्यम से लोगों को समाज देश और विश्व में शांति का संदेश दिया गया।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा



बाइक के धक्के से भाई की मौत, बहन जख्मी

वाराणसी ले जाते समय आकाश की रास्ते में ही मौत हो गयी


जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्रके हौजके पास शुक्रवार को बाल दिवस मनाने स्कूल जा रहे दो मासूम सगे भाई बहन बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय थाना क्षेत्र के हौज गांव निवासी बीरबल चौहान का दस वर्षीय पुत्र आकाश कुमार चौहान व उसकी पुत्री नन्दनी 8 वर्ष सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपने घर से खुशी खुशी बाल दिवस के अवसर पर स्कूल जाने के लिये घर से निकले। दोनों भाई बहन वाराणसी-लखनऊ मार्ग की सड़क को पार कर रहे थे कि उसी समय तेज गति से आ रही बाइक ने दोनों को जोरदार धक्का मार दिया। वाहन के तगड़े धक्के से दोनों सड़क पर दूर जाकर गिरे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर तुरंत परिवार व स्थानीय लोग पहुंच गये। दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले गये जहां आकाश जीवन और मौत के बीच  संघर्ष कर रहा था। चिकित्सक ने भाई-बहन को बेहतर  उपचार के लिये वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय आकाश की रास्ते में ही मौत हो गयी।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

डीसीएम ने मारा धक्का, इंडिका पलटी, चार  घायल



जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर नहर के पास शुक्रवार को डीसीएम के धक्के से एक इंडिका पलटने से उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव निवासी आशुतोष के बहन की शादी थी वे अपनी इंडिका से जौनपुर सामान खरीदने गये थे और सामान खरीदकर घर वापस जा रहे थे कि उक्त थाना क्षेत्र के मखमेलपुर नहर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही डीसीएम ने जबरदस्त धक्का मार दिया जिससे इंडिका सड़क किनारे खाई में पलट गयी। इंडिका में सवार नीतू पुत्र जियालाल 40 साल, आशुतोष पुत्र जियालाल 35, नवीन पुत्र सच्चेलाल 32 साल गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों व राहगीरों की अच्छी खासी भीड़ जुट गयी।   स्थानीय लोगोंं की मदद से चारो घायलों को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया और राहगीरों ने किसी तरह इंडिका को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। चारो घायलों का इलाज चल रहा है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


चकबंदी में पक्षपात से क्षुब्ध किसान ने खाया जहर


जौनपुर। गौराबादशाहपुर थानान्र्तगत खलसहां गांव में गुरूवार को चकबंदी में हुए पक्षपात से क्षुब्ध विषपान कर लिया।
जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी। जानकारी के अनुसार गांव में चल रही चकबंदी के दौरान राजदेव यादव 55 साल पुत्र स्व. रामराज यादव की लगभग 10 बिस्सा जमीन गांव के दबंग एवं प्रभावी लोगों द्वारा पक्षपातपूर्ण निर्णय कराकर हड़प ली गयी थी जिसको लेकर राजदेव विभाग के सभी अधिकारियों के पास गुहार लगा चुका था लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण हताश राजदेव ने जब जहर खा लिया तो उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले आये जहां डाक्टरों के प्रयास से उसकी प्राण रक्षा हो सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के विवादों की बहुतायत है। जिससे लोगों में भारी रोष है। किसी दिन किसी बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

