विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday 29 January 2015

30 जनवरी को नगर में रहेगा मंत्रियों का जमावड़ा

  • वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे मंत्रीगण करेंगे विभागीय बैठकें

जौनपुर। आगामी 30 जनवरी को जनपद में प्रदेश के मंत्रियों का जमावड़ा रहेगा। कुॅवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राज्यमंत्री व  उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास संघ के चेयरमैन आगामी 29 जनवरी को नगर में होंगे व स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेगे।
कुॅवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन में करेंगे। इसी तरह मंत्री, होमगाड्र्स एवं प्रान्तीय रक्षक दल, उ0प्र0, ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी जी 30 जनवरी 2015 को 3:30 बजे निरीक्षण भवन पहुचेंगें। राज्यमंत्री, लोक निर्माण एवं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0 सुरेन्द्र सिंह पटेल जी 30 जनवरी को 12 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुचेंगे
मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग,उ0प्र0, नारद राय जी 30 जनवरी को 11 बजे वाराणसी से चलकर अपरान्ह: 1 बजे टी0डी0 कालेज ग्राण्उड जौनपुर में मा0 मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री, दुग्ध विकास विभाग, उ0प्र0 शासन, राम मूर्ति वर्मा जी 30 जनवरी को 2 बजे अम्बेडकर नगर से चलकर 5:30 बजे उत्सव मोटल पहुंचेगे । प्रदेश सरकार के ये मंत्री कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय निवासी पारसनाथ यादव के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंच रहे हैं।
वे 30 जनवरी  को रात्रि 8 बजे उत्सव मोटल एवं टी0डी0 कालेज ग्राण्उड में  मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम निरीक्षण गृह मे करेगे।  31 जनवरी को स्थानीय कार्यक्रमों के पश्चात सायं लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें। राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उ0प्र0 शंखलाल माझी 30 जनवरी को 18:00 बजे निरीक्षण भवन पहुंचेगे तथा मा0 मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
20:00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे। मंत्री पर्यटन विभाग उ0प्र0 ओम प्रकाश जी 30 जनवरी को हेलीकाप्टर द्वारा 12 बजे पुलिस लाइन जौनपुर पहुंचेगे तथा मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग शिवपाल यादव के साथ मंत्री, उद्यान उ0प्र0, पारसनाथ यादव के बड़े भाई की सुपुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 13 बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगे।

अपहृत बालक की हत्याकर फेंकी गयी लाश मिलने से सनसनी



    • 15 सौ रूपये की साइकिल के लिए गई मासूम की जान


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर खुर्द गांव से अपहरणस किये ये बालक के हत्या कर कुंए में फेंंकी गयी लाश मिलने से जहां एक तरफ क्षेत्र में सनसनी फैल गयी वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में अफ रा तफरी फैल गयी। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का मानना है कि स्थानीय थाने की पुलिस रिपोर्ट लिखने के पहले हीला हवाली कर परिजन को टरकाती रही और घटना के बाद से वह हरकत में आयी। विवरण के अनुसार उक्त गांव निवासी रियासुद्ïदीन का दस वर्षीय पुत्र गांव में खेल रहा था कि गांव का ही एक 15 वर्षीय फकरेआलम उसे बहका फुसलाकर अपने साथ लिया गया।
शाम को फकरे आलम अकेले घरवापस लौटा तो रियासुद्ïदीन आदि लोगों ने अपने पुत्र के बारे में पूछा तो वह जवाब दिया कि कहीं चला गया होगा हमें नहीं मालूम। 27 जनवरी की पूरी रात और दूसरे दिन 28 जनवरी परिजन थाने व रिस्तेदारी में पता लगाने के लिये हलाकान रहे। लेकिन परिजनों को कोई पता नहीं चल सका। परिजन थानाध्यक्ष सरायख्वाजा से बार बार जिस बालक के साथ गया था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ करने के लिये कहते रहे लेकिन थानाध्यक्ष ने गैर जिम्मेदाराना ढंग से बात को टाल दे रहे थे।
गुरूवार तड़के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रसीदाबाद में स्थित एक कुंए में उक्त बालक की लाश को स्थानीय लोगों ने देखा। और शोर मचाया। कुछ ही देर में ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ लग गयी। बालक के पिता व परिवार के अन्य लोगों ने शिनाख्त कर लिया।

        कुछ ही देर में रसीदाबाद मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर सीओ सिटी अभिषेक सिंह, सीओ सदर, शहर कोतवाल सीबी सिंह, थानाध्यक्ष लाइन बाजार सत्येन्द्र तिवारी, थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विजय बहादुर सिंह आदि लोग पहुंच गये। दूसरी तरफ गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये कई थानों की फोर्स लगी है। पुलिस ने घटना में शामिल फकरे आलम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने बताया कि जिस साइकिल के साथ सहबाज को वह बैठाकर लाया था उस साइकिल को चौकियां स्थित एक मिष्ठïान विके्रता के हाथ 1500 रूपये में बेच दिया था। साइकिल बरामद हो गयी है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।

किराने की दुकान में ताला तोड़कर चोरी

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र अन्र्तगत नवाब युसूफ रोड पर स्थित एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर बीतीरात चोरों ने नगदी और कीमती सामान साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार नवाब युसूफ रोड पर शिवनाथ जायसवाल की किराने की दुकान है। बुधवार की रात चोरों ने लकड़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर 11 हजार नगद और कीमती सामान चुरा लिया। इस संबंध में पुलिस ने शिकायत कर दी गयी।
स्वास्थ्य निदेशक ने किया अस्पताल में वार्डों का निरीक्षण
जौनपुर। स्वास्थ्य निदेशक लखनऊ डा. पुनीत कुमार अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जिला चिकित्सालय ेंमें पहुंचकर उन्होंने बारी बारी से ओटी से लेकर एक एक वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में कहीं कहीं गंदगी मिली तो उन्होंने नाराजगी जताया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और अस्पताल में छोटी छोटी जो कमियां हो उसे दूर करने को कहा। निरीक्षण के दौरान डा. सैफ अली खान वरिष्ठï सर्जन, डा. शायनदास परामर्श दाता ने साथ साथ वार्डों में मौजूद रहे। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डाक्टरों से स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि अस्पताल से मरीजों को दवा मिलनी चाहिये। जिससे मरीजों को बाहर लेने की जरूरत न पड़े। जब तक अस्पताल में मौजूद रहे तब तक अफरा तफरी का माहौल रहा। 

ऊर्जा सचिव का जनपद दौरा शुरू

जौनपुर। केन्द्र के ऊर्जा सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा गुरूवार को जनपद में थे। दोपहर बाद जिला मुख्यालय पहुंचे ऊर्जा सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा का कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की तरफ से स्वागत किया गया। पारम्परिक स्वागत एडीएम गंगाराम और एसडीएम सदर ने माल्यार्पण कर किया। ऊर्जा सचिव ने पूरे जिला मुख्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ऊर्जा सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा को प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी स्मृति चिन्ह प्रदान किया। तीनदिन के दौरे पर आये ऊर्जा सचिव ने कर्मचारियों के साथ सभागार में बैठक की।

झूठे आश्वासन से बजारवासियों मे आक्रोश

जलालपुर। क्षेत्र के कस्बे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पूर्व प्रधान मंत्री अटलविहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रुप मे मनाने आये मछली शहर के संासद रामचरित्रर निषाद ने 25 दिसम्बर को कार्यक्रम के पूर्व बाजार वासियो तथा क्षेत्र वासियो की समस्या सुने जिसमे बजार वासियो नेे शाही पुल की रेलिंग की मरम्मत कराय जाने तथा सरकारी अस्पताल की दुब्र्यवस्था को ठीक कराये जाने परिसर मे पेय जलनिगम की टंकी लगाये जाने तथा कस्बे मे स्थित चार सौ के.बी.ए.के ट्रान्सफार्मर की जगह दुगुनी क्षमता का ट्रान्सफार्मर लगाये जाने कस्बे एवं अस्पताल के सामने गन्दे पानी के निकास हेतु नाली बनाये जाने कस्बे मे स्थित ग्यारह हजार वोल्ट की लाइन के नीचे जाली लगाये जाने तथा जलालपुर कस्बे से वाराणसी तक सीटी बस चलाये जाने की मॉग किये थे जिसमे सांसद ने एक माह के अन्दर शीघ्र सिटी बस चलाये जाने का आस्वासन दिये थे।          

ड्डबैठक सात फरवरी को

जौनपुर। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एस0एन0चौधरी ने बताया कि जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति जौनपुर की बैठक 7 फरवरी को अपरान्ह 1:00 बजे कलेक्टे्रट अनुश्रवण कक्ष में कृष्ण प्रताप सिंह सांसद लोकसभा सदर व अध्यक्ष जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षता में आहूत की गई है। उन्होंने समस्त संबंधित से अनुरोध किया है कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/विकास कार्यक्रमां का संक्षिप्त परिचयन तथा वर्ष 2014-15 की अद्यतन प्रगति विवरण एवं गत बैठक 28 दिसम्बर की कार्यवाही की आख्या हार्ड कापी व सी0डी0 सहित 31 जनवरी 15 तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ट्रक खराब होने से आवागमन बाधित
चंदवक। स्थानीय थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित गोनौली गांव के पास एक ट्रक का एक्सल टूट गया। जिसके कारण ट्रक बीचो बीच सड़क पर खड़ी हो गयी। ट्रक के बीच सड़क पर खड़ी होने के नाते लगभग एक से डेढ़ किमी दूर तक दोनेां तरफ लंबी कतार वाहनों की लग गयी। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुई। बीच सड़क पर ट्रक खराब होने की सूचना किसी ने थाने पर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को काफी प्रयास के बाद बीच सड़क से हटवाया। तब जाकर आगवामन शुचारू हो सका।

कीटनाशाक खाने से युवक की हालत नाजुक]

जौैनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कीटनाशक खाने से एक युवती की हालत बिगड़ गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार की 20 वर्षीया पुत्री वैशाली को परिजनों ने किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाया था। उसी बात से वह नाराज होकर कीटनाशक खा लिया। जब उसकी हालत बिगडऩे लगी तो परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है।

शोकसभा कर दी श्रद्घांजलि

शाहगंज। स्थानीय तहसील सभागार में गुरूवार को सरपतहां क्षेत्र के बहरेनपुर गांव निवासी अधिवक्ता हरिश्चन्द्र उपाध्याय के दादा केदारनाथ के निधन पर एक शोकसभा की गयी। जिसमें अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।
 शोकसभा में अधिवक्ता विक्रम सिंह, बचई सिंह, भारत यादव सहित अन्य लोग रहे। इसी क्रम में सिकरारा क्षेत्र के फसायलपुर गांव निवासी सभाजीत यादव प्रधान के दादा रामनाथ यादव के निधन पर शोकसभा आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
 शोक व्यक्त करने वालों में सभाजीत यादव, शिवशंकर शर्मा, वीरेन्द्र कुमार यादव, अर्जुन यादव, जेपी मौर्या आदि लोग मौजूद रहे। 

डिप्लोमा इंजीनियर्स के आंदोलनका दूसरा दिन

    • ग्रेड पे की मांग पर दिखाई प्रतिबद्घता

जौनपुर। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गे्रड पे मांग कर रहे डिप्लोमा इंजीनियर्स ने दो दिवसीय सामूहिक अवकाश के अंतिम दिन महासंघस के समस्त घटक संघ के सदस्यों की सिंचाई विभाग नलकूप खंड में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण पर बैठक हुई। जिसमें शासन की नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएम सिंह जनपद अध्यक्ष महासंघ द्वारा किया गया तथा संचालन जनपद सचिव महासंघ द्वारा किया गया तथा ई. डीके सिंह प्रचार एवं प्रकाशन सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, चन्द्रमोहन, उमेश चन्द्र गुप्ता, देवशरण प्रसाद, बेचन मिश्रा, हरिबंशस प्रसाद, अरविन्द श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन केडी यादव जनपद सचिव ने किया।

लोक अदालतों की सूची जारी

जौनपुर। सिविल जज/ सचिव मृदुल कुमार मिश्रा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय मासिक लोक अदालतों का आयोजित किया जाना है। जिसके तहत 22 फरवरी को बैक मामलें, धारा 138 एन0आई एैक्ट के अतिरिक्त अन्य सभी मामलें, 14 मार्च 2015 राजस्व, मनरेगा, भूमि अधिग्रहण वादों के अतिरिक्त अन्य सभी मामले, 11 अप्रैल श्रम एवं पारिवारिक व अन्य मामले, 09 मई मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकांए एवं वीमा दावें के प्रकरण एवं अन्य मामले, 11 जुलाई  विद्युत/जल/ टेलीफोन/जनोपयोगी विवाद व अन्य मामलें, 8 अगस्त  उपभोक्ता विवाद/कराधान प्रकरण व अन्य मामलें, 12 सितम्बर आपराधिक शमनीय वाद एवं अन्य मामलें, 10 अक्टूबर यातायात, लघु आपराधिक प्रकरण नगर पालिका विवाद एवं अन्य मामलें, नवम्बर/दिसम्बर  में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत प्रस्तावित है।

