विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 13 November 2014

हीरा है अगर बेटा, तो मोती है बेटिया...


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे अंतर विभागीय/संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता झंकार 2014 के दूसरे दिन थियेटर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कृष्ण सुदामा मिलन पर जहां लोगों की आंखें भर आयी वहीं हीरा है अगर बेटा, तो मोती है बेटिया... जैसे सामाजिक संदेश वाले नाटकों ने लोगों को सोचने पर विवश किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी अमर चंद्र, प्रो. रामजी लाल, शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. अनिल प्रताप सिंह एवं डा. मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि वित्त अधिकारी अमर चन्द्र ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये नाटक उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति को बखूबी प्रदर्शित करते है। प्रो. रामजी लाल ने प्रतिभागियों द्वारा नाटक में उठाये गये मुद्दों की सराहना की। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में नौ नाटक और चार मूक अभिव्यक्ति का मंचन हुआ। नाटकों में कृष्ण सुदामा मिलन गोविंद मिश्र ग्रुप, अनपढ़ नारी शिक्षा एमएपी ग्रुप, लाजो का स्वयंवर द बफर ग्रुप, भ्रष्टाचार द इनवारमेंटल ग्रुप, दहेज प्रथा प्रेम प्रकाश ग्रुप, बड़े घर की बेटी इंजाइम सबस्ट्रैक्ट काम्प्लेक्स ग्रुप, बदला या बदलाव ट्रांजीसन ग्रुप एव ंदहेज प्रथा व विद्रोह नाटक रामचंदर नागर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किये गये।
दूसरे दिन की प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डाॅ. आशुतोष सिंह, डा. अवध बिहारी सिंह व शुभ्रा मल्ल रहीं। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. राजेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा. एचसी पुरोहित ने किया। इस अवसर पर डा. अविनाश पार्थडिकर, डा. एसके सिन्हा, डा. वंदना राय, डा. प्रदीप कुमार, डा. एसपी तिवारी, डा. मनोज मिश्र, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. विवेक पाण्डेय समेत तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

वर्ल्ड डायबिटीज-डे

जानकारी और बचाव ही है मधुमेह का इलाज़ 


डायबिटीज को आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि यह एक हार्मोन से संबंधित बीमारी है जो पाचन ग्रंथि से जुड़ी है जो शरीर में शुगर लेवल बढ़ा देती है। इसकी वजह से गुर्दे से लेकर आंखें तक यानी शरीर के विभिन्न अंग खराब हो सकते हैं, जिससे मौत भी हो सकती है।
   लोगों में यह लाइफ स्टाइल में अपनाई जा रही गलतियों और अनुवांशिक दोनों वजहों से बढ़ रही है लेकिन लाइफ स्टाइल की गलतियां बीमारी को अनियंत्रित कर रही हैं। देश में इस समय करीब साढ़े 7 करोड़ लोग डायबिटीज की चपेट में हैं। 
 इतनी बड़ी संख्या के बावजूद डायबिटीज से लड़ने में ढीला रवैया देखा जा रहा है। जरूरी है कि 40 की उम्र के बाद नागरिक हर वर्ष शुगर लेवल की जांच करवाएं।
 वहीं 20 से 70 वर्ष की कुल आबादी को मिला लें तो इस रोग से 9 प्रतिशत लोग जूझ रहे हैं। इनमें से एक तिहाई लोगों को पता ही नहीं होता कि वे डायबेटिक हैं, जो डायबिटीज से जुड़ी कॉम्प्लीकेशन को और बढ़ा देती है।

बच्चों में बढ़ता मोटापा बढ़ा रहा रिस्क

बच्चों में अब तक केवल डायबिटीज टाइप 1 ही मिलता रहा है क्योंकि इसकी प्रमुख वजह अनुवांशिक होती है। लखनऊ में हर 10 हजार बच्चों में से एक में टाइप 1 डायबिटीज पाया जा रहा है। लेकिन जैसे-जैसे बच्चों के खाने-पीने की आदतों में बदलाव आते जा रहे हैं, उनमें मोटापा बढ़ रहा है और यही उन्हें डायबिटीज के रिस्क फैक्टर की ओर धकेल रहा है। 12 से 14 वर्ष की उम्र में बढ़ना शुरू हुआ मोटापा 20-22 की उम्र तक डायबिटीज में बदल रहा है।