पलटी ट्रक से दबकर साइकिल सवार की मौत



DEMO 

शाहगंज। स्थानीय कोतवाली अन्र्तगत सब्जी मंडी से लौट रहे सायकिल सवार की टक्कर के बाद पलटी ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार  राजमन मौर्य 45 साल पुत्र विष्णु निवासी अरेथू दीदारगंज आजमगढ़ सब्जी बेचने स्थानीय मंडी में आया हुआ था। मंडी से बाहर निकलकर  जब वह मुख्य सड़क  पर आया तो मिट्ïटी लदे ट्रैक्टर और सामने से आ रही ट्रक में भिड़न्त हो गयी। इस टक्कर के बाद तेज गति से आई ट्रक पलट गयी। दुर्भाग्यवश पलटी ट्रक के पीछे सायकिल सवार राजमन दब गया। जब तक लोग उसे हटा पाते तब तक उसकी मौत हो गयी थी। सूचना पर  पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंंट करने वाले ट्रक और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। साथ ही राजमन के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बाइक से गिरकर बालक जख्मी
शाहगंज। स्थानीय कोतवाली अन्र्तगत फैजाबाद रोड पर  स्थित पब्लिक स्कूल के समीप बाइक पर बैठा एक नौ वर्षीय बालक ब्रेक लगने के बाद छटककर गिर गया जिससे वह गंभीर  रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नौ वर्षीय लकी पुत्र दिनेश कुमार  निवासी ताखा पश्चिम अपने चाचा के साथ बाइक से बाजार की तरफ आ रहा था। बाइक चालक  ने सामने से आ रही जीप को देखकर ब्रेक ल गा दी अचानक लगी ब्रेक से उत्पन्न झटके के कारण बालक बाइक से छटककर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा


वाहन चोरों के आगे बौनी साबित हो रही है नगर की पुलिस


फाइनल रिपोर्ट लगाने से इन्श्योरेंस वालों को मिलता है लाभ लेकिन जिनका  इन्श्योरेंस खत्म हो गया है उन्हें अपने गाड़ी से हाथ धोना पड़ता है।

जौनपुर। नगर क्षेत्र के कोतवाली लाइन बाजार थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बाढ़ सी आ गयी है। कहा जाता है कि इन दोनों थाना क्षेत्रों मेंं बाइक चोर इतने सक्रिय है कि बाइक चालक जैसे ही अपनी बाइकों को खड़ा करता है वैसे ही दस मिनट के अंदर बाइक चोरों का गिरोह उसे लेकर चम्पत हो जाता है। कोतवाली क्षेत्र में शायद ही ऐसा कोई दिन बीतता हो जिस दिन बाइक चोरी की घटना घटित न होती हो।
 यही हाल पड़ोसी थाना लाइन बाजार का भी है। कभी कभी बाइक चोरों का यह गिरोह एक  ही दिन में इन दोनों थाना क्षेत्रों में से चार चार बाइकों को उठाकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता का यह हाल है कि कहीं-कहीं लगे सीसी कैमरे में बाइक चोरों की तस्वीर भी आ गयी जिसका पुलिस फुटेज निकालकर अपने पास रख लिया। इसके बाद भी वाहन चोरों को पकडऩे में पुलिस का यह अमला पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस की  क्राइम ब्रांच स्पेशल पुलिस व थानों की पुलिस लगी हुयी है।  इसके बाद भी यह वाहन चोर पुलिस को लगातर चुनौती   दे रहे हैं। वाहन चोरों का यह हाल है कि दोनों थाना क्षेत्रों में से प्रत्येक माह में 40 से 50 बाइकों को उड़ा लेना उनके लिये आम बात हो चुकी है। हालांकि यह बात नहीं है कि पुलिस उन्हें पकडऩे की कोशिश नहीं कर रही है लेकिन चोर इतने सतर्क है कि वह बार-बार पुलिस को चकमा देकर अपने इरादों में कामयाब हो जाते है।  पुलिस और वाहन चोरों की यह   आंख मिचौली का खेल लगभग कई महीनोंं से चल रहा है।  पुलिस की असफलता का खामियाजा वाहन स्वामियों को अपनी बाइक से हाथ धोकर  भोगना पड़ रहा है। और अब तो वाहन स्वामी यह मान रहे हैं कि पुलिस शायद  कभी भी उनकी चोरी गयी बाइकों को बरामद कर सके।
खैर पुलिस का भी वाहन चोरी के मामले में रवैया अलग हो गया वह चोरी वाहन चोरी के इस मुकदमें में   बरामद भले ही न कर सके इतना जरूर कर दें रहेें है कि दर्ज एफ.आई.आर.और अपनी सहूलियत के लिये फाइनल रिपोर्ट लगा दे रही है। फाइनल रिपोर्ट में सिर्फ उन वाहन स्वामियों का लाभ होता है जिनके वाहन का इन्श्योरेंस रहता है। लेकिन वाहन स्वामी जिनके बीमे की तिथि समाप्त हो जाती है वह सिर्फ यह प्रतीक्षा में लगा रहता है कि शायद उसके वाहन को पुलिस बरामद कर लें।  लेकिन दूसरी तरफ  यह माना जाता है कि चोरी गयी कुछ वाहन बरामद हुई हो और बाकी का अभी तक कुछ अता पता नहीं चल सका है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