महाविद्यालय प्रशासन छात्रों से कर रहा है धनउगाही:मनीष

जौैनपुर। तिलकधारी सिंह महाविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित शताब्दी भवन के निर्माण के लिये विद्यार्थियों से जो धन उगाही कर रहा है वह असवैंधानिक है प्रति छात्र सौ रूपये की रसीदें जबरन काटी जा रही है। यह कथन है छात्र विद्यालय संघ के उपाध्यक्ष मनीष यादव का। एक बयान जारी कर उन्हें इसे गलत बताया है। इस संबंध में छात्र संघ की सहमति की बात भी बेबुनियाद है। उपाध्यक्ष मनीष यादव का कहना है कि न तो इस संबंध में महाविद्यालय प्रशासन छात्र को कोई प्रस्ताव दिया और न ही विश्वास में लिया। उन्होंने छात्रों से ऐसी सहायतार्थ रसीदों पर विद्यालय को धन देने की अपील की है। 

सड़क दुर्घटना में साले बहनोई घायल


बदलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरी गांव के समीप मोटर सायकिल से जा रहे दो युवक पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि विरेन्द्र गौतम पुत्र राममिलन निवासी रामपुर बदलापुर अपने बहनोई अजय पुत्र राजू ग्राम उमरी बदलापुर के साथ बाइक से जा रहा था। उमरी गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गये। जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।

Wednesday 28 January 2015

कचहरी स्टेशन होगा बहाल, रूकेगी ट्रेन

जौनपुर। नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले गणतंत्र दिवस के अवसर पर जौनपुर कचहरी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह मुख्य अतिथि ने झंडा फहराया। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईय्या, महामंत्री गिरीश यादव, राजबीर सिंह ने अपने विचार व्यक्त किया। हरिश्चन्द्र सिंह ने बोलते हुए कहा कि जौनपुर कचहरी स्टेशन ब्रिटिश टाइम का है। हम लोगों का प्रयास होगा कि सुल्तानपुर वाराणसी पैसेंजर ट्रेन रूके और स्टेशन का जीर्णोद्वार होना चाहिये। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से इस विषय में बात करके पैसेंजर ट्रेन रोकने का प्रयत्न करेंगे और पूर्ण विश्वास है कि पैसेंजर टे्रन रूकेगी। इस अवसर पर समिति के अरूणसिन्हा, विकास, शिवम्ï, कामेश्वरनाथ, विनोद श्रीवास्तव, राम सिंह, जय सिंह, अरविन्द सिंह, राम आसरे, विश्वनाथ, रविन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। 

उत्कृष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित हुये श्रीधर पाण्डेय

जौनपुर। पूर्वांचल के कुख्यात शूटर बाबू यादव सहित दर्जनों शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले थानेदार श्रीधर पाण्डेय को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन के परेड ग्राउण्ड पर सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने दिया। इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। श्री पाण्डेय इस समय मुंगराबादशाहपुर के थानेदार हैं जिन्हें राष्ट्रपति से अनुमोदित उत्कृष्ट सेवा सम्मान के रूप में मेडल के अलावा 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया गया। बता दें कि कैबिनेट मंत्री श्री यादव के हाथों पुरस्कृत किये गये श्री पाण्डेय पूर्वांचल के कुख्यात शूटर 50 हजार रूपये के ईनामी बाबू यादव के अलावा नाटे बचकानी, कक्कू सिंह और गोरखपुर के कुख्यात शूटर गुड्डू सिंह, अजय साहनी को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम में शामिल थे। मालूम हो कि श्री पाण्डेय इसके पहले गोरखपुर, सहजनवां, पिपराइच, चौरीचौरा, वाराणसी कैण्ट सहित गाजीपुर के नन्दगंज, जमनियां, नोनारा कोतवाली के भी प्रभारी रह चुके हैं। मालूम हो कि गाजीपुर में बृजेश गैंग के कई अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी उन्होंने सफलता प्राप्त किया था। बताते चलें कि वर्ष 2003 में जनपद वाराणसी में इन्हें राज्यपाल पदक के रूप में सम्मान मिल चुका है। श्री पाण्डेय के उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिये मिले पुरस्कार से शुभचिंतकों ने हर्ष जताते हुये बधाई दिया है।
इसी क्रम में आरक्षी अधीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में परेड मार्च का संचालन हुआ जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य की प्रसंशा करते हुये क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण, थानाध्यक्ष जफराबाद दिनेश चन्द्र मिश्रा, महाराजगंज अनुपम श्रीवास्तव, बक्शा प्रशान्त श्रीवास्तव, मीरगंज बिन्द कुमार, जलालपुर आशुतोष श्रीवास्तव, महिला थाना श्रीमती रंजना सचान, केराकत प्रभारी राजीव मिश्रा सहित क्राइम ब्रांच के इंटेलीजेंस प्रभारी योगेन्द्र सिंह, स्वाट प्रभारी केके मिश्रा, सर्विलांस प्रभारी राजीव सिंह सहित सर्विलांस के आरक्षी अमित सिंह व साइबर सेल के ओम प्रकाश जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

हज यात्रा के लिए 20 फरवरी तक कर सकतें हैं आवेदन

    • तीन कटेगरी में बांटा गया हज यात्रियों को

जौनपुर। हज कमेटी ऑफ इण्डिया के टे्रनर और जिला हज समिति के सदस्य शाह मोहम्मद तारिक ने बताया कि हज यात्रा 2015 पर जाने वालों के लिए आवेदन फार्म आ चुका है जो लोग हज 2015 पर जाना चाहते है वह आवेदन 20 फरवरी 2015 तक कर सकते है। हज यात्रा फार्म पर जो फोटो आवेदक का लगेगा वह कलर होना चाहिए और उसका बैक ग्राउन्ड सफेद होना चाहिए। फार्म के साथ पासपोर्ट की स्व हस्ताक्षरित फोटो कापी, आवेदक अपनी कटेगरी का शपथ पत्र सादे कागज पर फार्म के साथ नथ्थी करेगा इसके अलावा आवेदन पर मेडिकल सर्टिफिकेट जो किसी डाक्टर के द्वारा दिया जायगा, जिसपर आवेदक का ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेसर व आवेदक का पिछला मेंडिकल इतिहास डाक्टर के द्वारा दिया जायेगा। हज यात्रियों को तीन कटेगरी में बॉटा गया है, पहली कटेगरी 70 वर्ष से ज्यादा उम्र वालो के लिए, दूसरी कटेगरी जिन्होने पिछले तीन वर्षो से लगातार आवेदन किया और लाटरी में चयनित नहीं हुए और तीसरी जर्नर कटेगरी है। अलग-अलग कटेगरी वालो का अपनी कटेगरी का शपथ पत्र जो हज फ ार्म के साथ उपलब्ध है सादे कागज पर देना होगा। तारिक ने ये भी बताया कि हज आवेदन फार्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से अथवा हकीम अली मजहर नश्तर साहब, सब्जीमण्डी या हज कोआर्डिनेटर तारिक से प्राप्त किया जा सकता है। हज आवेदन के साथ हेड कवर, अपने बैंक की जानकारी बैंक पास बुक की फोटो कापी अथवा कैसिंल चेक लगाना अनिवार्य है तथा हज आवेदन शुल्क 300 रूपयें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया अथवा यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में प्रति हज यात्री को जमा स्लिप करके आवेदन के साथ नथ्थी करना है। तारिक ने जिले से जाने वाले हज यात्रियों से अपील की है कि अपना आवेदन 20 फरवरी तक उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के पते पर भेज दे या स्वयं जाकर जमा कर दें। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नं0 9839890011 या 9648766503 पर सम्पर्क कर सकते है।  

अधूरे आवास व शौचालय तीन दिन में हों पूर्ण:आलोक रंजन

खुटहन। मुख्य सचिव आलोक रंजन के निर्देश पर मंगलवार को उप निदेशक सांख्यिकी राम गोपाल शर्मा ने राम मनोहर लोहिया गांव खुटहन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जू हाई स्कूल में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी गांव में ही डटे रहे।
गांव में दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंचे उप निदेशक श्री शर्मा पौन घंटे तक चौपाल में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वहां समाजवादी पेंशन, विधवा, विकलांग पेंशनधारियों ने कई माह से पेंशन न मिलने की शिकायत की। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, विकलांग कल्याण व जिला प्रोबेशन अधिकारी को तीन दिन के अंदर पैसा खातों में भेजवाने का निर्देश दिया। इस विद्यालय का विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उनका काफिला गांव की बस्तियों में कराए गए विकास कार्यों के निरीक्षण हेतु निकल गया।  वहां अधूरे लोहिया आवास और उसमें रसोई का निर्माण न कराए जाने व अधूरे शौचालय देख भड़क गए।
 धन मिलने के बाद भी लाभार्थियों द्वारा निर्माण पूर्ण न कराए जाने पर उन्होंने कड़ा एतराज जताते हुए किसी भी हाल में तीन दिनों के भीतर छत बनवाने का निर्देश बीडीओ को दिया। नियत तिथि के बाद कार्य पूर्ण न होने पर लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने सीसी रोड, सड़क, पेयजल स्त्रोतों और प्रयुक्त ईट का भी निरीक्षण किया।
 दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही। प्रभारी जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, डीडीओ तेज प्रताप मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी केके त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार, डीपीआरओ एके ङ्क्षसह, डिप्टी सीएमओ डा.एके ङ्क्षसह, खंड विकास अधिकारी रवींद्र वीर, खंड शिक्षाधिकारी विश्वजीत कुमार, एडीओ पंचायत त्रिभुवन यादव, योगेश पाठक आदि मौजूद रहे।

रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक

खुटहन। बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने हाथों में तख्ती लेकर आओ मतदान करें, जागो मतदाता जागो, हमें मतदाता होने का गर्व है आदि स्लोगन लिखकर घनश्यामपुर बाजार में भ्रमण किया। रैली महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. शिवपूजन सिंह ने कहा कि मतदान उत्सव ती तरीके से करना चाहिये जन सहभागिता से ही हम मजबूत नयी सरकार बना सकते है। सरकार से ही देश का स्वतंत्र नेतृत्व पैदा होता है। इस मौके पर डा. जैनेन्द्र कुमार तिवारी, डा. जय प्रकाश सिंह, विरेन्द्र सिंह, दीपक अस्थाना, डा. यूपी सिंह, डा. विजय नाथ सिंह आदि मौजूद रहे। 

विकास भवन में जमा होंगे आवेदन पत्र

जौनपुर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 आई0ए0 खॉन ने बताया है कि जिले में कामधेनु डेयरी इकाई योजनान्तर्गत 3 इकाईयो जिसमे 2 सामान्य 1 अल्पसंख्यक की स्थापना हेतु आवेदन पत्र 7 फरवरी 2015 तक आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र 7 फरवरी 2015 अपरान्ह: 5 बजे तक सीधे अथवा डाक द्वारा कार्यालय विकास भवन में जमा किये जा सकते है। लाभार्थियों के चयन के लिए साक्षात्कार की सूचना अलग से दी जायेगी। इस योजना के अन्र्तगत 100 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने की कुल लागत रू 12051220 जिसका 25 प्रतिशत लाभार्थि अंश (मार्जिन मनी) रू 3013000 और बैंक लोन 75 प्रतिशत रू 9038220 होगा। 

उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की बैठक संपन्

जौैनपुर। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लखनऊ के आवाहन पर 4800 ग्रेड पे मांग के क्रम में दो दिवसी सामूहिक अवकाश के प्रथम दिवस में महासंघ के सदस्यों की सिंचाई विभाग नलकूप खंड में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण पर बैठक हुई। जिसमें शासन की नीतियों का पुरजोर विरोध किया गया और 28 व 29 जनवरी के सामूहिक अवकाश को सफल बनाने हेतु एकमत राय व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलएम सिंह जनपद अध्यक्ष महासंघ तथा संचालन जनपद सचिव महासंघ द्वारा किया गया। तथा डीके सिंह प्रचार एवं प्रकाशन सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जनपद अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग एसके यादव, मानबहादुर सिंह, उमेश चन्द्र गुप्ता, हरिवंश प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे। 