क्या है डायबिटीज

दरअसल हम जो भोजन लेते हैं उसे हमारी पाचन ग्रंथियां पचा कर ऊर्जा और हमारी वृद्धि के लिए उपयोग करती हैं। इस प्रक्रिया में भोजन का अधिकतर हिस्सा टूट कर ग्लूकोज बनाता है। ग्लूकोज एक किस्म की शुगर है और यह हमारे शरीर के लिए ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है। यह ग्लूकोज हमारी रक्त में घुलकर कोशिकाओं तक पहुंचता है जिसका उपयोग कोशिकाएं करती हैं। लेकिन ग्लूकोज को कोशिकाओं में पहुंचाने के लिए इंसुलिन हार्मोन की जरूरत होती है जो पैंक्रियाज की बीटा सेल्स पैदा करती हैं। जब भी हम कुछ खाते हैं तो पैंक्रियाज यह इंसुलिन अपने आप जरूरी मात्रा में छोड़ती है। यही इंसुलिन शुगर कंट्रोलर की भूमिका अदा करता है। इंसुलिन को लेकर आई समस्या ही डायबिटीज का कारण होती है।
डायबिटीज टाइप

डायबिटीज टाइप

टाइप 1 : टाइप 1 डायबिटीज में पैंक्रियाज इंसुलिन बनाना पूरी तरह से बंद कर देता है। कुल डायबिटीज में यह करीब 10 प्रतिशत मामलों में है।
टाइप 2 : यहां इंसुलिन तो बनता है, लेकिन वह काफी कम होता है जो ग्लूकोज को कोशिकाओं में पहुंचाने के लिए काफी नहीं होता। 90 फीसदी डायबिटीज के मामले टाइप 2 के मिल रहे हैं।
लक्षण : हो जाइए सजग अगर
बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है।
अचानक वजन तेजी से घटने लगा है
शरीर में एनर्जी की कमी महसूस हो रही है
प्यास और भूख बहुत लगने लगी है
मैं क्या करूं कि न हो मधुमेह

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

 चाइना के मंझे से अधिवक्ता का गला कटा

Demo for this news
जौनपुर। नगर क्षेत्र के मोहल्ला अहियापुर निवासी दीवानी न्यायालय अधिवक्ता श्रीप्रकाश गुप्ता कचहरी से वापस जाते समय सद्ïभावना पुल पर गुरूवार को प्रतिबंधित पतंग उड़ाने का चाइना मंझा उनके गले में फंस गया। चाइना  के मंझे से जिस समय गला कटा अधिवक्ता के कपड़े खून से  लाल हो गये।  तत्काल उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। शहरी इलाके में एक बार  फिर प्रतिबंधित पतंग उड़ाने का चाइना मंझा धड़ल्ले से दुकानों पर बिक रहा है। जिससे लोग आये दिन घायल हो जाया करते है। नगरवासियों ने डीएम से मांग की है कि मंझे पर तत्काल रोक लगाई जाये।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

छात्रवृत्ति आवेदन तिथि बढ़ाने जाने की मांग


जौनपुर। राज कालेज  के युवा समाजवादी छात्रनेता पवन कुमार यादव के नेतृत्व में छात्रों का एक समूह जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति आवेदन तिथि बढ़ाई जाये, इसमें छात्रों की कोई गलती नहीं है। सही समय पर परीक्षा परिणाम न आने से तमाम छात्रों का दाखिला नहीं हो पाया था।  आय, जाति प्रमाण पत्र लेखपालों के धरने के वजह से नहीं बन पाया यह प्रशासन की लापरवाही है। इस मौके पर राहुल यादव, आशीष यादव,  राजेश मौर्या, धर्मेन्द्र सोनकर, विकास यादव,  सिंटू यादव,  रोहित मौर्या,   लकी यादव आदि लोग रहे।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

