विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 7 July 2022

कजियाना मोहल्ले में सात लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज:*


*कजियाना मोहल्ले में सात लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज:*

*मछलीशहर (जौनपुर)* 
लगातार कई बार कजियाना मोहल्ले के 400 के वी ए ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने पर बिजली विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा के नेतृत्व में जे.ई.अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा कजियाना मोहल्ले में गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 07लोगों के विरुद्ध कटिया एवं मीटर बाईपास विधि से बिजली चोरी करने के सम्बंध में बिजली थाना (जलालपुर), जौनपुर में धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
      इसके साथ 10हजार रुपये से अधिक बकाया बिल वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित कराने की कार्यवाही की गई। उतारे गए कटिया वाले सभी केबिलों को " कटिया हटाओ, कटिया जलाओ" अभियान के तहत आग लगाकर जलाया गया तथा लोगों को बिजली चोरी न करने का संदेश दिया गया। 
           जे.ई. अभिषेक केसरवानी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी कजियाना मोहल्ले में चेकिंग कर 14 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की कार्यवाही की गई थी, लेकिन उक्त मोहल्ले के लोगों के बिजली चोरी की प्रवित्ति में सुधार नहीं हो रहा है। जिससे विद्युत लाइन पर अवैध लोड बढ़ जाने के कारण आये दिन फाल्ट होता रहता है और ईमानदार उपभोक्ताओं को भी आपूर्ति बाधा का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की कार्यवाही को आगे भी जारी रखने की बात कही गयी। 
       उपरोक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन रमाकान्त, निविदाकर्मी हुबलाल, राजेश, ज्ञानेन्द्र, आदि सम्मिलित रहे।प

Wednesday 6 July 2022

महंगाई की मार झेल रही जनता पर मुसीबतों का बोझ,रसोई गैस में फिर लगी आग, कंपनियों ने 50 रुपये बढ़ाये दाम,*

*महंगाई की मार झेल रही जनता पर मुसीबतों का बोझ,रसोई गैस में फिर लगी आग, कंपनियों ने 50 रुपये बढ़ाये दाम,* आदिल रिज़वी

 नई दिल्ली: पहले ही से महंगाई की मार झेल रही जनता पर मुसीबतों का बोझ कम होने की बजाये बढ़ रहा है. बुधवार को घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया. महंगाई की मार से त्रस्त आम आदमी को राहत कहीं से भी मिलती नजर नहीं आ रही है.
बुधवार को एक बार फिर आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है. 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. 
नई दरें आज से ही लागू हो गई है. यानी आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये ज्यादा भुगतान करना होगा. दिल्ली में दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हो गई है.।
रियाज़ुल

Tuesday 5 July 2022

बरसठी में सरिया, लोहे के राड से हुई पिटाई से दर्जी की मौत,*

*बरसठी में सरिया, लोहे के राड से हुई पिटाई से दर्जी की मौत,*
       *जौनपुर।* बरसठी थाना क्षेत्र के चकनारायणपुर गांव में पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। लोहे की राड एवं सरिया से मारपीट में 45 वर्षीय युवक की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मंगलवार की भोर युवक की मौत हो गई। मौत से मृतक के घर कोहराम मच गया।
           बरसठी थाना के बरेड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत चकनारायणपुर गांव निवासी अजीज अली का पुत्र मुख्तार अहमद 45 वर्ष बेलवां बाजार में टेलरिंग की दुकान बंदकर सोमवार शाम 6:00 बजे घर जा रहा था।
          आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस के ही नन्हें चांदबाबू समेत अन्य लोग घर से थोड़ी दूर पहले लाठी डंडा, लोहे की रॉड सरिया लेकर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह मौके पर बाइक से पहुंचे घात लगाए लोगों ने उन्हें रोक लिया और गालियां देते हुए मुख्तार पर लाठी डंडा एवं लोहे की रॉड से पिटाई करने लगे, शोरगुल सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपियों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर घायल कर दिया था। परिजनों के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सहायता से परिजन मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की भोर 4:00 बजे इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई। मौत की सूचना पर बरसठी पुलिस भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गई थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विपक्षियों के बीच बीते 3 वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। लेकिन कुछ माह पूर्व मुख्तार अली की बेटी की शादी थी, शादी के दौरान ही किसी बात को लेकर मुख्तार एवं पड़ोसियों से कहासुनी हुई थी जिसमें मारपीट भी हो गई थी। मारपीट के दौरान चांद बाबू की तरफ से कई लोगों को चोटें आई थी उसी बात को लेकर रंजीश बढ़ गई थी। सोमवार को मौका मिलते ही विपक्षियों ने मुख्तार के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें उनकी मंगलवार को मौत हो गई