दुबारा अत्रिक्रमण करने वालों पर मुकदमा दर्ज होने से हड़कम्प

जौनपुर। शहर में अतिक्रमण करने वालों में गुरुवार को शुरू हुए पुन: सरकारी अभियान के बाद अतिक्रमण करने वालों के हड़कम्प मच गया है। अधिकारी जब लगभग एक माह बाद मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उन्होंने जिस अतिक्रमण को खाली कराया था लोगों ने फिर उस पर कब्जा जमा लिया है। पिछले दिनों चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद फिर से किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह और सीओ सिटी अभिषेक सिंह ने हटवा दिया। पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे दोनों अधिकारियों ने अस्थायी दुकानों और ठेले-खोमचे वालों को गैंगवे के बाहर कराया। हिदायत दी कि यदि फिर अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पिछले अभियान के बाद पुन: अतिक्रमण करने वाले पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। यह अभियान शुक्रवार को रामघाट की तरफ भी चलाया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर दोपहर एक बजे एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र सिंह, ईओ संजय शुक्ला, सीओ सिटी अभिषेक सिंह, कोतवाल सीबी सिंह सिपाह चौराहे पर पहुंचे। सिपाह चौराहे से हटाए गए पड़ाव अड्डे पर पुन: वाहन लगने पर कई दर्जन वाहनों को सीज करते हुए जुर्माना वसूला गया। सिपाह में मैरिज हाल को पूर्व में चलाए गए अतिक्रमण अभियान में ढहाया गया था। पुन: अतिक्रमण करने पर मैरिज हाल स्वामी के ऊपर लोक संपति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही  नगर के विभिन्न पड़ावों व कोतवाली के सामने व शाहगंज जाने के लिए सुनिश्चित वाहन स्टैण्ड पर वाहन नहीं खड़े नहीं पाये गये। जिसके लिए वहां मौजूद संचालकों को चेतावनी दी गयी कि निश्चित किये गये स्थानों पर ही वाहन खड़े किये जायं। गौरतलब है कि पड़ावों के लिए शहर सीमा पर खाली स्थान देखकर पड़ाव चिह्निïत कर दिये गये हैं।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

महिला अस्पताल कर्मी की पिटाई , कामकाज ठप

जौनपुर। जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार को करीब दस बजे एड्स परामर्शदाता द्वारा वार्ड आया को पीट दिये जाने के मामले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अस्पताल में हंगामा करने के साथ कामकाज ठप कर धरने पर बैठ गये।