भाजपा काशी प्रांत प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से

पार्टी के वरिष्ठï नेताओं का आना शुरू, स्वागत की जोरदार तैयारी

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत का प्रशिक्षण शिविर शनिवार सांय तिलकधारी सिंह महिला कालेज परिसर मेंं शुरू होगा। शिविर में चौदह जिलो के                      प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे।
 शिविर को सकुशल संपन्न कराने के लिये जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। संगठन के जिला प्रभारी व क्षेत्रीय मंत्री रामचन्द्र मिश्र व विभाग संयोजक रामेश्वर जी लगातार तैयारियों का अपडेट ले रहें हैं।  तिलकधारी महाविद्यालय सभागार हाल में प्रशिक्षण वर्ग का काार्यक्रम होगा और महाविद्यालय के कक्षों को आने वाले अतिथियों के लिए खोल दिया  गया है।  इस शिविर में भाजपा पदाधिकारियों को मिशन 2017 के विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर प्रशिक्षण टीम खड़ी करने के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के राष्टï्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत लक्ष्मण आचार्य समेत कई कद्ïदावर नेता निभायेंगे। जिलाध्यक्ष हरिश्श्चन्द्र सिंह ने कहा कि जिला संगठन ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये तैयारियां पूरी करा ली है।
नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने  बताया कि नगर संगठन को साज सज्जा और अतिथि स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्यक्रम स्थल पर आने जाने वाले मार्ग पर भी सजावट की जायेगी। इस प्र शिक्षण शिविर की विशेषता होगी कि भाजपा का यह प्रशिक्षण राष्टï्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रशिक्षण शिविर के तर्ज पर लगेगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी को कैम्प में ही रहना होगा। कोई भी कैम्प के बाहर नहीं जा सकेगा।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

डूडा से अत्याधुनिक रिक्शा मुफ्त प्राप्त करे रिक्शा चालक

जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा आर0पी0 यादव ने बताया कि जनपद के नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में मार्च 2013 तक पंजीकृत निजी स्वामित्व के रिक्शा चालकों को परिश्रम से राहत दिलाने हेतु उन्हें मानव चालित रिक्शा के स्थान पर मोटर/बैटरी चालित अत्याधुनिक सिस्टम से बनाया गया रिक्शा मुफ्त प्रदान किये जाने की योजना उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित की गयी है। उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक रिक्शा चालक जो नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत क्षेत्र के मूलरूप से निवासी हो तथा जिनका अपना निजी पारम्परिक मानव चालित रिक्शा मौजूद हो तथा वे मार्च 2013 तक अथवा इसके पूर्व अपने क्षेत्र के नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में पंजीकृत हों, वे मुफ्त मोटर/बैटरी चालित रिक्शा प्राप्त करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र अवकाश के दिनों को छोड़कर शेष किसी भी कार्य दिवस कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल के ऊपरी तल पर स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।                    
लोक अदालत का आयोजन 6 दिसम्बर को
जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के तत्वावधान में 6 दिसम्बर को 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में दीवानी न्यायालय जौनपुर में प्रभारी जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें  जजशिप से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित  हुए।
 इस अवसर पर प्रभारी जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव  ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए 6 दिसम्बर को आहूत राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण बल देते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की अपील किया।
मासिक बैठक 14 को
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) गंगाराम गुप्ता ने बताया कि माह अक्टूबरकी स्थिति पर माह नवम्बर 2014 मे होनें वाली मासिक समीक्षा बैठक अब 14 नवम्बर 2014 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है जिसमे पूर्वान्ह 11:30 बजे कर-करेत्तर कार्य की समीक्षा, अपरान्ह 3:30 बजे से राजस्व कार्य, संग्रह कार्य एवं भूमि सूधार कार्यक्रम की समीक्षा तथा सायं 5 बजे से कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्य की समीक्षा की जायेगी।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बालक की उंगली कटी


शाहगंज। गुरूवार को दोपहर लगभग 12 बजे अनाज  ओसाने वाले पंखे से एक बालक की उंगली कट गयी। उसे इलाज हेतु शाहगंज के एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विवरण के अनुसार आजमगढ़ जनपद के टिकरिया थाना फूलपुर निवासी कल्पनाथ का 10 वर्षीय पुत्र सचिन गुरूवार को घर पर वहीं पंखे को चला जा रहा था कि अचानक उसकी शर्ट पंखे में फंस गया। जिसके नाते हाथ उसी में च ला गया और उसकी अंगुली कट गयी। परिजनों ने आनन फानन में शाहगंज के एक प्राइवेट चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
भैंस के हमले से महिला का हाथ टूटा
शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के भांदी गांव में गुरूवार को घर से बाजार जाते समय   एक भैंस के हमले से  एक महिला का हाथ  टूट गया। विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी अली बहादुर की 55 वर्षीया पत्नी सुबह घर से   बाजार सामान की खरीदारी करने जा रही  थी कि घर से निकलने के बाद वह रास्ते में ही पहुंची थी कि भैंस ने हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए  शाहगंज के एक प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