शहर भ्रमण करेंगे ऊर्जा सचिव

जौनपुर। प्रभारी जिलाधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदीप कुमार सिन्हा, उर्जा सचिव, भारत सरकार, 29 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह: 11 बजे आगमन वाराणसी से प्रस्थान कर 12:30 बजे आगमन जौनपुर निरीक्षण भवन पहुचेगे उसके पश्चात स्थानीय लोगो से वार्ता जिलाधिकारी शिकायती प्रकोष्ठ एवं शहर भ्रमण करेंगे। सांयकाल वापस वाराणसी चले जायेगे। 30 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह 11 बजे आगमन जौनपुर निरीक्षण भवन, लंच तथा 1:30 बजे से ग्राम भ्रमण सहित कताई मिल (प्रस्तावित मेडिकल कालेज), स्टेडियम तथा आई0टी0आई0, वन विभाग का भ्रमण सायंकाल वापस वाराणसी। 31 जनवरी 2015 को 11 बजे आगमन निरीक्षण भवन एवं ग्राम भ्रमण। तद्उपरान्त लंच एवं उसके पश्चात वाराणसी हेतु प्रस्थान करेगे। प्रभाारी जिलाधिकारी ने बताया कि 29 से 31 जनवरी2015 तक   स्थानीय लोगो से वार्ता जिलाधिकारी शिकायती प्रकोष्ठ में करेगें। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र बनाये गये है जिनका मों0 न0 9415273064 है। उर्जा सचिव भारत सरकार से सम्पर्क करने के लिए इनके मो0 न0 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

पदोन्नति सूची निर्धारण के लिए जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। विशिष्टï बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने बुधवार को शिक्षकों की पदोन्नति हेतु ज्येष्ठïता सूची निर्धारण के लिये जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।  जिसमें उन्होंने अवगत कराया कि पदोन्नति के लिये ज्येष्ठïता सूची का निर्धारण  मनमाने ढंग से किया जा रहा है।
जबकि ज्येष्ठïा सूची का निर्धारण शासनादेश के अनुरूप नहीं है। कहना है कि यदि एक ही तिथि को दो शिक्षक कार्य ग्रहण किये हो तो ज्येष्ठïता का निर्धारण उप्र बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली के नियम 17 या 17 क के द्वारा कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में शैलेन्द्र पाल, महेन्द्र यादव, मुकेश अनिल, राजन, बंशराज, धर्मेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे। 

बारिश संग लौटी ठंड, गिरा तापमान

जौनपुर।  जनपद में बुधवार को भीषण ठंड से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के साथ एकबार फिर ठंड लौट आई। जगह-जगह जलभराव से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वर्षा से फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। रविवार की शाम से ही अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ है जिससे पूरी रात बारिश हुई। बुधवार को भी ठंड में इजाफा रहा और बादलों का आना जाना लगा रहा। नगर के कोतवाली चौराहा, ओलन्दगंज, पालिटेक् िनक चौराहे व सिटी स्टेशन मार्ग पर जलजमाव व कीचड़ के चलते परेशानी उठाने पर लोग मजबूर हैं। बुधवार को भगवान भाष्कर के दर्शन नहीं हुए। खराब मौसम के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। 

Sunday 25 January 2015

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अधिकारियों की बैठक संपन्न

    • समस्त अधिकारियों को दिलाई गई शपथ

जौनपुर। प्रभारी जिला निर्वाचन
कार्यालय/जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष एवं डिप्टी कलेक्टर रितु सुहास ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर  अधिकारियों/कर्मचारियों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं को '' हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अच्छुण्य रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे।ÓÓ  इस अवसर सबसे अधिक एक डोर में 65 पंतग उडाने में र्खुरम प्रथम, रियान ने फैन्सी पंतग उडाने में द्वितीय स्थान, तथा दिनेश ने 32 पतंग उडाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।  सबसे अधिक पेंच काटने की प्रतियोगिता में शकील गद्दा ने प्रथम, मिसम द्वितीय तथा तृतीय स्थान विष्णु ने प्राप्त किया। पतंग सजाने में अफताब प्रथम सुरेन्द्र मोहन वर्मा द्वितीय तथा फरहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस्तियाक को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया, पतंग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दिवाकर पाठक, नइम हैदर सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम, सूचना अधिकारी के के त्रिपाठी सुरेन्द्र मोहन वर्मा लायस क्लब के अध्यक्ष मो0 मुस्तफा, सेन्ट जांन्स के फादर ऐनरी एन राडे प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह, फैन्ड डान्स ग्रुप के सलमान शेख, को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राजरानी साहू बीएलओ को अच्छे कार्य के लिये एक हजार रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही 18 वर्ष पूर्ण करने वाले दर्जनों मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाल न्यायधीश संजय उपाध्याय ,सुभाष महमूद, मेहदी सहित निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे ।
सर्व प्रथम रितु सुहास ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश सुनाते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

गणतंत्र दिवस पर दुल्हन की तरह सजी ऐतिहासिक धरोहरें

जौैनपुर। नगर के ऐतिहासिक धरोहरों केे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुल्हन की तरह सजाया गया। नगर पालिका परिषद, शाही पुल, शाही किला सहित अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को दुल्हन की तरह सजा दिया गया। जिसमें इस तरह की कुमकुमे लाइटे लगा दिया गया कि हर कोई देखने में मशगूल था जिसकी आकर्षक बनाने के लिये 15 दिन पहले से ही तैयारियों में लोग जुटे हुए थे। कुमकुम झालरों को देखने के लिये लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। 

ड्डतार जोड़ते समय लाइनमैन झुलसा

जौनपुर। स्थानीय बक्शा थाना क्षेत्र के कलीचाबाद अलीगंज के पास बीती शाम बिजली का तार जोड़ते समय एक लाइनमैन गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी पप्पू सोनकर पुत्र बुद्घू सोनकर 30 साल बीती शाम उक्त स्थान पर 11 हजार वोल्ट का तार जोड़ रहा था। वह जिस समय जोड़ रहा था उस समय लाइट नहीं थी कि अचानक लाइट आ गयी जिससे वह नीचे गिर पड़ा और झुलस गया। आस पास के लोगों ने देखा वह गिरा पड़ा था। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों की अच्छीखासी भीड़ जुट गयी। लोगों की मदद से उसे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक देखकर बीएचयू रेफर कर दिया।

ब्रिलिएंट माइंड में आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता

जौैनपुर। ब्रिलिएंट माइंड कोचिंग द्वारा रविवार को मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोचिंग की अनेक छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने अनेक प्रकार के डिजाइनों को अपने हाथों पर उकेरा। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं को संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया।

लेदुका में 4 करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत उपकेंद्र

बदलापुर । लेदुका क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी। लेदुका में शीघ्र विद्युत उपकेंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए तहसील प्रशासन द्वारा विभाग को भूमि उपलब्ध करा दी गई है। यह उपकेंद्र चार करोड़ की लागत से बनेगा। आजादी के बाद से ही यह क्षेत्र बिजली की दुर्दशा का शिकार था। बदलापुर उपकेंद्र के नौपेड़वा फीडर से आपूर्ति की जाती थी, जो लंबी लाइन के चलते आए दिन फाल्ट की शिकार रहती थी। अगर मिली भी तो लो वोल्टेज। इस गंभीर समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश दूबे ÞबाबाÞ ने लेदुका में 33/11 केवीए के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति दिलाया। इस संबंध में अवर अभियंता सत्य प्रकाश ने बताया कि चार करोड़ की लागत से उपकेंद्र का निर्माण होगा। जमीन अब तक नहीं मिली थी। इसलिए निर्माण शुरू नहीं हो सका था। अब तहसील प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गई है। शीघ्र निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह क्षेत्रीय विधायक बिजली संकट को देखते हुए रतासी में भी उपकेंद्र बनवाने के लिए प्रयासरत हैं।

41 केंद्रों पर दी परीक्षा

जौनपुर। लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व निरीक्षक के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा 41 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। नोडल अधिकारी ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए धारा 144 भी एक दिन के लिए लागू कर दिया गया था। पुलिस व्यवस्था के लिए सीओ सिटी अभिषेक सिंह सदलबल पूरे क्षेत्र में सतर्क रहे। हर सेंटर पर एक दरोगा और चार सिपाही को तैनात किया गया था।
 उधर शाम से ही अभ्यथियों का पहुंचना शुरू हो गया। जिससे जौनपुर रोडवेज डिपो और जौनपुर जंक्शन तथा सिटी स्टेशन भीड़ काफी बढ़ गई। उधर एआरएम जौनपुर सुदामा प्रसाद ने बताया कि डिपो से 60 निगम और 17 अनुबंधित बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर कराया जा रहा है। भीड़ बढऩे पर बसों का इंतजाम कराया जाएगा।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बदलापुर। स्थानीय बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर पेट्रोल पंप के समीप बीती रात सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गयी। विवरण के अनुसार बक् शा थाना क्षेत्र के बक् शा गांव निवासी क्षमानाथ शुक्ला 30 पुत्र पुरूषोत्तम शुक्ला बीती शाम घर से अपनी बाइक से अपने दोस्त के घर बदलापुर में तेरही कार्यक्रम में गये थे। वे उस कार्यक्रम से घर के लिये लौट रहे थे कि बदलापुर स्थितपेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी। आते जाते राहगीरों ने जब सड़क किनारे पड़े लाश को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। मृतक के जेब में डायरी से नंबर लेकर पुलिस ने परिजन को सूचना दी।

मतदाता दिवस पर दिलाई गयी सदस्यता


सुईथाकला। सरपतहां क्षेत्र के रामचरन सिंह इंटर कालेज रवनिया में प्रधानाचार्य डा. अजय प्रताप ङ्क्षसंह द्वारा रैली निकालकर मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गयी। शपथ दिलाते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम देश के लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेेंगे। विभिन्न धर्म वर्ग जाति व समुदाय व अन्य किसी प्रलोभन में न आकर निष्पक्ष मतदान करेंगे। इस अवसर पर सभाराज यादव, शरद कुमार सिंह, विमलेश, शक्ति प्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। 

Tuesday 20 January 2015

विद्युत मजदूर पंचायत कर्मचारियों की बैठक संपन्न

    • समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो 29 को चलेगा अनिश्चितकालीन धरना

जौैनपुर। विद्युत मजदूर पंचायत शाखा की बैठक शिव मंदिर हाइडिल कालोनी पर संगठन के संरक्षक महेन्द्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों में व्याप्त समस्याओं पर पूर्व में अधीक्षण अभियंता को दिये गये ज्ञापन में द्विपक्षीय वार्ता का हल एक महीने में करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन समय सीमा पार हो जाने पर भी समस्या का निदान नहीं हुआ एवं अधिशासी अभियंता द्वितीय आरडब्लयू पाल द्वारा तानाशाही एवं मनमानी ढंग से दो एसएसओ द्वारा विद्युत उपकेन्द्र का संचालन करवाना चाहते है। जबकि नियमत: विद्युत उपकेन्द्र का संचालन चार एसएसओ द्वारा होता है। अगर कोई अधिकारी विरोध करता है तो उसका निलंबन कर दिया जाता है। इसी के विरोध में संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि 28 जनवरी तक सस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना चलेगा।

तहसील दिवस : 89 फरियादियों ने सुनाया अपना दुख दर्द

    • मौके पर छ: प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्टे्रट स्थित प्रेक्षागृह में सदर तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 89 फरियादियों ने अपना दु:ख दर्द सुनाया मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियो को एक सप्ताह के भीतर निस्तरित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए समाधान दिवस पर पुलिस एवं राजस्व के मामलों को निपटाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, सी0एम0ओ0 डा0 दिनेश कुमार यादव, डी0डी0ओ0 तेजप्रताप मिश्र, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार उपाध्याय, डी0एफ0ओ ए0के0 सिंह, उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर ममता मालवीय, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, अधि0अधि0विद्युत बी0के0सिंह, सहायक अभि0लो0नि0वि0 राजेश वर्मा, अधि0अधि0 नगर पलिका सजंय शुक्ला, तहसीलदार के0एन0तिवारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी क्रम में शाहगंज तहसील में मंगलवार को एसडीएम नागेन्द्रनाथ द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ लगी रही। 22 प्रार्थना पत्र पड़े जिसको संबंधित अधिकारी के हवाले कर दिया गया। तहसील दिवस में उम्मीद लेकर आये फरियादी मायूस होकर पलट गये। 

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

जौैनपुर। भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने मंगलवार को अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि नागरिक स्नातक महाविद्यालय में भ्रष्टïाचार के खिलाफ 20 दिसंबर  को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि यदि 15 दिन के अंदर अगर कार्यवाही नहीं की गयी तो 10 फरवरी को महाविद्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और किसानों के नौ सूत्रीय मांगों में कहा कि गरीब की शादी अनुदान अविलंब दिलाया जाये। मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के सेंगरी के अल्पसंख्यक ग्राम प्रधान की बार बार जांच कराने पर दोषमुक्त पाये गये लेकिन  फिर भी उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उस पर रोक लगायी जाये। ज्ञापन देने वालों में दयाशंकर पांडेय, राधा पांडेय, बेगम, मंजू आदि लोग उपस्थित रहे। 

व्यवसाई हत्याकांड : शोक में बंद रही दुकानें

    • हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

जलालपुर। सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्थानीय बाजार निवासी जोगिन्द्र गिरी की गोली मारकर हत्या कर दिया था। जिसके विरोध में व्यवसाइयों ने मंगलवार को जलालपुर बाजार की दुकानों को बंद रखा। जिसके कारण बाजार में पूरी तरह सन्नाटा दिखा। बाजार की समस्त दुकानें शोक में बंद रही। दुकान बंद होने से आम लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
विदित हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बजार मे सोमवार की लगभग 6 बजे शाम को सर्राफा की दुकान से नगदी सहीत बदमासो ने लगभग 5 लाख के आभुषण लुट ले गये बताते हैकी त्रिलोचन बाजार  नहर पुलिया के समीप  मे मोती लाल ज्वैलर्स की दुकान पर दो वाइक पर सवार 6 बदमाशो ने पहुच कर फायर कर दहसत फैलाते हुए दुकान मे घुस कर तिजोरी मे रखा आभुषण तथा नगदी लुटना शुरु कर दिय सर्राफा व्यवसायी रमेश सेठ के शोर मचाने पर सामने बैठा सब्जी बिक्रेता योगेन्द्र गिरी पुत्र पारसनाथ गिरी दौड कर एक बदमाश को दबोच लिया अपने को घिरता देख बदमाशो ने ताबक तोड गोलिया चलाना शुरु कर दिया जिससे योगेन्द्र की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा सैलुन की दुकान बन्द करके सामने से घर जाते हुए मुमताज अहमद पुत्र इदरीस निवासी छतारी को गोली के छर्रे लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र लाया गया घटना की सूचना पर पहूची पुलिस को देखते हि आक्रोसीत ब्यापारीयो ने शव को रख कर सडक जाम कर दिया पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा बाजी करने लगे और बदमाशो के गिरफतारी की मॉग करने लगे माहौल बिगडता देख मौके पर क्षेत्राधीकारी सहीत एस पी सीटी पहुच कर व्यापारीयो को समझाने बुझाने लगे परन्तु व्यापारी मॉग पर अडे रहे कुछ समय बाद पुलिस अधीक्षक सहीत एस डीएम मौके पर पहुच गये और मितक को मुआवजा देने तथा बदमाशो की एक सप्ताह के अन्दर गिरफतार करने के आश्वासन पर जाकर लगभग तीन घंटे बाद  चक्का जाम समाप्त हुआ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की गिरफतारी हेतु जगह जगह दबीस देना शुरु कर दिया।

कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था

    • मौनी अमावस्या पर जलाशयों पर उमड़ा श्रद्घालुओं का रेला

जौनपुर। स्नान, ध्यान व दान का पर्व मौनी अमावस्या जनपद में मंगलवार को श्रद्घा और विश्वास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर के बीचोबीच बहने वाली परम पावनी आदि गंगा गोमती में स्नान के लिए श्रद्घालुओं का रेला उमड़ पड़ा। नगर के विभिन्न घाटो, सूरज घाट, हनुमान घाट आदि पर श्रद्घालुओं ने स्नान कर पूजन अर्चन कर दान किया और अपने व परिवार के मंगल की कामना की।
माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। इस दिन मौन रहना चाहिए। मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस व्रत को मौन धारण करके समापन करने वाले को मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन मौन रहकर यमुना या गंगा स्नान करना चाहिए। यदि यह अमावस्या सोमवार के दिन हो तो इसका महत्त्व और भी अधिक बढ़ जाता है। माघ मास के स्नान का सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण पर्व अमावस्या ही है। माघ मास की अमावस्या और पूर्णिमा दोनों ही तिथियां पर्व हैं। इन दिनों में पृथ्वी के किसी-न-किसी भाग में सूर्य या चंद्रमा को ग्रहण हो सकता है। ऐसा विचार कर धर्मज्ञ-मनुष्य प्रत्येक अमावस्या और पूर्णिमा को स्नान दानादि पुण्य कर्म किया करते हैं।

आधार कार्ड बनाने के लिये पैसा मांगने पर भिड़े

बक्शा। स्थानीय थाना क्षेत्र के हसरौली गांव में आधार कार्ड में पैसा लिए जाने को लेकर दो समुदाय में मारपीट हो गयी जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटे आयी है। विवरण के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के हसरौली गांव में आधार कार्ड  कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है।
आधार कार्ड बनाने के लिये ग्रामीणों से पैसा लिया जा रहा है। गांव के संतोष गौड़ आधार कार्ड बनवाने पहुंचे पैसा लिया जा रहा था कि वे प्रधान के घर पहुंचकर मामले से अवगत कराया। इतने में दो प्रधान और चंदन और संतों में कहासुनी हो गयी बात बढ़ती गयी दोनों ने मारपीट कर लिया जिसमें दोनों को चोटे आयी है। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव किया। प्रधान का कहना है कि जो आधार कार्ड बनाया जा रहा है उसमें पिं्रटर कम्प्यूटर व जनरेटर लगाया गया है उसी के लिये पैसा लिया जा रहा है। दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। 

साप्ताहिक क्रमवार बंदी को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

जौनपुर । जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उ0प्र दुकान वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 के धारा 8 (2) में दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के अन्तर्गत साप्ताहिक बंदी का प्रावधान है।
तथा उ0प्र0 दुकान अधिष्ठान नियमावली, 1963 के नियम 6 के अन्तर्गत निम्नांकित जनपद जौनपुर शहर/नगरपालिकाओं /टाउन एरिया अधिष्ठानों में उनके नाम के सम्मुख अंकित दिनो को साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित किया है।
नगर पालिक जौनपुर में दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान में साप्ताहिक बंदी का दिन तहसील केराकत में रविवार, शक्ति चालित प्रतिष्ठान में केराकत में, तहसील मडियाहूं, शाहगंज तहसील में, शाहगंज शक्ति चालित प्रतिष्ठान में, मछलीशहर शक्ति चालित प्रतिष्ठान में, कस्बा रामपुर में, कस्बा सुजानगंज में बंदी का दिन बृहस्पतिवार, तहसील मछलीशहर, कस्बा जफराबाद, कस्बा बरईपार में बंदी शनिवार, कस्बा मुगराबादशाहपुर में बंदी का दिन मंगलवार, कस्बा गौराबादाशाहपुर, कस्बा बदलापुर, कस्बा चन्दवक में बंदी का दिन बुधवार, कस्बा खेतासराय में सोमवार को बंदी का दिन घोषित किये गये है उपरोक्त बंदी के दिन में कोई दुकान खुली पाये जाने पर श्रम एक्ट के तहत उनके विरूध कार्यवाही की जायेगी। 

मारपीट में वृद्घ की मौत

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये  जिसमें एक पक्ष के एक वृद्घ की मौत हो गयी। विवरण के मुताबिक उक्त गांव में 14 जनवरी को बच्चों के विवाद ेमें मारपीट हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। पुलिस की प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण आज फिर मंगलवार की सुबह मामला बिगड़ गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा गड़ासी चली जिसमें एक पक्ष से 60 वर्षीय अली हसन की मौत हो गयी। तथा मृतक के पुत्र दिलशाद 20 साल आजम 35 साल, भतीजा अलीम 30 साल शमशाद 30 साल घायल हो गये। दूसरे पक्ष से शेख 22, फिरोज भी घायल हो गये। पुलिस ने एक पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मृतक की लाश कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।

शिराज मेंहदी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष

जौैनपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परवेज हसन ने अपने एक बयान कहा कि सै. शिराज मेंहदी को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे भी शिराज मेंहदी कांग्रेस की नीतियों व कार्यकमों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रचार प्रसार करते रहते है जो संगठन को मजबूत करने का तरीका है। इसी क्रम में राजेश सिंह व छोटेलाल चौरिसया को भी प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी बनाकर एक अच्छा कार्य किया है। इसी निर्णय का हम सभी कांग्रेस जन प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री का स्वागत करते है।  डा. त्रिभुवन नाथ पुष्पकार, केवलचन्द्र गुप्त, अशोक बैंकर, मो. मेंहदी, रामदेवल यादव, अरविन्द कुमार सिंह, शकुन्तला यादव, मदुसूदन बैंकर, मो. हारून अंसारी, आसिफ आब्दी, शमीम राईनी, मो. हासिम, शाकिर रजा आदि लोगों ने स्वागत किया। 

समाजसेवी का निधन

जौैनपुर। वरिष्ठï समाजसेवी मनोहर दास अग्रहरि का उनके अहमद खां मंडी स्थित आवास पर सोमवार की रात हृदयाघात से निधन हो गया। श्री दास 82 साल के थे। वह पिछले दो महीने से बीमार चल रहे थे लेकिन इन दिनों उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया था। विगत सोमवार  वह पूरे दिन परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर हंसे बोले और साथ में खाना भी खाया। लेकिन कौन जानता था कि वो रात में पंचतत्व में विलीन हो जायेेंगे। मनोहर दास के निधन की खबर सुनते ही पूरे जनपद में शोक लहर दौड़ गयी। 

जमीनी विवाद में मारपीट


सरपतहां। थाना क्षेत्र के जमदरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने की घटना प्रकाश में आयी। उक्त गांव के रामदवर पुत्र रामकरन व जियालाल पुत्र द्वारिका के बीच काफी दिनों से भूमि का विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर मंगलवार को कहासुनी के दौरान मारपीट हो गयी। पहले पक्ष से रामदवर व दूसरे पक्ष से जियालाल व मेवालाल घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Sunday 18 January 2015

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश

  • पुलिस ने पंचनामा कर लाश परिजनों को सौंपा

शाहगंज। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एराकियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकने से एक युवक की मौत हो गयी। विवरण के अनुसार एहतेशाम उर्फ सोनू 21 पुत्र सुल्तान की नगर के गुप्ता गली में एक बिसाता की दुकान है। वह सुबह घर से दुकान पर गया था और एक घंटे से अधिक तक दुकान पर बैठा था जब उसके पिता दुकान पर पहुंचे तो उसे घर भेज दिया और वह घर में पहुंचा उसके बाद एक कमरे में गया जहां बकरी बांधी गयी थी। वह बकरी बंधी रस्सी को खोल लिया जिससे बकरी वहां से चली गयी उसने उसी रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर छत में लगे चुल्ले के सहारे लटक गया जब वह काफी देर तक घर के परिजनों को नहीं दिखाई दिया तो परिजन उसे खोजने लगे लेकिन उसका पता नहीं चल सका। परिजन जब बकरी को कमरे से बाहर निकालने गये तो देखाकि कमरे में चुल्ले में लगी रस्सी के सहारे उसकी लाश लटक रही थी इसको देखते ही उसके होश उड़ गये। उसने इसकी जानकारी और परिजनों को दिया। परिजना रोते बिलखते उस कमरे में पहुंचे। देखते ही देखते वहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग गयी। इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर लाश को परिजनों को दे दिया। परिजनों ने उसे कब्रिस्तान में दफन कर दिया। 

बर्फीली हवा का सितम, बढ़ी गलन


  • बडी कोल्ड डायरिया के मरीज
  • गिरते तापमान से ठिठुर रहे लोग


जौनपुर। लगभग दो हफ्ते से लगातार जारी कड़ाके की ठंड दिन ब दिन और जानलेवा होती जा रही है। सर्द पछुवा हवा से जनजीवन बेहाल हो गया है। मौसम विज्ञानी भी मौसम के रुख से चकित हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर 11वें दिन भी सूर्यदेव नहीं चमके। भाष्कर के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं।
मौसम ने रविवार की दोपहर यू टर्न लिया। रोशनी की एक किरण दोपहर में बादलों से झांकी और फिर लुप्त हो गई। इसी के साथ गलन बढऩी शुरू हो गई। इससे लोगों में ठिठुरन बढ़ गई। सर्दी के बढ़ते सितम से कई काल के गाल में समा गये। ठंड के कहर से लगातार अस्पतालों में कोल्ड डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। इससे चिकित्सकगण चिंतित हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक काफी लोग कोल्ड डायरिया के शिकार हुए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। ठंड से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम से चलने वाली ठंडी हवा के न थमने से गलन बनी रहेगी। शनिवार को रविवार की तुलना में तापमान में भी कमी दर्ज की गई। हवा चलने के बावजूद बादल नहीं छंट रहे हैं और न ही कोहरा थम रहा है।
ठंड से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस (डिसे) और न्यूनतम तापमान 10.2 डिसे था। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 12.9 डिसे और न्यूनतम तापमान 10 डिसे पर जा पहुंचा। यानी अधिकतम तापमान में 0.1 और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिसे की कमी दर्ज हुई। मौसम विज्ञानी के मुताबिक अभी कुछ रोज और शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। पूरब से हवा चलने लगे तो अच्छी बारिश होने के साथ ठंड कम हो सकती है।

विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित

  • कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दम

बक्शा। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवगुलामगंज के प्रांगण में रविवार को विराट कुस्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से आये पहलवानों ने दांव आजमाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश टंडन अध्यक्ष नगर पालिका जौनपुर विशिष्टï अतिथि ओपी पांडेय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दिनेश टंडन ने कहा कि कुश्ती दंगल प्रतियोगिता भाग लेने से शरीर स्वस्थ्य व मस्तिष्क का विकास होता है। दंगल में आये हुए समस्त पहलवानों ने अपना अपना जोर आजमाया। इस अवसर पर राजनाथ गुप्ता, रवीन्द्र अग्रहरि, मुन्ना अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, अमरानाथ गुप्ता, बरसातू, मनीलाल प्रधान, राजेन्द्र अग्रहरि, आशीष गुप्ता, जंगीलाल अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे। 

जलशये सीरतुन्नबी का हुआ आयोजन

जौनपुर। नगर के सब्जी मंडी स्थित मोहल्ला ख्वाजगी टोला में शनिवार की रात जलशा-ए-सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया। बाद नमाज मगरिब के जलसे की शुरूआत की गयी। जलसे की शुरूआत तिलावते कुराने पाक से मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने किया। पूरी रात भर जलसे में नारे तकबीर की सदाएं गूंजती रही। शायरो ने अपने अपने कलाम को अलग-अलग अंदाज में पेश कर लोगों के दिलों को जीत लिया। मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने ये नात सुनाया-इश्के नबी की समां जलाकर दुनियां मुट्ïठी में सुनाया जिसे लोगों ने खूब सराहा। अजीम जौनपुरी ने भी नात पढ़ा- ये परचम तो दीन का परचम है हर परचम से ऊंचा है। शाहिद मुबारकपुरी ने भी नबी की शान में नात पढ़ी। हामिद रजा जौनपुरी ने भी नात पढ़ा। इस अवसर पर मरकजी सीरत कमेटी के सदर हाजी अफजाल अहमद, आकिल जौनपुरी, अब्दुल वाहिद, मो. अहमद मुन्ना राइनी, मो. हनीफ, शकील मंसूरी, बाबू भाई, डा. जावेद अख्तर, मो. शमीम, मो. हनीफ अंसारी, डा. हसीन, महताब मंसूरी, जमशेद अख्तर, हबीब, लकी कारी जिया, पीसी विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे। अंत में कमेटी अराकीन हजरत इस्माइल शाह रह. के पदाधिकारियों ने आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। 

ठंडी में फल का धंधा हो गया मंदा


  • बढ़ती महंगाई से आम लोगों दूर हो गया फल


जौनपुर। ठंड और बढ़ती महंगाई को देखते हुए नगर में लगी फल की दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। फलों की खरीदारी कम देखी जा रही है। फल विक्रेता इन दिनों दुकानों पर बैठकर मक्खियां मार रहे है।
इन दिनों तकरीब 80 से सौ रूपये तक के बीच बिक रहा है और संतरा का भी भाव बढ़ गया है। बढ़ती महंगाई से ग्राहक फलों की खरीदने से कतराते नजर आ रहे हैं। गर्मी के समय अनार और सेब व मुसम्बी के जूसों की दुकानो पर इन दिनों ग्राहक कम नजर आ रहे हैं।
फल विक्रेता सूरज सोनकर ने बताया कि गर्मी में फल की बिक्री अधिक होती है और अच्छा खासा मुनाफा मिलता है। लेकिन इस ठंड में बिक्री एकदम कम हो गयी है। ठंडी में फल का धंधा ठंडा हो गया है।

संस्था द्वारा मनाया गया पोलियो दिवस


जौनपुर। शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी कार्यालय रोडवेज तिराहे पर लगाये गये पल्स पोलियो बूथ का उद्ïघाटन मुख्य अतिथि हसीन अहमद समाजसेवी एंव नजमुल हसन ने बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्ïबोधन में कहा कि पोलियो दवा की दो बूंद आबे जम जम की बूंद है दवा अपाहिज होने से बच्चों को बचाती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक एएम डेजी ने किया। इस अवसर पर सहयोग करने वालों में मो. मुस्लिम, तहसीन अब्बास, इसहाक अंसारी, नजमुल हसन नजमी, तालिब रजा, नजमुल अहसन नजमी, रेखा सिन्हा, एएम डेजी, विपिन राय, शिवकुमार साहू आदि रहे। 

नशे में धुत सिपाही ने किया हंगामा


जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के भंडारी रेलवे स्टेशन के पास में स्थित एक होटल पर देर रात शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मियों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं जिले के कप्तान के बारे में भी अपशब्दों की बौछार लगा दी। शनिवार की रात लगभग दस बजे पुलिस क्लब की सुरक्षा में लगाये गये दो जवान रायफल से लैस होकर होटल पर पहुंचकर भोजन किया पैसा मांगने पर हंगामा खड़ा कर दिया। जिससे आस पास के लोगों की भीड़ जुट गयी। मौके पर पहुंचे एक पत्रकार ने सिपाही से कहा कि कप्तान का डर नहीं है तो उसने कप्तान का नाम सुनते ही अपशब्दों की बौछार लगा दी। उसी समय चौकी प्रभारी अयोध्या प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचकर सिपाहियों को समझा बुझाकर वापस पुलिस क्लब भेजा। 

दो करोड़ चालीस लाख रुपये के प्रस्ताव की मंजूरी


सरयख्वाजा। करंजाकला क्षेत्र पंचायत की शनिवार को बैठक प्रमुख बृजेश ङ्क्षसह ङ्क्षप्रसू की अध्यक्षता में हुई। इसमें ब्लाक के समग्र विकास के लिए दो करोड़ चालीस लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।  403 इंदिरा आवास पात्र व्यक्तियों को दिए जाने की भी मंजूरी दी गई है। 

प्रतियोगिता का आयोजन एक फरवरी को


नौपेड़वा। स्थानीय क्षेत्र के रन्नो बाजार स्थित दक्षिण पट्ïटी गांव में इस्लामियां स्कूल के पीछे एक फरवरी को विराट घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विराट घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव विशिष्टï अतिथि शैलेन्द्र यादव ललई उपस्थित रहे। 

अलाव तापते समय महिला झुलसी

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निभुनपुर बसवत गांव में अलाप तापते समय एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के गांव निवासी धर्मराज की 26 वर्षीया पत्नी पूनम शनिवार की सुबह ठंड अधिक लगने के कारण अलाव के पास बैठी रही कि वह गिरकर अचानक अलाव में गिरकर झुलस गयी। परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। 

एक अप्रैल से मोबाइल पर मनरेगा

  • पहले चरण में सूबे के 403 ब्लॉकों से चुनी जाएंगी 10-10 पंचायतें
  • तकनीकी सहायक, इंजीनियर पाएंगे 10-10 हजार वाला मोबाइल

    • ये काम करेगा मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम
    • चयनित गांवों में 2015-16 के पहले दिन से समस्त कार्यों की फोटोग्राफी
    • रोजगार दिवस पर श्रमिकों द्वारा काम की मांग दर्ज की जाएगी
    • श्रमिकों को काम का आवंटन होगा
    • मस्टर रोल भरने की कार्यवाही
    • वर्क प्लेस पर ग्राम रोजगार सेवक ही हाजिरी
    • तकनीकी सहायक जीएसएम के जरिए श्रमिकों के कार्य क्षेत्र का नापजोख (इलेक्ट्रानिक मीजरमेंट) करेगा

    • जूनियर इंजीनियर जीएसएम के जरिए तकनीकी सहायक द्वारा की गई माप की जांच करेगा

         जौनपुर। नए वित्त वर्ष के पहले दिन से मनरेगा मोबाइल पर होगी। मनरेगा में मजदूरों के काम की मांग दर्ज करने, काम आवंटित करने, मस्टर रोल भरने, कार्यस्थल पर रोजगार सेवक की हाजिरी व काम की फोटोग्राफी व जांच जैसे सभी काम मोबाइल से ऑन-स्पाट होंगे। केंद्र ने इसके लिए 'मनरेगा-मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम (एमओएस) शुरू करने का फैसला किया है। पहले चरण में प्रदेश के 403 पिछड़े ब्लाकों की 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाएगा।
ग्राम्य विकास विभाग ने इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है। केंद्र ने मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम की जो पहल की है वह कई खूबियों से लैस होगी। ग्राम्य विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि वैसे तो चरणबद्ध तरीके से सभी ग्राम पंचायतों को इस सिस्टम लाने का प्रस्ताव है लेकिन पहले चरण में विकास की दृष्टि से पिछड़े देश के 2500 ब्लॉकों को इसके लिए चुना गया है।
इन ब्लॉकों की 10-10 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है। प्रदेश में इस श्रेणी के 403 विकास खंड हैं। वहां की चुनी गई पंचायतें इस प्रयोग से सबसे पहले रूबरू होंगी। इसके अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों के समस्त तकनीकी सहायकों और मनरेगा से जुड़े इंजीनियरों को मोबाइल (टैबलेट पीसी) दी जाएगी। ये मोबाइल ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (जीएसएम) और जनरल पैकेज रेडियो सर्विसेज (जीपीआरएस) की सुविधा से तो लैस होंगी ही नरेगासॉफ्ट के केंद्रीय सर्वर से भी लिंक होंगे। अधिकारी ने बताया कि यह सिस्टम पारदर्शिता के लिहाज से बेहद कारगर साबित हो सकता है। इससे सरकार को मनरेगा से जुड़ी संपूर्ण गतिविधि की लाइव एक्टिविटी और रियल टाइम डेटा उपलब्ध हो सकेगा। केंद्र ने 10 हजार रुपये प्रति मोबाइल का बजट देने की बात कही है। चयनित गांवों की सूची 31 जनवरी तक मांगी गई है।
प्रदेश खरीदेगा मोबाइल: केंद्र ने प्रदेश सरकार को मोबाइल खरीदने की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश भी दे दिया है। इसके लिए मोबाइल का स्पेशीफिकेशन भी भेज दिया गया है। अधिकारी के अनुसार केंद्र ने मोबाइल खरीदने के लिए बजट जल्दी जारी करने की बात कही है। यह व्यवस्था आगामी एक अप्रैल से लागू होनी है। यह पत्र एक दिन पहले ही मिला है। तय समय में कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।

Saturday 17 January 2015

सेंसर बोर्ड धड़ाम


  • लीला के समर्थन में 8 सदस्यों ने एक साथ दिया इस्तीफा


नई दिल्ली। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) की अध्यक्ष लीला सैमसन के इस्तीफे के बाद उनके समर्थन में बोर्ड के 8 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया।
सूत्रों ने बताया कि लीला के समर्थन में 8 सदस्यों ने दस्तखत किए हैं और सूचना प्रसारण मंत्रालय को भेज दिया है। मैसेज में मैंने खुद को भगवान के रूप में पेश नहीं किया: गुरमीत राम रहीम केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी सेंसर बोर्ड के जिन सदस्यों ने इस्तीफा भेजा है उनमें केसी शेखर बाबू, कांग्रेस कार्यसमिति में सचिव पंकज शर्मा, शाजी करुण, ममंग दई, ईरा भास्कर, राजीव मसंद, शुभ्रा गुप्ता, अरुंधती नाग, एम के रैना, निखिल अल्वा और लोरा के प्रभु शामिल हैं। सरकारी हस्तक्षेप के मसले पर सेंसर बोर्ड के दो सदस्यों एम के रैना और अंजुम राजाबली करीब एक महीने पहले इस्तीफा दे चुके हैं। अध्यक्ष के अलावा कुल 23 सदस्य थे। लीला सैमसन और ईरा भास्कर के इस्तीफों के बाद उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए प्रख्यात फिल्म निर्माता शाजी एन करूण ने भी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही बोर्ड की कार्यशैली पर गहरा असंतोष जाहिर किया है।
बीती शाम सैमसन को अपना इस्तीफा भेजने वाले करूण ने कहा कि वह केवल विवादास्पद फिल्म मैसेंजर ऑफ गॉड को मंजूरी दिए जाने के मुद्दे पर ही इस्तीफा नहीं दे रहे हैं बल्कि उनका इस्तीफा पिछले कुछ समय से सीबीएफसी में संवैधानिक और संगठनात्मक विफलता को लेकर भी है।
करूण ने बताया, मैंने अध्यक्ष को अपना इस्तीफा मेल कर दिया है। यह बिल्कुल स्वाभाविक सी बात है कि जब अध्यक्ष पद छोड़ देता है तो उनके साथ काम करने वाली टीम भी इस्तीफा देती है। मेरी सूचना यह है कि सीबीएफसी के करीब 14 सदस्य पहले ही अपने इस्तीफे दे चुके हैं। करूण ने कहा कि बोर्ड के सदस्य कुछ समय से इस्तीफा देने की सोच रहे थे क्योंकि बोर्ड पिछले 9 महीने से एक तरह से ठप पड़ा है। उन्होंने कहा, हम पिछले नौ महीनों में एक बार भी नहीं मिले हैं।
जब भी हम बैठक के लिए कहते थे तो बॉस का जवाब होता था कि इसके लिए पैसा नहीं है। इतना ही नहीं, हमारा कार्यकाल पिछले मार्च में समाप्त हो चुका था।
उस समय सरकार ने सूचित किया था कि उपर से पत्र मिलने तक हम पद पर बने रहें। हमने केवल बोर्ड को चलाने के लिए सरकार की मदद के मकसद से काम जारी रखा।