Monday 4 July 2022

68 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा*


*
रिपोर्टर आदिल रिज़वी
             *जौनपुर।* बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण सफल कराए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापको, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षको के साथ बैठक कर  निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि 06 जुलाई  को दो पालियों में (प्रथम पाली में पूर्वान्ह 9  बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5ः  बजे तक) आयोजित होने वाली बीएड० पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा को शुचितापूर्ण निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में 68 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है जिनमें कुल 29 हजार 119 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। 
         जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के भीतर मोबाईल एवं किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने की अनुमति नही है, इसका सख्ती से पालन कराया जाये।  
        जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराए जाने में सभी केंद्र व्यवस्थापक सहयोग करे, यदि कही भी नकल कि शिकायत आयी तो सम्बन्धित को जेल भेजने की कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन सभी मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहेंगे।  
       अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश ने बताया कि जनपद में बीएड प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 68 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 136 पर्यवेक्षक  तैनात किए गए हैं। जो परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे और परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराएंगे।   
        अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार ने कहा कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है, केंद्रों पर महिला पुलिस के द्वारा जांच की जाएगी तथा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एसटीएफ भी सक्रिय रहेगी।  बरेली विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि प्रो0 प्रेमपाल सिंह, विष्णु गुप्ता, राकेश मौर्या, पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के रजिस्टार डा0 रमेशमणि त्रिपाठी, सहायक रजिस्टार बबिता सिंह, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी ललित मिश्रा, रमेश यादव, अखिलेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Sunday 3 July 2022

जौनपुर जजशिप मे जू डि मे भी हुआ तबादला*


*जौनपुर जजशिप मे जू डि मे भी हुआ  तबादला*


1- गोंडा से ट्रांसफर होकर आने वाली काव्या सिंह बनी सिविल जज जू डि शहर जौनपुर
2-रायबरेली से ट्रांसफर होकर आने वाले श्री दिनेश कुमार दिवाकर जी बने ग्राम न्याधिकारी ग्राम न्यायालय शाहगंज जौनपुर
3- अब तक रही ग्राम न्याधिकारी ग्राम न्यायालय शाहगंज जौनपुर सुश्री पियुसिका तिवारी अब मुख्यालय जौनपुर पर सिविल जज जू डि रहेगी
4- जिला फर्रुखाबाद से ट्रांसफर होकर आने वाले श्री वैभव सिंह जौनपुर मे बनेंगे सिविल जज जू डि शाहगंज जौनपुर
5-इटावा से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाले श्री अंकुर चौधरी जौनपुर मे बनेंगे अपर सिविल जज जू डि
6- रायबरेली से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाले श्री ध्रुवेश सिंह यादव जी जौनपुर मे बनेंगे सिविल जज जू डि जौनपुर जौनपुर
7- कानपुर नगर से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाली श्रीमती योगिता कुमार जौनपुर मे बनेगी सिविल जज जू डि
8-  सुश्री विभा सिंह
9- फतेहपुर जिले से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाली सुश्री किरन मिश्रा जौनपुर मे बनेगी जे एम द्वितीय 
10-   रमाबाई नगर से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाले श्री आशुतोष सिंह जौनपुर मे बनेंगे एफ टी सी जूनियर डिविजन जौनपुर 
11- जिला इटावा से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाले श्री सतीश कुमार  जौनपुर मे बनेंगे जे एम प्रथम
11- अब तक जौनपुर मे एफ टी सी जू डि रहे श्री देवेश कुमार यादव जी अब अतिरिक्त सिविल जज जू डि बनेगे

जौनपुर एडीजे रैंक मे हुआ बदलाव*


*जौनपुर एडीजे रैंक मे हुआ बदलाव*


फर्रुखाबाद बाद जिले से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनय कुमार गुप्ता जौनपुर मे होगे अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय जौनपुर
2-जौनपुर मे अब तक गैंगस्टर कोर्ट के जज रहे श्री अशोक कुमार यादव जी अब स्पेशल जज ईसी एक्ट बनेगे
3- आगरा से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलदीप कुमार प्रथम जौनपुर मे अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय जौनपुर होगे।
5- फर्रुखाबाद से ट्रांसफर होकर जौनपुर आने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार राय जौनपुर मे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जौनपुर होगे।

Saturday 2 July 2022

मोटरसाइकिल बदमाशों ने डॉक्टर के पीटा


जौनपुर ब्रेकिंग् अपडेट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

सिपाह रेलवे क्रासिंग के नीचे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने डॉ0 पर चलाई गोली*
डायग्नोसिस सेंटर चलाने वाले डॉक्टर सुशील कुमार यादव के ऊपर किया जानलेवा हमला।

डॉ0 सुशील के अनुसार उनको लक्ष्य करके मारी थी बदमाशों ने गोली बाल बाल बचे
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

कार और बाइक की भीषण टक्कर 2 लोग गंभीर रूप से घायल*




*कार और बाइक की भीषण टक्कर 2 लोग गंभीर रूप से घायल*

खेतासराय थाना क्षेत्र आर्यनगर कला अन्तर्गत शाली मार रेस्टोरेंट के पास शाहगंज की तरफ जा रही कार ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी इस भीषण टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए!

कार और बाइक की भीषण टक्कर 2 लोग गंभीर रूप से घायल*



*कार और बाइक की भीषण टक्कर 2 लोग गंभीर रूप से घायल*

खेतासराय थाना क्षेत्र आर्यनगर कला अन्तर्गत शाली मार रेस्टोरेंट के पास शाहगंज की तरफ जा रही कार ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी इस भीषण टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए!

खंभे बांधकर युवक की जमकर पिटाई करने वाले तीन गिरफ्तार,*


       आदिल
*जौनपुर।* तिलोरा बाजार में खंभे से बांधकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। 
       बताया जा रहा है कि प्रेमिका के साथ घूमने गए युवक को लोगों ने दो दिन बाद पकड़ लिया। इसके बाद मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तिलौरा बाजार स्थित एक बिजली के खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। 
       वीडियो सामने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
           मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार निवासी एक युवक का प्रेम प्रसंग तिलौरा बाजार की एक युवती से चल रहा था। वह दो दिन पहले युवती के साथ कहीं घूमने गया था। इस बात की भनक युवती के परिजनों को लगी तो वो आक्रोशित हो उठे। उक्त युवक जब वापस तिलौरा बाजार पहुंचा तो युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और सरेराह बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद भीड़ में से किसी ने भी इस अमानवीय व्यवहार का विरोध नहीं किया। खंभे से बंधा युवक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसपर थप्पड़ और मुक्कों की बरसात होती रहा। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मौके से गुजर रहे लोगों ने बीचबचाव किया और युवक को भीड़ से अलग किया।तबतक बेरहमी से पिटाई के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो चुका था। 
         घटना की सूचना पीड़ित पक्ष ने पुलिस को नहीं दी। लेकिन दो दिन बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। इस संबंध में सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने कहा कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिल गई है। तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो 28 जून का बताया जा रहा है