संगठन के प्रयास से विकलांग बच्चों को मिली पेंशन

जौनपुर। वंदे मातरम्ï जन सेवा ट्रस्ट के प्रयासो से समाज कल्याण विभाग द्वारा पांच विकलांग बच्चों को विकलांगता पेंशन शुरू करायी गयी। ये बच्चे काफी समय से विभाग का चक्कर लगा रहे थे। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय पहुंचकर आवश्यक प्रपत्र सौंपकर  विकलांग बच्चों की पेंशन शुरू करा दी। लाभार्थी बच्चों में गजरपुर गांव का दुर्गेश पुत्र ओंकार उपाध्याय, जलालपुर करेयावां गांव के नन्दलाल पांडेय की पुत्री को पेंशन मिल गयी। जबकि बाकी बच्चों के खाते में जल्द ही पेंशन पहुंच जायेगी।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

वादे हैं, वादों का क्या

जौनपुर। तिलकधारी सिंह महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के नामांकन जुलूस के साथ ही उम्मीदवारों ने छात्र-छात्राओं के आगे वादों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में छात्र नेताओं ने जिस तरह से चुनाव जीतने के बाद वादों को भूलना शुरू किया, उससे छात्र-छात्राएं आहत हैं। उनका कहना है कि छात्रनेता ऐसा हो जो किए गए वादों को पूरा करे। छात्रसंघ चुनाव में जनप्रतिनिधि भी ऐसे होने चाहिए जो चुनाव को अपने लिए नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं के हित के लिए लड़े, जिनकी बदौलत उन्हें जीत मिली है। जो वादे करें, उन्हें पूरा भी करें, लेकिन अमूमन ऐसा होता है कि छात्रनेता वादा करके भूल जाते हैं। चुनाव में हर बार छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने और सुविधाएं मुहैया कराने के वादे किए जाते हैं, मगर बाद में सारे वादे हवा हो जाते हैं। समस्याएं जस की तस रह जाती हैं। उम्मीदवार जैसे वादा करते हैं, वैसे ही पूरा भी करें।
छात्र नेताओं ने नहीं मानी आचार संहिता
छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को नामांकन के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ी तो आम लोगों को भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। हालांकि एक दावा यह जरूर किया जा रहा है कि पिछले दो चुनावों की तुलना में प्रत्याशियों और समर्थकों ने धैर्य का परिचय दिया। पिछले दोनों चुनाव में प्रत्याशियों और समर्थकों ने कोई सीमा नहीं छोड़ी थी लेकिन इस बार भी छात्र नेता चुनाव आचार संहिता का दायरा तोडऩे में पीछे नहीं रहे। प्रत्याशियों ने बिना अनुमति वाहन जुलूस निकाले। इन जुलूसों में पोस्टर बैनर भी शामिल रहे, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित है। परिसर के चारों तरफ की सड़क प्रिंटेड हैंडबिल से पट गईं थीं। इतना ही नहीं जुलूस में दर्जनों बड़ी-बड़ी लग्जरी गाडिय़ां शामिल रहीं।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

होमगार्ड हत्याकाण्ड में पांच गिरफ्तार, बन्दूक बरामद


जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर में बुधवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर होमगार्ड के जवान की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने घटना में आरोपी पांच नामजद लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। घटना में प्रयुक्त बन्दूक भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर में खेत में पानी जाने के मामले को लेकर सवर्ण जाति के व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर शेष नारायण पुत्र सुखदेव की हत्या कर दी थी। घटना के बाद मृतक शेष नारायण होमगार्ड के भाई अखिलेश कुमार द्वारा बुधवार की शाम थाने पर तहरीर देकर लाल साहब सिंह, और उनके भाई राय साहब सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह और दिग्ििवजय सिंह व रणविजय सिंह पुत्र जयप्रकाश उर्फ ललई सिंह और लाल साहब सिंह की पत्नी संजू सिंह के खिलाफ धारा 302 व 3/1/10 दलित उत्पीडऩ एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नामजद रहे पांचों अभियुक्तों की क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष विकास पाण्डेय ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब ये लोग भागने की फिराक में बरईपार के पास मौजूद थे। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों सहित घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है।
हाथरस में कंटेनर में लगी आग
लखनऊ। हाथरस में आज राष्ट्रीय राजमार्ग-93 पर एक कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर में एक व्यापारी का चिवड़ा गुजरात से आया है। हाथरस में पालीटेक्निक के सामने आज एक कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर के केबिन में गाड़ी का चालक सो रहा था। कुछ लोगों ने कंटेनर में आग लगी देखा और चालक को जगाया। इसके बाद चालक ने गाड़ी से अग्निशमन यंत्र निकाला जबकि फायर ब्रिगेड के वाहन ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण किया।
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

उपचार के दौरान विवाहिता की मौत

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी अच्छेलाल की 30 वर्षीया पत्नी सितारा देवी विगत 7 नवम्बर को मिट्टïी का तेल छिड़ककर आग लगा ली थी जिससे वह झुलस गयी थी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था जहां बुधवार की रात उसने दम तोड़ दिया।
रोडवेज परिसर में जहरखुरानी का शिकार हुआ युवक
जौनपुर। नगर के रोडवेज परिसर में गुरवार को लगभग दो बजे केरल से कमाकर घर जा रहा युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। बख्शा थाना क्षेत्र के धिराजपुर गांव निवासी 30 वर्षीय पंकज चौहान पुत्र बचई केरल से कमाकर घर लौट रहा था कि टे्रन से इलाहाबाद उतरा और रोडवेज बस से जौनपुर आया तो जहर खुरानों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका सामान व नकदी रुपया लूट लिया और वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। किसी यात्री ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर टीडी कालेज चौकी प्रभारी सनवर अली ने हमराहियों के साथ पहुंचकर उसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
ओडिशा में 'ऑपरेशन ओलिवरÓ शुरू
ओडिशा। केंद्रपाड़ा जिले में गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य में समुद्र के तट पर ओलिव रिडले कछुओं की प्रजनन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही 'ऑपरेशन ओलिवरÓ की शुरआत हो गई। तटरक्षक बल ने अपने वाषिर्क मिशन के हिस्से के रूप में इस ऑपरेशन की शुरूआत यह सुनिश्चित करने के लिए की है कि इस समुद्री प्रजाति की प्रजनन प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके
चेन स्नेचर सगे भाई गिरफ्तार
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दो शातिर बदमाशों को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। दोनों पकड़े गये आरोपी सगे भाई होने के साथ जिले में कई सोने की चेन लूटने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट के कई सोने की चेन भी बरामद किया है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

पीडीपी नेता ने मुस्लिम सीएम का अलापा राग

हिन्दू मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के एक और नेता के विवादित बयान से सियासत गरमा रही है। पीडीपी नेता पीर मंसूर ने बयान में लोगों से कहा कि वो भाजपा को वोट न दें, क्योंकि ऐसा हुआ तो कश्मीर में एक हिंदू मुख्यमंत्री को थोप दिया जाएगा और यह एक अभिशाप होगा। जम्मू-कश्मीर में हिन्दू का सीएम बनना नामुमकिन है। इस राज्य में कोई भी हिन्दू सीएम इसलिए नहीं बन सकता, क्योंकि कश्मीर मुस्लिम-बहुल इलाका है।  मुस्लिम बहुल राज्य में भला हिन्दू मुख्यमंत्री कैसे हो सकता है। उनके इस बयान की राजनीतिक हलकों में भारी आलोचना हो रही है। पहले भी पीडीपी विधायक जावेद मुस्तफा मीर चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी शान से एके-47 बंदूक लेकर चले थे। उनकी यह फोटो फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। कई लोगों ने उनके इस व्यवहार पर आपत्ति जताई थी, जबकि विधायक ने कहा था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक रखते हैं। वहीं बयान पर सियासत गमार्ने के बाद पीडीपी प्रमुख मुफ्ती महबूबा ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती, किसने ?सा कहा है। मैंने बयान को नहीं सुना हौ और मुझे कोई जानकारी नहीं है। पीर मंसूर अनंतनाग जिले के सनगुस से विधायक हैं।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