वार्ड आया कुसुमलता मौर्या ओटी में काम कर रही थी कि उसी समय अस्पताल में कार्यरत एड्स काउन्सलर दाता सीमा सिंह पहुंची और ओटी में ही कुसुमलता का बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात मुक्के से उसकी पिर्टाी कर दी। यह नजारा देख ओटी सहित अन्य कर्मचारी व डाक्टर बहुत से लोग पहुंचकर बीच बचाव किया तब सीमा सिंह ने वार्ड आया को छोड़ दिया। कुछ ही देर में यह बात पूरे अस्पताल में फैल गयी। उसी समय पुरुष अस्पताल के कर्मचारी महिला अस्पताल जाकर एकत्रित हो गये। कर्मचारियों ने आपस में बात विचार कर निर्णय लिया और वहीं धरने पर बैठ गये। वार्ड आया अस्पताल की दायी, सफाई कर्मी सभी ने अपना कामकाज ठप कर दिया जिससे अस्पताल में मरीजों की सेवायें पूी तरह बाधित हो गयी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नारेबाजी करने के साथ आरोप लगा रहे थे कि सीमा सिंह इस अस्पताल में संविदा की नौकरी कर रही हैं और उनके पति भी सीएमओ कार्यालय में नियुक्त होने के कारण यह सभी से उलझा करती हैं। कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधीक्षका लिली श्रीवास्तव ने समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि सीमा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी। कर्मचारी डीएम और सीएमओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधीक्षका ने बताया कि पूरे मामले में जांच टीम गठित की गयी है जो जांच कर आख्या देगी उसी के आधार पर कार्रवाई दोषी के खिलाफ की जाएगी। इस मामले में कर्मचारियों ने जिस सीमा सिंह पर आरोप लगा रहे थे उनका आरोप है कि वार्ड आया उनके परिचित मरीज से पैसा मांग रही थी।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

यातायात सुरक्षा की जागरूकता के लिये होगी मैराथन

जौनपुर । आगामी 15 एवं 16 नवम्बर को '' वल्र्ड डे आफ रीमेम्बरेन्स फार रोड ट्रैफि क विक्टिम्स '' (सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों) के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें 15 नवम्बर को जनपद के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलायी जायेगी तथा 16 नवम्बर 2014 को प्रात: 8 बजे बी0आर0पी0इं0 कालेज मैदान से शिया इण्टर कालेज तक मैराथन दौड़ करायी जायेगी तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चे एवं स्काउट, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेगे। सायं काल 5 से 6 बजे के बीच में शहर के विभिन्न चौराहों पर मोमबत्ती जलाकर सड़क दुर्घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

ए एम यू छात्राओं को पुस्तकालय जाने से नही रोक सकता - हाई कोर्ट 

बेटियों की बड़ी जीत

इलाहाबाद। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाया है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा है कि लाइब्रेरी में लड़कियों की एंट्री पर लगी रोक गलत है। कोर्ट ने एएमयू लाइब्रेरी मामले में वीसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कोर्ट ने कहा है कि लिंग के आधार पर लड़कियों के लाइब्रेरी में प्रवेश पर रोक लगाया जाना अनुचित है। इस मामले पर अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी और कोर्ट ने दो हफ्ते के अंदर मामले में विश्विद्यालय प्रशासन से जवाब मांगा है। गौर हो कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की लॉ इंटर्न की तरफ से दाखिल एक याचिका पर एएमयू के वीसी के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें लड़कियों के लाइब्रेरी प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। याचिका में एएमयू की लाइब्रेरी में लड़कियों के लिए आम छात्रों की तरह प्रवेश की बात करते हुए स्पेशल सेल बनाने की भी वकालत की गई ताकि छात्राओं को लाइब्रेरी में अध्ययन करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। दरअसल पहले के घटनाक्रम में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर के मुख्य पुस्तकालय में स्नातक की छात्राओं को अनुमति नहीं देने को लेकर एएमयू के उपकुलपति जमीरूद्दीन शाह ने पहले कहा था कि पुस्तकालय में यदि लड़कियों के प्रवेश की इजाजत दी जाती है तो वहां उनकी संख्या के मुकाबले 'चार गुने लड़के' आएंगे। उसके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था जिसकी उन्होंने बाद में सफाई भी दी थी। उन्होंने लैंगिक भेदभाव के आरोपों से इंकार किया था और इन्हें 'न केवल भ्रामक बल्कि शरारतपूर्ण एवं मानहानिपूर्ण करार दिया था। मामले का संज्ञान लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उपकुलपति से रिपोर्ट तलब की है।

 

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

शिक्षक ने की छात्र की पिटाई - अभिवावकों में विरोध

 