आइसिस ने दी धमकी

26 जनवरी को बम से उड़ायेंगे मुंबई एयरपोर्ट
मुंबई। दुनिया भर में आतंक मचाने वाले आइसिस  की नजर अब भारत पर पड़ गई है। दुनिया के सबसे अमीर आतंकी संगठन ने मुंबई एयरपोर्ट के भीतर एक नोट छोड़ा है जिसमें हमले की धमकी दी गई है। इस नोट के मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसिंयों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह नोट मुंबई एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिला है। बताया गया कि यह नोट एयरपोर्ट के टर्मिनल ए-1 के दो टॉयलेट्स में मिला है जो दीवार पर चिपकाया हुआ था। इस नोट में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर आगाह किया गया है और हमले की धमकी दी गई है।
नोट में लिखा है, 26/01/2015 ढ्ढस् क्चह्ररू ह्र्य। एयरपोर्ट में टॉयलेट की सफाई करने गए सफाई कर्मचारियों ने इस नोट को देखते ही सीआईएसएफ को जानकारी दी जिसके बाद मामले की जांच जारी है। इस धमकी भरे नोट के मिलने के बाद खलबली मच गई है। इस बात की आशंका गहरा गई है कि इस्लामिक स्टेट के नेटवर्क के तार इस शहर से जुड़े हैं और वे सक्रिय हैं। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि होंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं। सेना ने भी कल एक प्रेस कॉफ्रेंस करकेभारत में हमले की आशंका जताई थी। उनकी ओर से कहा गया है कि करीब 200 आतंकी भारत में घुसने के फिराक में हैं।
 जो ओबामा की भारत यात्रा के पहले भारत में हूला कर सकते हैं। ये हमले स्कूलों या भीड़ भड़ वाले इलाकों में किये जा सकते हैं। इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट के अंदर जनवरी के पहले हफ्ते में आइसिस  का एक धमकी भरा पोस्टर मिला था।

गुड वर्क : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ श्चद्धशह्लश



  • होटल एवन में पुलिस की छापेमारी, नौ लड़कियां नौ लड़के बरामद


जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पांडेय के निर्देशन में पुलिस टीम ने सिद्ïदीकपुर कताई मिल के पास स्थित प्रसिद्घ एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे में लिप्त लड़कियां व लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओपी पांडेय को बराबर इन होटलों में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर गंभीरता से विचार करते हुए पुलिस टीम गठित किया। शनिवार दोपहर करीब एक बजे स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सदर हीतेन्द्र कृष्ण सीओ सिटी अभिशेख सिंह प्रभारी थाना सरायख्वाजा विजय कुमार उपाध्याय शहर कोतवाल सीबी सिंह की टीम ने छापेमारी कर दिया। छापेमारी के दौैरान पुलिस ने होटल के अंदर विभिन्न कमरों में रंगरेलिया मनाते समय रंगेहाथ नौ लड़के तथा नौ लड़कियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये लड़के व लड़कियां आस पास के क्षेत्रों की रहने वाली है। पुलिस ने इसी के साथ होटल संचालक जगदीश चौहान को होटल नियम के विरूद्घ कार्य करने के कारण व जिस्म फरोशी के धंधे को बढ़ावा देने के मामले में उसे भी गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के बाद पकड़े गये लड़के लड़कियों को स्थानीय थाना सरायख्वाजा पर ले जाया गया जहां उनके विरूद्घ मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी पांडेय ने बताया कि शहर के कई अन्य होटलों में भी जिस्म फरोसी व देह व्यापार करने की शिकायत आ रही है। जिसमें पुलिस टीम शीघ्र ही छापेमारी कर धंधे में लिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा देगी। 

बस के धक्के से एक घायल, बिजली का पोल टूटा


जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित केराकत बस पड़ाव पर शनिवार को एक बस के धक्के से बिजली का पोल टूट गया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार केराकत नये बस पड़ाव पर एक बस यूपी 62 टी 1265 का ड्राइवर बस को पीछे कर रहा था उसी समय बस ने एक बिजली के पोल को तोड़ दिया और पीछे खड़ा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया जहां उपचार चल रहा है। 

बोर्ड की चुनाव समिति में चुने गये अध्यक्ष व सदस्य


जौनपुर। नगर पालिका परिषद बोर्ड की विशेष बैठक शनिवार को पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन की अध्यक्षता में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
 जिसमें विशेष कर पालिका समितियों के गठन हेतु 5 विभागों का चुनाव सर्व सम्मति से संपन्न हुआ। जिसमें निर्माण समिति के सभापति सत्येन्द्र साहू तथा सदस्य सदरूद्ïदीन मंसूरी, मो. आफाक, भैयालाल, बसंत प्रजापति, मालती मौर्या, विष्णु सेठ, स्वास्थ्य समिति के सभापति डा. मोमिना मंसूरी तथा सदस्य अरूण यादव, सदरूद्ïदीन मंसूरी, गार्गी सिंह, इरशाद अहमद मंसूरी, नन्दलाल यादव रीतू सिंह, मार्ग प्रकाश समिति के सभापति उमेश सोनकर तथा सदस्य अनुशा सिंह पटेल बिन्दु यादव, चन्दा कन्नौजिया, रीतू सिंह शशिकला सत्यनरायण निषाद। वित्त समिति के सभापति अरूण मौर्या तथा सदस्य बेबी नाज, चन्द्रशेखर, गार्गी सिंह राम भारत यादव, रामजियावन यादव, रेनू पाठक जलकल समिति के सभापति पिंकी, जायसवाल तथा सदस्य मो. आफाक ,मो. फैजी, मनोज कुशवाहा, राजेश चौधरी, नन्दलाल यादव। उपरोक्त समितियों के  निर्वाचित सभापति अध्यक्ष तथा सदस्यों को सदन में हर्षोल्लास के साथ माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई दी गयी। 

वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण

जौनपुर। परिवहन विभाग की तरफ से 26वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शिफा क्लीनिक सिपाह में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें डा. आरपी गुप्ता एवं नेत्र परीक्षक सुभाष सिंह ने वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन बीके सिंह, एआरटीओ प्रशासन आरएस पाल यात्री कर निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, डा. कमर अब्बास मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक नेत्र परीक्षण का कार्य चल रहा था।

बैंक में रूपया जमा करने गयी महिला ठगी का शिकार

  • कागज की गड्ïडी को एक लाख बताकर दस हजार लेकर लेकर फरार

चंदवक। स्थानीय बाजार में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में रूपया जमा करने गयी एक महिला ठगी का शिकार हो गयी। जानकारी के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के बलुवी गांव निवासी लालजी निषाद की पत्नी रामसत्ती निषाद की चन्दवक बाजार में स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा में खाता खुला है। वह शनिवार की सुबह घर से दस हजार रूपया लेकर उक्त बैंक की शाखा में पहुंच गयी। वह पढ़ी लिखी न होने के नाते फार्म को भरवाने के लिये एक युवक को बुलाया। युवक को फार्म को भर ही रहा था कि उसी दौरान एक दूसरा युवक उसके पास आ पहुंचा और फार्म भर रहे युवक के हाथ में एक रूमाल की गड्ïडी बनी हुई उसे यह कहकर थमाया कि यह एक लाख की गड्ïडी रखे रहो और मै अभी आता हूं। फार्म भर रहे युवक ने उक्त महिला को लेकर शाखा के बाहर निकला और रूमाल की गड्ïडी को महिला को यह कहकर थमा दिया कि दस हजार हमें दे दो यह एक लाख रूपया मै एक कार्य कर के आते हूं। वह दस हजार रूपया लेकर भाग गया। महिला काफी देर तक नहीं लौटा तो महिला उसका इन्तजार करती रही। महिला ने जब रूमाल की गड्ïडी को खोला तो देखा कि कागज की गड्ïडी रूपयों के जैसे रखा हुआ था। उसने जब देखा कि वह पूरा कागज है उसके होश उड़ गये। काफी देर तक इधर उधर खोजबीन करती रही लेकिन कुछ समझ में नहीं आ रहा था। काफी देर बाद थाने पहुंचकर भुक्तभोगी ने मामले को पुलिस से अवगत कराया। 

पोलियो रैली निकालकर किया जागरूक


जौनपुर। यूनीसेफ, सोशल मोबलाइजर नेटवर्क, समेकित बाल विकास परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में शनिवार को पोलियो मुक्त जन जागरूकता रैली शाही किले से निकाली गयी। रैली के माध्यम से यूनीसेफ से विन्देश्वरी प्रसाद एवं स्वास्थ्य विभाग के डा. आलोक के माध्यम से जनसंदेश दिया गया कि 18 जनवरी को 0 से 5 वर्ष के अपने बच्चों को पोलियो का खुराक अवश्य पिलाये एवं पोलियो मुक्त भारत को सफल बनाये। डीएमसी रेनू सिंह के अगुवाई में मौजूद एनसीसी के बच्चों ने रैली में सहयोग किया। रैली का संचालन ब्लाक समन्वयक पूनम यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक बेबी, टीना, नफीस अहमद, स्वास्थ्य विभाग से विनोद मौर्या और अजय सिंह तथा एनसीसी से कर्नल असीत कंसल का सहयोग रहा।   

गाय ने दिया दो बछिए को जन्म

जौनपुर। नईगंज मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति के घर गाय ने दो स्वस्थ्य बछिए को जन्म दिया। जिसे देखने के  लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
बताया जाता है कि गाय एक से अधिक बच्चे केे जन्म नहीं देती है लेकिन हजारों में कुछ एक ऐसी होती है जो दो बच्चे देते है। मामला कौतूहल का विषय बना हुआ है। गाय स्वामी के खुशी का ठिकाना नहीं है।

तिलहनी फसलों की दी गई जानकारी


जौनपुर। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि जिप्सम एक बहुउपयोगि यौगिक है। इसमें कैल्शियम व सल्फर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। जो पौधो के विकास व वृद्धि में सहायक है। तिलहनी फसलों में इसके प्रयोग से तेल प्रतिशत में वृद्धि के साथ गुणवत्ता अच्छी होती है। कंन्द वाली फसलों में प्रयोग करने से कंद चमकीले तथा सूडोल आकार में होते हैं। धान की फसलों में इसके प्रयोग से उत्पादन गुणवत्ता युक्त प्राप्त होता है। जब कि किसान जिप्सम को सिर्फ ऊसर सुधार करने वाला यौंगिक मानते है। इस सम्बन्ध में श्री उपध्याय ने बताया कि जिप्सम का प्रयोग फसलों मे दो कुन्तल प्रति हेक्टेयर की दर से करे। जिले के सभी विकास खण्डो में राजकीय कृषि बीज भण्डार पर 75 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम उपलब्ध हैं। अनुदान के बाद प्रति बोरी का दाम 54 रूपयें 65 पैसे है। 

कीटनाशक खाने से दो की हालत बिगड़ी

जौैनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में कीटनाशक का सेवन करने से दो लोग अचेत हो गये। विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के पाल्हामऊ गांव निवासी राजकुमार की 40 वर्षीया पत्नी गीता देवी से परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी जिससे उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया।
जब उसकी हालत बिगडऩे लगी तो परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल  में भर्ती कराया। इसी थाना क्षेत्र के डेरवा रामपुर गांव निवासी अशर्फीलाल का 22 वर्षीय पुत्र संदीप ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराये जहां उपचार चल रहा है। 

चार युवकों को पीटकर किया जख्मी

जौैनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के समोपुर रूकली गांव में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी ने लाठी डंडे से पीटकर एक ही परिवार के चार लोगों को घायल कर दिया। विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासिनी महराजी देवी का पड़ोसी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसे लेकर पड़ोसियों में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गयी। जिसमें महराजी देवी ,मंजू देवी 40, पुष्पा देवी सोनी 25, गंभीर रूप से घायल हो गयी। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, एक जख्मी


जौैनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड़ के पास बीती शाम एक बाइक अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जाकर टकरा गयी। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी राजेश कुमार 35 पुत्र दूधनाथ बीती शाम अपनी बाइक से सरायख्वाजा बाजार में दवा लेने जा रहा था कि भकुरा मोड़ के पास खड़ी ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 

Friday 16 January 2015

डीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने में जुटे नौनिहाल

  • श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते देखे गये ठेकेदार

जौनपुर। किसी ने सच ही कहा है कि गरीबी बुरी बलाय होती है। वरना पढऩे लिखने की उम्र में इस ठंडी में हाथ में फरसा व सर पर गिट्ïियों से भरी टोकरी न होती।
 जी हां, हम बात कर रहे हैं कि बाल श्रम कानून की। जिसका शायद में जनपद में पालन होते नहीं दिखाई दे रहा है। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में शहर के सुन्दरीकरण का कार्य जहां तेजी से चल रहा है वहीं नगर के पालिटेक्निक चौराहे से लेकर नईगंज तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य में सुबह से ही पांच साल के बच्चे अपने सरों पर गिट्ïटी से भरी टोकरियां सर पर रखकर काम करते देखे गये। हाड़ कंपा देने वाले भीषड़ ठंड में जहां नन्हें मुन्ने बच्चों का ख्याल रखते हुए डीएम द्वारा सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय को बंद करने का निर्देश जारी होता है। वहीं दूसरी तरफ गरीबी के मारे इन छोटे बच्चों का कोई मददगार नजर नहीं आता है। ठेकेदारों द्वारा सुन्दरीकरण के कार्य में नन्हें मुन्ने बच्चों को लगाया गया है। एक तरफ शासन-प्रशासन द्वारा बाल श्रम कानून का कड़ाई से पालन करने की बात कही जाती है वहीं दूसरी तरफ आए दिन छोटे छोटे बच्चों को होटलों, ईट भट्ïठे आदि स्थानों पर काम करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। पढऩे लिखने की उम्र में गरीबी के मारे इन बदनसीबों के किस्मत में शायद कापी किताब की जगह फरसे और फावड़े ही चलाना लिखा है। 

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगे है कि देश में बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाया जाये, वायदा कारोबार पर रोक लगाया जाये। कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो 25 फरवरी को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय  अध्यक्ष संदीप बंशल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कार्यालय वाराणसी का घेराव किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में श्रवण जायसवाल, शिव कुमार साहू, फखरे आलम, सुशील कुमार गुप्त, शुभम्ï श्रीवास्तव, दुर्गेश तिवारी, अशोक सेठ, मो. दानिश आदि लोग रहे।

जरूरतमंदों में 500 कंबल वितरित

बक्शा। आर्य समाज सरायलोका के तत्वाधान में समरजीत सिंह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञ भवन एवं प्रवचन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्र दिनेश सिंह प्रबंधक जनता इंटर कालेज बीरभानपुर के द्वारा जरूरतमंदो में 500 कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्र म के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता राजदेव सिंह रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारीलाल, विनय राय, देवेन्दनाथ, डा. सरस्वती चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजीत यादव ने किया। 

योग सभी के लिए आवश्यक

  • शिविर में छात्राओं ने सीखे योग के गुण

जौनपुर। पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धर्मापुर में शुक्रवार को योग प्रशिक्षण शिविर का तीसरे दिन समापन किया गया। समापन शशिरानी श्रीवास्तव ने किया।
छात्राओं को योग का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए योग विस्तारक अचल हरीमूर्ति एवं लाल बहादुर ने बताया कि अनेकों आसनों का समूह सूर्य नमस्कार पूरी मानवता के लिए एक वरदान है। नियमित और निरंतर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करके प्रत्येक व्यक्ति अपने मनोस्थिति में सकारात्मक सुधार कर सकता है। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को योङ्क्षगग-जाङ्क्षगग, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, मरकटासन, गोमुख आसन, भस्त्रिका, कपाल भांति, अग्निसार, नौलिक्रिया, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी तथा उद्गीथ प्राणायामों को कराते हुए उनसे होने वाले लाभों को भी बताया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर तीन दिन चलेगा। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन शशि रानी श्रीवास्तव, लाल बहादुर वर्मा, रवि प्रकाश, सीता ङ्क्षसह, रीना यादव, विनय यादव, प्रतिभा ङ्क्षसह, प्रतिभा यादव, कविता, आयशा आदि मौजूद रहीं।

संपादक मंडल की बैठक संपन्न


जौनपुर। संपादक मंडल की बैठक मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में पत्रकार संघ भवन में हुई। बैठक में वर्ष 2015 के सदस्यता शुल्क के बारे में चर्चा हुई। इसके अलावा और भी मुद्ïदों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें मुख्य रूप से बैठक में सदस्यों के उपस्थिथि अनिवार्य के लिये बल दिया गया। बैठक में शैलेन्द्र यादव, विरेन्द्र गुप्ता, राकेश पांडेय, छोटेलाल सिंह, रामजी जायसवाल, सूरज साहू, विजय प्रकाश, आदि सम्पादक उपस्थित रहे।

प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य

जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास मीनाक्षी वर्मा ने बताया है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित के बेरोजगारों हेतु स्वत: रोजगार योजना, दुकान निर्माण योजना, धोभी समाज की लाण्ड्री योजना के आवेदन पत्र शहरी क्षेत्र में रूपया 25545 तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास के कार्यालय में 20 जनवरी 2015 तक सादे कागज पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। दुकान निर्माण योजना के अभ्यार्थियो को शहरी क्षेत्र/अर्धशहरी क्षेत्र के आवेदन पत्र के साथ जाति, आय एवं भूमि सम्बंधी प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।  जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास मीनाक्षी वर्मा ने बताया है कि शासनादेश के अनुसार अब 5 दिसम्बर 2014 से किसी व्यक्ति लोकल अथारिटी अथवा किसी एजेन्सी द्वारा सीबर्स अथवा सेफ्टिक टैंक की परिसंकठमय सफाई के लिए किसी भी व्याक्ति को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से नियोजित नही किया जायेगा। शासनादेश 6 फरवरी 2014 द्वारा मैनुवल स्कैंवेजरी के पुर्नवास के लिए केन्द्रीय क्षेत्रो की संशोधित चिन्हित स्वच्छकारों को एक मुश्त वित्तीय सहायता एवं स्व: रोजगार प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध कराकर बैंकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। 

जानलेवा बनी ठंड, दुबके नजर आए लोग


जौनपुर। जनपद में शीतलहर का कहर जारी है। शुक्रवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन न होने से लोग कांपते रहे। दिनों-दिन पारा लुढ़कता जा रहा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगे भी मौसम खराब रहने की संभावना है। ठंड का ही आलम है कि लकड़ी व कोयले की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ अधिक हो रही है।
मौसम के जानकारों की माने तो दिन का अधिकतम तापमान 13.5 व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता आठ फीसद होने के चलते गलन काफी बढ़ गई है। आगे भी पांच दिनों तक मौसम खराब होने की संभावना है। खराब मौसम के चलते किसानों के माथे पर ङ्क्षचता के बल देखे जा रहे है। इससे सभी फसलों को नुकसान पहुंचेगा। बदलापुर में भी ठंड से लोग बेहाल है। खेतासराय में भी कोहरे से लोग बेहाल है। बरईपार क्षेत्र में कोहरे से गलन बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र में लोग जगह-जगह आग के सहारे बैठे रहे। इंसान तो इंसान पशु पक्षी भी इस ठंड से त्रस्त है। नगर के शाही पुल के गुम्बद पर ठंड से ठिठुरते पक्षी भी देखे गये।

सामूहिक विवाह में सहयोग का निर्णय


जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति की बैठक में सामाजिक संस्था जेब्रा की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। बैठक सुनील अस्थाना की अध्यक्षता में बुधवार को गौरव श्रीवास्तव के सिपाह स्थित आवास पर आयोजित थी।
इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, डा. अशोक अस्थाना, प्रदीप पप्पू, गौरव श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, शशि मोहन आदि मौजूद रहे।

उद्योग बंधु की बैठक 29 को


जौनपुर। जिला उद्योग बंधु की बैठक 29 नवंबर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र एचपी सिंह ने बताया कि बैठक शाम 4 बजे से होगी।

जनपद निवासी पूर्व प्राचार्य समेत धोखाधड़ी में दो गिरफ्तार


  • नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 40 लाख रुपये


जौनपुर। शिक्षण संस्थानों में नौकरी दिलाने का वादा करके दर्जनभर लोगों से करीब 40 लाख रुपये ठगी का आरोपी जनपद निवासी पूर्व प्राचार्य बुधवार को भदोही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को उन्होंने जौनपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी जौनपुर जिले के सुरेरी का निवासी बताया जाता है, जो संस्कृत महाविद्यालय का पूर्व प्राचार्य है। उसके खिलाफ भदोही एवं जौनपुर के थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात एसआई एसडी सिंह ने बताया कि जौनपुर जिले के सुरेरी थाना अंतर्गत अडियहर गांव निवासी सत्यनारायण पांडेय एवं संजय कुमार पांडेय के खिलाफ नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर लोगों से ठगी करने की शिकायत मिली थी। इसी कड़ी में बुधवार को जौनपुर स्थित उक्त दोनों आरोपियों के यहां छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया गया। उक्त दोनों के खिलाफ सुरेरी में विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सत्य नारायण पांडेय किसी कालेज का सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक है, जो लोगों को कालेज में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठता था। उसने दर्जनभर से अधिक लोगों से दो से लेकर तीन-तीन लाख रुपये तक लिए हैं। इतना ही नहीं उसने कुछ लोगों को तो फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र भी दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपों की छानबीन की जा रही है।

सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


जौनपुर। जिले में लगातार आपराधिक वारदातों की बाढ़ से आ गयी है। लगातार हो रही हत्या लूट डकैती व बलात्कार की घटना से जनपदवासी भयभीत हो गये है। इसी क्रम में पंवारा थाना क्षेत्र के सरायबीका गांव मेंं एक किशोर ने हैवानियत की हद पार करते हुए एक सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। विवरण के अनुसार गुरूवार की शाम के लगभग 6 बजे अपने घर के पास खेल रही थी। पड़ोस के रहने वाले एक किशोर ने उसे बहला फुसलाकर अपने घर में बुला लिया। और अंदर से दरवाजा बंद कर किशोर ने उक्त बालिका के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़ा से उक्त बालिका चीख पुकार कर रही थी कि परिजन समेत आस पास के लोग जब वहां पहुंचे तो उक्त किशोर अपने घर में ताला बंद कर फरार हो गया। लोगों ने ताला तोड़कर देखा कि बालिका खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुयी थी। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओपी पांडेय मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। संबंधित पुलिस को निर्देशित किया कि आरोपी हर हाल में पड़ा जाना चाहिये। प्रभारी कोतवाली मछलीशहर क्षितिज त्रिपाठी व पवंारा थाने की पुलिस ने देर रात छापेमारी कर आरोपी इरफान अहमद को पकड़ लिया। पुलिस ने देर रात लगभग साढ़े बारह बजे बालिका को चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार के लिये जिला महिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम 11 जवनरी से

जौनपुर । सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम 11 जवनरी से 17 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 17 जनवरी 2015 को पूर्वान्ह: 10 बजे शिफा नर्सिग होम डा कमर अब्बास का दवाखाना सिपाह पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराये जाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही मॉ दुर्गा हायर सेकेडरी स्कूल में जिले के सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा वाद विवाद, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 11.30 बजे किया गया है। जिसमें सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि अपने विद्यालय के प्रतियोगिता योग्य बच्चों को भाग लेने हेतु भेजे।
       


Thursday 15 January 2015

मुनीम हत्या व लूट का एक इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे



जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने अटाला मस्जिद के पास गोली मारकर मुनीम की हत्याकर नगदी रूपये लूट लिये जाने के एक और आरोपी को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोलवाल सीबी सिंह बुदवार की रात्रि करीब आठ बजे क्षेत्र मे गस्त कर रहेथे कि मुखबिर कास से सूचना मिली कि मुनीम लूट और हत्याकाण्ड का ेक आरोपी राजेश मौर्य पुत्र पलकधारी मौर्य निवासी अंगुली थाना खुटहन अहियापुर रेलवे पुलिया के पास मौजूद है।
सूचना पर शहर कोलवाल सहयोगी जवानो के साथ जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
 पकड़े गये राजेश मौर्य के पास से दो नली 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बी बरामद किया। पकड़े गये आरोपी ने अटाला मस्जिद के पास विगत दिनो सिगरेट व्यसायी के मुनीम की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना मे सम्बंधित होने की बात पुलिस के सामने स्वीकार किया। घटना के बाद फरार चल रहे ïïïïïइस आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने ढाई हजार का इनाम भी रखा था। पुलिस का मानना है कि इस लूट हत्याकाण्ड के मामले मे शमिल रहे अन्य फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी।  

अराजक हमले के खिलाफ ट्रांसर्पाेटरों ने की हड़ताल

  • विरोध स्वरूप नहीं खुले ताले, खड़े रह गए ट्रक 



जौनपुर। अराजक तत्वों द्वारा नईगंज स्थित ट्रांसर्पोटनगर में की ट्रांसपोर्ट दफ्तरो में की गई तोड़-फोड़, लूटपाट की तीखी प्रतिक्रि या हुर्ई। गुरूवार को नगर के आक्रोशित ट्रांसपोर्ट संचालकों ने विरोध स्वरूप हड़ताल कर दी। जिससे नगर में की जाने वाली वस्तुओं को आपूर्ति ठप हो गई।
जौनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट उसोशिएशन के बैनर तले एकत्र होकर ट्रांसपोर्टरों ने घटना की कड़ी निन्दा की और पुलिस से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए। ट्रांसपोर्टरों की सुरक्षा के सवाल खड़े किए। उन्होने कहा कि इन परिस्थितियों में ट्रांसपोर्टे का संचालन नहीं किया जा सकता। इस व्यवसाय के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है।
गौरतलब है कि बुधवार शाम सात बजे अराजक तत्वों के एक समूह ने ट्रांसर्पोटनगर नईगंज स्थित ट्रांसर्पोट कार्यालयों पर हमला कर दिया था।  आरोप है कि इस अराजक समूह ने तोड़-फोड, मारपीट व लूटपाट किया। जिससे एक ट्रक ड्राईवर नन्दन तिवारी का सर फूट गया था। ट्रांसर्पोट नगर के अतिरिक्त नगर के दूसरे ट्रांसर्पोटरों ने भी अपना कामकाज बन्द कर विरोध दर्ज कराया।

मिठाई की नामचीन दुकान पर मीठा जहर बिकने का मामला



  • जिंदगी से खिलवाड़ कब तक?



लखनऊ में जहरीली शराब के बाद अपने जनपद का प्रशासन चेता ताबाड छापेमारी गिरफ्तारी और अवैध शराब की बरामदगी का सिलसिला शुरू हुआ। क्या लखनऊ की मिठाई की दुकानों पर बिक रहे मीठे जहर की खबर के बाद भी जनपद का खाद्य महकमा चेतेगा या फिर किसी बड़ी अनहोनी की प्रतीक्षा करेगा? यह बेहद चिंताजनक है कि प्रदेश की राजधानी जिन बड़ी और प्रतिष्ठित दुकानों पर हम आंख मूंद कर विश्वास कर लेते हैं वे इस तरह का फरेब कर रही हैं। राजधानी में मिष्ठान की नौ प्रमुख दुकानों से जांच के लिए नमूने लिए गए थे। लैब टेस्टिंग में 20 में से आठ नमूने फेल हो गए। दो नमूने तो मानव जीवन के लिए खतरा मानी जाने वाली अनसेफ श्रेणी में पाए गए हैं। तेलीबाग में गणपति स्वीट्स की खोआ बर्फी में डिटर्जेंट का मिलना जहां चौंकाता है वहीं हजरतगंज की मशहूर चौधरी स्वीट्स की मिल्क पुडिंग में रसायनिक रंग का पाया जाना तो मानव जीवन से खिलवाड़ ही है। हाल ही में नगर के एक नामचीन मिठाई विक्रेता के यहां आखाद्य गाजर के हलवे से दर्जनों जिंदगियां खतरे में पड़ गई थी। सिर्फ सैम्पिलिंग न तो दोषी को सबक मिला न ही उस जैसे दूसरे बिक्रेताओं को आखिर मिलावटखोरी का यह धंधा कब तक चलेगा। लखनऊ के एफएसडीए विभाग की सक्रियता का हमें शुक्र गुजार होना चाहिए कि उसने जनता को आगाह कर दिया। क्या हमें भी जनपद के एफएसडीए विभाग को शुक्रिया देने का अवसर मिलेगा। खाद्य तेलों और घी में मिलावट करके मिठाई बनाने का काम तो हम अक्सर सुनते हैं लेकिन खतरनाक रसायनों और रंगों का इस्तेमाल भी अब धड़ल्ले से हो रहा है। इनसान की जान की परवाह न करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। खास कर उन्हें जिन पर हम इतना भरोसा करते हों। खानपान और जायके को लोग पसंद करते हैं।
अगर यही दशा रही तो लखनऊ वाले किस बात पर गर्व करेंगे। इन लोगों के प्रति नरमी की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए।

लोहिया वाहिनी की कार्यकारिणी घोषित


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं जिलाध्यक्ष राजनारायण बिंद के अनुमोदन के बाद समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने नई कार्यकारिणी घोषित कर दी।  नई कार्यकारिणी में जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों से पदाधिकारी बनाए गए हैं। बुधवार को पचहटिया स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। नई कार्यकारिणी में विनोद कुमार यादव को उपाध्यक्ष, डा. लक्ष्मीकांत यादव को महासचिव, प्रेमचंद्र गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अलाउद्दीन खान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा पंकज सिंह, सूर्यनाथ यादव, राकेश कुमार यादव, अनिल निषाद, संदीप यदुवंशी को जिला सचिव बनाया गया है।

टेंपो चालकों को दिया आश्वासन


जौनपुर। अपर जिलाधिकारी गंगा राम गुप्त ने टेंपो चालक एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या के निस्तारण के लिए रास्ता निकाला जाएगा। डीएम को पत्रक देकर आटो चालकों ने 16 जनवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। डीएम ने एडीएम को निर्देश दिया था कि समस्या का हल निकाला जाए। एडीएम ने चालक संघ को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या के समाधान के लिए रास्ता निकाला जाएगा। वह अपनी हड़ताल को स्थगित कर दें। शहर के रूट चार्ट के हिसाब से सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

चंदवक : जौनपुर रोडवेज बस सेवा को किया जाएगा बहाल


केराकत। कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि चंदवक से जौनपुर के लिए रोडवेज बस चलाई जाएगी। आवागमन की सुविधा के लिए इस मांग को शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंदवक से जौनपुर के लिए परिवहन की समस्या है। पहले यहां से जौनपुर के लिए एक रोडवेज चलती थी, लेकिन बीच में किसी कारण निगम ने उसे बंद कर दिया था। अब उस बस सेवा को यहां फिर से बहाल कराएंगे

बसंत महोत्सव का आयोजन 25 से


जौनपुर। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ने स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर 25 एवं 26 जनवरी को बीआरपी इंटर कालेज में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया है। संस्था के अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने बताया कि इस मौके पर कालेज में मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले से होने वाली आमदनी से सामाजिक कार्य किए जाएंगे। मेले में आने वालों से 20 रुपये का टिकट लिया जाएगा। 

एक ही मतदाता सूची से होंगे सभी चुनाव


जौनपुर। अब विधानसभा, लोकसभा या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अलग-अलग मतदाता सूची का निर्माण नहीं करना होगा। एक ही निर्वाचक नामावली से सभी चुनाव कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। तैयारी के पहले चरण में सभी ग्राम पंचायतों में विधानसभा और पंचायत चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची का आपस में मिलान कराया जाएगा। दूसरे चरण में दोनों मतदाता सूचियों में मतदाताओं के नाम और उनकी संख्या में आने वाले अंतर को दूर किया जाएगा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

विषाक्त मदिरा होती है जानलेवा


जौनपुर। जिला मजिस्टे्रट सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने जनपदवासियों को सचेत किया है कि अवैध स्थानो/अड्डों से खरीदी गयी शराब में मिथाइल अलकोहल भी मिला हो सकता है जो घातक जहर है।
इसकी बहुत थोड़ी मात्रा पीने से आदमी अन्धा हो सकता है और उसकी जान भी जा सकती है। सस्ते के चक्कर में जान न गवायें, जहरीली शराब पीने से बचें। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में वैद्य शराब पाउच में नही बिकती है। इसलिए अपना और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकृत आबकारी ठेके से ही होलोग्राम एवं सील लगी अंकित मूल्य पर बोतल खरीदें। पाउच वाली शराब किसी भी दशा में न खरीदें।
ऐसे किसी भी अवैध स्थानों/अड्डों /व्यक्तियों की सूचना जनपद के हेल्पलाइन नम्बर 05452-260417 पर दे सकते है। यदि किसी दुकानदार द्वारा अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो इसकी सूचना भी मोबाइल नम्बर- 9454465613, 9454466182, 9454466183,  9454466184, 9454466185,  9454465591 पर दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूर्णतया गुप्त रखा जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला आबकारी अधिकारी डी0एन0 दूबे से सम्पर्क कर सकते है।

कड़ी सुरक्षा में छात्र नेता का अंतिम संस्कार


सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेरूआपट्ïटी गांव में छात्रनेता विकास सिंह का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। विकास की मौत वाराणसी में इलाज के दौरान हो गयी थी। विकास सिंह के पिता रामअजोर रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है। सूचना पाकर वे और दूसरे परिजन उनके यहां पहुंच गये। विकास सिंह की मौत से क्षेत्र और उसके साथियों में खासा रोष है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में विकास सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

डीजे बजने के मामले में मारपीट, आठ जख्मी



  • डीजे बजाने पर हुआ विवाद


जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के परमानन्दपुर गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में ंभिड़न्त के दौरान एक पक्ष के आधा दर्जन तथा दूसरे तरफ के दो लोग घायल हो गये। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परमाननदपुरवां में गुरूवार की सुबह 8 बजे एक व्यक्ति अपने घर पर तेज आवाज में डीजे काफीदेर से बचा रहा था डीजे की तेज आवाज से आस पास के लोग परेशान हो रहे थे। लोगों को कामकाज करने में अड़चने पैदा हो रही थी।
पड़ोसी जमुना प्रसाद ने मना किया तो डीजे बजाने वाला व्यक्ति आपे से बाहर हो गया तथा परिवार के साथ जमुना के परिवार पर हमला कर दिया। हमले में जमुना 70 वर्ष, 65 वर्षीया पत्नी विद्या बहू विभा पत्नी रवीन्द्र तथा पोती पूजा देवी व पुत्र धमेन्द्र कुमार घायल हो गये। दूसरे पक्ष से दो लोग भी घायल है।
जमुना की पत्नी को भी गंभीर चोटे आयी है। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है।

इस्माइल शाह बाबा का ऐतिहासिक सालाना उर्स कल


जौनपुर। हजरत इस्माइल शाह बाबा का सालाना उर्स 17 जनवरी शनिवार को मनाया जायेगा जहां जलसा-ए-सीरतुन्नबी एवं नातिया मुशायरे का भी आयोजन भी सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये अराकीन कमेटी हजरत इस्माइल शाह ख्वाजगी टोला (सब्जी मण्डी) ने बताया कि उक्त अवसर पर नमाज-ए-असर के बाद चादर गुलपोशी होगा। तत्पश्चात् नमाज-ए-इशा के बाद जलसा-ए-सीरतुन्नबी होगा। आयोजन समिति के अनुसार उक्त मौके पर मौलाना रेयाजुल कादरी चतुर्वेदी बल्यावी, दिल खैराबादी, इस्लाम गाजीपुरी, शाहिद मोबारकपुरी, नसीम जौनपुरी सहित अन्य मौलाना बाबा के दरबार में नात पढ़ेंगे।

कंबल वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न



जौनपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा के केन्द्रीय कार्यालय पर अनुराग मिश्र जिला संयोजक के नेतृत्व में किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में परिचर्चा कर लोगों को जागरूक किया तथा बताया कि सरकार और निजी कंपनियों के साझा प्रोजेक्ट में प्रभावित जमीन मालिकों में से 80 फीसद की सहमति जो पहले जरूरी थी। उसे नये कानून में अब खत्म कर दिया गया।   इसी क्रम में ठंड से बचाव के लिये जरूरतमंदों को डा. बीपी सिंह की अध्यक्षता में कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर ठाकुर प्रसाद राय, सोम वर्मा, सूर्य नरायण सिंह, मो. अख्तर, एसपी मिश्रा, सर्वेश सिंह आदि रहे। 

नकब लगाकर मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी




जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार में स्थित एक मोबाइल की दुकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बाजार में दुकान स्वामी बुधवार की रात 8 बजे अपनी दुकान बंद घर गया हुआ था। सुबह जब वह घर पर मौजूद था कि उसे सूचना मिली कि उसकीदुकान का शटर तोड़कर चोरी हुयी है। चोर नगदी रूपये तथा ग्राहकों के मोबाइल व रखे नये मोबाइल फोन चोर उठा ले गये। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी महक सिंह मौके पर जाकर मुआइना किया। चोरी की घटना से क्षुब्ध स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया मौके पर खोजी कुत्ता बुलाया गया जो दुकान स्वामी के ऊपर ही चढ़कर इशारा करने लगा।