बाल मेला की तैयारी पूरी डीएम एसपी करेंगे उद्घघाटन


जौनपुर। जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष/डिप्टी कलेक्ट्रर श्रीमती ऋतु सुहास ने बताया कि 14 नंवम्बर 2014 को बाल दिवस के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। आज जनक कुमारी उ0मा0 विद्यालय में विभिन्न विद्यालय के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कराया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि बाल दिवस के अवसर पर बाल उत्सव मेला मे 0 से 14 वर्ष के बच्चों का तिलकधारी सिंह इंटर कालेज के पं्रागण मे मध्यान्ह 12ः00 बजे जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा  उद्घघाटन  किया जायेगा। मेला सायं 5 बजे तक चलेगा जिसमे बच्चो व अभिभावको के मनोरंजन की व्यवस्था रहेगी। मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। बिना लाभ के थोक न्यूनतम दर पर सभी सामन ब्रिक्रय किये जायेग  एवं स्टाल धारक अच्छी भावना से व प्रेम सौहार्द स्वरूप लगायेगे। धर्म,जाति, शांति व्यवस्था भंग नही करेगे तथा सबसे मधुर व्यवहार रखेगे। सभी स्टाल लगाने वाले अपने सामान/वितरण के उत्तरदायी होगे।  मेले में  लगभग 15 स्टाल लगेगे जिसमे चटोरी रेस्टोरेंट ,हाट मिलियन्स, अमूल द्वारा ंखाने-पीने के व्यंज्जन ,राज गिफ्ट सेण्टर, अभिषेक गिफ्ट सेण्टर, गाढ़ा वस्त्रालय, नानक होजरी, गहना कोठी ज्वेलरी,नेशनल साइकिल, गेम्स, स्वास्थ्य परीक्षण, एल0आई0सी व बैंक की योजनाओ से संम्बन्धित स्टाल लगेगे। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। लांयन्स क्लब जौनपुुर द्वारा विश्व शान्ति के ंलिए पीस पोस्टर प्रतियोगिता 14 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित हैं जिसमें रंग प्रतिभागी को स्वयं लाना है। पूर्वाभ्यास से पूर्व आकांक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें शकुन्तला सिंह, रूचि जायसवाल, ममता मालवीय, सीमा सिंह, सै0मो0 मुस्तफा, जंग बहादुर सिंह, प्रवेश कुमार सिंह, रूची शर्मार्,  सुबास सिंह, नूतन सिंह, तरनजीत सिंह,अशोक कुमार सिंह, सलमान शेख, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
 
एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा

दुनियां कीं नम्बर एक राजनैतिक पार्टी बनेगी भाजपा

12 दिन और 56 लाख सदस्य क्या दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी भाजपा

नई दिल्ली। देश की सत्ता का सुख भोग रही बीजेपी अब खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में देखना चाहती है. एक नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत खुद की सदस्यता के नवीनीकरण के साथ की. 12 दिन बाद बीजेपी से अब तक 56 लाख नए सदस्य जुड़ चुके हैं. सप्ताहांत तक यह 60 लाख की रेखा को पार कर सकती है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह इससे खुश हैं, लेकिन उनकी इच्छा पार्टी के राजनीतिक वर्चस्व को और मजबूत करने की है. आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी से इस वक्त करीब 3.5 करोड़ सदस्य जुड़े हुए हैं. यह देश की किसी भी पार्टी के सदस्यों की संख्या में सबसे अधिक है. लेकिन शाह की रणनीति इससे कहीं अधिक पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने की है. यानी सदस्यता के मामले में बीजेपी की सीधी टक्कर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) से है. बताया जाता है कि सीपीसी के कुल 8.3 करोड़ सदस्य हैं. बीजेपी के लिए इस बार खुश होने की एक और बड़ी वजह यह है कि सदस्यता अभियान में इस बार प्रवासी भारतीयों की भागीदारी बढ़ी है. जाहिर तौर पर इसका सीधा संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चमत्कारी छवि से है औरपीएम के ताजा विदेशी दौरे से भी इस अभियान को लाभ मिल सकता है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और सदस्यता अभियान के सह संयोजक अरुण सिंह कहते हैं, अभियान में इस बार लोगों का उत्साह बढ़ा है. जिस तेजी से लोग जुड़ रहे हैं, उम्मीद है बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. बताया जाता है कि अमित शाह ने भी कार्यकर्ताओं से चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से आगे निकलने का लक्ष्य रखने को कहा है. हालांकि सीपीसी के सदस्यों की इतनी बड़ी संख्या होने के पीछे एक बड़ी वजह यह है कि चीन में पीपुल लिबरेशन आर्मी और नौकरशाही से जुड़े हर शख्स के लिए जीवनभर सीपीसी की सदस्यता अनिवार्य है।

एक अख़बार जिसमे सिमटा सारा संसा