जौनपुर। नगर के सुक्खीपुर में संचालित एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक द्वारा एक छात्र की जमकर की गयी पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है जिसको गम्भीरता से लेते हुये छात्र के परिजनों ने जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुये उक्त मनबढ़ शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमानतपुर (उमरपुर) मोहल्ला निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. शिव बाबू गुप्ता एडवोकेट का पौत्र शुभम जायसवाल सुक्खीपुर स्थित रविन्द्रनाथ टैगोर स्कूल में 12वीं का छात्र है।

उसके अनुसार स्कूल में चल रहे मैच खेलने के विवाद को लेकर शिक्षक अनिल सिंह डण्डे से बुरी तरह से पीटने लगे जो अपशब्दों का भी बराबर प्रयोग करते गये। बिना वजह बुरी तरह से डण्डे से हुई पिटाई से शुभम् घायल होने के साथ दहशत में भी आ गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर वह परिजनों को बताया जिस पर परिवार वाले जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुये उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। बता दें कि एक सप्ताह पहले नगर के बड़ी मस्जिद निवासी कार्तिकेय साहू को भी उसी शिक्षक ने बिना मतलब के बुरी तरह पीट दिया था।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

वृद्घ  का शव छोड़ भागा आटो चालक


जौनपुर। जिला चिकित्सालय परिसर मेंं ओपीडी के सामने शुक्रवार की सुबह एक 70 वर्षीय अज्ञात वृद्घ का शव मिलने से परिसर में सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि  शुक्रवार की सुबह एक आटो रिक् शा एक अज्ञात 70 वर्षीय वृद्घ को लाया और ओपीडी के सामने छोड़कर वह तुरंत चला गया। पुलिस ने शव को ले जाकर लाश घर में रख दिया है।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बाल दिवस पर झूमा बाल मन

 

पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन


जौनपुर। पूरे जनपद में बाल दिवस शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौका था पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन का। बाल दिवस राष्ट्र में एकता का प्रतीक है जो जनपद के समस्त विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को लोग बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। बच्चे इन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी कहते हैं।
इसी क्रम में जिला आकांक्षा समिति द्वारा पंडित नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर टीडी इण्टर कालेज के मैदान परिसर में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य आकर्षण के रूप में बच्चों के लिए गेम, मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, गिफ्ट स्टाल, बच्चों के कपड़ों के साथ-साथ बाल मेले में बच्चों के लिए स्टाल लगाये गये थे। जिसमें रंगोली, डे्रस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विश्व शांति के लिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह लायन्स क्लब द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें आकाक्षा समिति की अध्यक्ष डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास भी मौजूद थीं। बाल मेला 11 बजे से शाम पांच बजे तक चला।
साथ ही शहर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फरीदा बानों अंसारी के आवास पर शुक्रवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन मनाया गया। वक्ताओं ने पंडित जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। समापन के दौरान श्रीमती फरीदा बानों अंसारी ने कहाकि पंडित नेहरू के कार्यों के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए। उनके दिखाये गये रास्तों पर चलना चाहिए। इस मौके पर श्रीमती बदरून्निशा, बिलकीस बानों, फातिमा बानों, पुष्पा चौबे, चमेली, आयशा, मरजीना, नसरीन, मुन्नी देवी आदि उपस्थित रहीं। समापन के दौरान बच्चों में मिठाईयां बांटी गयी।
खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास इण्टर कालेज खुटहन में शुक्रवार को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें प्रधानाचार्य डा. रमेशचन्द्र यादव ने नेहरू जी के कृतित्व एवं व्यक्तितव पर चर्चा करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया। विद्यालय में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर जातिवादिता एवं रूढि़वादिता के खिलाफ नाटक प्रस्तुत कर नेहरू जी के आदर्शों को याद किया गया। उक्त अवसर पर रामकुमार यादव, रामलखन यादव, नीरज यादव, धर्मराज, पलकधारी यादव आदि उपस्थित रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा